सोनीपत में रात को शराब के ठेके पर लूट:35 हजार रुपए-शराब की 6 पेटियां ले गए; 2 बाइकों पर थे 4 नकाबपोश

सोनीपत में रात को शराब के ठेके पर लूट:35 हजार रुपए-शराब की 6 पेटियां ले गए; 2 बाइकों पर थे 4 नकाबपोश

हरियाणा के सोनीपत में बीती रात को शराब के एक ठेके पर चार युवकों ने सेल्समैन के साथ मारपीट कर 35 हजार रुपए व शराब की 6 पेटियां लूट ली। चार युवक दो बाइकों पर आए थे। उनमें से एक की पहचान नकलोई गांव के अंकित उर्फ कैरा के तौर पर हुई है। पुलिस ने सोनीपत सदर थाना में केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर उ दी है। सदर थाना सोनीपत में दी शिकायत में प्रवीण ने बताया कि वह मूलरुप से मांडौठी का रहने वाला है और फिलहाल क्वाटर नंबर 30 जिला जेल सोनीपत में रहता है। वह गांव नकलोई के बाहर स्थित शराब ठेके को संभालता है। उस ठेके पर कार्य करने के लिए नारायण निवासी गांव सरैया कुरखा जिला इटावा UP को रखा हुआ है। शराब ठेका विनोद मोदी निवासी सेक्टर-23 ने संदीप निवासी गांव टीकरी खुर्द नरेला से एग्रीमेंट करके लिया हुआ है। प्रवीण ने बताया कि बीती रात को 9.45 बजे के करीब उनको सूचना मिली कि गांव नकलोई में 4 लड़कों ने ठेके में घुसकर सेल्समैन नारायण के साथ मारपीट की और वहां से शराब की 6 पेटियां, जिनमें 3 रॉयल स्टेग व 3 आइकोनिक वाइट पेटी शामिल थी और 35 हजार रुपए लूट लिए हैं। इसके बाद वह मौके पर पहुंचा। सेल्समैन नारायण ने बताया कि चार युवक दो बाइकों पर आए थे। उसने बताया कि चारों लड़कों ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। हाथापाई के दौरान एक लड़के के मुंह से कपड़ा हट गया। उस लड़के का नाम अंकित उर्फ कैरा निवासी नकलोई है। इसके 3 अन्य साथियों की पहचान नहीं हो पाई है। थाना सदर सोनीपत के ASI संजीव के अनुसार रात को डायल 112 से थाना में सूचना मिली थी कि नकलोई शराब ठेका से 4 युवकों द्वारा सेल्समैन से मारपीट करते हुए शराब की पेटियां व पैसे छीने गये हैं। वे मौके पर पहुंचे तो वहां पर प्रवीण व सेल्समैन नारायण मिला। उन्होंने वारदात की पूरी जानकारी दी। पुलिस ने इस पर धारा 309(4), 333, 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत केस दर्ज कर लिया है। छानबीन जारी है। हरियाणा के सोनीपत में बीती रात को शराब के एक ठेके पर चार युवकों ने सेल्समैन के साथ मारपीट कर 35 हजार रुपए व शराब की 6 पेटियां लूट ली। चार युवक दो बाइकों पर आए थे। उनमें से एक की पहचान नकलोई गांव के अंकित उर्फ कैरा के तौर पर हुई है। पुलिस ने सोनीपत सदर थाना में केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर उ दी है। सदर थाना सोनीपत में दी शिकायत में प्रवीण ने बताया कि वह मूलरुप से मांडौठी का रहने वाला है और फिलहाल क्वाटर नंबर 30 जिला जेल सोनीपत में रहता है। वह गांव नकलोई के बाहर स्थित शराब ठेके को संभालता है। उस ठेके पर कार्य करने के लिए नारायण निवासी गांव सरैया कुरखा जिला इटावा UP को रखा हुआ है। शराब ठेका विनोद मोदी निवासी सेक्टर-23 ने संदीप निवासी गांव टीकरी खुर्द नरेला से एग्रीमेंट करके लिया हुआ है। प्रवीण ने बताया कि बीती रात को 9.45 बजे के करीब उनको सूचना मिली कि गांव नकलोई में 4 लड़कों ने ठेके में घुसकर सेल्समैन नारायण के साथ मारपीट की और वहां से शराब की 6 पेटियां, जिनमें 3 रॉयल स्टेग व 3 आइकोनिक वाइट पेटी शामिल थी और 35 हजार रुपए लूट लिए हैं। इसके बाद वह मौके पर पहुंचा। सेल्समैन नारायण ने बताया कि चार युवक दो बाइकों पर आए थे। उसने बताया कि चारों लड़कों ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। हाथापाई के दौरान एक लड़के के मुंह से कपड़ा हट गया। उस लड़के का नाम अंकित उर्फ कैरा निवासी नकलोई है। इसके 3 अन्य साथियों की पहचान नहीं हो पाई है। थाना सदर सोनीपत के ASI संजीव के अनुसार रात को डायल 112 से थाना में सूचना मिली थी कि नकलोई शराब ठेका से 4 युवकों द्वारा सेल्समैन से मारपीट करते हुए शराब की पेटियां व पैसे छीने गये हैं। वे मौके पर पहुंचे तो वहां पर प्रवीण व सेल्समैन नारायण मिला। उन्होंने वारदात की पूरी जानकारी दी। पुलिस ने इस पर धारा 309(4), 333, 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत केस दर्ज कर लिया है। छानबीन जारी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर