सोलन में भारी बारिश से खतरे में गंभरपुल:कुनिहार-नालागढ़ हाईवे 8 घंटे बंद, सुबह 9 बजे बहाल, सड़क पर मलबा आना जारी

सोलन में भारी बारिश से खतरे में गंभरपुल:कुनिहार-नालागढ़ हाईवे 8 घंटे बंद, सुबह 9 बजे बहाल, सड़क पर मलबा आना जारी

हिमाचल के सोलन जिले में कुनिहार को नालागढ़ से जोड़ने वाला गंभर पुल भारी बारिश के बाद बीती रात फिर वाहनों के लिए बंद कर दिया गया। कुनिहार और आसपास के इलाकों में बीती रात 10.30 बजे से 1 बजे तक भारी बारिश हुई। इसके चलते गंभर पुल पर रात को भारी मलबा आ गया और पानी के तेज बहाव के कारण पुल की नींव खोखली हो रही है। हाईवे पर मलबा आने के बाद करीब 8 घंटे तक मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहा। सुबह करीब 9 बजे हाईवे को बहाल किया जा सका। लेकिन अभी भी नाले से मलबा आ रहा है। इसके चलते हाईवे बार-बार बंद हो रहा है और गंभर पुल भी खतरे की जद में आ गया है। कुनिहार क्षेत्र में कई ग्रामीण सड़कें भी बंद भारी बारिश के बाद कुनिहार-नालागढ़ स्टेट हाईवे के अलावा क्षेत्र की आधा दर्जन ग्रामीण सड़कें भी बंद हो गई है। सड़कों पर जगह-जगह लैंडस्लाइड और नालों में पानी के तेज बहाव के साथ मलबा आने से यातायात अवरुद्ध हुआ है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज सुबह के वक्त कामकाजी लोगों और स्कूली बच्चों को भी स्कूल पहुंचने में परेशानी हुई। 4 दिन पहले भी गंभरपुल में फटा था बादल बता दें कि चार दिन पहले भी सोलन के गंभरपुल में बादल फटने से सड़क पर सैलाब आ गया था। एक ढाबा पूरी तरह तबाह हो गया था, जबकि दो दुकानों व एक घर में मलबा घुस गया था। दो गाड़ियों को भी इससे नुकसान पहुंचा था। बीती रात को उसी पॉइंट पर भारी बारिश के बाद नाले से सारा मलबा सड़क पर आ गया। PWD के सहायक अभियंता जीएन शर्मा ने बताया कि विभाग ने सुबह के समय ही क्षेत्र की बंद सड़कों को खोलने का काम शुरू कर दिया था। हिमाचल के सोलन जिले में कुनिहार को नालागढ़ से जोड़ने वाला गंभर पुल भारी बारिश के बाद बीती रात फिर वाहनों के लिए बंद कर दिया गया। कुनिहार और आसपास के इलाकों में बीती रात 10.30 बजे से 1 बजे तक भारी बारिश हुई। इसके चलते गंभर पुल पर रात को भारी मलबा आ गया और पानी के तेज बहाव के कारण पुल की नींव खोखली हो रही है। हाईवे पर मलबा आने के बाद करीब 8 घंटे तक मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहा। सुबह करीब 9 बजे हाईवे को बहाल किया जा सका। लेकिन अभी भी नाले से मलबा आ रहा है। इसके चलते हाईवे बार-बार बंद हो रहा है और गंभर पुल भी खतरे की जद में आ गया है। कुनिहार क्षेत्र में कई ग्रामीण सड़कें भी बंद भारी बारिश के बाद कुनिहार-नालागढ़ स्टेट हाईवे के अलावा क्षेत्र की आधा दर्जन ग्रामीण सड़कें भी बंद हो गई है। सड़कों पर जगह-जगह लैंडस्लाइड और नालों में पानी के तेज बहाव के साथ मलबा आने से यातायात अवरुद्ध हुआ है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज सुबह के वक्त कामकाजी लोगों और स्कूली बच्चों को भी स्कूल पहुंचने में परेशानी हुई। 4 दिन पहले भी गंभरपुल में फटा था बादल बता दें कि चार दिन पहले भी सोलन के गंभरपुल में बादल फटने से सड़क पर सैलाब आ गया था। एक ढाबा पूरी तरह तबाह हो गया था, जबकि दो दुकानों व एक घर में मलबा घुस गया था। दो गाड़ियों को भी इससे नुकसान पहुंचा था। बीती रात को उसी पॉइंट पर भारी बारिश के बाद नाले से सारा मलबा सड़क पर आ गया। PWD के सहायक अभियंता जीएन शर्मा ने बताया कि विभाग ने सुबह के समय ही क्षेत्र की बंद सड़कों को खोलने का काम शुरू कर दिया था।   हिमाचल | दैनिक भास्कर