हिमाचल के हमीरपुर जिले के दियोटसिद्ध स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर में राशन में अनियमितताएं एक बार फिर उजागर हुई हैं। सोमवार को एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने यहां की आंतरिक व्यवस्था की पोल फिर खोल दी है। दोपहर को एक निजी मारुति 800 कार में आटे और चीनी की अलग-अलग बोरियां पकड़ी गईं। इससे यहां भंडारण व्यवस्था की खामियां फिर उजागर हो गई हैं। हालांकि, अभी तक स्थानीय पुलिस में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है। लेकिन ट्रस्ट प्रशासन अपने स्तर पर इसकी जांच में जुटा है। आटा और चीनी की बोरी मंदिर के लंगर के स्टोर से एक स्थानीय दुकानदार द्वारा आटे व चीनी की बोरी गाड़ी में लोड कर ली गई। इसके बाद आटे की बोरी व्यक्ति की गाड़ी से तथा चीनी की बोरी उसकी दुकान से बरामद हुई है। यह गोरख धंधा पिछले कई महीनों से लगातार चला हुआ है। लेकिन मंदिर प्रशासन ना तो इसे पकड़ पाया और ना ही इस पर अंकुश लगा पाया। जिस व्यक्ति की गाड़ी से यहां राशन पकड़ा गया है,वह स्थानीय मार्केट में ही रोट प्रसाद की दुकान करने वाला बताया जा रहा है। गाड़ी में भरकर ले जा रहे थे आरोपी बता दें कि लंगर के स्टोर से एक बोरी चीनी 50 किलो और एक बोरी आटा 50 किलो लेकर संजीव कुमार मारुति गाड़ी नम्बर एचपी 20 सी 2939 में ला रहा था। लोगों द्वारा शोर मचाने तक गाड़ी से चीनी की बोरी उसने मेन गेट के सामने अपनी दुकान में उतार ली थी। इसके बाद गाड़ी भगा कर विश्राम गृह के पास जा रही थी। वहां पकड़ ली गई। डीसी बोले सख्त कार्रवाई होगी इधर डीसी अमरजीत सिंह का कहना है की सूचना मिली है। बड़सर के एसडीएम और न्यास के अध्यक्ष को दियोटसिद्ध भेजा गया है। ताकि इस पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार की जा सके। उनका कहना है कि मंदिर परिसर के अलावा ऐसी महत्वपूर्ण स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की जरूरत है और अभी तो यहां मामला उनके ध्यान में आया है इस पर कड़ी कार्रवाई होगी पूरी रिपोर्ट आने दो किसी को बक्सा नहीं जाएगा। श्रद्धालुओं के चढ़ने का यह राशन इधर-उधर चल जाए यह किसी को भी मंजूर नहीं। थोड़ा इंतजार करो सब ठीक होगा। श्रद्धालुओं के आस्था पर चोट पहुंची मंदिर से राशन चोरी का मामला सामने आने के बाद निश्चित ही श्रद्धालुओं के आस्था पर चोट पहुंची है। ऐसा नहीं की यह पहला मामला है पहले भी कई बार मंदिर कर्मचारियों पर राशन को इधर-उधर करने के आरोप प्रत्यारोप लगाते रहे हैं। आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा मंदिर अधिकारी संदीप चंदेल के अनुसार राशन चोरी के मामले की रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। ट्रस्ट के नियमों के अनुसार जो भी कार्यवाही बनेगी, की जाएगी। उनका कहना हैं कि मंदिर परिसर में एक दुकान के अदर 50 किलोग्राम चीनी की बोरी तथा 50 किलोग्राम आटे की बोरी बरामद हुई है। छानबीन जारी है दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। बड़सर के एसडीपीओ सचिन हीरामत साईं ने बताया कि न्यास से अभी इस मामले को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। हिमाचल के हमीरपुर जिले के दियोटसिद्ध स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर में राशन में अनियमितताएं एक बार फिर उजागर हुई हैं। सोमवार को एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने यहां की आंतरिक व्यवस्था की पोल फिर खोल दी है। दोपहर को एक निजी मारुति 800 कार में आटे और चीनी की अलग-अलग बोरियां पकड़ी गईं। इससे यहां भंडारण व्यवस्था की खामियां फिर उजागर हो गई हैं। हालांकि, अभी तक स्थानीय पुलिस में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है। लेकिन ट्रस्ट प्रशासन अपने स्तर पर इसकी जांच में जुटा है। आटा और चीनी की बोरी मंदिर के लंगर के स्टोर से एक स्थानीय दुकानदार द्वारा आटे व चीनी की बोरी गाड़ी में लोड कर ली गई। इसके बाद आटे की बोरी व्यक्ति की गाड़ी से तथा चीनी की बोरी उसकी दुकान से बरामद हुई है। यह गोरख धंधा पिछले कई महीनों से लगातार चला हुआ है। लेकिन मंदिर प्रशासन ना तो इसे पकड़ पाया और ना ही इस पर अंकुश लगा पाया। जिस व्यक्ति की गाड़ी से यहां राशन पकड़ा गया है,वह स्थानीय मार्केट में ही रोट प्रसाद की दुकान करने वाला बताया जा रहा है। गाड़ी में भरकर ले जा रहे थे आरोपी बता दें कि लंगर के स्टोर से एक बोरी चीनी 50 किलो और एक बोरी आटा 50 किलो लेकर संजीव कुमार मारुति गाड़ी नम्बर एचपी 20 सी 2939 में ला रहा था। लोगों द्वारा शोर मचाने तक गाड़ी से चीनी की बोरी उसने मेन गेट के सामने अपनी दुकान में उतार ली थी। इसके बाद गाड़ी भगा कर विश्राम गृह के पास जा रही थी। वहां पकड़ ली गई। डीसी बोले सख्त कार्रवाई होगी इधर डीसी अमरजीत सिंह का कहना है की सूचना मिली है। बड़सर के एसडीएम और न्यास के अध्यक्ष को दियोटसिद्ध भेजा गया है। ताकि इस पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार की जा सके। उनका कहना है कि मंदिर परिसर के अलावा ऐसी महत्वपूर्ण स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की जरूरत है और अभी तो यहां मामला उनके ध्यान में आया है इस पर कड़ी कार्रवाई होगी पूरी रिपोर्ट आने दो किसी को बक्सा नहीं जाएगा। श्रद्धालुओं के चढ़ने का यह राशन इधर-उधर चल जाए यह किसी को भी मंजूर नहीं। थोड़ा इंतजार करो सब ठीक होगा। श्रद्धालुओं के आस्था पर चोट पहुंची मंदिर से राशन चोरी का मामला सामने आने के बाद निश्चित ही श्रद्धालुओं के आस्था पर चोट पहुंची है। ऐसा नहीं की यह पहला मामला है पहले भी कई बार मंदिर कर्मचारियों पर राशन को इधर-उधर करने के आरोप प्रत्यारोप लगाते रहे हैं। आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा मंदिर अधिकारी संदीप चंदेल के अनुसार राशन चोरी के मामले की रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। ट्रस्ट के नियमों के अनुसार जो भी कार्यवाही बनेगी, की जाएगी। उनका कहना हैं कि मंदिर परिसर में एक दुकान के अदर 50 किलोग्राम चीनी की बोरी तथा 50 किलोग्राम आटे की बोरी बरामद हुई है। छानबीन जारी है दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। बड़सर के एसडीपीओ सचिन हीरामत साईं ने बताया कि न्यास से अभी इस मामले को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल: HPBOCWB चेयरमैन की सैलरी 1 लाख बढ़ाई:आर्थिक संकट के बीच नरदेव को अब 1.30 लाख मिलेंगे, माकपा-भाजपा भड़की, BJP ने दी चेतावनी
हिमाचल: HPBOCWB चेयरमैन की सैलरी 1 लाख बढ़ाई:आर्थिक संकट के बीच नरदेव को अब 1.30 लाख मिलेंगे, माकपा-भाजपा भड़की, BJP ने दी चेतावनी राज्य सरकार गंभीर आर्थिक संकट के बीच हिमाचल बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर वेलफेयर बोर्ड (HPBOCWB) के चेयरमैन पर मेहरबान है। कांग्रेस सरकार ने HPBOCW के चेयरमैन की तनख्वाह में एक लाख रुपए का इजाफा किया है। HPBOCWB चेयरमैन को अब 30 हजार के बजाय 1 लाख 30 हजार रुपए, भत्ते और दूसरी सुविधाएं अलग से मिलेगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसी साल बीते मार्च माह में अपने करीबी एवं कांगड़ा जिला से संबंध रखने वाले कांग्रेस नेता नरदेव कंवर को HPBOCWB में चेयरमैन बनाया था। इसके बाद इन्हें 30 हजार रुपए वेतन मिल रहा था। मगर आर्थिक संकट के बीच इनकी तनख्वाह लगभग 5 गुना ज्यादा हो गई है। इसके खिलाफ आवाजे उठनी शुरू हो गई है। सरकार के इस फैसले से कर्मचारी, पेंशनर, विपक्षी दल सभी भड़क उठे है। रिटायर प्रिंसिपल जीवन शर्मा ने कहा, सुक्खू सरकार में अध्यक्ष मजे ले रहे हैं और पेंशनर कोर्ट कचहरी के चक्कर काट रहे हैं। सुधीर शर्मा ने पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान के बहाने कसा तंज धर्मशाला से भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने तंज कसते हुए लिखा कि वह भी इक दौर था, जब इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे, यह भी इक दौर है… इसके साथ उन्होंने HPBOCWB चेयरमैन की सैलरी बढ़ाने के ऑर्डर पोस्ट किए। जनता के लिए पैसे का रोना, मित्रों की मौज: मेहरा माकपा नेता विजेंद्र मेहरा ने सुक्खू सरकार पर तंज कसते हुए कहा, जनता के लिए सरकार आर्थिक संकट का रोना रो रही है और चेहेतों का वेतन लाखों में बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन कर्मचारियों और पेंशनरों की जनवरी 2016 से देनदारी तय हैं, उसका भुगतान नहीं किया जा रहा है। एक महीने तक गोपनीय रखे आदेश दिलचस्प बात यह है कि सैलरी बढ़ाने के आदेश बीते 30 जुलाई को किए गए। मगर सरकार ने आदेश गोपनीय रखे। सचिवालय में कर्मचारियों के साथ टकराव के बाद कर्मचारियों ने इसके आदेशों की कॉपी सोशल मीडिया में वायरल की है। अब सोशल मीडिया में भी लोग HPBOCWB चेयरमैन की सैलरी एक लाख रुपए बढ़ाने को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 90 हजार करोड़ के कर्ज में डूबी सरकार प्रदेश सरकार पर पहले ही 90 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज हो गया है। विपक्ष डेढ़ साल से सरकार को फिजूलखर्ची पर घेरता रहा है, क्योंकि कांग्रेस सरकार ने 6 मुख्य संसदीय सचिवों के अलावा सलाहाकार, OSD, बोर्ड-निगमों में चेयरमैन की लंबी फौज खड़ी की है। इसे लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है और मित्रों की सरकार बार-बार कह रहा है। जन आंदोलन करेगी BJP: महामंत्री भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल ने बताया कि CM सूक्खू ड्रामेबाजी करने से बाज नहीं आ रहे। एक और वित्तीय हालात का रोना रोकर कर्मचारियों और पेंशनर्स के वित्तीय लाभ रोके हुए है। पब्लिसिटी स्टंट के लिए पूरी कैबिनेट के 2 माह तक वित्तीय लाभ न लेने स्वांग रचा, यह वेतन 2 माह बाद इकट्टठा लिया जोगा। दूसरी और अपने एक मित्र की सैलरी एक लाख रुपए बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि सीएम सुक्खू ने पहले ही सरकार, बोर्ड-निगमों में नियुक्तियों की लंबी फौज तैनात कर दी है, जो कि सरकारी खजाने पर बोझ डाल रहे हैं। उन्होंने कहा, सुक्खू सरकार की इस ड्रामेबाजी के खिलाफ BJP जन आंदोलन खड़ा करेगी l
HRTC बसों में सामान पर लगेगा शुल्क:0-5 किलो पर किराए का चौथा हिस्सा देना होगा, माल ढुलाई शुल्क में संशोधन
HRTC बसों में सामान पर लगेगा शुल्क:0-5 किलो पर किराए का चौथा हिस्सा देना होगा, माल ढुलाई शुल्क में संशोधन हिमाचल प्रदेश में पथ परिवहन निगम ( HRTC ) की बसों में अब 5 किलो सामान ले जाने का भी यात्रियों को किराया चुकाना होगा। HRTC ने माल ढुलाई शुल्क में संशोधन किया है। बुधवार को निगम के प्रबंधक निदेशक रोहन चन्द ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। HRTC के कार्यालय से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, अब अगर कोई सवारी अपने साथ 0 से 5 किलोग्राम का सामान लेकर बस में सफर करती है तो उसे यात्री के किराए का चौथा हिस्सा चुकाना होगा। वहीं 6 से 40 किलोग्राम सामान पर यात्री टिकट शुल्क का आधा टिकट और 41 से 80 किलोग्राम पर फुल यात्री का किराया देना होगा। बिना सफर के रहेगी यह दरें
वहीं निगम ने बसों में यदि लोग सिर्फ सामान भेजेंगे और खुद सफर नहीं करेंगे तो उनके लिए किराए की दरें अलग तय की गई है। निगम की नोटिफिकेशन के अनुसार बिना यात्री के 0 से 5 किलोग्राम तक यात्री टिकट का चौथा हिस्सा चुकाना पड़ेगा। वहीं 6 से 20 किलोग्राम सामान भेजने पर यात्री को टिकट का आधा किराया चुकाना पड़ेगा। 21 से 40 किलोग्राम तक सामान भेजने पर पूरा टिकट लगेगा। अगर सामान 41 से 80 किलोग्राम के बीच है। तो उस सामान की ढुलाई के लिए दो यात्रियों का किराया अदा करना होगा। पहले क्या थी व्यवस्था बता दें कि इससे पहले यात्री के साथ 40 किलो से कम सामान का आधा किराया लगता था और 40 किलो से ऊपर के सामान का एक यात्री का पूरा किराया। एचआरटीसी के निदेशक मंडल के अध्यक्ष की ओर से अनुमोदित प्रस्ताव 28 सितंबर के मद्देनजर यह संशोधन किया गया है और बुधवार को इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया ।
चंडीगढ़ और बिलासपुर पहुंचे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा:संजय टंडन की माता को दी श्रद्धांजलि, गोद में लेकर बच्चे को दुलार किया
चंडीगढ़ और बिलासपुर पहुंचे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा:संजय टंडन की माता को दी श्रद्धांजलि, गोद में लेकर बच्चे को दुलार किया भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज चंडीगढ़ भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन के निवास पर पहुंचकर उनकी दिवंगत माता स्वर्गीय बृजपाल टंडन को श्रद्धांजलि अर्पित की। चंडीगढ़ के बाद जेपी नड्डा देर शाम अपने गृह जिले बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) पहुंचे। सड़क मार्ग से पहुंचे नड्डा सबसे पहले डीयारा सेक्टर में अपने एक पुराने मित्र के घर गए। वहां उन्होंने एक नन्हें बच्चे को गोद में उठाकर दुलार किया और जलपान का आनंद लिया। इसके बाद वे अपने घर विजयपुर के लिए रवाना हुए। बिलासपुर के परिधि गृह में नड्डा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर उन्होंने स्थानीय लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, जहां कार्यकर्ताओं में उनके आगमन से भारी उत्साह देखा गया। इससे पूर्व चंडीगढ़ में भाजपा नेता संजय टंडन के आवास पर नड्डा ने कहा कि, स्वर्गीय बृजपाल टंडन ने अपने पति बलराम दास टंडन के साथ मिलकर समाज और पार्टी की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि मृत्यु एक अटल सत्य है। उनके दिखाए मार्ग पर चलकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। संजय टंडन ने अपनी मां के समर्पण को याद किया इस अवसर पर भाजपा नेता संजय टंडन ने अपनी माता के समर्पण को याद करते हुए कहा कि आज वह जिस मुकाम पर हैं, वह माता-पिता के संस्कारों और बलिदानों के कारण ही संभव हुआ है। श्रद्धांजलि सभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा, उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह बबला, कैलाश चंद जैन, शक्ति प्रकाश देवशाली, महामंत्री हुकम चंद, डिप्टी मेयर राजेंद्र शर्मा, पूर्व मेयर अनूप गुप्ता, पार्षद कंवर राणा, मनोज सोनकर, डॉ. नरेश पांचाल सहित कई अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।