हमीरपुर के दियोटसिद्ध मंदिर में राशन घोटाला:गाड़ी से आटे-चीनी की बोरियां बरामद, ट्रस्ट प्रशासन जांच में जुटा, पुलिस में नहीं पहुंचा मामला

हमीरपुर के दियोटसिद्ध मंदिर में राशन घोटाला:गाड़ी से आटे-चीनी की बोरियां बरामद, ट्रस्ट प्रशासन जांच में जुटा, पुलिस में नहीं पहुंचा मामला

हिमाचल के हमीरपुर जिले के दियोटसिद्ध स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर में राशन में अनियमितताएं एक बार फिर उजागर हुई हैं। सोमवार को एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने यहां की आंतरिक व्यवस्था की पोल फिर खोल दी है। दोपहर को एक निजी मारुति 800 कार में आटे और चीनी की अलग-अलग बोरियां पकड़ी गईं। इससे यहां भंडारण व्यवस्था की खामियां फिर उजागर हो गई हैं। हालांकि, अभी तक स्थानीय पुलिस में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है। लेकिन ट्रस्ट प्रशासन अपने स्तर पर इसकी जांच में जुटा है। आटा और चीनी की बोरी मंदिर के लंगर के स्टोर से एक स्थानीय दुकानदार द्वारा आटे व चीनी की बोरी गाड़ी में लोड कर ली गई। इसके बाद आटे की बोरी व्यक्ति की गाड़ी से तथा चीनी की बोरी उसकी दुकान से बरामद हुई है। यह गोरख धंधा पिछले कई महीनों से लगातार चला हुआ है। लेकिन मंदिर प्रशासन ना तो इसे पकड़ पाया और ना ही इस पर अंकुश लगा पाया। जिस व्यक्ति की गाड़ी से यहां राशन पकड़ा गया है,वह स्थानीय मार्केट में ही रोट प्रसाद की दुकान करने वाला बताया जा रहा है। गाड़ी में भरकर ले जा रहे थे आरोपी बता दें कि लंगर के स्टोर से एक बोरी चीनी 50 किलो और एक बोरी आटा 50 किलो लेकर संजीव कुमार मारुति गाड़ी नम्बर एचपी 20 सी 2939 में ला रहा था। लोगों द्वारा शोर मचाने तक गाड़ी से चीनी की बोरी उसने मेन गेट के सामने अपनी दुकान में उतार ली थी। इसके बाद गाड़ी भगा कर विश्राम गृह के पास जा रही थी। वहां पकड़ ली गई। डीसी बोले सख्त कार्रवाई होगी इधर डीसी अमरजीत सिंह का कहना है की सूचना मिली है। बड़सर के एसडीएम और न्यास के अध्यक्ष को दियोटसिद्ध भेजा गया है। ताकि इस पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार की जा सके। उनका कहना है कि मंदिर परिसर के अलावा ऐसी महत्वपूर्ण स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की जरूरत है और अभी तो यहां मामला उनके ध्यान में आया है इस पर कड़ी कार्रवाई होगी पूरी रिपोर्ट आने दो किसी को बक्सा नहीं जाएगा। श्रद्धालुओं के चढ़ने का यह राशन इधर-उधर चल जाए यह किसी को भी मंजूर नहीं। थोड़ा इंतजार करो सब ठीक होगा। श्रद्धालुओं के आस्था पर चोट पहुंची मंदिर से राशन चोरी का मामला सामने आने के बाद निश्चित ही श्रद्धालुओं के आस्था पर चोट पहुंची है। ऐसा नहीं की यह पहला मामला है पहले भी कई बार मंदिर कर्मचारियों पर राशन को इधर-उधर करने के आरोप प्रत्यारोप लगाते रहे हैं। आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा मंदिर अधिकारी संदीप चंदेल के अनुसार राशन चोरी के मामले की रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। ट्रस्ट के नियमों के अनुसार जो भी कार्यवाही बनेगी, की जाएगी। उनका कहना हैं कि मंदिर परिसर में एक दुकान के अदर 50 किलोग्राम चीनी की बोरी तथा 50 किलोग्राम आटे की बोरी बरामद हुई है। छानबीन जारी है दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। बड़सर के एसडीपीओ सचिन हीरामत साईं ने बताया कि न्यास से अभी इस मामले को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। हिमाचल के हमीरपुर जिले के दियोटसिद्ध स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर में राशन में अनियमितताएं एक बार फिर उजागर हुई हैं। सोमवार को एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने यहां की आंतरिक व्यवस्था की पोल फिर खोल दी है। दोपहर को एक निजी मारुति 800 कार में आटे और चीनी की अलग-अलग बोरियां पकड़ी गईं। इससे यहां भंडारण व्यवस्था की खामियां फिर उजागर हो गई हैं। हालांकि, अभी तक स्थानीय पुलिस में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है। लेकिन ट्रस्ट प्रशासन अपने स्तर पर इसकी जांच में जुटा है। आटा और चीनी की बोरी मंदिर के लंगर के स्टोर से एक स्थानीय दुकानदार द्वारा आटे व चीनी की बोरी गाड़ी में लोड कर ली गई। इसके बाद आटे की बोरी व्यक्ति की गाड़ी से तथा चीनी की बोरी उसकी दुकान से बरामद हुई है। यह गोरख धंधा पिछले कई महीनों से लगातार चला हुआ है। लेकिन मंदिर प्रशासन ना तो इसे पकड़ पाया और ना ही इस पर अंकुश लगा पाया। जिस व्यक्ति की गाड़ी से यहां राशन पकड़ा गया है,वह स्थानीय मार्केट में ही रोट प्रसाद की दुकान करने वाला बताया जा रहा है। गाड़ी में भरकर ले जा रहे थे आरोपी बता दें कि लंगर के स्टोर से एक बोरी चीनी 50 किलो और एक बोरी आटा 50 किलो लेकर संजीव कुमार मारुति गाड़ी नम्बर एचपी 20 सी 2939 में ला रहा था। लोगों द्वारा शोर मचाने तक गाड़ी से चीनी की बोरी उसने मेन गेट के सामने अपनी दुकान में उतार ली थी। इसके बाद गाड़ी भगा कर विश्राम गृह के पास जा रही थी। वहां पकड़ ली गई। डीसी बोले सख्त कार्रवाई होगी इधर डीसी अमरजीत सिंह का कहना है की सूचना मिली है। बड़सर के एसडीएम और न्यास के अध्यक्ष को दियोटसिद्ध भेजा गया है। ताकि इस पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार की जा सके। उनका कहना है कि मंदिर परिसर के अलावा ऐसी महत्वपूर्ण स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की जरूरत है और अभी तो यहां मामला उनके ध्यान में आया है इस पर कड़ी कार्रवाई होगी पूरी रिपोर्ट आने दो किसी को बक्सा नहीं जाएगा। श्रद्धालुओं के चढ़ने का यह राशन इधर-उधर चल जाए यह किसी को भी मंजूर नहीं। थोड़ा इंतजार करो सब ठीक होगा। श्रद्धालुओं के आस्था पर चोट पहुंची मंदिर से राशन चोरी का मामला सामने आने के बाद निश्चित ही श्रद्धालुओं के आस्था पर चोट पहुंची है। ऐसा नहीं की यह पहला मामला है पहले भी कई बार मंदिर कर्मचारियों पर राशन को इधर-उधर करने के आरोप प्रत्यारोप लगाते रहे हैं। आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा मंदिर अधिकारी संदीप चंदेल के अनुसार राशन चोरी के मामले की रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। ट्रस्ट के नियमों के अनुसार जो भी कार्यवाही बनेगी, की जाएगी। उनका कहना हैं कि मंदिर परिसर में एक दुकान के अदर 50 किलोग्राम चीनी की बोरी तथा 50 किलोग्राम आटे की बोरी बरामद हुई है। छानबीन जारी है दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। बड़सर के एसडीपीओ सचिन हीरामत साईं ने बताया कि न्यास से अभी इस मामले को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर