अबोहर के युवक की मलोट में मौत:कार में सवार होकर लौट रहा था घर, स्कार्पियो से हुई टक्कर, तीन अन्य घायल

अबोहर के युवक की मलोट में मौत:कार में सवार होकर लौट रहा था घर, स्कार्पियो से हुई टक्कर, तीन अन्य घायल

अबोहर निवासी एक युवक की आज तड़के मलोट के निकट हुए सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि कार में सवार उसका दूसरा साथी और दो अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें बठिंडा के एम्स में भर्ती करवाया गया है। वहीं मृतक की देह को मलोट के सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। अबोहर के बस स्टेडं के पीछे रहने वला 30 वर्षीय अमित बजाज उर्फ डिप्टी फाइनेंस का काम करता था। अमित आज सुबह अबोहर निवासी अपने दोस्त जोगिंदर उर्फ जोनी के साथ कार में सवार होकर बठिंडा से अबोहर आ रहा था। जब वे मलोट तहसील के निकट पहुंचे तो सामने से आ रही एक स्कार्पियो गाड़ी से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। स्कार्पियो सवार दो घायल टक्कर इतनी भयंकर थी कि अमित बजाज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त और स्कार्पियों सवार मलोट निवासी राहुल और गगनदीप बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें आसपास के लेागों ने बड़ी मशक्त के बाद बाहर निकालकर एम्स बठिंडा में भर्ती करवाया। मौके पर पहुंची मलोट पुलिस मामले की जांच कर रही है अबोहर निवासी एक युवक की आज तड़के मलोट के निकट हुए सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि कार में सवार उसका दूसरा साथी और दो अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें बठिंडा के एम्स में भर्ती करवाया गया है। वहीं मृतक की देह को मलोट के सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। अबोहर के बस स्टेडं के पीछे रहने वला 30 वर्षीय अमित बजाज उर्फ डिप्टी फाइनेंस का काम करता था। अमित आज सुबह अबोहर निवासी अपने दोस्त जोगिंदर उर्फ जोनी के साथ कार में सवार होकर बठिंडा से अबोहर आ रहा था। जब वे मलोट तहसील के निकट पहुंचे तो सामने से आ रही एक स्कार्पियो गाड़ी से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। स्कार्पियो सवार दो घायल टक्कर इतनी भयंकर थी कि अमित बजाज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त और स्कार्पियों सवार मलोट निवासी राहुल और गगनदीप बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें आसपास के लेागों ने बड़ी मशक्त के बाद बाहर निकालकर एम्स बठिंडा में भर्ती करवाया। मौके पर पहुंची मलोट पुलिस मामले की जांच कर रही है   पंजाब | दैनिक भास्कर