हरियाणा चुनाव के बाद अब नेता समर्थकों के बीच आकर चुनावी चर्चाएं कर रहे हैं। आज सिरसा के पूर्व विधायक गोपाल कांडा समर्थकों के बीच आए और उनका हौसला बढ़ाया। गोपाल कांडा के साथ भाजपा नेता भी मौजूद रहे। गोपाल कांडा ने गोकुल सेतिया का नाम लिए बिना कहा कि सिरसा में जिसने इलेक्शन जीता है, 3 महीने बाद दरी पर बैठेगा। जिस व्यक्ति की जो सोच होती है वो वही करता है। गोपाल कांडा ने कहा कि एसपी-डीसी के दफ्तर के आगे नए विधायक जल्द दरी बिछाकर धरना देंगे। कांडा ने गोकुल सेतिया को नसीहत भी दी और कहा कि सिरसा शहर भाईचारे का है और इसका माहौल खराब ना करें। यहां काम पहले की तरह सरकार के हिसाब से होंगे। यहां गोपाल और गोबिंद ने गऊ और गरीब की सेवा की है और आगे भी करते रहेंगे। गोपाल कांडा ने सरकारी अफसरों को भी नसीहत देते हुए कहा कि जिन-जिन अफसरों ने गड़बड़ी की है और जो मेरी निगाह में आए हैं सबका हिसाब करेंगे, सरकार से उनके बारे में बात करेंगे। कांडा बोले- लोगों को गलती का अहसास
गोपाल कांडा ने कहा कि सुबह-सुबह ही गांव से लोग मेरे पास आ गए और बोलने लगे कि बहुत बड़ी गलती हो गई। हम बातों में आ गए। ये तो अभी शुरुआत है। 6 महीने, एक साल के बाद देखना क्या होगा। जो लोग इसकी बातों में आए और जिन लोगों को इसने मुर्ख बनाया वो सब समझ जाएंगे। सबको पता है काम कैसे होते हैं और किनको करना है। आपने इतनी ताकत के साथ काम किया, मैं आपको सलाम करता हूं। गोपाल कांडा बोले- 25 साल दारू किसने बांटी सबको पता है
कांडा ने कहा कि वो मुझे बोलते हैं महलो वाले पैसा बांटने वाले। अरे सबसे पहले ये काम तो तुमने शुरू किया था। सब जानते हैं कि 149 नंबर दुकान पर करोड़ों रुपए और 10 लोग पकड़े गए। इन्होंने ही दारू और पैसा बांटना शुरू किया था इसलिए सब इनको अपने जैसे ही नजर आते हैं। सेतिया साहब आज से यह काम नहीं कर रहे 25 साल से कर रहे हैं। यह लोग इतने बेवकूफ नहीं है सब समझदार हैं। कांडा ने कहा- यह बहाना बनाएंगे हमारी सरकार नहीं है
गोपाल कांडा ने कहा कि सेतिया परिवार जो आप काम करता है वो सब दुनिया जानती है और साल, 6 महीने में सब जान जाएंगे, आप क्या करोगे और आपने क्या करना है। थोड़े समय बाद ये लोगों को बोलेंगे हमारी सरकार नहीं है। मैं कहता हूं तुम्हारी सरकार कांग्रेस ना अब है और ना कभी आएगी। मैं इस बात से खुश हूं कि जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया और मैं दिल से आपका धन्यवाद करता हूं। हरियाणा चुनाव के बाद अब नेता समर्थकों के बीच आकर चुनावी चर्चाएं कर रहे हैं। आज सिरसा के पूर्व विधायक गोपाल कांडा समर्थकों के बीच आए और उनका हौसला बढ़ाया। गोपाल कांडा के साथ भाजपा नेता भी मौजूद रहे। गोपाल कांडा ने गोकुल सेतिया का नाम लिए बिना कहा कि सिरसा में जिसने इलेक्शन जीता है, 3 महीने बाद दरी पर बैठेगा। जिस व्यक्ति की जो सोच होती है वो वही करता है। गोपाल कांडा ने कहा कि एसपी-डीसी के दफ्तर के आगे नए विधायक जल्द दरी बिछाकर धरना देंगे। कांडा ने गोकुल सेतिया को नसीहत भी दी और कहा कि सिरसा शहर भाईचारे का है और इसका माहौल खराब ना करें। यहां काम पहले की तरह सरकार के हिसाब से होंगे। यहां गोपाल और गोबिंद ने गऊ और गरीब की सेवा की है और आगे भी करते रहेंगे। गोपाल कांडा ने सरकारी अफसरों को भी नसीहत देते हुए कहा कि जिन-जिन अफसरों ने गड़बड़ी की है और जो मेरी निगाह में आए हैं सबका हिसाब करेंगे, सरकार से उनके बारे में बात करेंगे। कांडा बोले- लोगों को गलती का अहसास
गोपाल कांडा ने कहा कि सुबह-सुबह ही गांव से लोग मेरे पास आ गए और बोलने लगे कि बहुत बड़ी गलती हो गई। हम बातों में आ गए। ये तो अभी शुरुआत है। 6 महीने, एक साल के बाद देखना क्या होगा। जो लोग इसकी बातों में आए और जिन लोगों को इसने मुर्ख बनाया वो सब समझ जाएंगे। सबको पता है काम कैसे होते हैं और किनको करना है। आपने इतनी ताकत के साथ काम किया, मैं आपको सलाम करता हूं। गोपाल कांडा बोले- 25 साल दारू किसने बांटी सबको पता है
कांडा ने कहा कि वो मुझे बोलते हैं महलो वाले पैसा बांटने वाले। अरे सबसे पहले ये काम तो तुमने शुरू किया था। सब जानते हैं कि 149 नंबर दुकान पर करोड़ों रुपए और 10 लोग पकड़े गए। इन्होंने ही दारू और पैसा बांटना शुरू किया था इसलिए सब इनको अपने जैसे ही नजर आते हैं। सेतिया साहब आज से यह काम नहीं कर रहे 25 साल से कर रहे हैं। यह लोग इतने बेवकूफ नहीं है सब समझदार हैं। कांडा ने कहा- यह बहाना बनाएंगे हमारी सरकार नहीं है
गोपाल कांडा ने कहा कि सेतिया परिवार जो आप काम करता है वो सब दुनिया जानती है और साल, 6 महीने में सब जान जाएंगे, आप क्या करोगे और आपने क्या करना है। थोड़े समय बाद ये लोगों को बोलेंगे हमारी सरकार नहीं है। मैं कहता हूं तुम्हारी सरकार कांग्रेस ना अब है और ना कभी आएगी। मैं इस बात से खुश हूं कि जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया और मैं दिल से आपका धन्यवाद करता हूं। हरियाणा | दैनिक भास्कर