हिमाचल प्रदेश के सोलन के नालागढ़ में साजिश के तहत खुद पर फायरिंग करवाने वाले स्क्रैप डीलर का एक और कारनामा सामने आया है। आरोपी की रियल एंटरप्राइस नामक फर्म को प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने नोटिस देते हुए सात दिन के भीतर जवाब मांगा है। अगर जवाब संतोषजनक नहीं मिलता है, तो बिजली काटी जा सकती है। नाले में फेंका जा रहा केमिकल प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के पास पुख़्ता सबूत थे कि यह फर्म भटोली कलां की नामी मल्टी नेशनल कंपनी से आने वाले केमिकल ड्रमों को खुले में धोता था, जिसका सारा केमिकल नाले में फेंका जा रहा था। जिससे एरिया में प्रदूषण फैलाया जा रहा था। ऐसे में कंपनी पर भी कई सवाल खड़े हो रहे है कि आख़िर किस आधार पर उक्त फ़र्म को वेंडर बनाया गया था। भारी जुर्माने का भी प्रावधान प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की ओर उक्त फ़र्म पर एन्वायर्नमेंट कॉम्पेनसेशन के तहत भारी जुर्माना भी लग सकता है। जिसमें 10 हज़ार से 15 लाख तक के जुर्माने का भारी प्रावधान भी है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव अनिल जोशी द्वारा पत्र में इस बात का हवाला दिया है कि 23 सिंतबर 2024 को आपके यूनिट का औचक निरीक्षण किया था। जिसमें मौके पर पाया था कि यूनिट में लाए केमिकल ड्रम बाहर खुले में धोकर केमिकल फेंक रहे है। लंबे समय से बंद था प्लांट इन ड्रमों को प्लांट के बाहर खुले स्थान पर धोया जा रहा था और इस गंदे व जहरीले कैमिकल युक्त पानी को नाले में फेंका जा रहा था। हैरानी तो तब हुई, जब विभागीय अधिकारियों ने यह पाया कि रीयल स्क्रैप एंटरप्राइजिज का ट्रिटमैंट प्लांट लंबे समय से बंद था और उसकी लोग बुक भी मेंटेन नहीं की गई थी। गांव के नाले में बिना अनुमति जहरीला बिना शोधित जल निपटारा करने पर प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड बद्दी ने 5 अक्टूबर को नोटिस भी उपरोक्त यूनिट को दिया था। 23 सितंबर को जो सैंपल लिए गए थे, उसके नतीजे नहीं थे। उस समय विभाग ने उक्त यूनिट को दोषी मानते हुए व पर्यावरण को दूषित करने के आरोप में बिजली काटने की बात कही थी। अवहेलना पर काटी जाएगी बिजली वहीं राज्य प्रदूषण नियंत्रण के सदस्य सचिव अनिल जोशी ने बताया कि मलपुर के रीयल स्क्रैप एंटरप्राइजिज को प्रदूषण बोर्ड नियमों की अवहेलना करने पर नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा एन्वायर्नमेंट कंपनसेशन के रूप में भारी जुर्माना लगाए जाने का भी प्रावधान है। उन्होंने बताया कि अवहेलना पर बिजली भी काटी जा सकती है। हिमाचल प्रदेश के सोलन के नालागढ़ में साजिश के तहत खुद पर फायरिंग करवाने वाले स्क्रैप डीलर का एक और कारनामा सामने आया है। आरोपी की रियल एंटरप्राइस नामक फर्म को प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने नोटिस देते हुए सात दिन के भीतर जवाब मांगा है। अगर जवाब संतोषजनक नहीं मिलता है, तो बिजली काटी जा सकती है। नाले में फेंका जा रहा केमिकल प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के पास पुख़्ता सबूत थे कि यह फर्म भटोली कलां की नामी मल्टी नेशनल कंपनी से आने वाले केमिकल ड्रमों को खुले में धोता था, जिसका सारा केमिकल नाले में फेंका जा रहा था। जिससे एरिया में प्रदूषण फैलाया जा रहा था। ऐसे में कंपनी पर भी कई सवाल खड़े हो रहे है कि आख़िर किस आधार पर उक्त फ़र्म को वेंडर बनाया गया था। भारी जुर्माने का भी प्रावधान प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की ओर उक्त फ़र्म पर एन्वायर्नमेंट कॉम्पेनसेशन के तहत भारी जुर्माना भी लग सकता है। जिसमें 10 हज़ार से 15 लाख तक के जुर्माने का भारी प्रावधान भी है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव अनिल जोशी द्वारा पत्र में इस बात का हवाला दिया है कि 23 सिंतबर 2024 को आपके यूनिट का औचक निरीक्षण किया था। जिसमें मौके पर पाया था कि यूनिट में लाए केमिकल ड्रम बाहर खुले में धोकर केमिकल फेंक रहे है। लंबे समय से बंद था प्लांट इन ड्रमों को प्लांट के बाहर खुले स्थान पर धोया जा रहा था और इस गंदे व जहरीले कैमिकल युक्त पानी को नाले में फेंका जा रहा था। हैरानी तो तब हुई, जब विभागीय अधिकारियों ने यह पाया कि रीयल स्क्रैप एंटरप्राइजिज का ट्रिटमैंट प्लांट लंबे समय से बंद था और उसकी लोग बुक भी मेंटेन नहीं की गई थी। गांव के नाले में बिना अनुमति जहरीला बिना शोधित जल निपटारा करने पर प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड बद्दी ने 5 अक्टूबर को नोटिस भी उपरोक्त यूनिट को दिया था। 23 सितंबर को जो सैंपल लिए गए थे, उसके नतीजे नहीं थे। उस समय विभाग ने उक्त यूनिट को दोषी मानते हुए व पर्यावरण को दूषित करने के आरोप में बिजली काटने की बात कही थी। अवहेलना पर काटी जाएगी बिजली वहीं राज्य प्रदूषण नियंत्रण के सदस्य सचिव अनिल जोशी ने बताया कि मलपुर के रीयल स्क्रैप एंटरप्राइजिज को प्रदूषण बोर्ड नियमों की अवहेलना करने पर नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा एन्वायर्नमेंट कंपनसेशन के रूप में भारी जुर्माना लगाए जाने का भी प्रावधान है। उन्होंने बताया कि अवहेलना पर बिजली भी काटी जा सकती है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल में संजौली के बाद कसुम्पटी में मस्जिद विवाद:बीती शाम 3 घंटे प्रदर्शन, हनुमान चालीसा का किया पाठ, 2 दिन का अल्टीमेटम
हिमाचल में संजौली के बाद कसुम्पटी में मस्जिद विवाद:बीती शाम 3 घंटे प्रदर्शन, हनुमान चालीसा का किया पाठ, 2 दिन का अल्टीमेटम हिमाचल की राजधानी शिमला में संजौली के बाद कसुम्पटी में भी मस्जिद को लेकर विवाद गहरा गया है। बीती शाम को कसुम्पटी में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने मस्जिद के बाहर इकट्ठा होकर 3 घंटे प्रदर्शन किया। इस दौरान हनुमान चालीसा का भी पाठ किया। प्रदर्शनकारियों ने विशेष समुदाय के लोगों पर अवैध ढंग से मस्जिद चलाने और इसे तोड़ने की मांग की। स्थानीय लोगों के प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मस्जिद के कागजात देखने के लिए 2 दिन का समय मांगा और उसके हिसाब से कार्रवाई का भरोसा दिया। तब जाकर लोग धरना स्थल से हटने को तैयार हुए। कसुम्पटी से पार्षद रचना शर्मा ने कहा कि कसुम्पटी में भी अवैध मस्जिद को हटाया जाए। उन्होंने बताया कि जिस जगह मस्जिद चल रही है, वह जमीन घर के लिए ली गई थी। घर के भीतर निर्माण करके इसे मस्जिद बना दिया गया। इससे विशेष समुदाय के लोग जब नमाज पढ़ने आते हैं, तो स्थानीय लोगों को यहां परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रचना शर्मा ने कहा, मस्जिद में बाहर से लोग नमाज पढ़ने आते हैं। इससे बाजार का माहौल खराब हो रहा है। इस दौरान लोगों का चलना फिरना तक मुश्किल हो जाता है। 4-5 सालों से मस्जिद में बड़ी गतिविधियां नगर निगम शिमला के पूर्व डिप्टी मेयर राकेश शर्मा ने कहा, बीते 4-5 सालों से यहां गतिविधियां बढ़ी हैं। उन्होंने कहा, यह जमीन वफ्फ बोर्ड ने सदीक मोहम्मद की पत्नी मुमताज बेगम के नाम पर लीज पर दी थी। उनके बच्चों ने इसे बाहर से आने वाले लोगों को दे दिया। जिसके बाद से यहां बाहर के लोगों की संख्या बढ़नी शुरू हो गई। उन्होंने कहा, यहां से 1 किलोमीटर आगे दूसरी मस्जिद है। ऐसे में इस मस्जिद की क्या जरूरत है। नमाज के समय यहां से चलना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने प्रशासन से इस मस्जिद को हटाने की मांग की है। बता दें कि शिमला के संजौली में बनी मस्जिद के विरोध की चिंगारी शहर के अन्य क्षेत्रों में भी सुलगने लगी है। बीते वीरवार को संजौली और चौड़ा मैदान में भी बड़ी संख्या में लोगों ने अवैध मस्जिद के ढांचे को गिराने के लिए प्रदर्शन किया था। बीते रविवार को भी लोग संजौली में प्रदर्शन कर चुके है। तब प्रशासन ने MC कोर्ट के फैसले का इंतजार करने का लोगों से आग्रह किया है और कानून के हिसाब से कार्रवाई का भरोसा दिया है। कल MC आयुक्त कोर्ट में सुनवाई शिमला के नगर निगम (MC) आयुक्त कोर्ट में कल संजौली की मस्जिद को लेकर केस की सुनवाई है। अब दोनों पक्षों की नजरे कोर्ट के फैसले पर टिकी है। संजौली में पुरानी मस्जिद 1947 से पहले की बनी है। मगर तब दो मंजिला कच्ची मस्जिद थी। साल 2010 में यहां बहुमंजिला मस्जिद बनाने का काम शुरू हुआ। इसके बाद MC शिमला में लगभग 35 बार मस्जिद के अवैध निर्माण को रोकने के नोटिस दिए। बीते 14 सालों के दौरान इस मस्जिद को लेकर MC आयुक्त कोर्ट में 44 पेशी हो चुकी है। कल 45वीं बार सुनवाई है। इधर, लोगों ने मस्जिद के अवैध निर्माण को तोड़ने का अल्टीमेटम दे रखा है। आरोप- बिना मंजूरी के 5 मंजिला मस्जिद बना दी गई आरोप है कि संजौली के पॉश इलाके में बिना अनुमति और नक्शा पास किए बगैर 5 मंजिला मस्जिद बना दी गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज पढ़ने आते हैं। 5 दिन पहले प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि जब मुस्लिम समुदाय के लोग यहां इकट्ठा होते हैं तो कुछ घरों में ताक-झांक करते रहते हैं। 73 साल के श्याम लाल ने बताया, ‘पहले यहां छोटी मस्जिद थी। एक समुदाय के 2 ही परिवार यहां रहते थे। लेकिन बीते कुछ सालों के दौरान यहां बड़ी संख्या में बाहर से आकर लोग बसने लगे। बाहरी लोगों ने ही यहां बहुमंजिला मस्जिद बनाई। जो मस्जिद पहले बनी थी, वो कच्ची और दो मंजिला थी। नमाज के वक्त यहां लोगों की काफी भीड़ होती है। इससे लोगों का इस इलाके में चलना भी मुश्किल हो जाता है। इमाम बोले- 1947 में बनी पुरानी मस्जिद मस्जिद के इमाम शहजाद ने इस मामले में कहा कि मस्जिद 1947 से पहले की है। पहले मस्जिद कच्ची थी और 2 मंजिल की थी। लोग मस्जिद के बाहर नमाज पढ़ते थे। जिससे नमाज पढ़ने में दिक्कत आती थी। इसे देखते हुए लोगों ने चंदा इकट्ठा किया और मस्जिद निर्माण शुरू किया। जमीन वक्फ बोर्ड की थी, जिस पर 2 मंजिल पहले से बनी थीं। मस्जिद की 2 मंजिल को लेकर मामला कोर्ट में चल रहा है। वक्फ बोर्ड इसकी लड़ाई लड़ रहा है। कानून का जो निर्णय होगा, वो सभी को मंजूर होगा। राज्य सरकार बोली- 2010 में शुरू हुआ था अवैध निर्माण 2 मंत्री मस्जिद पहुंचे वहीं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह और पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह बीती शाम को संजौली में अवैध मस्जिद