सोनीपत में बीज विक्रेताओं की हड़ताल समाप्त:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल ने दिया भरोसा, दोपहर बाद खेली दुकानें, बोले- चंडीगढ़ करेंगे कूच

सोनीपत में बीज विक्रेताओं की हड़ताल समाप्त:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल ने दिया भरोसा, दोपहर बाद खेली दुकानें, बोले- चंडीगढ़ करेंगे कूच

सोनीपत समेत पूरे प्रदेश में हरियाणा बीज संशोधन विधेयक 2025 को लेकर सरकार और बीज विक्रेताओं के बीच पैदा हुआ विवाद अब फिलहाल शांत होता नजर आ रहा है। आज सोनीपत बीज मार्केट में जारी धरने के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मोहनलाल बडोली और विधायक निखिल मदान के आश्वासन के बाद बीज विक्रेताओं ने अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित कर दी। दोपहर बाद अपनी दुकानें खोल दीं। कई दिनों से बीज के लिए परेशान किसानों को भी बड़ी राहत मिली है। विक्रेताओं ने ऐलान किया है कि वे फिलहाल 16 अप्रैल तक सरकार को समय दे रहे हैं। अगर तब तक उनकी मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो 17 अप्रैल को वे चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करेंगे। यह निर्णय शुक्रवार को बीज मार्केट में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। विधेयक में सख्त प्रावधानों पर विक्रेताओं को आपत्ति बीज विधेयक में किए गए संशोधनों के तहत अब यदि बीज की गुणवत्ता खराब पाई जाती है, तो उत्पादक ही नहीं, विक्रेताओं पर भी कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत दो साल की सजा और पांच लाख तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। इस प्रावधान को लेकर विक्रेताओं में भारी रोष है। उनका कहना है कि विक्रेता केवल माध्यम होते हैं, गुणवत्ता की पूरी जिम्मेदारी निर्माता की होनी चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -विधायक निखिल मदान ने दिया आश्वासन
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर कहा कि किसी भी व्यापारी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। सरकार सभी पक्षों से बातचीत कर उचित समाधान निकालेगी। उन्होंने विक्रेताओं से धरना समाप्त करने की अपील की, जिसे बीज विक्रेताओं ने स्वीकार किया। वहीं सोनीपत विधायक निखिल मदान ने विक्रेताओं से कहा, बीज विक्रेताओं की मांगें जायज हैं। सरकार से बातचीत कर समस्या का समाधान करवाया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री से सीधी वार्ता का रास्ता निकाला जाएगा ताकि किसी भी व्यापारी या किसान को परेशानी न हो। बीज विक्रेताओं की चेतावनी सतीश कुमार बिन्नी, प्रधान, सोनीपत बीज मार्केट एसोसिएशन ने कहा कि, भाजपा नेताओं के आश्वासन पर फिलहाल धरना स्थगित किया है और दुकानें खोल दी हैं। अगर 16 अप्रैल तक सरकार ने हमारी मांगें नहीं मानी, तो 17 अप्रैल को हजारों बीज विक्रेता चंडीगढ़ कूच करेंगे। व्यापारियों को हो रहा था करोड़ों का नुकसान सोनीपत जिले में करीब 500 से 600 बीज की दुकानें हैं और प्रतिदिन लगभग 50 से 60 लाख रुपए का कारोबार होता है। सोमवार से चल रही इस हड़ताल की वजह से व्यापार ठप पड़ा था और किसान भी नए बीजों के लिए भटक रहे थे। अब दुकानें खुलने से किसानों को बड़ी राहत मिली है, जो इस समय ज्वार और मक्का की बुआई में लगे हुए हैं। सोनीपत समेत पूरे प्रदेश में हरियाणा बीज संशोधन विधेयक 2025 को लेकर सरकार और बीज विक्रेताओं के बीच पैदा हुआ विवाद अब फिलहाल शांत होता नजर आ रहा है। आज सोनीपत बीज मार्केट में जारी धरने के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मोहनलाल बडोली और विधायक निखिल मदान के आश्वासन के बाद बीज विक्रेताओं ने अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित कर दी। दोपहर बाद अपनी दुकानें खोल दीं। कई दिनों से बीज के लिए परेशान किसानों को भी बड़ी राहत मिली है। विक्रेताओं ने ऐलान किया है कि वे फिलहाल 16 अप्रैल तक सरकार को समय दे रहे हैं। अगर तब तक उनकी मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो 17 अप्रैल को वे चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करेंगे। यह निर्णय शुक्रवार को बीज मार्केट में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। विधेयक में सख्त प्रावधानों पर विक्रेताओं को आपत्ति बीज विधेयक में किए गए संशोधनों के तहत अब यदि बीज की गुणवत्ता खराब पाई जाती है, तो उत्पादक ही नहीं, विक्रेताओं पर भी कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत दो साल की सजा और पांच लाख तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। इस प्रावधान को लेकर विक्रेताओं में भारी रोष है। उनका कहना है कि विक्रेता केवल माध्यम होते हैं, गुणवत्ता की पूरी जिम्मेदारी निर्माता की होनी चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -विधायक निखिल मदान ने दिया आश्वासन
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर कहा कि किसी भी व्यापारी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। सरकार सभी पक्षों से बातचीत कर उचित समाधान निकालेगी। उन्होंने विक्रेताओं से धरना समाप्त करने की अपील की, जिसे बीज विक्रेताओं ने स्वीकार किया। वहीं सोनीपत विधायक निखिल मदान ने विक्रेताओं से कहा, बीज विक्रेताओं की मांगें जायज हैं। सरकार से बातचीत कर समस्या का समाधान करवाया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री से सीधी वार्ता का रास्ता निकाला जाएगा ताकि किसी भी व्यापारी या किसान को परेशानी न हो। बीज विक्रेताओं की चेतावनी सतीश कुमार बिन्नी, प्रधान, सोनीपत बीज मार्केट एसोसिएशन ने कहा कि, भाजपा नेताओं के आश्वासन पर फिलहाल धरना स्थगित किया है और दुकानें खोल दी हैं। अगर 16 अप्रैल तक सरकार ने हमारी मांगें नहीं मानी, तो 17 अप्रैल को हजारों बीज विक्रेता चंडीगढ़ कूच करेंगे। व्यापारियों को हो रहा था करोड़ों का नुकसान सोनीपत जिले में करीब 500 से 600 बीज की दुकानें हैं और प्रतिदिन लगभग 50 से 60 लाख रुपए का कारोबार होता है। सोमवार से चल रही इस हड़ताल की वजह से व्यापार ठप पड़ा था और किसान भी नए बीजों के लिए भटक रहे थे। अब दुकानें खुलने से किसानों को बड़ी राहत मिली है, जो इस समय ज्वार और मक्का की बुआई में लगे हुए हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर