हरदोई में नामी वकील की घर में घुसकर हत्या:शूटर्स क्लाइंट बनकर आए, फाइल खोलते ही कनपटी पर मारी गोली; सपा का प्रदेश सचिव हिरासत में

हरदोई में नामी वकील की घर में घुसकर हत्या:शूटर्स क्लाइंट बनकर आए, फाइल खोलते ही कनपटी पर मारी गोली; सपा का प्रदेश सचिव हिरासत में

हरदोई के जाने-माने वकील कनिष्क मेहरोत्रा की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। 2 शूटर्स घर में क्लाइंट बनकर आए। मुंशी से कहा कि कोर्ट मैरिज करनी है। वकील साहब को बुला दीजिए। कनिष्क कमरे में पहुंचे तो शूटर्स ने उनको फाइल पकड़ा दी। फाइल खोलते ही शूटर्स ने कनपटी पर गोली मार दी। मुंशी चिल्लाया तो शूटर्स भाग गए। उनका एक साथी बाहर खड़ा था। वारदात के बाद परिवार वकील को गंभीर हालत में लखनऊ लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। वकील की हत्या से पुलिस में हड़कंप मच गया। SP नीरज जादौन कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। शहर से बाहर जाने वालों रास्तों की चेकिंग शुरू की। हालांकि, शूटर्स का पता नहीं चल पाया। पुलिस ने सपा के प्रदेश सचिव वीरे यादव समेत 4 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस बूथ से सिर्फ 20 मीटर दूर है वकील का घर
शहर के पॉश इलाके कोतवाली में वकील का मकान है। कीमत करीब 5 करोड़ है। वह यहां 40 सालों से रह रहे थे। उनका घर पुलिस बूथ से सिर्फ 20 मीटर की दूरी पर है। बाहरी हिस्से में दफ्तर है। कनिष्क मेहरोत्रा मंगलवार सुबह 11 बजे कोर्ट गए। दिनभर काम करने के बाद 4.30 बजे घर पहुंचे। शाम 7.15 बजे 2 युवक पहुंचे। उन्होंने दरवाजे पर नॉक किया। वारदात के वक्त घर में मुंशी गिरिश चंद्र वर्मा और काम करने वाली महिला थी। मुंशी इस पूरी वारदात के प्रत्यक्षदर्शी हैं। उन्होंने बताया- दरवाजा का लॉक नहीं था। बाहर से आवाज आई तो मैंने उनको अंदर बुला लिया। पूछा क्या काम है? उन्होंने जवाब दिया कि कोर्ट मैरिज करानी है। बाबूजी (वकील) को बुला दीजिए। वकील उस वक्त घर के अंदर थे। गोली गले में जाकर फंसी
मुंशी ने बताया- मैं उन दोनों युवकों को वहीं बिठाकर साहब को बुलाने गया। वकील जैसे ही कमरे में आकर कुर्सी पर बैठे तो उन लोगों ने एक फाइल पकड़ा दी। फाइल को खोलते ही एक बदमाश ने तमंचा निकालकर सीधे उनकी कनपटी में गोली मार दी और फरार हो गए। गोली सिर को चीरती हुई उनके गले में फंस गई। CCTV में कैद हुए शूटर्स
वारदात के बाद फोरेंसिक जांच के लिए मौके पर पहुंची। वकील के घर के बाहर लगे और चौराहों पर लगे CCTV में आरोपियों की तस्वीरें कैद हुई है। पुलिस बहुत जल्द घटना का खुलासा करेगी। शूटर्स बाइक से आए थे। एक आरोपी बाइक लेकर बाहर खड़ा था। दो आरोपी अंदर गए थे। पुलिस का कहना है- गोली चलाने वालों ने जिस अंदाज में एक ही गोली में सटीक निशाना लगाया, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमला करने वाले पेशेवर अपराधी थे, जिनको शायद किसी ने कांट्रेक्ट देकर वकील पर हमला करवाया हो। आक्रोशित वकीलों ने लखनऊ पलिया नेशनल हाईवे किया जाम
घटना के बाद आक्रोशित वकीलों ने लखनऊ पलिया नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। हालांकि, पुलिस अफसर के समझाने के बाद जाम खोला गया। SP नीरज कुमार जादौन घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली। एसपी ने बताया- घटनास्थल की जांच-पड़ताल की। तीन टीमों को लगाया गया है। जल्द वारदात का खुलासा किया जाएगा। वकीलों ने की हड़ताल
वकील कनिष्क मेहरोत्रा की हत्या के विरोध में कचहरी के अधिवक्ताओं ने बुधवार को हरदोई-लखनऊ मार्ग पर सिनेमा चौराहा के पास जाम लगा दिया। प्रदर्शन करते हुए आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। एसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन के बाद अधिवक्ता जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए सिनेमा चौराहे पर पहुंचे। जाम लगाकर यहां से लखनऊ, कलेक्ट्रेट, बड़ा चौराहा, धर्मशाला रोड जाने वाले रास्तों पर आवागमन ठप कर दिया। सूचना पाकर सीओ सिटी अंकित मिश्रा, शहर कोतवाल संजय पांडेय, एलआईयू इंसपेक्टर श्रीष शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारी अधिवक्ताओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। प्रदर्शनकारी अधिवक्ताओं ने कहा कि घटना बेहद निंदनीय है। अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लागू करने की मांग की। करीब 20 मिनट तक जाम लगाने के बाद अधिवक्ता अपने आप ही यहां से उठकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद के कार्यालय के बाहर कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर नारेबाजी की। घटना को लेकर वकील 5 अगस्त तक समस्त न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। वकीलों ने हड़ताल कर दी है। हत्या की वजह क्लियर नहीं, 3 एंगल पर जांच
पुलिस ने बताया कि कनिष्क मेहरोत्रा फौजदारी के जाने-माने वकील थे। उनका बेटा आशीष सेबी में अफसर है। बेटी गुड़गांव में प्राइवेट जॉब करती है। अब तक घरवालों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है। वारदात को जिस तरह से अंजाम दिया गया, उससे शक है कि सुपारी किलर्स ने हत्या की। पुलिस 3 एंगल पर जांच कर रही है— ये भी पढ़ें… शाहजहांपुर में बाप-बेटी की गोली मारकर हत्या:भाई ने घर में घुसकर की वारदात, नाराज ग्रामीणों ने शव रखकर किया प्रदर्शन शाहजहांपुर में भाई ने बड़े भाई और भतीजी की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों के बीच पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद था। सोमवार को दोनों के बीच मारपीट हुई थी। मामला थाने तक गया था। मंगलवार सुबह मामला बढ़ा तो छोटे भाई ने घर में घुसकर गोली मार दी और फरार हो गया। घटना निगोही थाना क्षेत्र के आदर्शनगर की है। पढ़ें पूरी खबर… हरदोई के जाने-माने वकील कनिष्क मेहरोत्रा की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। 2 शूटर्स घर में क्लाइंट बनकर आए। मुंशी से कहा कि कोर्ट मैरिज करनी है। वकील साहब को बुला दीजिए। कनिष्क कमरे में पहुंचे तो शूटर्स ने उनको फाइल पकड़ा दी। फाइल खोलते ही शूटर्स ने कनपटी पर गोली मार दी। मुंशी चिल्लाया तो शूटर्स भाग गए। उनका एक साथी बाहर खड़ा था। वारदात के बाद परिवार वकील को गंभीर हालत में लखनऊ लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। वकील की हत्या से पुलिस में हड़कंप मच गया। SP नीरज जादौन कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। शहर से बाहर जाने वालों रास्तों की चेकिंग शुरू की। हालांकि, शूटर्स का पता नहीं चल पाया। पुलिस ने सपा के प्रदेश सचिव वीरे यादव समेत 4 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस बूथ से सिर्फ 20 मीटर दूर है वकील का घर
शहर के पॉश इलाके कोतवाली में वकील का मकान है। कीमत करीब 5 करोड़ है। वह यहां 40 सालों से रह रहे थे। उनका घर पुलिस बूथ से सिर्फ 20 मीटर की दूरी पर है। बाहरी हिस्से में दफ्तर है। कनिष्क मेहरोत्रा मंगलवार सुबह 11 बजे कोर्ट गए। दिनभर काम करने के बाद 4.30 बजे घर पहुंचे। शाम 7.15 बजे 2 युवक पहुंचे। उन्होंने दरवाजे पर नॉक किया। वारदात के वक्त घर में मुंशी गिरिश चंद्र वर्मा और काम करने वाली महिला थी। मुंशी इस पूरी वारदात के प्रत्यक्षदर्शी हैं। उन्होंने बताया- दरवाजा का लॉक नहीं था। बाहर से आवाज आई तो मैंने उनको अंदर बुला लिया। पूछा क्या काम है? उन्होंने जवाब दिया कि कोर्ट मैरिज करानी है। बाबूजी (वकील) को बुला दीजिए। वकील उस वक्त घर के अंदर थे। गोली गले में जाकर फंसी
मुंशी ने बताया- मैं उन दोनों युवकों को वहीं बिठाकर साहब को बुलाने गया। वकील जैसे ही कमरे में आकर कुर्सी पर बैठे तो उन लोगों ने एक फाइल पकड़ा दी। फाइल को खोलते ही एक बदमाश ने तमंचा निकालकर सीधे उनकी कनपटी में गोली मार दी और फरार हो गए। गोली सिर को चीरती हुई उनके गले में फंस गई। CCTV में कैद हुए शूटर्स
वारदात के बाद फोरेंसिक जांच के लिए मौके पर पहुंची। वकील के घर के बाहर लगे और चौराहों पर लगे CCTV में आरोपियों की तस्वीरें कैद हुई है। पुलिस बहुत जल्द घटना का खुलासा करेगी। शूटर्स बाइक से आए थे। एक आरोपी बाइक लेकर बाहर खड़ा था। दो आरोपी अंदर गए थे। पुलिस का कहना है- गोली चलाने वालों ने जिस अंदाज में एक ही गोली में सटीक निशाना लगाया, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमला करने वाले पेशेवर अपराधी थे, जिनको शायद किसी ने कांट्रेक्ट देकर वकील पर हमला करवाया हो। आक्रोशित वकीलों ने लखनऊ पलिया नेशनल हाईवे किया जाम
घटना के बाद आक्रोशित वकीलों ने लखनऊ पलिया नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। हालांकि, पुलिस अफसर के समझाने के बाद जाम खोला गया। SP नीरज कुमार जादौन घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली। एसपी ने बताया- घटनास्थल की जांच-पड़ताल की। तीन टीमों को लगाया गया है। जल्द वारदात का खुलासा किया जाएगा। वकीलों ने की हड़ताल
वकील कनिष्क मेहरोत्रा की हत्या के विरोध में कचहरी के अधिवक्ताओं ने बुधवार को हरदोई-लखनऊ मार्ग पर सिनेमा चौराहा के पास जाम लगा दिया। प्रदर्शन करते हुए आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। एसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन के बाद अधिवक्ता जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए सिनेमा चौराहे पर पहुंचे। जाम लगाकर यहां से लखनऊ, कलेक्ट्रेट, बड़ा चौराहा, धर्मशाला रोड जाने वाले रास्तों पर आवागमन ठप कर दिया। सूचना पाकर सीओ सिटी अंकित मिश्रा, शहर कोतवाल संजय पांडेय, एलआईयू इंसपेक्टर श्रीष शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारी अधिवक्ताओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। प्रदर्शनकारी अधिवक्ताओं ने कहा कि घटना बेहद निंदनीय है। अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लागू करने की मांग की। करीब 20 मिनट तक जाम लगाने के बाद अधिवक्ता अपने आप ही यहां से उठकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद के कार्यालय के बाहर कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर नारेबाजी की। घटना को लेकर वकील 5 अगस्त तक समस्त न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। वकीलों ने हड़ताल कर दी है। हत्या की वजह क्लियर नहीं, 3 एंगल पर जांच
पुलिस ने बताया कि कनिष्क मेहरोत्रा फौजदारी के जाने-माने वकील थे। उनका बेटा आशीष सेबी में अफसर है। बेटी गुड़गांव में प्राइवेट जॉब करती है। अब तक घरवालों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है। वारदात को जिस तरह से अंजाम दिया गया, उससे शक है कि सुपारी किलर्स ने हत्या की। पुलिस 3 एंगल पर जांच कर रही है— ये भी पढ़ें… शाहजहांपुर में बाप-बेटी की गोली मारकर हत्या:भाई ने घर में घुसकर की वारदात, नाराज ग्रामीणों ने शव रखकर किया प्रदर्शन शाहजहांपुर में भाई ने बड़े भाई और भतीजी की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों के बीच पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद था। सोमवार को दोनों के बीच मारपीट हुई थी। मामला थाने तक गया था। मंगलवार सुबह मामला बढ़ा तो छोटे भाई ने घर में घुसकर गोली मार दी और फरार हो गया। घटना निगोही थाना क्षेत्र के आदर्शनगर की है। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर