सोनीपत में 4.50 लाख रुपए लेकर युवक फरार:लाटरी निकालने का झांसा देकर फंसाया; आरोपी बोले-रकम तब मिलेगी, जब इतना कैश दिखाओगे

सोनीपत में 4.50 लाख रुपए लेकर युवक फरार:लाटरी निकालने का झांसा देकर फंसाया; आरोपी बोले-रकम तब मिलेगी, जब इतना कैश दिखाओगे

हरियाणा के सोनीपत में युवक एक व्यक्ति को बेवकूफ बना कर उसके घर से 4 लाख 50 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। उसे साढ़े 4 लाख रुपए की लाटरी निकलने का झांसा दिया गया था। युवक का पीछा भी किया गया, लेकिन वह हाथ नहीं आया। पुलिस ने खरखौदा थाना में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। खरखौदा के वार्ड-6 में रहने वाले भीम सिंह ने बताया कि वह किसी काम को लेकर खरखौदा में दिल्ली चौक पर गया था। वहां पर उसे तीन लड़के मिले, जो लाटरी निकालने की बात कह रहे थे। तीनों ने उसे बातों में लेकर लाटरी निकालने का लालच दिया।उनके झांसे में फंसकर उसने उनको लाटरी निकालने के लिए कह दिया। भीम ने बताया कि इसके बाद उन्होंने उसको कहा कि तुम्हारी साढे 4 लाख रुपए की लाटरी निकली है। यह रकम तुम्हें नकद में दिखानी पड़ेगी, फिर तुम्हें लाटरी का पैसा मिलेगा। उसने कहा कि उसने युवकों पर भरोसा कर लिया और उनको अपने घर ले गया। वहां उसने अपनी पुत्र वधू से साढे 4 लाख रुपए देने को कहा। इस पर पुत्र वधू ने भी बिना कोई सवाल किए मुझे 4 लाख 50 हजार रुपए लाकर दे दिए। उसने बताया कि इसके बाद यह साढे 4 लाख रुपए उसके साथ घर आए युवक को दे दिए। रुपए मिलते ही युवक ने उसे स्कूटी लेकर बाइपास पर आफिस में आने के लिए कहा। उसे बाद में पता चला कि उनका कोई आफिस नहीं था। युवक रुपए लेकर भाग गए। पीछा करने पर भी वे नहीं मिले। उसने कहा कि इसका पता आसपास के सीसीटीवी में लगाया जा सकता है। खरखौदा थाने के ASI संजय कुमार ने बताया कि वार्ड 6 में रहने वाले भीम सिंह ने थाने में आकर अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत दी थी। पुलिस ने इस पर धारा 316(2)/318(4) BNS के तहत केस दर्ज कर लिया है। हरियाणा के सोनीपत में युवक एक व्यक्ति को बेवकूफ बना कर उसके घर से 4 लाख 50 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। उसे साढ़े 4 लाख रुपए की लाटरी निकलने का झांसा दिया गया था। युवक का पीछा भी किया गया, लेकिन वह हाथ नहीं आया। पुलिस ने खरखौदा थाना में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। खरखौदा के वार्ड-6 में रहने वाले भीम सिंह ने बताया कि वह किसी काम को लेकर खरखौदा में दिल्ली चौक पर गया था। वहां पर उसे तीन लड़के मिले, जो लाटरी निकालने की बात कह रहे थे। तीनों ने उसे बातों में लेकर लाटरी निकालने का लालच दिया।उनके झांसे में फंसकर उसने उनको लाटरी निकालने के लिए कह दिया। भीम ने बताया कि इसके बाद उन्होंने उसको कहा कि तुम्हारी साढे 4 लाख रुपए की लाटरी निकली है। यह रकम तुम्हें नकद में दिखानी पड़ेगी, फिर तुम्हें लाटरी का पैसा मिलेगा। उसने कहा कि उसने युवकों पर भरोसा कर लिया और उनको अपने घर ले गया। वहां उसने अपनी पुत्र वधू से साढे 4 लाख रुपए देने को कहा। इस पर पुत्र वधू ने भी बिना कोई सवाल किए मुझे 4 लाख 50 हजार रुपए लाकर दे दिए। उसने बताया कि इसके बाद यह साढे 4 लाख रुपए उसके साथ घर आए युवक को दे दिए। रुपए मिलते ही युवक ने उसे स्कूटी लेकर बाइपास पर आफिस में आने के लिए कहा। उसे बाद में पता चला कि उनका कोई आफिस नहीं था। युवक रुपए लेकर भाग गए। पीछा करने पर भी वे नहीं मिले। उसने कहा कि इसका पता आसपास के सीसीटीवी में लगाया जा सकता है। खरखौदा थाने के ASI संजय कुमार ने बताया कि वार्ड 6 में रहने वाले भीम सिंह ने थाने में आकर अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत दी थी। पुलिस ने इस पर धारा 316(2)/318(4) BNS के तहत केस दर्ज कर लिया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर