सोनीपत में बाल-बाल बचा पूरा परिवार:नानी से मिल कर आ रहे थे; कार को ट्रक ने घसीटा, मां-बेटे समेत 5 घायल

सोनीपत में बाल-बाल बचा पूरा परिवार:नानी से मिल कर आ रहे थे; कार को ट्रक ने घसीटा, मां-बेटे समेत 5 घायल

हरियाणा के सोनीपत में ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। कार में पति-पत्नी व बच्चे सवार थे। ट्रक कार को घसीटता हुआ रोड पर लगी ग्रिलों में ले गया। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में मां-बेटी, भाभी व भतीजा घायल हो गए। मुश्किल से इनकी जान बची है। पुलिस ने थाना बहालगढ़ में ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। प्याऊ मनियारी कुंडली के रहने वाले जितेन्द्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी वैगनआर कार में अपनी पत्नी नरेश कुमारी, बेटे जतिन, बेटी खुशी, भाभी रेनु व भतीजे अंश को लेकर नानी के घर मुरथल गये थे। नानी घर से वापस आ रहे थे तो करीब 2 बजे बहालगढ फ्लाई ओवर से आगे पहुंचे थे। इसी दौरान पीछे से एक ट्रक तेज रफ्तार से आया। ट्रक ने पीछे से उनकी कार में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर बाद ट्रक उनकी कार को रोड किनारे लगी ग्रिलों में घसीटता हुआ ले गया। जितेंद्र ने बताया कि हादसे में उसकी पत्नी नरेश कुमारी, बेटे जतिन, बेटी खुशी और भाभी रेनु व भतीजे अंश को चोट लगी है। उसकी गाड़ी पूरी तरह से टूट गई है। रोड किनारे लगी ग्रिल को भी काफी नुकसान पहुंचा है। घायलों को कुंडली के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। साथ ही मामले की सूचना पुलिस को दी गई। थाना बहालगढ़ में पुलिस ने जितेंद्र के बयान पर ट्रक के ड्राइवर के खिलाफ धारा 281,125(A),324(4) BNS में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की छानबीन जारी है। हरियाणा के सोनीपत में ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। कार में पति-पत्नी व बच्चे सवार थे। ट्रक कार को घसीटता हुआ रोड पर लगी ग्रिलों में ले गया। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में मां-बेटी, भाभी व भतीजा घायल हो गए। मुश्किल से इनकी जान बची है। पुलिस ने थाना बहालगढ़ में ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। प्याऊ मनियारी कुंडली के रहने वाले जितेन्द्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी वैगनआर कार में अपनी पत्नी नरेश कुमारी, बेटे जतिन, बेटी खुशी, भाभी रेनु व भतीजे अंश को लेकर नानी के घर मुरथल गये थे। नानी घर से वापस आ रहे थे तो करीब 2 बजे बहालगढ फ्लाई ओवर से आगे पहुंचे थे। इसी दौरान पीछे से एक ट्रक तेज रफ्तार से आया। ट्रक ने पीछे से उनकी कार में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर बाद ट्रक उनकी कार को रोड किनारे लगी ग्रिलों में घसीटता हुआ ले गया। जितेंद्र ने बताया कि हादसे में उसकी पत्नी नरेश कुमारी, बेटे जतिन, बेटी खुशी और भाभी रेनु व भतीजे अंश को चोट लगी है। उसकी गाड़ी पूरी तरह से टूट गई है। रोड किनारे लगी ग्रिल को भी काफी नुकसान पहुंचा है। घायलों को कुंडली के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। साथ ही मामले की सूचना पुलिस को दी गई। थाना बहालगढ़ में पुलिस ने जितेंद्र के बयान पर ट्रक के ड्राइवर के खिलाफ धारा 281,125(A),324(4) BNS में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की छानबीन जारी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर