<p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar News:</strong> प्रगति यात्रा के चौथे चरण में रविवार (2 फरवरी) को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बांका पहुंचे. इस यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के पहले उन्नति ग्राम (स्मार्ट विलेज) बाबरचक का उद्घाटन किया. इसके अलावे ओढ़नी डैम में नवनिर्मित पर्यटन रिसॉर्ट का उद्घाटन एवं थीम पार्क और कैफेटेरिया का निरीक्षण किया. इसके बाद अमरपुर प्रखंड के राजपुर में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज की भूमि का अवलोकन किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने अपने इस यात्रा के क्रम में बांका को कुल 362 करोड़ 76 लाख 77 हजार रुपये की 178 योजनाओं की सौगात दी, जिसमें से 234 करोड़ 25 लाख 83 हजार रुपये की लागत वाली 17 योजनाओं का शिलान्यास तथा 128 करोड़ 50 लाख 94 हजार रुपये की लागत वाली 161 परियोजनाओं का उद्घाटन शामिल है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>‘प्रगति यात्रा’ के दौरान बांका में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन एवं संबंधित समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखी गईं। सभी समस्याओं के यथाशीघ्र समाधान… <a href=”https://t.co/DMhFjfBRIL”>pic.twitter.com/DMhFjfBRIL</a></p>
— Nitish Kumar (@NitishKumar) <a href=”https://twitter.com/NitishKumar/status/1886024796913414546?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 2, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बाबरचक में सीएम का हेलीकॉप्टर किया लैंड</strong><br />इस प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हेलीकॉप्टर सबसे पहले अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत रजौन प्रखंड के नवादा खरौनी पंचायत स्थित स्मार्ट विलेज (उन्नति ग्राम) बाबरचक की धरती पर लैंड किया, वहीं इसके 10 मिनट पूर्व बिहार के मुख्य सचिव का हेलीकॉप्टर भी यहां लैंड कर चुका था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी भी एक ही हेलीकॉप्टर से एक साथ उतरे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीएम नीतीश कुमार ने जमता को किया अभिवादन</strong><br />वहीं उनके आगमन पर जदयू नेताओं एवं स्थानीय प्रशासन ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री के एक झलक पाने के लिए आसपास सहित दूर-दराज के ग्रामीण इलाके से काफी संख्या में ग्रामीण बैरिकेटिंग के बाहर पहुंचे हुए थे. स्मार्ट विलेज के अंदर आमलोगों का प्रवेश वर्जित था, लेकिन लोगों में उत्साह काफी चरम पर था. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैरिकेटिंग के बाहर खड़े हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों का अभिवादन हाथ जोड़कर और हाथ हिलाकर किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीएम ने फीता काटकर किया लोकार्पण </strong><br />मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सर्वप्रथम स्मार्ट विलेज (उन्नति ग्राम) बाबरचक के मुख्य प्रवेश द्वार का फीता काटकर लोकार्पण किया, लोकार्पण के पश्चात मुख्यमंत्री ने स्मार्ट विलेज, बाबरचक का भ्रमण कर उपलब्ध कराई गई बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान बौंसी हरिमोहरा विद्यालय की छात्राओं ने पारंपरिक नृत्य व गीत गाकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया. वहीं इसके बाद नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बाबरचक का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री ने बच्चों एवं शिक्षकों से बातचीत की. वहीं इस मौके पर बच्चों ने ताली बजाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चों से कहा कि आप सभी खूब मन लगाकर पढ़िए और आगे बढ़िए. जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत सृजित कराए गए तालाब का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री ने किया अवलोकन </strong><br />इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छे ढंग से यहां तालाब का निर्माण कराया गया है, इसके किनारे लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सीढ़ीनुमा घाट का भी निर्माण कराया गया है. वहीं इसके बाद मुख्यमंत्री ने तालाब के किनारे पौधारोपण भी किया. इसके बाद उन्होंने स्मार्ट विलेज, बाबरचक में जीविका समूह के ग्रामीण हाट का मुआयना किया, इस दौरान जीविका स्वयं सहायता समूह द्वारा विभिन्न निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया. जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि आपके आशीर्वाद से हम महिलाओं का कल्याण हुआ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’सभी जीविका दीदियां काफी अच्छा काम कर रही हैं'</strong><br />उन्होंने आगे कहा कि हम सभी जीविका दीदियों की आर्थिक स्थिति में निरंतर बेहतरी आ रही है. हम सभी काफी खुश हैं, हमारे बच्चे पढ़ रहे हैं. जीविका समूह से जुड़कर हमलोगों के जीवन में काफी बदलाव आया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी जीविका दीदियां काफी अच्छा काम कर रही हैं, सरकार की तरफ से जीविका समूह एवं उनसे जुड़ी जीविका दीदियों को बढ़ाने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है, ताकि सभी जरुरतें जो होंगी उसे पूरा किया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ई-रिक्शा की चाबी लाभुकों को किया प्रदान </strong><br />वहीं प्रदर्शनी अवलोकन के क्रम में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना की चाबी, सतत जीविकोपार्जन योजना के अंतर्गत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के विभिन्न जीविका समूहों से जुड़ी दीदियों को व्यवसाय हेतु 3 करोड़ 67 लाख 55 हजार रुपये का सांकेतिक चेक, जीविका संपोषित स्वयं सहायता समूह को विभिन्न बैंकों के माध्यम से 65 करोड़ 34 लाख रुपये का सांकेतिक चेक, सतत जीविकोपार्जन योजना अंर्तगत ई-रिक्शा की चाबी आदि लाभुकों को प्रदान किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीएम ने शिक्षिकाओं से की बातचीत </strong><br />मुख्यमंत्री ने स्मार्ट विलेज, बाबरचक स्थित समेकित बाल विकास परियोजना का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध कराई गई सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली. इस दौरान मुख्यमंत्री ने वहां के बच्चों एवं शिक्षिकाओं से बातचीत की. मुख्यमंत्री ने शिक्षिकाओं से कहा कि बच्चे ही हमारी भावी पीढ़ी हैं, जो देश का भविष्य हैं, इन्हें ठीक ढंग से पढ़ाइए इन्हें इस ढंग से पढ़ाइए कि पढ़ाई के प्रति इनकी रुचि बढ़े और यह एक अच्छा नागरिक बन सकें.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आदर्श ग्राम बाबरचक का भी मुख्यमंत्री ने लिया जायजा </strong><br />बिहार महादलित विकास मिशन अंतर्गत निर्मित कराए गए सामुदायिक भवन सह वर्क शेड आदर्श ग्राम बाबरचक का भी मुख्यमंत्री ने जायजा लिया. जायजा के क्रम में मुख्यमंत्री ने स्मार्ट विलेज बाबरचक में बसाए गए भूमिहीन परिवारों के बीच बासगीत पर्चा प्रदान किया. बांका डीएम अंशुल कुमार ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह उन्नति ग्राम स्मार्ट विलेज, बाबरचक गैरमजरूआ जमीन पर स्थापित गया है, जिनमें वैसे परिवारों को बसाया गया है जो बेघर और भूमिहीन हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस आदर्श ग्राम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु विद्यालय चिकित्सा सेवाओं के लिए स्वास्थ्य केंद्र, प्रत्येक घर में शुद्ध पेयजल, आंगनबाड़ी केंद्र, खेल मैदान, ग्रामीण हार्ट, सामुदायिक भवन जैसे हर प्रकार के बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. स्मार्ट विलेज बाबरचक के भ्रमण के क्रम में मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित खेल मैदान का उद्धघाटन कर निरीक्षण किया, इस दौरान खिलाड़ियों से मुख्यमंत्री ने बातचीत भी की. विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अवलोकन के क्रम में मुख्यमंत्री ने बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार, सामाजिक सुरक्षा (संशोधन) योजना के तहत 50 हजार रुपये का सांकेतिक तेक चेक, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री निजी (अन्य प्रजाति) पौधशाला के तहत प्रोत्साहन 1 लाख 80 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि का सांकेतिक चेक, मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना का अंतर्गत सामाजिक पुनर्वास कोष का सांकेतिक चेक, मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से 4 लाख रुपये का सांकेतिक चेक, मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना का सांकेतिक चेक, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की चाबी लाभुकों को प्रदान किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित ओढ़नी डैम द्वीप रिजॉर्ट, बांका का उद्घाटन कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने रिजॉर्ट के प्रशासनिक भवन, रेस्टोरेंट का जायजा लिया. इस दौरान निर्माणाधीन थीम पार्क तथा कॉटेज का भी मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया. अवलोकन के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल बांका के लिए अमरपुर प्रखंड के राजपुर मौजा में चिन्हित की गई भूमि का स्थल निरीक्षण किया। स्थल निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बांका चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल का निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू कराएं. इस अस्पताल के बन जाने से बांका एवं आसपास के लोगों को चिकित्सकीय परामर्श पाने एवं इलाज कराने में सुविधा मिलेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बांका जिले के अमरपुर प्रखंड अंतर्गत 534.53 करोड़ रुपये की लागत से सुल्तानगंज-तारापुर-बेलहर-कटोरिया-चांदन-दर्दमारा पथ (एसएच 22) एवं पथ प्रमंडल-बांका अंतर्गत 255.18 करोड़ रुपये की लागत से भागलपुर-अमरपुर-बांका पथ (एसएच 25) का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का मुख्यमंत्री ने स्थल निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. अधिकारियों ने साइट मैप के माध्यम से विकसित किए जाने वाले इन पथों के बारे में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुख्यमंत्री ने कहा कि इन पथों का विकास ठीक ढंग से कराएं. इन सड़कों के चौड़ीकरण हो जाने से वाहनों का परिचालन सुचारू रुप से होगा, लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी, साथ ही समय की बचत भी होगी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बांका पुलिस केंद्र के प्रांगण का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बांका पुलिस केंद्र के परेड ग्राउंड को ठीक ढंग से विकसित कराएं ताकि यहां लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. इस पुलिस केंद्र के परिसर में खेल-कूद, रनिंग ट्रैक एवं अधिक से अधिक वृक्षारोपण भी कराएं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”जीतन राम मांझी ने कह दिया- वो मानने वाले नहीं, केंद्रीय मंत्री ने दोहराई अपनी ये मांग, NDA में टेंशन बढ़ना तय!” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/jehanabad-news-jitan-ram-manjhi-again-demand-20-seat-in-bihar-assembly-election-2025-nda-ann-2876013″ target=”_self”>जीतन राम मांझी ने कह दिया- वो मानने वाले नहीं, केंद्रीय मंत्री ने दोहराई अपनी ये मांग, NDA में टेंशन बढ़ना तय!</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar News:</strong> प्रगति यात्रा के चौथे चरण में रविवार (2 फरवरी) को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बांका पहुंचे. इस यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के पहले उन्नति ग्राम (स्मार्ट विलेज) बाबरचक का उद्घाटन किया. इसके अलावे ओढ़नी डैम में नवनिर्मित पर्यटन रिसॉर्ट का उद्घाटन एवं थीम पार्क और कैफेटेरिया का निरीक्षण किया. इसके बाद अमरपुर प्रखंड के राजपुर में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज की भूमि का अवलोकन किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने अपने इस यात्रा के क्रम में बांका को कुल 362 करोड़ 76 लाख 77 हजार रुपये की 178 योजनाओं की सौगात दी, जिसमें से 234 करोड़ 25 लाख 83 हजार रुपये की लागत वाली 17 योजनाओं का शिलान्यास तथा 128 करोड़ 50 लाख 94 हजार रुपये की लागत वाली 161 परियोजनाओं का उद्घाटन शामिल है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>‘प्रगति यात्रा’ के दौरान बांका में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन एवं संबंधित समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखी गईं। सभी समस्याओं के यथाशीघ्र समाधान… <a href=”https://t.co/DMhFjfBRIL”>pic.twitter.com/DMhFjfBRIL</a></p>
— Nitish Kumar (@NitishKumar) <a href=”https://twitter.com/NitishKumar/status/1886024796913414546?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 2, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बाबरचक में सीएम का हेलीकॉप्टर किया लैंड</strong><br />इस प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हेलीकॉप्टर सबसे पहले अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत रजौन प्रखंड के नवादा खरौनी पंचायत स्थित स्मार्ट विलेज (उन्नति ग्राम) बाबरचक की धरती पर लैंड किया, वहीं इसके 10 मिनट पूर्व बिहार के मुख्य सचिव का हेलीकॉप्टर भी यहां लैंड कर चुका था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी भी एक ही हेलीकॉप्टर से एक साथ उतरे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीएम नीतीश कुमार ने जमता को किया अभिवादन</strong><br />वहीं उनके आगमन पर जदयू नेताओं एवं स्थानीय प्रशासन ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री के एक झलक पाने के लिए आसपास सहित दूर-दराज के ग्रामीण इलाके से काफी संख्या में ग्रामीण बैरिकेटिंग के बाहर पहुंचे हुए थे. स्मार्ट विलेज के अंदर आमलोगों का प्रवेश वर्जित था, लेकिन लोगों में उत्साह काफी चरम पर था. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैरिकेटिंग के बाहर खड़े हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों का अभिवादन हाथ जोड़कर और हाथ हिलाकर किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीएम ने फीता काटकर किया लोकार्पण </strong><br />मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सर्वप्रथम स्मार्ट विलेज (उन्नति ग्राम) बाबरचक के मुख्य प्रवेश द्वार का फीता काटकर लोकार्पण किया, लोकार्पण के पश्चात मुख्यमंत्री ने स्मार्ट विलेज, बाबरचक का भ्रमण कर उपलब्ध कराई गई बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान बौंसी हरिमोहरा विद्यालय की छात्राओं ने पारंपरिक नृत्य व गीत गाकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया. वहीं इसके बाद नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बाबरचक का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री ने बच्चों एवं शिक्षकों से बातचीत की. वहीं इस मौके पर बच्चों ने ताली बजाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चों से कहा कि आप सभी खूब मन लगाकर पढ़िए और आगे बढ़िए. जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत सृजित कराए गए तालाब का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री ने किया अवलोकन </strong><br />इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छे ढंग से यहां तालाब का निर्माण कराया गया है, इसके किनारे लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सीढ़ीनुमा घाट का भी निर्माण कराया गया है. वहीं इसके बाद मुख्यमंत्री ने तालाब के किनारे पौधारोपण भी किया. इसके बाद उन्होंने स्मार्ट विलेज, बाबरचक में जीविका समूह के ग्रामीण हाट का मुआयना किया, इस दौरान जीविका स्वयं सहायता समूह द्वारा विभिन्न निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया. जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि आपके आशीर्वाद से हम महिलाओं का कल्याण हुआ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’सभी जीविका दीदियां काफी अच्छा काम कर रही हैं'</strong><br />उन्होंने आगे कहा कि हम सभी जीविका दीदियों की आर्थिक स्थिति में निरंतर बेहतरी आ रही है. हम सभी काफी खुश हैं, हमारे बच्चे पढ़ रहे हैं. जीविका समूह से जुड़कर हमलोगों के जीवन में काफी बदलाव आया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी जीविका दीदियां काफी अच्छा काम कर रही हैं, सरकार की तरफ से जीविका समूह एवं उनसे जुड़ी जीविका दीदियों को बढ़ाने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है, ताकि सभी जरुरतें जो होंगी उसे पूरा किया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ई-रिक्शा की चाबी लाभुकों को किया प्रदान </strong><br />वहीं प्रदर्शनी अवलोकन के क्रम में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना की चाबी, सतत जीविकोपार्जन योजना के अंतर्गत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के विभिन्न जीविका समूहों से जुड़ी दीदियों को व्यवसाय हेतु 3 करोड़ 67 लाख 55 हजार रुपये का सांकेतिक चेक, जीविका संपोषित स्वयं सहायता समूह को विभिन्न बैंकों के माध्यम से 65 करोड़ 34 लाख रुपये का सांकेतिक चेक, सतत जीविकोपार्जन योजना अंर्तगत ई-रिक्शा की चाबी आदि लाभुकों को प्रदान किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीएम ने शिक्षिकाओं से की बातचीत </strong><br />मुख्यमंत्री ने स्मार्ट विलेज, बाबरचक स्थित समेकित बाल विकास परियोजना का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध कराई गई सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली. इस दौरान मुख्यमंत्री ने वहां के बच्चों एवं शिक्षिकाओं से बातचीत की. मुख्यमंत्री ने शिक्षिकाओं से कहा कि बच्चे ही हमारी भावी पीढ़ी हैं, जो देश का भविष्य हैं, इन्हें ठीक ढंग से पढ़ाइए इन्हें इस ढंग से पढ़ाइए कि पढ़ाई के प्रति इनकी रुचि बढ़े और यह एक अच्छा नागरिक बन सकें.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आदर्श ग्राम बाबरचक का भी मुख्यमंत्री ने लिया जायजा </strong><br />बिहार महादलित विकास मिशन अंतर्गत निर्मित कराए गए सामुदायिक भवन सह वर्क शेड आदर्श ग्राम बाबरचक का भी मुख्यमंत्री ने जायजा लिया. जायजा के क्रम में मुख्यमंत्री ने स्मार्ट विलेज बाबरचक में बसाए गए भूमिहीन परिवारों के बीच बासगीत पर्चा प्रदान किया. बांका डीएम अंशुल कुमार ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह उन्नति ग्राम स्मार्ट विलेज, बाबरचक गैरमजरूआ जमीन पर स्थापित गया है, जिनमें वैसे परिवारों को बसाया गया है जो बेघर और भूमिहीन हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस आदर्श ग्राम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु विद्यालय चिकित्सा सेवाओं के लिए स्वास्थ्य केंद्र, प्रत्येक घर में शुद्ध पेयजल, आंगनबाड़ी केंद्र, खेल मैदान, ग्रामीण हार्ट, सामुदायिक भवन जैसे हर प्रकार के बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. स्मार्ट विलेज बाबरचक के भ्रमण के क्रम में मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित खेल मैदान का उद्धघाटन कर निरीक्षण किया, इस दौरान खिलाड़ियों से मुख्यमंत्री ने बातचीत भी की. विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अवलोकन के क्रम में मुख्यमंत्री ने बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार, सामाजिक सुरक्षा (संशोधन) योजना के तहत 50 हजार रुपये का सांकेतिक तेक चेक, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री निजी (अन्य प्रजाति) पौधशाला के तहत प्रोत्साहन 1 लाख 80 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि का सांकेतिक चेक, मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना का अंतर्गत सामाजिक पुनर्वास कोष का सांकेतिक चेक, मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से 4 लाख रुपये का सांकेतिक चेक, मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना का सांकेतिक चेक, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की चाबी लाभुकों को प्रदान किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित ओढ़नी डैम द्वीप रिजॉर्ट, बांका का उद्घाटन कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने रिजॉर्ट के प्रशासनिक भवन, रेस्टोरेंट का जायजा लिया. इस दौरान निर्माणाधीन थीम पार्क तथा कॉटेज का भी मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया. अवलोकन के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल बांका के लिए अमरपुर प्रखंड के राजपुर मौजा में चिन्हित की गई भूमि का स्थल निरीक्षण किया। स्थल निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बांका चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल का निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू कराएं. इस अस्पताल के बन जाने से बांका एवं आसपास के लोगों को चिकित्सकीय परामर्श पाने एवं इलाज कराने में सुविधा मिलेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बांका जिले के अमरपुर प्रखंड अंतर्गत 534.53 करोड़ रुपये की लागत से सुल्तानगंज-तारापुर-बेलहर-कटोरिया-चांदन-दर्दमारा पथ (एसएच 22) एवं पथ प्रमंडल-बांका अंतर्गत 255.18 करोड़ रुपये की लागत से भागलपुर-अमरपुर-बांका पथ (एसएच 25) का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का मुख्यमंत्री ने स्थल निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. अधिकारियों ने साइट मैप के माध्यम से विकसित किए जाने वाले इन पथों के बारे में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुख्यमंत्री ने कहा कि इन पथों का विकास ठीक ढंग से कराएं. इन सड़कों के चौड़ीकरण हो जाने से वाहनों का परिचालन सुचारू रुप से होगा, लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी, साथ ही समय की बचत भी होगी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बांका पुलिस केंद्र के प्रांगण का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बांका पुलिस केंद्र के परेड ग्राउंड को ठीक ढंग से विकसित कराएं ताकि यहां लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. इस पुलिस केंद्र के परिसर में खेल-कूद, रनिंग ट्रैक एवं अधिक से अधिक वृक्षारोपण भी कराएं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”जीतन राम मांझी ने कह दिया- वो मानने वाले नहीं, केंद्रीय मंत्री ने दोहराई अपनी ये मांग, NDA में टेंशन बढ़ना तय!” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/jehanabad-news-jitan-ram-manjhi-again-demand-20-seat-in-bihar-assembly-election-2025-nda-ann-2876013″ target=”_self”>जीतन राम मांझी ने कह दिया- वो मानने वाले नहीं, केंद्रीय मंत्री ने दोहराई अपनी ये मांग, NDA में टेंशन बढ़ना तय!</a></strong></p> बिहार दिल्ली चुनाव से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा, ‘सर्वे वाली कुछ एजेंसीज का कहना है कि…’