जालंधर| सीजेएस पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस स्केटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें छठी से आठवीं क्लास के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रुद्राक्ष राना, दूसरा स्थान युवराज सिंह और तीसरा स्थान विहान सिंह ने हासिल किया। स्कूल चेयरपर्सन नीना मित्तल तथा प्रधानाचार्य डॉ. रवि सुता द्वारा छात्रों के प्रयास व उत्साह की सराहना की गई। छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उन्हें निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस तरह की अन्य गतिविधियां भी स्कूल में करवाई जाती हैं ताकि छात्रों का संपूर्ण विकास हो सके। जालंधर| सीजेएस पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस स्केटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें छठी से आठवीं क्लास के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रुद्राक्ष राना, दूसरा स्थान युवराज सिंह और तीसरा स्थान विहान सिंह ने हासिल किया। स्कूल चेयरपर्सन नीना मित्तल तथा प्रधानाचार्य डॉ. रवि सुता द्वारा छात्रों के प्रयास व उत्साह की सराहना की गई। छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उन्हें निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस तरह की अन्य गतिविधियां भी स्कूल में करवाई जाती हैं ताकि छात्रों का संपूर्ण विकास हो सके। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में नाबालिग से रेप:पड़ोसी युवक ने की वारदात, फोन पर धमकी देकर 3 महीने से कर रहा यौन शोषण
लुधियाना में नाबालिग से रेप:पड़ोसी युवक ने की वारदात, फोन पर धमकी देकर 3 महीने से कर रहा यौन शोषण पंजाब के लुधियाना में एक नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया है। लड़की को फोन पर धमकियां देकर उससे पिछले 3 महीने से पड़ोसी रेप करता रहा। पीड़िता के भाई के बयानों पर थाना लाडोवाल की पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस को जानकारी देते हुए पीड़िता के भाई ने बताया कि वह अपने बेटे और 14 वर्षीय बहन के साथ घर में खाना-खाकर सो गया था। आधी रात उसकी अचानक आंख खुल गई। उसने देखा उसकी बहन बेड पर नहीं थी। दीवार फांद कर घर वापस आती दिखी किशोरी उसने लड़की की काफी तलाश की, लेकिन कही कुछ पता नहीं चला। पीड़ित के मुताबिक वह बहन की तलाश करता हुआ मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर उसे छत पर ढूंढने चला गया। उसने देखा कि उसकी बहन घर के नजदीक एक खाली प्लाट से घर की दीवार फांद कर वापस घर आ रही थी। उसके पूछे जाने पर उसकी बहन ने बताया कि आरोपी गगनदीप उर्फ गगना पिछले 3 महीने से उसके साथ फोन पर धमकियां देकर उसके साथ कई बार गलत काम कर चुका है। धमकियां और डराने के बाद आरोपी गगनदीप उसे अक्सर खाली कमरे में ले जाकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बना रहा है। इस मामले में थाना लाडोवाल की पुलिस ने आरोपी गगनदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
बठिंडा में पिता-पुत्र समेत 3 की मौत:चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर टिप्पर से भिड़ी कार, मिला ब्यूटीपार्लर का सामान
बठिंडा में पिता-पुत्र समेत 3 की मौत:चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर टिप्पर से भिड़ी कार, मिला ब्यूटीपार्लर का सामान बठिंडा में चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर कस्बा रामपुर फूल में हुए सड़क हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। रामपुर ओवरब्रिज के पास एक कार सड़क पर खड़े टिप्पर के पीछे जा टकराई। सहारा समाज सेवा के अध्यक्ष संदीप वर्मा ने बताया कि सफेद रंग की आई-20 कार बरनाला से बठिंडा आ रही थी। जैसे ही कार ने रामपुरा फूल स्थित ओवरब्रिज को पार कर किया कि अचानक सड़क पर खड़े टिप्पर के पिछले हिस्से से टकरा गई। दो की मौके पर हुई मौत हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ड्राइवर और गाड़ी की कंडक्टर सीट पर बैठे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति को लोगों ने एंबुलेंस से सिविल अस्पताल रामपुरा पहुंचाया। जहां उसकी भी रास्ते में मौत हो गई। हादसे में गाड़ी टिप्पर पर फंस गई, जिसे लोगों को बाहर निकालना पड़ा और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मृतकों के शवों को कार से बाहर निकाला गया। वह ब्यूटी पार्लर में इस्तेमाल होने वाला सामान लेकर आए हैं। मृतकों की पहचान बठिंडा निवासी हिमांशु, उसके पिता सतीश कुमार निवासी नई बस्ती बठिंडा और दोस्त विक्रम निवासी मस्जिद वाली गली बठिंडा के रुप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लुधियाना में दंपती फायरिंग केस में खुलासा:महिला बोली-10 हजार रुपए की ली थी गारंटी,पैसे वापस न करने पर बदमाश ने की फायरिंग
लुधियाना में दंपती फायरिंग केस में खुलासा:महिला बोली-10 हजार रुपए की ली थी गारंटी,पैसे वापस न करने पर बदमाश ने की फायरिंग पंजाब के लुधियाना के कस्बा मुल्लांपुर के इलाका प्रेम नगर में बीती रात घर के बाहर ही किराना की दुकान चलाती एक महिला व उसके पति को गोलियां मारी गई हैं। गोलियां मारने वाला आरोपी गांव हिस्सोवाल का सुरिंदर छिंदा नाम का व्यक्ति है, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया। फायरिंग केस में घायल महिला ने खुलासा किया है कि हमलावर छिंदा ने सिर्फ 10 हजार रुपए के कारण उसके पति और उस पर गोलियां चला दी है। जानकार को दिलाए थे 10 हजार रुपए घायल महिला गुड़िया ने कहा कि उसने छिंदा से 10 हजार रुपए किसी जानकार को दिलवाए थे। पैसे वापस करवाने के लिए वह गारंटर थी। उक्त व्यक्ति ने कुछ पैसे छिंदा को लौटा दिए थे और कुछ बाकी रहते थे। उस व्यक्ति के द्वारा जब छिंदा को पैसे वापस नहीं लौटाए गए तो गुस्से में आकर छिंदा ने उसकी दुकान पर उससे बदतमीजी की। उसने अपने पति राज कुमार को बुलाया तो छिंदा ने उन दोनों पर फायरिंग कर दी। दंपती को जख्मी हालत में पहले सुधार के सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां से दोनों को लुधियाना रेफर कर दिया गया है। हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे पीजीआई रेफर किया है। महिला की छाती में लगी दो गोलियां
पता चला है कि महिला गुड़िया की छाती में दो गोलियां लगी हैं। जबकि उसके पति राज कुमार यादव को एक गोली लगी है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों के भी पुलिस बयान दर्ज कर रही है। SSP देहात नवनीत सिंह बैंस, मुल्लांपुर के डीएसपी वरिंदर सिंह खोसा व एसएचओ गुरविंदर सिंह, सीआईए से सब इंस्पेक्टर चमकौर सिंह टीमों सहित मौके पर पहुंचे। हमलावर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।