हरियाणा के सोनीपत में बीती रात को शराब के एक ठेके पर चार युवकों ने सेल्समैन के साथ मारपीट कर 35 हजार रुपए व शराब की 6 पेटियां लूट ली। चार युवक दो बाइकों पर आए थे। उनमें से एक की पहचान नकलोई गांव के अंकित उर्फ कैरा के तौर पर हुई है। पुलिस ने सोनीपत सदर थाना में केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर उ दी है। सदर थाना सोनीपत में दी शिकायत में प्रवीण ने बताया कि वह मूलरुप से मांडौठी का रहने वाला है और फिलहाल क्वाटर नंबर 30 जिला जेल सोनीपत में रहता है। वह गांव नकलोई के बाहर स्थित शराब ठेके को संभालता है। उस ठेके पर कार्य करने के लिए नारायण निवासी गांव सरैया कुरखा जिला इटावा UP को रखा हुआ है। शराब ठेका विनोद मोदी निवासी सेक्टर-23 ने संदीप निवासी गांव टीकरी खुर्द नरेला से एग्रीमेंट करके लिया हुआ है। प्रवीण ने बताया कि बीती रात को 9.45 बजे के करीब उनको सूचना मिली कि गांव नकलोई में 4 लड़कों ने ठेके में घुसकर सेल्समैन नारायण के साथ मारपीट की और वहां से शराब की 6 पेटियां, जिनमें 3 रॉयल स्टेग व 3 आइकोनिक वाइट पेटी शामिल थी और 35 हजार रुपए लूट लिए हैं। इसके बाद वह मौके पर पहुंचा। सेल्समैन नारायण ने बताया कि चार युवक दो बाइकों पर आए थे। उसने बताया कि चारों लड़कों ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। हाथापाई के दौरान एक लड़के के मुंह से कपड़ा हट गया। उस लड़के का नाम अंकित उर्फ कैरा निवासी नकलोई है। इसके 3 अन्य साथियों की पहचान नहीं हो पाई है। थाना सदर सोनीपत के ASI संजीव के अनुसार रात को डायल 112 से थाना में सूचना मिली थी कि नकलोई शराब ठेका से 4 युवकों द्वारा सेल्समैन से मारपीट करते हुए शराब की पेटियां व पैसे छीने गये हैं। वे मौके पर पहुंचे तो वहां पर प्रवीण व सेल्समैन नारायण मिला। उन्होंने वारदात की पूरी जानकारी दी। पुलिस ने इस पर धारा 309(4), 333, 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत केस दर्ज कर लिया है। छानबीन जारी है। हरियाणा के सोनीपत में बीती रात को शराब के एक ठेके पर चार युवकों ने सेल्समैन के साथ मारपीट कर 35 हजार रुपए व शराब की 6 पेटियां लूट ली। चार युवक दो बाइकों पर आए थे। उनमें से एक की पहचान नकलोई गांव के अंकित उर्फ कैरा के तौर पर हुई है। पुलिस ने सोनीपत सदर थाना में केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर उ दी है। सदर थाना सोनीपत में दी शिकायत में प्रवीण ने बताया कि वह मूलरुप से मांडौठी का रहने वाला है और फिलहाल क्वाटर नंबर 30 जिला जेल सोनीपत में रहता है। वह गांव नकलोई के बाहर स्थित शराब ठेके को संभालता है। उस ठेके पर कार्य करने के लिए नारायण निवासी गांव सरैया कुरखा जिला इटावा UP को रखा हुआ है। शराब ठेका विनोद मोदी निवासी सेक्टर-23 ने संदीप निवासी गांव टीकरी खुर्द नरेला से एग्रीमेंट करके लिया हुआ है। प्रवीण ने बताया कि बीती रात को 9.45 बजे के करीब उनको सूचना मिली कि गांव नकलोई में 4 लड़कों ने ठेके में घुसकर सेल्समैन नारायण के साथ मारपीट की और वहां से शराब की 6 पेटियां, जिनमें 3 रॉयल स्टेग व 3 आइकोनिक वाइट पेटी शामिल थी और 35 हजार रुपए लूट लिए हैं। इसके बाद वह मौके पर पहुंचा। सेल्समैन नारायण ने बताया कि चार युवक दो बाइकों पर आए थे। उसने बताया कि चारों लड़कों ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। हाथापाई के दौरान एक लड़के के मुंह से कपड़ा हट गया। उस लड़के का नाम अंकित उर्फ कैरा निवासी नकलोई है। इसके 3 अन्य साथियों की पहचान नहीं हो पाई है। थाना सदर सोनीपत के ASI संजीव के अनुसार रात को डायल 112 से थाना में सूचना मिली थी कि नकलोई शराब ठेका से 4 युवकों द्वारा सेल्समैन से मारपीट करते हुए शराब की पेटियां व पैसे छीने गये हैं। वे मौके पर पहुंचे तो वहां पर प्रवीण व सेल्समैन नारायण मिला। उन्होंने वारदात की पूरी जानकारी दी। पुलिस ने इस पर धारा 309(4), 333, 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत केस दर्ज कर लिया है। छानबीन जारी है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा CM पर आज शाह मुहर लगाएंगे:BJP विधायक दल की मीटिंग बुलाई; नायब सैनी के चेहरे पर चुनाव लड़ा, 17 को शपथग्रहण
हरियाणा CM पर आज शाह मुहर लगाएंगे:BJP विधायक दल की मीटिंग बुलाई; नायब सैनी के चेहरे पर चुनाव लड़ा, 17 को शपथग्रहण हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के नाम पर आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुहर लगाएंगे। पूर्ण बहुमत से चुनाव जीतने के बाद नई सरकार के गठन को लेकर BJP ने आज विधायक दल की मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में केंद्र की ओर से पर्यवेक्षक बनाकर भेजे गए अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल होंगे। इससे पहले अमित शाह को भाजपा हाईकमान ने 2022 में UP में ऑब्जर्वर बनाकर भेजा था। उनके साथ झारखंड के पूर्व CM रघुवर दास भी थे। भाजपा ने 2022 के UP विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार बहुमत हासिल किया था। अमित शाह की मौजूदगी में वहां योगी आदित्यनाथ का नाम लगातार दूसरी बार CM पद के लिए फाइनल किया गया था। सभी विधायक चंडीगढ़ पहुंचे
हरियाणा BJP अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने पार्टी के सभी विधायकों को 16 और 17 अक्टूबर को चंडीगढ़ में रहने के निर्देश दिए थे। इसके बाद सभी विधायक चंडीगढ़ पहुंच गए हैं। 17 अक्टूबर को शपथग्रहण समारोह होगा। BJP में दो गुट
हरियाणा में नेतृत्व को लेकर कांग्रेस के साथ BJP में भी गुटबाजी है। हरियाणा BJP में दो मुख्य गुट हैं। एक कैडर का और दूसरा बाहर से आए नेताओं का। बाहर से आए नेताओं में राव इंद्रजीत से लेकर श्रुति चौधरी और कुलदीप बिश्नोई जैसे नेताओं के नाम हैं। वहीं, अनिल विज और मनोहर लाल खट्टर के भी अपने गुट हैं। खट्टर सरकार में गृहमंत्री रहे अनिल विज यहां तक कह चुके हैं कि अब CM हाउस में मुलाकात होगी। अनिल विज की इमेज अक्खड़ नेता की है। विज तब विधायक दल की बैठक बीच में ही छोड़कर निकल गए थे जब नायब सिंह सैनी को CM चुना गया था। CM दावेदारों की भरमार
BJP अनुशासित पार्टी मानी जाती है। आम तौर पर ऐसा देखने को मिलता है कि पार्टी ने अगर किसी नेता को चेहरा घोषित कर दिया तो उसके बाद अगले CM को लेकर डिबेट वहीं समाप्त हो जाती है। पार्टी के नेता भी खुलकर CM दावेदारी करने से परहेज करते हैं, लेकिन हरियाणा चुनाव में इसके उलट नजारा देखने को मिला। खुद अमित शाह ने ही यह ऐलान किया था कि नायब सैनी ही चुनाव में BJP का चेहरा होंगे, लेकिन राव इंद्रजीत से लेकर अनिल विज तक CM पद के लिए दावेदारियां लगातार करते रहे हैं। राव इंद्रजीत विधायक नहीं हैं, लेकिन CM के लिए अनिल विज के साथ उनकी दावेदारी ने BJP नेतृत्व की टेंशन बढ़ा दी है। BJP को सता रहा डर
BJP नेतृत्व नहीं चाहता कि फिर से वैसी नौबत आए और सरकार गठन से पहले ही किसी तरह का बखेड़ा खड़ा हो, पार्टी में गुटबाजी या विधायकों के बीच मतभेद की खबरें बाहर आएं। राव इंद्रजीत ने सरकार गठन की कवायद के बीच अहीरवाल रीजन के 8 विधायकों से मुलाकात की है, जिसे पार्टी आलाकमान को ताकत दिखाने जैसा बताया जा रहा है। राव इंद्रजीत ने अहीरवाल की 11 में से 8 सीटों पर अपनी बेटी समेत समर्थकों के लिए टिकट मांगा था। BJP ने राव इंद्रजीत की पसंद के उम्मीदवारों को तरजीह भी दी और ये सभी विधानसभा चुनाव जीत विधायक निर्वाचित होने में भी सफल रहे हैं।
हरियाणा में आज से महंगा हो जाएगा सफर:नेशनल हाईवे पर टोल शुल्क में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी, चुनाव के कारण हुई देरी
हरियाणा में आज से महंगा हो जाएगा सफर:नेशनल हाईवे पर टोल शुल्क में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी, चुनाव के कारण हुई देरी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने पूरे देश में टोल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। हरियाणा भी इससे अछूता नहीं रहेगा। हरियाणा में नेशनल हाईवे पर पड़ने वाले सभी टोल महंगे हो जाएंगे।
यह फैसला राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने लिया है। टोल की दरों में 5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है। यह कीमतें 1 अप्रैल से लागू होनी थी मगर चुनाव के चलते इस बढ़ोतरी को टाल दिया गया था। टोल की बढ़ी कीमतों का असर वाहन चालकों पर तो पड़ेगा ही साथ ही इससे परिवहन भाड़े पर भी असर पड़ेगा। इससे अन्य वस्तुओं के दाम भी प्रभावित हो सकते हैं। आपको बता दें देश में सड़कों का जिस तरह से जाल बिछाया गया है। उस हिसाब से सरकार टोल के जरिये लागत वसूल करती है। आपको बता दें कि हर टोल पर हर साल कर संग्रह बढ़ता है। हिसार में 5 टोल प्लाजा पर रेट बढ़ेंगे
अगर हिसार की बात की जाए तो हिसार में 5 टोल प्लाजा पर रेट बढ़ेंगे। हिसार में रामायण, लांधड़ी, बाडो पट्टी, चौधरीवास व बास में टोल प्लाजा बनाए गए हैं। एनएचएआई के टोल अधिकारी पुनीत वर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार संचालन खर्च का आकलन करने के बाद हर साल टोल के रेट की समीक्षा होती है। एक अप्रैल से नए रेट लागू किए जाते हैं। इस बार चुनाव आचार संहिता के कारण अप्रैल में टोल के रेट रिवाइज नहीं किए गए थे। 2 से 5 प्रतिशत की हुई वृद्धि : विजय शर्मा
रामायण मय्यड़ टोल प्लाजा के मैनेजर विजय शर्मा ने बताया कि टोल टैक्स में हर साल की तरह इस साल भी दो-पांच प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। अब कार का टोल टैक्स 90 रुपए से बढ़कर 95 रुपए हो गया है। अब ओवरसाइज्ड वाहनों को 590 की जगह 605 रुपए देने होंगे। हिसार-सिरसा नेशनल हाईवे स्थित लांधड़ी टोल वाहन-पुराना रेट-नया रेट कार-90-95
हल्के व्यवसायिक वाहन-150-150
ट्रक व बस-310-320-
तीन एक्सल व्यावसायिक वाहन-340-350
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी-490-500
ओवरसाइज्ड-595-610 हिसार-दिल्ली NH स्थित रामायण टोल टोल
वाहन-पुराना रेट-नया रेट
कार-90-95
हल्के व्यवसायिक वाहन-150-150
ट्रक व बस-310-315
तीन एक्सल व्यवसायिक वाहन-335-345
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी-485-495
ओवरसाइज्ड-590-605 हिसार-चंडीगढ़ NH स्थित बाडो पट्टी टोल
वाहन-पुराना रेट-नया रेट
कार-120-120
हल्के व्यवसायिक वाहन-190-195
ट्रक व बस-400-410
तीन एक्सल व्यवसायिक वाहन-440-450
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी-630-645
ओवरसाइज्ड-765-785 हिसार- चुरू नेशनल हाईवे स्थित चौधरीवास टोल
वाहन-पुराना रेट-नया रेट
कार-70-70
हल्के व्यवसायिक वाहन-110-115
ट्रक व बस-235-240
तीन एक्सल व्यवसायिक वाहन-255-260
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी-365-375
ओवरसाइज्ड-445-455
हरियाणा में जल्द बनेगा 23वां जिला:विधानसभा चुनाव से पहले फैसला लेगी सरकार; 5 और जिले बनाने पर भी विचार
हरियाणा में जल्द बनेगा 23वां जिला:विधानसभा चुनाव से पहले फैसला लेगी सरकार; 5 और जिले बनाने पर भी विचार हरियाणा को अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नया 23वां जिला मिल सकता है। राज्य की BJP सरकार हिसार के हांसी को नया जिला बनाने की तैयारी में है। हांसी अभी पुलिस जिला है। अगर हांसी जिला बना तो उसमें हिसार के ही नारनौंद और भिवानी के बवानी खेड़ा को भी शामिल किया जाएगा। इसको लेकर वहां के लोगों से भी सहमति ली जाएगी। इसके अलावा सरकार सिरसा के डबवाली और सोनीपत के गोहाना को भी जिला बनाया जा सकता है। वहीं करनाल के असंध और गुरुग्राम के मानेसर को भी जिला बनाने पर विचार किया जा रहा है। हांसी की सब कमेटी 2 मीटिंग कर चुकी, तीसरी जल्द
हांसी को जिला बनाने के लिए सरकार ने सब कमेटी बनाई है। इसकी 2 मीटिंग हो चुकी हैं। तीसरी मीटिंग भी जल्द होने वाली है। सब कमेटी की मीटिंग के मुताबिक हांसी जिला बनने की सभी शर्तों को पूरी करता है। यह कमेटी मंत्री कंवरपाल की अगुआई में बनी है। कमेटी तीसरी मीटिंग के बाद अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप देगी। इस कैबिनेट मीटिंग में डबवाली, गोहाना, असंध और मानेसर को लेकर भी चर्चा हुई है। गोहाना के लिए CM कर चुके ऐलान
सोनीपत के गोहाना को जिला बनाने के बारे में CM नायब सैनी भी भरोसा दे चुके हैं। उन्होंने गोहाना में कहा था कि अगर शर्तें पूरी हों तो इसे जिला बना देंगे। जिला बनाने के लिए आबादी, गांवों की संख्या, पटवार सर्किल, तहसील, उप-तहसील और सब डिवीजन के मापदंड तय हैं। इसी आधार पर नए जिले बनाने का फैसला लिया जाएगा।