<p style=”text-align: justify;”><strong>UP Board Class 12th Topper:</strong> उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड तरफ से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किया‍ गया. प्रयागराज में 93.99 स्टूडेंट पास हुए वहीं प्रयागराज में महक जायसवाल ने 12वीं क्लास में टॉप किया, उन्हें 97.20% नंबर मिले हैं. महक जायसवाल को 500 में 486 नंबर मिले हैं, महक जायसवाल बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज भुलई का पुरवा की छात्रा हैं. वहीं दूसरी तरफ शिवानी यादव ने भी 9वां स्थान प्राप्त किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रयागराज से टॉप करने वाली महक जायसवाल ने बताया कि वह प्रतिदिन 9 से 10 घंटे पढ़ाई को महत्व देती थीं. सोशल मीडिया, सोशल नेटवर्किंग, टेलीविजन से बहुत दूर रहा करती थीं, जिसके कारण उन्हें आज इंटरमीडिएट के एग्जाम में टॉप रैंक हासिल करने में सफलता मिली है. महक जायसवाल और भी बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत बन रही हैं. महक जायसवाल का कहना है की पढ़ाई बिल्कुल भी स्ट्रेस में लेकर ना करें रोज 8 से 9 घंटे पढ़ाई करने से आपको सफलता जरूर मिलेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मध्यम वर्गीय परिवार से आती हैं महक जायसवाल </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>महक जायसवाल एक मध्यम वर्गीय परिवार से आती हैं, महक जायसवाल कन्हेटी फूलपुर की रहने वाली हैं. उनके पिता शिव प्रसाद जायसवाल जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं, जबकि माता कुसुम जायसवाल एक ग्रहणी हैं. महक जायसवाल का सपना आगे चलकर डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है. महक जायसवाल की बड़ी बहन शिक्षिका आयुषी जायसवाल जिन्होंने महक की बोर्ड परीक्षा की तैयारी में काफी मदद की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यूपी बोर्ड में कितने छात्र छात्राओं ने कराया था पंजीकरण</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी से लेकर 12 मार्च के बीच आयोजित हुई थी. <a title=”यूपी बोर्ड” href=”https://www.abplive.com/exam-results/up-board-result-5e5e667ed295c.html” data-type=”interlinkingkeywords”>यूपी बोर्ड</a> के हाइस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 5438597 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. हाई स्कूल में 2740151 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट में 2698446 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. वहीं दूसरी तरफ 8140 परीक्षा केंद्र बनाए गए जिसमें 2.91 लाख से अधिक सीसीटीवी कैमरों से परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(प्रयागराज से सौरभ मिश्रा की रिपोर्ट)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-yogi-government-increased-honorarium-sanskrit-teachers-and-increased-tenure-2-years-ann-2932338″>यूपी में योगी सरकार ने इन शिक्षकों का बढ़ाया मानदेय, कार्यकाल में भी की दो साल की बढ़ोतरी</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP Board Class 12th Topper:</strong> उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड तरफ से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किया‍ गया. प्रयागराज में 93.99 स्टूडेंट पास हुए वहीं प्रयागराज में महक जायसवाल ने 12वीं क्लास में टॉप किया, उन्हें 97.20% नंबर मिले हैं. महक जायसवाल को 500 में 486 नंबर मिले हैं, महक जायसवाल बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज भुलई का पुरवा की छात्रा हैं. वहीं दूसरी तरफ शिवानी यादव ने भी 9वां स्थान प्राप्त किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रयागराज से टॉप करने वाली महक जायसवाल ने बताया कि वह प्रतिदिन 9 से 10 घंटे पढ़ाई को महत्व देती थीं. सोशल मीडिया, सोशल नेटवर्किंग, टेलीविजन से बहुत दूर रहा करती थीं, जिसके कारण उन्हें आज इंटरमीडिएट के एग्जाम में टॉप रैंक हासिल करने में सफलता मिली है. महक जायसवाल और भी बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत बन रही हैं. महक जायसवाल का कहना है की पढ़ाई बिल्कुल भी स्ट्रेस में लेकर ना करें रोज 8 से 9 घंटे पढ़ाई करने से आपको सफलता जरूर मिलेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मध्यम वर्गीय परिवार से आती हैं महक जायसवाल </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>महक जायसवाल एक मध्यम वर्गीय परिवार से आती हैं, महक जायसवाल कन्हेटी फूलपुर की रहने वाली हैं. उनके पिता शिव प्रसाद जायसवाल जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं, जबकि माता कुसुम जायसवाल एक ग्रहणी हैं. महक जायसवाल का सपना आगे चलकर डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है. महक जायसवाल की बड़ी बहन शिक्षिका आयुषी जायसवाल जिन्होंने महक की बोर्ड परीक्षा की तैयारी में काफी मदद की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यूपी बोर्ड में कितने छात्र छात्राओं ने कराया था पंजीकरण</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी से लेकर 12 मार्च के बीच आयोजित हुई थी. <a title=”यूपी बोर्ड” href=”https://www.abplive.com/exam-results/up-board-result-5e5e667ed295c.html” data-type=”interlinkingkeywords”>यूपी बोर्ड</a> के हाइस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 5438597 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. हाई स्कूल में 2740151 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट में 2698446 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. वहीं दूसरी तरफ 8140 परीक्षा केंद्र बनाए गए जिसमें 2.91 लाख से अधिक सीसीटीवी कैमरों से परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(प्रयागराज से सौरभ मिश्रा की रिपोर्ट)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-yogi-government-increased-honorarium-sanskrit-teachers-and-increased-tenure-2-years-ann-2932338″>यूपी में योगी सरकार ने इन शिक्षकों का बढ़ाया मानदेय, कार्यकाल में भी की दो साल की बढ़ोतरी</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पहलगाम आतंकी हमले पर सलमान चिश्ती बोले- ‘ये अटैक सिर्फ भारतीयों पर नहीं बल्कि…’
सोशल मीडिया से दूरी और 8-9 घंटे की पढ़ाई, यूपी बोर्ड की टॉपर महक जायसवाल ने इन्हें दिया क्रेडिट