का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान दोनों ने अवैध ढांचे को लेकर स्थानीय लोगों से बात की। अनिरुद्ध सिंह ने कहा, मामला नगर निगम कोर्ट में चल रहा है। इस मामले में कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान महिलाओं ने तांकझांक का आरोप लगाया कानून के तहत होगी कार्रवाई:CM इस मामले में मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा, हम सभी नागरिकों का सम्मान करते है। किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इस मामले में कानून के तहत कार्रवाई होगी।
हिमाचल में फिर हिली धरती:मंडी में 3.3 तीव्रता का भूकंप, 3 बार महसूस किया गया, कोई हताहत नहीं
हिमाचल में फिर हिली धरती:मंडी में 3.3 तीव्रता का भूकंप, 3 बार महसूस किया गया, कोई हताहत नहीं हिमाचल प्रदेश के मंडी में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.3 मापी गई। जमीन के अंदर इसकी गहराई 5 किलोमीटर रही। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, सुबह 9:53 बजे 3 बार हल्के झटके महसूस किए गए। जिन लोगों को झटके महसूस हुए वे अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, तीव्रता कम होने की वजह से ज्यादातर लोग इन्हें महसूस नहीं कर पाए। बता दें कि चंबा, शिमला, कुल्लू, लाहौल स्पीति, कांगड़ा, किन्नौर व मंडी के कई क्षेत्र भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील जोन-5 में आते है। इसलिए यहां बार बार भूकंप आता रहता है। अब जानिए भूकंप क्यों आता है? धरती की सतह मुख्य तौर पर 7 बड़ी और कई छोटी-छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स से मिलकर बनी है। ये प्लेट्स लगातार तैरती रहती हैं और कई बार आपस में टकरा जाती हैं। टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्यादा दबाव पड़ने पर ये प्लेट्स टूटने लगती हैं। ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्ता खोजती है और इस डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।
शिमला में टीचर ने किया छात्रा का यौन उत्पीड़न:अंग्रेजी का लेक्चरर है आरोपी; स्कूल प्रिंसिपल दर्ज कराई FIR,आरोपी फरार
शिमला में टीचर ने किया छात्रा का यौन उत्पीड़न:अंग्रेजी का लेक्चरर है आरोपी; स्कूल प्रिंसिपल दर्ज कराई FIR,आरोपी फरार शिमला जिले के सुन्नी स्थित सरकारी स्कूल में एक शिक्षक ने गुरु-शिष्य के रिश्तों को तार-तार किया है। यहां एक लेक्चरर पर उसकी ही स्टूडेंट ने यौन उत्पीड़न करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने स्कूल प्रिंसिपल की शिकायत पर सुन्नी थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायत के अनुसार, यह घटना बीते 26 अक्टूबर की बताई जा रही है। छात्रा ने इसकी जानकारी स्कूल प्रिंसिपल को दी। प्रिंसिपल ने अपने स्तर पर शिक्षक पर लगे आरोपों की जांच कराई। जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर मामला पुलिस को देने का निर्णय लिया गया। आरोपी लेक्चरर फरार पुलिस ने पीड़ित छात्रा की स्टेटमेंट रिकॉर्ड कर दी है और आरोपी को दबोचने के लिए पुलिस टीमें जगह जगह दबिश दे रही है। मगर आरोपी लेक्चरर फरार चल रहा है। 11वीं कक्षा में पढ़ती है छात्रा पीड़ित छात्रा 11वीं कक्षा की छात्रा बताई जा रही है। उसने अंग्रेजी के प्रवक्ता जय प्रकाश (46) पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया है और अभी इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है।