हरियाणा के सोनीपत में ठेकेदार के एक सुपरवाइजर की कुछ लोगों ने लाठी डंडे से धुनाई कर दी। उसे धमकी दी गई थी कि कंपनी में लेबर मुहैया कराई तो उसे जान से मार देंगे। इसके बाद रात को उसे दो गाड़ियों में सवार होकर आए ठेकेदार व उसके साथियों ने घेर लिया और रोड पर गिरा कर बुरी तरह से पीट कर फरार हो गए। पुलिस ने वारदात को लेकर थाना कुंडली में केस दर्ज कर लिया है। छानबीन जारी है। रसाई गांव में रहने वाले वीरेंद्र सिंह ने कुंडली थाना में दी शिकायत में बताया कि वह मूल रूप से नालंदा बिहार का रहने वाला हूं। सोनीपत में ठेकेदार जनार्दन यादव के पास सुपरवाइज़र की नौकरी कर रहा हूं। उसे 9 नवंबर की रात को सेक्टर- 56 कुंडली में एक दूसरा ठेकेदार मोहित उसे मिला। वह प्याऊ मनियारी पेपर मील नहर के पास रहने वाला है। उसने उसे धमकी दी थी कि अगर तुमने कम्पनी में लेबर मुहैया कराई तो जान से मार दूंगा। उसने बताया कि वह बीती रात करीब 8 बजे अपनी बाइक पर जा रहा था। इस बीच मोहित अपने 5-6 साथियों के साथ दो गाड़ियों में पीछे से आया। उसे इन लोगों ने निफ्टम के गोल चक्कर पर रोक लिया। इसके बाद उस पर गाड़ियों से उतरे युवकों ने लाठी डंडो से हमला कर दिया। उसे बुरी तरह से पीटा गया। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तो मोहित व उसके साथी मौके से उसे धमकी देते हुए फरार हो गए। हमलावरों के जाने के बाद एक दूसरे सुपरवाइजर बंटी ने उसे निजी अस्पताल पहुंचाया। वहां से उसे सोनीपत के नागरिक अस्पताल और फिर खानपुर पीजीआई रेफर कर दिया गया। कुंडली थाना के SI राहुल के अनुसार थाना में सूचना मिली थी कि लड़ाई झगड़े में घायल होकर वीरेंद्र अस्पताल सोनीपत में दाखिल है। उससे फोन पर संपर्क किया गया तो बताया गया कि उसका इलाज खानपुर पीजीआई में चल रहा है। पुलिस ने वीरेंद्र की शिकायत पर मोहित व उसके साथियों पर धारा 115(2),190,191(3),126(2), 351(2) BNS में केस दर्ज कर लिया है। हरियाणा के सोनीपत में ठेकेदार के एक सुपरवाइजर की कुछ लोगों ने लाठी डंडे से धुनाई कर दी। उसे धमकी दी गई थी कि कंपनी में लेबर मुहैया कराई तो उसे जान से मार देंगे। इसके बाद रात को उसे दो गाड़ियों में सवार होकर आए ठेकेदार व उसके साथियों ने घेर लिया और रोड पर गिरा कर बुरी तरह से पीट कर फरार हो गए। पुलिस ने वारदात को लेकर थाना कुंडली में केस दर्ज कर लिया है। छानबीन जारी है। रसाई गांव में रहने वाले वीरेंद्र सिंह ने कुंडली थाना में दी शिकायत में बताया कि वह मूल रूप से नालंदा बिहार का रहने वाला हूं। सोनीपत में ठेकेदार जनार्दन यादव के पास सुपरवाइज़र की नौकरी कर रहा हूं। उसे 9 नवंबर की रात को सेक्टर- 56 कुंडली में एक दूसरा ठेकेदार मोहित उसे मिला। वह प्याऊ मनियारी पेपर मील नहर के पास रहने वाला है। उसने उसे धमकी दी थी कि अगर तुमने कम्पनी में लेबर मुहैया कराई तो जान से मार दूंगा। उसने बताया कि वह बीती रात करीब 8 बजे अपनी बाइक पर जा रहा था। इस बीच मोहित अपने 5-6 साथियों के साथ दो गाड़ियों में पीछे से आया। उसे इन लोगों ने निफ्टम के गोल चक्कर पर रोक लिया। इसके बाद उस पर गाड़ियों से उतरे युवकों ने लाठी डंडो से हमला कर दिया। उसे बुरी तरह से पीटा गया। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तो मोहित व उसके साथी मौके से उसे धमकी देते हुए फरार हो गए। हमलावरों के जाने के बाद एक दूसरे सुपरवाइजर बंटी ने उसे निजी अस्पताल पहुंचाया। वहां से उसे सोनीपत के नागरिक अस्पताल और फिर खानपुर पीजीआई रेफर कर दिया गया। कुंडली थाना के SI राहुल के अनुसार थाना में सूचना मिली थी कि लड़ाई झगड़े में घायल होकर वीरेंद्र अस्पताल सोनीपत में दाखिल है। उससे फोन पर संपर्क किया गया तो बताया गया कि उसका इलाज खानपुर पीजीआई में चल रहा है। पुलिस ने वीरेंद्र की शिकायत पर मोहित व उसके साथियों पर धारा 115(2),190,191(3),126(2), 351(2) BNS में केस दर्ज कर लिया है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
अटेली पर बाहरी उम्मीदवार थोपकर किया मतदाताओं का अपमान : ठाकुर अतरलाल
अटेली पर बाहरी उम्मीदवार थोपकर किया मतदाताओं का अपमान : ठाकुर अतरलाल भास्कर न्यूज | महेंद्रगढ़ अटेली हलके से बहुजन समाज पार्टी और इंडियन नेशनल लोकदल के संयुक्त प्रत्याशी अतरलाल ने विभिन्न गांवों में आशीर्वाद सभा की। इसी कड़ी में गांव खेड़ी और नीरपुर में पहुंचने पर ग्रामवासियों द्वारा अतरलाल का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर अतरलाल ने कहा कि अटेली हलके का व्यक्ति ही अटेली विधानसभा का विकास करवा सकता हैं। बाहर से आए नेता ना तो हलके की समस्याओं से वाकिफ हैं ना ही उनके समाधान के लिए उनके पास कोई विजन है। अतरलाल ने कहा कि अटेली हलके के विकास के लिए उनके पास पुख्ता कार्य योजना है। उन्होंने कहा कि विभिन्न पार्टियों ने बाहरी प्रत्याशियों को अटेली पर थोपकर अटेली के मतदाताओं का अपमान किया है। इस बार विधानसभा में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलेगा । इस अवसर पर थानेदार शेर सिंह यादव, भागसिंह चेयरमैन, राव रघुबीर सिंह बोहरा, राजेन्द्र यादव पंच सिहोर, संजय शर्मा रसूलपुर, प्रधान दान सिंह , नरपत कमांडो ग्रामीण मौजूद रहे।
जींद में युवती से साढ़े 11 लाख रुपए ठगे:इंस्टाग्राम पर हुई थी युवक से दोस्ती; कनाडा में बिजनेस बता कर फंसाया
जींद में युवती से साढ़े 11 लाख रुपए ठगे:इंस्टाग्राम पर हुई थी युवक से दोस्ती; कनाडा में बिजनेस बता कर फंसाया हरियाणा के जींद में एक युवती के साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवक ने कनाडा में खुद का बिजनेस बताया। युवती के पास आई फोन, डालर, अंगूठी भेजने की बात कहकर 11 लाख 45 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए। साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस छानबीन कर रही है। बिशनपुरा गांव की एक युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह इंस्टाग्राम चलाती है। सितंबर माह में उसकी इंस्टाग्राम पर एक अमनप्रीत नाम के लड़के का मैसेज आया। इसके बाद उनकी आपस में बातचीत हुई और दोनों दोस्त बन गए। इसके बाद वॉट्सऐप के जरिये दोनों की बात होने लगी। अमनप्रीत ने बताया कि वह कनाडा में रहता है और उसका प्रॉपर्टी डीलिंग का काम है। इसके साथ ही कारों का शोरूम भी है। वह जल्द ही भारत आएगा। युवती ने बताया कि फिर एक दिन उसने बताया कि वह उसके लिए कनाडा से गिफ्ट भेजना चाहता है। कुछ दिन बाद अमनप्रीत ने बताया कि उसने उसके लिए एक आईफोन भेजा है। इसके बाद 27 सितंबर को उसके पास फोन आया और फोन करने वाले ने बताया कि वह दिल्ली एयरपोर्ट पर कार्गो विभाग से बोल रहा है। उसका पार्सल आया हुआ है। इसमें आईफोन है। इसके लिए 15 हजार रुपए की फीस देनी होगी, उसके बाद ही यह पार्सल मिलेगा। उसने आरोपित के दिए अकाउंट में 15 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके थोड़ी देर बाद फिर से फोन आया और उन्होंने कहा कि फोन के अलावा अंगूठी, पर्स, सोने के गहने और डालर भी पार्सल में है। अगर पार्सल का यह सामान लेना है तो 28 हजार रुपए की और अलग से पेमेंट करनी होगी। उसने सोचा की एयरपोर्ट से ही बोल रहे हैं, इसलिए उसने 28 हजार रुपए भी भेज दिए। इसके बाद दो दिन बाद 30 सितंबर को उसके पास फिर एक फोन आया और उन्होंने बताया कि वह कस्टम विभाग के अधिकारी बोल रहे हैं। उन्होंने 75 हजार रुपए मांगे, जो उसने ट्रांसफर कर दिए। इस तरह आरोपियों ने कभी फोन का टैक्स, कभी हीरे की अंगूठी, नकद डालर का टैक्स, लेट फीस, कस्टम फीस, सुरक्षा डयूटी की फीस बताकर उससे 11 लाख 45 हजार 500 रुपए ले लिए। यह राशि उसने अपने खाते से, उसकी मां के खाते से ट्रांसफर की। उसके बाद भी उनके फोन लगातार आते रहे और रुपयों की डिमांड करते रहे। इसके बाद उसने यह बात अपने चाचा को बताई और अपने स्तर पर पता किया तो उन्हें अहसास हुआ कि वो धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं। साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
हरियाणा में महिला सुरक्षा को लेकर 1979 हॉट स्पॉट बनाए:443 रूट चिन्हित, 1381 CCTV कैमरे लगाए; 2024 में 1431 रेप की घटनाएं
हरियाणा में महिला सुरक्षा को लेकर 1979 हॉट स्पॉट बनाए:443 रूट चिन्हित, 1381 CCTV कैमरे लगाए; 2024 में 1431 रेप की घटनाएं हरियाणा में अब बदमाशों की खैर नहीं है। इसके लिए पुलिस ने विशेष अभियान के तहत 443 रूट चिन्हित किए हैं। प्रदेश के ये रूट महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं हैं। इन रूटों पर 1979 हॉट स्पॉट बनाए गए हैं। सबसे खास बात यह है कि महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने के लिए इन रूटों पर 1381 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी 24 घंटे निगरानी की जा रही है। इन संवेदनशील स्थानों और रूटों पर पुलिसकर्मियों को विशेष रूप से तैनात किया गया है, ताकि बदमाशों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जा सके और महिलाओं के खिलाफ अपराधों को रोका जा सके। इस साल महिलाओं के खिलाफ रेप के मामले जो वर्ष 2023 में 1772 थे, वे वर्ष 2024 में घटकर 1431 रह गए हैं। महिलाओं के लिए पुलिस ने शुरू की ये 3 बड़ी सेवाएं 1. ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा शुरू की महिलाओं में सुरक्षा की भावना को बल देते हुए हरियाणा पुलिस द्वारा ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा शुरू की गई है। अकेले सफर करने वाली महिलाएं 112 पर सिर्फ एक कॉल करके इसका लाभ उठा सकती हैं। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए महिला को केवल 112 पर फोन करके अपनी यात्रा का समय व स्थान बताना होता है। हरियाणा पुलिस की इस सुविधा का अब तक 114 महिलाओं द्वारा लाभ उठाया गया है। हरियाणा पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 112 पर फोन करने उपरांत जब तक महिला अपने गंतव्य तक सुरक्षित नहीं पहुंच जाती तब तक उसकी यात्रा को हरियाणा पुलिस की टीम द्वारा मॉनिटर किया जाता है। 2. साढ़े छह मिनट में पहुंचेगी हेल्प पुलिस ने महिला अपराध को रोकने के लिए एक और बड़ी पहल की है। पुलिस ने 112 नंबर की हेल्पलाइन के टाइम में बड़ा फेरबदल किया है। हरियाणा पुलिस की हेल्पलाइन 112 पर प्राप्त शिकायत के बाद अब लगभग 6 मिनट 41 सेकेंड में पुलिस सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है, जो वर्ष 2021 में शुरूआत के समय 16 मिनट 14 सेकेंड थी। 3. ऑटो में लगाए गए यूनिक नंबर सार्वजनिक परिवहन जैसे ऑटो आदि का डेटाबेस तैयार करते हुए वाहन के अंदर तथा बाहर यूनिक नंबर चस्पा किए गए हैं। इस यूनिक नंबर के माध्यम से हरियाणा पुलिस के पास वाहन चालक का पूरा विवरण जैसे-नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि का डेटा उपलब्ध रहता है। अब तक हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदेश भर में ऐसे 83 प्रतिशत वाहनों का डेटाबेस तैयार किया जा चुका है। आंकड़ों में महिला अपराध कम होने का दावा हरियाणा पुलिस ने जो आंकड़े जारी किए हैं, उनमें महिला अपराध में कमी होने का दावा किया है। 2023 में महिलाओं से दुष्कर्म के मामले जहां कुल 199 मामले दर्ज हुए थे, वहीं वर्ष 2024 मे कुल 112 मामले दर्ज हुए है, जिससे इस वर्ष 43.72 प्रतिशत की बडी गिरावट दर्ज की गई है। इन मामलो का यह स्तर वर्ष 2015 में देखा गया था। छेड़छाड़ के मामलों में भी गिरावट आई है। वर्ष 2023 में जहां कुल 2265 मामले दर्ज हुए थे वहीं वर्ष 2024 मे कुल 1431 मामले दर्ज हुए हैं जिससे 36.82 प्रतिशत की कमी आई है।