सोनीपत में युवक को पीटा, 2.80 लाख रुपए लूटे:टोल पर सिगरेट पीने रुका था; बदमाशों ने लाठी-डंडों से किए वार, कार में तोड़फोड़

सोनीपत में युवक को पीटा, 2.80 लाख रुपए लूटे:टोल पर सिगरेट पीने रुका था; बदमाशों ने लाठी-डंडों से किए वार, कार में तोड़फोड़

सोनीपत में बदमाशों ने टोल प्लाजा पर सिगरेट पीने रुका युवक से पहले मारपीट की और फिर 2.80 लाख रुपए लूट लिए। आरोपियों ने उसकी कार में भी तोड़फोड़ की। इसके बाद आरोपी उसने जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए हैं। झरोठी गांव निवासी मनीष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रोहतक में किराए पर रहता है। उसके भाई मोंटी गांव में मकान बना रहे हैं। रात करीब साढ़े 10:30 बजे वह अपने गांव झरोठी आया था। भाई ने उसे बिल्डिंग मटेरियल के लिए 2 लाख 80 हजार रुपए दिए थे, जो उसे रोहतक में देने थे। सिगरेट पीने रुका था मनीष मनीष ने बताया कि पैसे अपनी कार के डैशबोर्ड में रखकर वह टोल टैक्स झरोठी कैंटीन के पास सिगरेट पीने रुका था। इसी दौरान एक गाड़ी ने उसकी कार का रास्ता रोक लिया। गाड़ी में सवार दो-तीन लोगों ने लाठी-डंडों से कार के शीशे तोड़ दिए और उसकी पिटाई कर दी। दो आरोपियों की हुई पहचान पीड़ित ने आरोपियों में से दो की पहचान मटिंडू गांव के काला उर्फ संदीप और गढ़ी सिसाना के रविन के रूप में की है। तीसरे व्यक्ति को वह नहीं पहचान पाया। बदमाशों ने कार में रखे पैसे लूट लिए और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर मनीष का भाई मोंटी परिवार के साथ मौके पर पहुंचा और उसे सक्सेना अस्पताल ले गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और लूटे गए पैसे दिलवाने की मांग की है। सोनीपत में बदमाशों ने टोल प्लाजा पर सिगरेट पीने रुका युवक से पहले मारपीट की और फिर 2.80 लाख रुपए लूट लिए। आरोपियों ने उसकी कार में भी तोड़फोड़ की। इसके बाद आरोपी उसने जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए हैं। झरोठी गांव निवासी मनीष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रोहतक में किराए पर रहता है। उसके भाई मोंटी गांव में मकान बना रहे हैं। रात करीब साढ़े 10:30 बजे वह अपने गांव झरोठी आया था। भाई ने उसे बिल्डिंग मटेरियल के लिए 2 लाख 80 हजार रुपए दिए थे, जो उसे रोहतक में देने थे। सिगरेट पीने रुका था मनीष मनीष ने बताया कि पैसे अपनी कार के डैशबोर्ड में रखकर वह टोल टैक्स झरोठी कैंटीन के पास सिगरेट पीने रुका था। इसी दौरान एक गाड़ी ने उसकी कार का रास्ता रोक लिया। गाड़ी में सवार दो-तीन लोगों ने लाठी-डंडों से कार के शीशे तोड़ दिए और उसकी पिटाई कर दी। दो आरोपियों की हुई पहचान पीड़ित ने आरोपियों में से दो की पहचान मटिंडू गांव के काला उर्फ संदीप और गढ़ी सिसाना के रविन के रूप में की है। तीसरे व्यक्ति को वह नहीं पहचान पाया। बदमाशों ने कार में रखे पैसे लूट लिए और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर मनीष का भाई मोंटी परिवार के साथ मौके पर पहुंचा और उसे सक्सेना अस्पताल ले गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और लूटे गए पैसे दिलवाने की मांग की है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर