हमीरपुर में पंचायत भवन का पिलर गिरा:बाल बाल बचा सचिव, ड्यूटी पर आया था पीड़ित; 50 साल पुरानी बिल्डिंग हुई जर्जर

हमीरपुर में पंचायत भवन का पिलर गिरा:बाल बाल बचा सचिव, ड्यूटी पर आया था पीड़ित; 50 साल पुरानी बिल्डिंग हुई जर्जर

हमीरपुर जिले के उपमंडल बड़सर की ग्राम पंचायत जोड़े अंव में पंचायत भवन का पिलर गिर गया। जिससे ड्यूटी पर आया पंचायत सचिव दिनेश कुमार बाल-बाल बच गए और बड़ा हादसा होने से टल गया है। हादसा दोपहर के समय हुआ। पंचायत सचिव दिनेश कुमार ने बताया कि जब वे पंचायत कार्यालय में काम कर रहे थे, तो पंचायत भवन का एक पिलर गिर गया और साथ में लेंटर का भी एक हिस्सा नीचे धड़ाम से गिर गया। 40-50 साल पुराना है भवन पंचायत भवन लगभग 40-50 साल पुराना है। जो पूरी तरह जर्जर हो गया है। वहीं पंचायत के लिए नया भवन बनाने के लिए पहली किस्त 11 लाख रुपए भी स्वीकृत है। लेकिन अभी पुराने पंचायत घर में ही काम का चलाया जा रहा है। क्या कहते हैं प्रधान? पंचायत प्रधान रजनी पीला ने बताया कि दोपहर के समय पंचायत भवन का पिलर एक नीचे गिर गया। साथ में स्लैब का भी कुछ हिस्सा टूट गया। जिससे कि अब पंचायत प्रतिनिधि और पंचायत सचिव पंचायत घर के अंदर बैठने से कतरा रहे हैं। BDO ने नहीं उठाया कॉल आला अधिकारियों को वस्तु स्थिति से अवगत करवा दिया है । जल्द नए पंचायत भवन का कार्य शुरू करवाने की मंजूरी अधिकारियों के पास अटकी हुई है। वहीं जब अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे BDO भोरंज कुलदीप से कॉल पर बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कॉल नहीं उठाया। हमीरपुर जिले के उपमंडल बड़सर की ग्राम पंचायत जोड़े अंव में पंचायत भवन का पिलर गिर गया। जिससे ड्यूटी पर आया पंचायत सचिव दिनेश कुमार बाल-बाल बच गए और बड़ा हादसा होने से टल गया है। हादसा दोपहर के समय हुआ। पंचायत सचिव दिनेश कुमार ने बताया कि जब वे पंचायत कार्यालय में काम कर रहे थे, तो पंचायत भवन का एक पिलर गिर गया और साथ में लेंटर का भी एक हिस्सा नीचे धड़ाम से गिर गया। 40-50 साल पुराना है भवन पंचायत भवन लगभग 40-50 साल पुराना है। जो पूरी तरह जर्जर हो गया है। वहीं पंचायत के लिए नया भवन बनाने के लिए पहली किस्त 11 लाख रुपए भी स्वीकृत है। लेकिन अभी पुराने पंचायत घर में ही काम का चलाया जा रहा है। क्या कहते हैं प्रधान? पंचायत प्रधान रजनी पीला ने बताया कि दोपहर के समय पंचायत भवन का पिलर एक नीचे गिर गया। साथ में स्लैब का भी कुछ हिस्सा टूट गया। जिससे कि अब पंचायत प्रतिनिधि और पंचायत सचिव पंचायत घर के अंदर बैठने से कतरा रहे हैं। BDO ने नहीं उठाया कॉल आला अधिकारियों को वस्तु स्थिति से अवगत करवा दिया है । जल्द नए पंचायत भवन का कार्य शुरू करवाने की मंजूरी अधिकारियों के पास अटकी हुई है। वहीं जब अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे BDO भोरंज कुलदीप से कॉल पर बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कॉल नहीं उठाया।   हिमाचल | दैनिक भास्कर