हमीरपुर जिले के उपमंडल बड़सर की ग्राम पंचायत जोड़े अंव में पंचायत भवन का पिलर गिर गया। जिससे ड्यूटी पर आया पंचायत सचिव दिनेश कुमार बाल-बाल बच गए और बड़ा हादसा होने से टल गया है। हादसा दोपहर के समय हुआ। पंचायत सचिव दिनेश कुमार ने बताया कि जब वे पंचायत कार्यालय में काम कर रहे थे, तो पंचायत भवन का एक पिलर गिर गया और साथ में लेंटर का भी एक हिस्सा नीचे धड़ाम से गिर गया। 40-50 साल पुराना है भवन पंचायत भवन लगभग 40-50 साल पुराना है। जो पूरी तरह जर्जर हो गया है। वहीं पंचायत के लिए नया भवन बनाने के लिए पहली किस्त 11 लाख रुपए भी स्वीकृत है। लेकिन अभी पुराने पंचायत घर में ही काम का चलाया जा रहा है। क्या कहते हैं प्रधान? पंचायत प्रधान रजनी पीला ने बताया कि दोपहर के समय पंचायत भवन का पिलर एक नीचे गिर गया। साथ में स्लैब का भी कुछ हिस्सा टूट गया। जिससे कि अब पंचायत प्रतिनिधि और पंचायत सचिव पंचायत घर के अंदर बैठने से कतरा रहे हैं। BDO ने नहीं उठाया कॉल आला अधिकारियों को वस्तु स्थिति से अवगत करवा दिया है । जल्द नए पंचायत भवन का कार्य शुरू करवाने की मंजूरी अधिकारियों के पास अटकी हुई है। वहीं जब अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे BDO भोरंज कुलदीप से कॉल पर बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कॉल नहीं उठाया। हमीरपुर जिले के उपमंडल बड़सर की ग्राम पंचायत जोड़े अंव में पंचायत भवन का पिलर गिर गया। जिससे ड्यूटी पर आया पंचायत सचिव दिनेश कुमार बाल-बाल बच गए और बड़ा हादसा होने से टल गया है। हादसा दोपहर के समय हुआ। पंचायत सचिव दिनेश कुमार ने बताया कि जब वे पंचायत कार्यालय में काम कर रहे थे, तो पंचायत भवन का एक पिलर गिर गया और साथ में लेंटर का भी एक हिस्सा नीचे धड़ाम से गिर गया। 40-50 साल पुराना है भवन पंचायत भवन लगभग 40-50 साल पुराना है। जो पूरी तरह जर्जर हो गया है। वहीं पंचायत के लिए नया भवन बनाने के लिए पहली किस्त 11 लाख रुपए भी स्वीकृत है। लेकिन अभी पुराने पंचायत घर में ही काम का चलाया जा रहा है। क्या कहते हैं प्रधान? पंचायत प्रधान रजनी पीला ने बताया कि दोपहर के समय पंचायत भवन का पिलर एक नीचे गिर गया। साथ में स्लैब का भी कुछ हिस्सा टूट गया। जिससे कि अब पंचायत प्रतिनिधि और पंचायत सचिव पंचायत घर के अंदर बैठने से कतरा रहे हैं। BDO ने नहीं उठाया कॉल आला अधिकारियों को वस्तु स्थिति से अवगत करवा दिया है । जल्द नए पंचायत भवन का कार्य शुरू करवाने की मंजूरी अधिकारियों के पास अटकी हुई है। वहीं जब अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे BDO भोरंज कुलदीप से कॉल पर बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कॉल नहीं उठाया। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल में कांग्रेस की हार के कारणों की होगी जांच:खड़गे ने फैक्ट फाइडिंग कमेटी गठित की, रजनी पाटिल और पुनिया को सौंपा जिम्मा
हिमाचल में कांग्रेस की हार के कारणों की होगी जांच:खड़गे ने फैक्ट फाइडिंग कमेटी गठित की, रजनी पाटिल और पुनिया को सौंपा जिम्मा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की हार के कारणों का पता लगाने के लिए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है। इसका जिम्मा कांग्रेस नेता पीएल पुनिया और रजनी पाटिल को दिया गया। दोनों नेता जल्द हिमाचल आकर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के कारणों का पोस्टमार्टम करेंगे। हिमाचल में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार के बावजूद कांग्रेस की चारों लोकसभा सीटों पर हार हुई है। दिग्गज नेता एवं PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी मंडी लोकसभा सीट से चुनाव हार गए। कांगड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा की भी हार हुई है। हार के क्या कारण का फैक्ट फाइडिंग कमेटी पता लगाएगी और पार्टी हाईकमान को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी।
हिमाचल हाईकोर्ट से अडानी पावर को झटका:280 करोड़ का अपफ्रंट प्रीमियम राशि लौटाने से इनकार; प्रदेश सरकार को राहत
हिमाचल हाईकोर्ट से अडानी पावर को झटका:280 करोड़ का अपफ्रंट प्रीमियम राशि लौटाने से इनकार; प्रदेश सरकार को राहत हिमाचल हाईकोर्ट (HC) ने जंगी थोपन पवारी हाइड्रो प्रोजेक्ट से जुड़े केस में अडानी पावर को झटका और प्रदेश सरकार को बड़ी राहत प्रदान की है। HC की डिवीजन बैंच ने वीरवार को सिंगल बैंच के पूर्व में आए फैसले को पलटते हुए अडानी पावर को 280 करोड़ रुपए की अपफ्रंट प्रीमियम राशि लौटाने के फैसले को पलट डाला है। जस्टिस विवेक ठाकुर और बिपिन चंद्र नेगी की बेंच ने कहा, प्रीमियम राशि के लिए अडानी समूह हकदार नहीं है, जबकि हाईकोर्ट की सिंगल बैंच ने सरकार को आदेश दिए थे कि दो माह में राशि वापस करे, नहीं तो सालाना 9 फीसदी ब्याज सहित राशि देनी होगी। दरअसल, हिमाचल सरकार ने टैंडर के आधार पर जंगी थोपन प्रोजेक्ट 2006 में ब्रैकल कंपनी को दिया था। तब कंपनी ने 280 करोड़ रुपए सरकार को अपफ्रंट प्रीमियम के तौर पर सरकार के पास जमा कराए थे। हिमाचल के एडवोकेट जनरल अनूप रत्न ने कहा, ब्रैकल कंपनी ने जंगी थोपन प्रोजेक्ट फ्रॉड करके हासिल किया था। यह फ्रॉड अदालत में भी साबित हो चुका है। इसके बाद रिलायंस को प्रोजेक्ट दिया गया। मगर 2016 में रिलायंस ने इस प्रोजेक्ट को बनाने से इनकार कर दिया। इस मामले में नया मोड़ तब आया, जब अडानी पावर कंपनी ने 280 करोड़ रुपए का अपफ्रंट प्रीमियम प्रदेश सरकार से ब्याज सहित मांगा। प्रदेश सरकार ने अडानी समूह की इस मांग को खारिज कर दिया और कहा, अडानी पावर से प्रदेश सरकार का कोई संबंध नहीं। इसके खिलाफ अडानी पावर ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। हाईकोर्ट की सिंगल बैंच ने कुछ समय पहले अडानी पावर के पक्ष में फैसला सुनाया। कहा कि प्रदेश सरकार 280 करोड़ अडानी पावर को वापस करें। सिंगल बैंच के फैसले को सरकार ने दी चुनौती सिंगल बैंच के इसी फैसले को प्रदेश सरकार ने डबल बैंच में चुनौती दी। प्रदेश सरकार ने अदालत में कहा कि ब्रैकल कंपनी ने फ्रॉड करके प्रोजेक्ट हासिल किया है। सरकार ने अदालत में कहा, हिमाचल गवर्नमेंट और अडानी पावर के बीच कभी भी कोई एग्रीमेंट नहीं हुआ। सरकार ने ब्रैकल कंपनी के साथ जरूर एग्रीमेंट किया था। ऐसे में अडानी समूह अपफ्रंट प्रीमियम का हकदार नहीं है। अगर अपफ्रंट प्रीमियम बनता है तो वह ब्रैकल का बनता था। मगर ब्रैकल का फ्रॉड साबित होने के बाद यह कंपनी भी प्रीमियम की हकदार नहीं रही। पुराना है ब्रैकल और जंगी थोपन का विवाद ब्रैकल कंपनी और जंगी थोपन पावर प्रोजेक्ट का विवाद वर्षों पुराना है। वर्ष 2006 में राज्य सरकार ने जंगी थोपन प्रोजेक्ट का आवंटन ब्रेकल को किया था। 960 मेगावाट क्षमता के इस प्रोजेक्ट के लिए बिड में रिलायंस दूसरे स्थान पर थी। तत्कालीन धूमल सरकार को जब मालूम पड़ा कि कंपनी ने फर्जी दस्तावेज जमा किए है तो धूमल सरकार ने इसकी जांच का जिम्मा विजिलेंस को सौंपा। इसके बाद सत्ता परिवर्तन हुआ और पूर्व वीरभद्र सरकार ने जंगी थोपन प्रोजेक्ट अडानी को देने का निर्णय लिया। लेकिन जयराम सरकार ने कंपनी पर वित्तीय बिड में गलती का आरोप लगाते हुए अपफ्रंट मनी लौटाए बगैर यह प्रोजेक्ट सतलुज जल विद्युत निगम (SJVNL) को दे दिया। इसके बाद अडानी समूह हाईकोर्ट में अपफ्रंट मनी को लेकर लड़ाई लड़ता रहा। सिंगल बैंच में अडानी लड़ाई जीत गया। मगर डबल बैंच में हार गया। सरकार को करोड़ों की राजस्व हानि इस प्रोजेक्ट के कारण राज्य सरकार को करोड़ों रुपए की राजस्व हानि हुई है। यदि प्रोजेक्ट समय पर तैयार हो गया होता इससे सरकार को रॉयल्टी के तौर पर करोड़ों की राशि सरकारी खजाने में मिल गई होती। अनूप रत्न ने कहा, इस प्रोजेक्ट के निर्माण में देरी की वजह से 9 से 10 हजार करोड़ रुपए का सरकार को नुकसान हो चुका है।
हिमाचल की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग 15 नवंबर से:विजेता को 21 और उपविजेता को 11 लाख मिलेंगे, तीन माह तक होंगे मैच
हिमाचल की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग 15 नवंबर से:विजेता को 21 और उपविजेता को 11 लाख मिलेंगे, तीन माह तक होंगे मैच 15 नवंबर से हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग शुरू होने जा रही है। तीन महीनों तक चलने वाली इस क्रिकेट लीग को जीतने वाली टीम को इनाम के रूप में 21 लाख की राशि प्रदान की जाएगी, जबकि उप विजेता टीम को 11 लाख, तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 5 लाख और मैन ऑफ द सीरिज रहने वाले को भी 5 लाख की राशि इनाम में दी जाएगी। इस क्रिकेट लीग का आयोजन सम्मान एंड सलाम फाउंडेशन द्वारा करवाया जाएगा। फाउंडेशन के संस्थापक विवेक कुमार झा ने सात मील स्थित होटल नीलम में आयोजित बैठक के उपरांत बताया कि हर जिले से 32 टीमें इसमें भाग लेंगी और इनकी एंट्री फीस 21 हजार रूपए रखी गई है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 नवंबर है। इसके लिए एक फार्म भरना होगा जो फाउंडेशन के सुंदरनगर स्थित कार्यालय से प्राप्त होगा। कुल 32 टीमों का होगा चयन उन्होंने बताया कि, यदि 32 से अधिक टीमों के आवेदन आते हैं तो फिर उनमें छंटनी की जाएगी और उसी आधार पर 32 टीमों का चयन किया जाएगा। एंट्री फीस चयन होने के बाद ली जाएगी। हर एक टीम को लीग के तहत 4 से 5 मैच खेलने का मौका दिया जाएगा। सभी मैच जिला स्तर पर चिन्हित किए गए मैदान में होंगे, जबकि जिला स्तर से चयनित टीमों के सभी मैच एचपीसीए के धर्मशाला स्थित स्टेडियम में ही करवाए जाएंगे। पूरी लीग के दौरान 24 खिलाड़ियों का चयन भी किया जाएगा जिन्हें दिल्ली और गुरुग्राम में विशेष कोचिंग दिलवाई जाएगी। विवेक कुमार झा ने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से शहीदों के परिवारों के लिए फंड एकत्रित किया जाएगा। सारी कलेक्शन का 10 प्रतिशत शहीदों के नाम पर कार्य करने या फिर उनके परिवारों के उत्थान पर खर्च किया जाएगा। इसके अलावा जो भी धनराशि एकत्रित होगी उसमें से सीएम रिलिफ फंड को 10 लाख, पुलिस वेलफेयर डोनेशन में 10 लाख, एचपीसीए को 5 लाख और एनसीसी को 5 लाख रूपए दिए जाएंगे।