सोनीपत में गुरुवार देर शाम अज्ञात हमलावरों ने दो लोगों को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को उपचार के लिए सोनीपत के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई। घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। मृतक के भाई ने इस हमले के पीछे पुरानी रंजिश का आरोप लगाया है। घायल को रेफर कर दिया गया है और शव का पोस्टमॉर्टम आज कराया जाएगा। पुलिस सीआईए की कई टीमें गठित कर रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मृतक के भाई विपिन कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका परिवार मूल रूप से गांव कुताना, जिला बागपत का रहने वाला है और फिलहाल साबुन दरवाजा, सोनीपत में रहता है। उन्होंने बताया कि करीब एक साल पहले गांव कुताना में उनके बेटे रिंकू और भाई राहुल का सूरज पुत्र राजेंद्र से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद से सूरज और उसके परिवार से रंजिश चल रही थी। कुछ दिन पहले सूरज ने राहुल को जान से मारने की धमकी भी दी थी। विपिन ने हमले के पीछे सूरज पुत्र राजेन्द्र, उसके भाई अनुज, पिता राजेन्द्र, और अन्य साथियों सन्नी व बॉबी पुत्र जयबीर (निवासी हनुमान नगर, सोनीपत) पर हत्या के आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। क्या है पूरा मामला
घटना शाम करीब 7 बजे की है। जब मृतक राहुल अपने भाई विपिन कुमार के साथ सब्जी मंडी से पिकअप गाड़ी में सवार होकर घर लौट रहा था। रास्ते में नाके के पास गाड़ी रोककर राहुल अपने दोस्त सुरजीत उर्फ सोनू की मिट्टी के बर्तनों की दुकान पर चला गया, जबकि विपिन गाड़ी के पास खड़ा रहा। तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार 5 युवक मौके पर पहुंचे, जिनमें से एक ने उतरते ही राहुल पर पिस्टल से तीन-चार राउंड फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में एक गोली राहुल की छाती में और एक गोली सुरजीत के कंधे में लगी। घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस का बयान
पुलिस के अनुसार, उन्हें घटना की सूचना कंट्रोल रूम से प्राप्त हुई, जिसके बाद SI दलजीत सिंह मय पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। पता चला कि घायलों को सिविल अस्पताल ले जाया गया है। वहां डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया जबकि सूरजीत को प्राथमिक उपचार के बाद PGIMS रोहतक रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और FSL टीम को बुलाया। घटनास्थल से एक पलंदा भी बरामद किया गया। डॉक्टर की रिपोर्ट के अनुसार सुरजीत को दो गोलियां लगी थीं। डीएसपी वेस्ट ने कहा- पुरानी रंजिश चल रही थी
कुशल सिंह डीसीपी वेस्ट ने बताया कि सब्जी मंडी पास सुरजीत की मिट्टी के बर्तन बनाने की दुकान है। वहां पर राहुल भी बैठा हुआ था और राहुल सब्जी मंडी में सब्जी बेचने का काम करता था। जहां मुंह पर कपड़ा बांधकर एक शख्स पहुंचा और उसने मौके पर राहुल और सुरजीत पर फायरिंग की। राहुल की मौत हो गई है और वहीं सुरजीत को घायल अवस्था में रेफर किया गया है।उन्होंने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते हत्या वारदात को अंजाम दिया गया है। उत्तर प्रदेश के गांव कुताना निवासी व्यक्ति से उनकी पुरानी रंजिश चली आ रही है। मौके पर करीबन 3 से 4 राउंड फायर किए गए हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी चेक कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। विपिन की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सूरज व अन्य नामजद आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1), 190, 191(3), 109 व शस्त्र अधिनियम की धारा 25-A के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच ASI प्रदीप को सौंपी गई है, और अधिकारियों को स्पेशल रिपोर्ट भेज दी गई है। सोनीपत में गुरुवार देर शाम अज्ञात हमलावरों ने दो लोगों को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को उपचार के लिए सोनीपत के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई। घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। मृतक के भाई ने इस हमले के पीछे पुरानी रंजिश का आरोप लगाया है। घायल को रेफर कर दिया गया है और शव का पोस्टमॉर्टम आज कराया जाएगा। पुलिस सीआईए की कई टीमें गठित कर रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मृतक के भाई विपिन कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका परिवार मूल रूप से गांव कुताना, जिला बागपत का रहने वाला है और फिलहाल साबुन दरवाजा, सोनीपत में रहता है। उन्होंने बताया कि करीब एक साल पहले गांव कुताना में उनके बेटे रिंकू और भाई राहुल का सूरज पुत्र राजेंद्र से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद से सूरज और उसके परिवार से रंजिश चल रही थी। कुछ दिन पहले सूरज ने राहुल को जान से मारने की धमकी भी दी थी। विपिन ने हमले के पीछे सूरज पुत्र राजेन्द्र, उसके भाई अनुज, पिता राजेन्द्र, और अन्य साथियों सन्नी व बॉबी पुत्र जयबीर (निवासी हनुमान नगर, सोनीपत) पर हत्या के आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। क्या है पूरा मामला
घटना शाम करीब 7 बजे की है। जब मृतक राहुल अपने भाई विपिन कुमार के साथ सब्जी मंडी से पिकअप गाड़ी में सवार होकर घर लौट रहा था। रास्ते में नाके के पास गाड़ी रोककर राहुल अपने दोस्त सुरजीत उर्फ सोनू की मिट्टी के बर्तनों की दुकान पर चला गया, जबकि विपिन गाड़ी के पास खड़ा रहा। तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार 5 युवक मौके पर पहुंचे, जिनमें से एक ने उतरते ही राहुल पर पिस्टल से तीन-चार राउंड फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में एक गोली राहुल की छाती में और एक गोली सुरजीत के कंधे में लगी। घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस का बयान
पुलिस के अनुसार, उन्हें घटना की सूचना कंट्रोल रूम से प्राप्त हुई, जिसके बाद SI दलजीत सिंह मय पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। पता चला कि घायलों को सिविल अस्पताल ले जाया गया है। वहां डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया जबकि सूरजीत को प्राथमिक उपचार के बाद PGIMS रोहतक रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और FSL टीम को बुलाया। घटनास्थल से एक पलंदा भी बरामद किया गया। डॉक्टर की रिपोर्ट के अनुसार सुरजीत को दो गोलियां लगी थीं। डीएसपी वेस्ट ने कहा- पुरानी रंजिश चल रही थी
कुशल सिंह डीसीपी वेस्ट ने बताया कि सब्जी मंडी पास सुरजीत की मिट्टी के बर्तन बनाने की दुकान है। वहां पर राहुल भी बैठा हुआ था और राहुल सब्जी मंडी में सब्जी बेचने का काम करता था। जहां मुंह पर कपड़ा बांधकर एक शख्स पहुंचा और उसने मौके पर राहुल और सुरजीत पर फायरिंग की। राहुल की मौत हो गई है और वहीं सुरजीत को घायल अवस्था में रेफर किया गया है।उन्होंने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते हत्या वारदात को अंजाम दिया गया है। उत्तर प्रदेश के गांव कुताना निवासी व्यक्ति से उनकी पुरानी रंजिश चली आ रही है। मौके पर करीबन 3 से 4 राउंड फायर किए गए हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी चेक कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। विपिन की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सूरज व अन्य नामजद आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1), 190, 191(3), 109 व शस्त्र अधिनियम की धारा 25-A के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच ASI प्रदीप को सौंपी गई है, और अधिकारियों को स्पेशल रिपोर्ट भेज दी गई है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
