सोनीपत में ASI को डंपर ने कुचला, मौत:ड्यूटी के लिए बाइक से निकले, रोहतक में तैनात थे, 2 महीने बाद होना था रिटायर

सोनीपत में ASI को डंपर ने कुचला, मौत:ड्यूटी के लिए बाइक से निकले, रोहतक में तैनात थे, 2 महीने बाद होना था रिटायर

हरियाणा के सोनीपत जिले में सड़क हादसे में हरियाणा पुलिस के एएसआई की जान चली गई। तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए रोहतक पीजीआई ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंपेगी। रोहतक जिले में थी पोस्टिंग फरमाना थाने में दी गई शिकायत के अनुसार एएसआई सुभाष हरियाणा पुलिस में कार्यरत थे। वे सोनीपत के गांव शेखपुरा के रहने वाले थे और फिलहाल गन्नौर के गांधीनगर में रह रहे थे। वे रोहतक के शिवाजी नगर थाने में कार्यरत थे और आज गन्नौर के गांधी नगर घर से ड्यूटी के लिए बाइक से निकले थे। जब वे फरमाना गांव के पास पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वे सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत उन्हें रोहतक पीजीआई पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए इलाज शुरू किया। हालांकि, काफी प्रयासों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका और उन्होंने दम तोड़ दिया। दो महीने बाद होने वाले थे सेवानिवृत्त एएसआई सुभाष दो महीने बाद सेवानिवृत्त होने वाले थे और होली के पर्व पर हादसे से परिवार में खुशियां मातम में बदल गई। उनके परिवार में दो बेटे हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस कर रही मामले की जांच घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। हरियाणा के सोनीपत जिले में सड़क हादसे में हरियाणा पुलिस के एएसआई की जान चली गई। तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए रोहतक पीजीआई ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंपेगी। रोहतक जिले में थी पोस्टिंग फरमाना थाने में दी गई शिकायत के अनुसार एएसआई सुभाष हरियाणा पुलिस में कार्यरत थे। वे सोनीपत के गांव शेखपुरा के रहने वाले थे और फिलहाल गन्नौर के गांधीनगर में रह रहे थे। वे रोहतक के शिवाजी नगर थाने में कार्यरत थे और आज गन्नौर के गांधी नगर घर से ड्यूटी के लिए बाइक से निकले थे। जब वे फरमाना गांव के पास पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वे सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत उन्हें रोहतक पीजीआई पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए इलाज शुरू किया। हालांकि, काफी प्रयासों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका और उन्होंने दम तोड़ दिया। दो महीने बाद होने वाले थे सेवानिवृत्त एएसआई सुभाष दो महीने बाद सेवानिवृत्त होने वाले थे और होली के पर्व पर हादसे से परिवार में खुशियां मातम में बदल गई। उनके परिवार में दो बेटे हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस कर रही मामले की जांच घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर