हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस 32 उम्मीदवारों की 2 लिस्ट जारी कर चुकी है। लिस्ट में 28 विधायकों को दोबारा टिकट दिया गया है। इसके अलावा, 2019 में विधानसभा चुनाव हारे प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान को होडल, जुलाना से पहलवान विनेश फोगाट, JJP के बागी विधायक रामकरण काला को शाहाबाद और निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर को नीलोखेड़ी से टिकट दिया गया है। कांग्रेस की लिस्ट जारी होने के बाद दावेदारों में खासी नाराजगी है। दावेदार अपनी नाराजगी दर्ज कराने के लिए दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पहुंच रहे हैं। यहां वह 2 बार कांग्रेस प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया का घेराव कर चुके हैं। इसके कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें कांग्रेस के दावेदारों ने बाबरिया का घेराव किया हुआ है। यहां टिकट दावेदारों का गुस्सा देखकर बाबरिया रोने लग गए। दीपक बाबरिया के 2 वायरल वीडियो में क्या… पहला वीडियो: दावेदार गुस्से में सवाल पूछ रहे
एक वीडियो में दीपक बाबरिया टिकट दावेदारों से घिरे हुए हैं। जिनकी टिकट कटी है, वह गुस्सा कर रहे हैं। दावेदारों का कहना है कि हम पिछले 5 सालों से अपने-अपने क्षेत्रों में एक्टिव हैं। तय शुल्क देकर हमने आवेदन भी किया, लेकिन टिकट उन लोगों को दे दी गई, जिन्होंने आवेदन तक नहीं किया। बाबरिया लोगों की तरफ देख तो रहे हैं, लेकिन वह चुप हैं। इसके बाद कुछ नेता बाबरिया को ऑफिस के अंदर लेकर गए, वहां उन्होंने दोबारा नेताओं से बातचीत की। दूसरा वीडियो – बाबरिया बोले- 10 लोगों की कमेटी
दूसरे वीडियो में दावेदारों के शोर करने पर एक व्यक्ति लोगों को चुप रहने की बात कहते हुए साहब (दीपक बाबरिया) की बात सुनने को कहता है। इसके बाद बाबरिया कहते हैं कि मैंने तो कोशिश की है कि आप सभी BCA से हैं या अन्य वर्कर हैं। हमारी सब कमेटी में छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी CM साहब हैं। मधुसूदन मिस्त्री हैं। स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अजय माकन हैं। यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी हैं। इसके अलावा हरियाणा अध्यक्ष उदयभान को मिलकर 10 लोगों की कमेटी है। मैं अपना काम बताता हूं। आप जो कुछ भी देते हैं, वह मैं माकन साहब के हाथों में दे देता हूं। अल्टीमेट डिसीजन कमेटी तय करती है। कमेटी का प्रोसीजर वह है, जो कमेटी मेंबर कहते हैं। वह उसी हिसाब से डिसीजन लेती है। उसमें किसने क्या कहा, क्या लिखा वह सब कंसीडर किया जाता है। इस बीच किसी के बोलने पर दीपक बाबरिया गुस्सा हो जाते हैं। वह तेज आवाज में कहते हैं कि किससे बात करनी है। लाेग बोले- आप हमारे हनुमान हो
बाबरिया ने कहा कि कल-परसों जब सूची आएगी, मैं जानता हूं तब आप में से लोग बहुत दुखी होंगे। आपसे क्षमा भी मांगता हूं। इस पर कुछ लोग बोलने लगते हैं, ऐसे मत बोले सर, आप हमारे बब्बर शेर हो। आपने बहुत लड़ाई लड़ी है हमारे लिए। ये जितने भी आदमी हैं, ये सब आपके लिए खड़े हैं। लोगों ने यहां तक कह दिया कि आप हमारे हनुमान हो सर। लोगों की ये बातें सुनकर बाबरिया भावुक हो गए और रोने लगे। लोगों ने पानी पिलाकर ढांडस बंधाया। लोगों ने कहा कि आज जो भी फैसला लेंगे वह हमें मान्य होगा। बाबरिया ने कहा- 2-3 दिन धैर्य रखना
बाबरिया ने लोगों ने निवेदन किया कि 2-3 दिन धैर्य रख लेना। हो सकता है कि मेरी राहुल जी से मुलाकात हो जाए, अगर मेरी सुन ली तो संभावना है कि दो-तीन लोगों का भला हो जाए। इस समय हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि सरकार बनानी है। आप में से कई विधायक भी बनेंगे, हो सकता है कि हम सब सेनापति बनकर लड़ाई करने के लिए भी जाएं। मैं यह जरूर कहूंगा कि यदि सरकार बनती है तो आप सबके सहयोग से ही बनेगी। नेताओं को प्रशस्ति पत्र जारी करेंगे
बाबरिया ने टिकट कटे दावेदारों से कहा कि आपने लोगों ने जो इंटरव्यू दिए हैं, उसके लिए मैं प्रशस्ति पत्र तैयार करवा रहा हूं। मैंने कई लेटर ऐसे देखे हैं, जिन्हें सोनिया जी ने लिखा है, प्रियंका जी ने लिखा है। कई लोगों के पास इंदिरा जी के लेटर भी रखे हुए हैं। मैं भी इस बार राहुल जी के सिग्नेचर के साथ आप लोगों के लिए ये लेटर बनवा रहा हूं। आप लोग उसे अपनी फाइल में संभाल कर रख सकते हैं, जिससे आने वाली पीढ़ी को आपके काम के बार में पता रहे। 78 नामों पर सहमति, फिर भी लिस्ट छोटी हुई
हरियाणा कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 78 नामों पर सहमति पर बन चुकी है। इसके बावजूद पहली लिस्ट में सिर्फ 32 नामों का ऐलान किया गया। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि कांग्रेस BJP की तरह बगावत से डर गई थी। कांग्रेस नेतृत्व यह नहीं चाहता था कि भाजपा की जंबो लिस्ट जारी होने के बाद बने हालात जैसी स्थिति कांग्रेस में भी बने। विवाद न हो, इसलिए पहली लिस्ट में सभी 28 विधायकों के नामों का ऐलान किया गया। इसके अलावा 3 वे नाम रहे, जिन्हें लेकर कोई विवाद की स्थिति नहीं बन सकती थी। इनमें सबसे बड़ा नाम रेसलर विनेश फोगाट का है। हरियाणा के नेता बने जिम्मेदार
कांग्रेस की लिस्ट छोटी करने की वजह सिर्फ हरियाणा के नेता रहे। उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व को भाजपा की लिस्ट को लेकर हो रहे विवाद की जानकारी दी। इनमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा और दीपक बाबरिया ने केंद्रीय नेतृत्व को फीडबैक दिया। इन नेताओं ने बताया कि ज्यादा नाम एक साथ जारी करने से विरोध ज्यादा होगा। हालांकि, फूंक-फूंक कर कदम रखने के बाद भी 32 सीटों में से 6 विधानसभाएं ऐसी हैं, जहां करीब 9 दावेदार जमकर विरोध कर रहे हैं। ये खबरें भी पढ़ें… हरियाणा में कांग्रेस की 2 लिस्ट जारी, 32 नाम:ED केस में फंसे-नूंह हिंसा आरोपी समेत 28 विधायकों को दोबारा टिकट; BJP बोली- क्राइम चैंपियनशिप हरियाणा चुनाव, कांग्रेस के 32 उम्मीदवारों की डिटेल प्रोफाइल:1 हारे-1 दलबदलू को टिकट, 80 साल के कादियान सबसे बुजुर्ग, विनेश सबसे युवा हरियाणा में कांग्रेस कैंडिडेट्स का पूरा एनालिसिस:BJP में मची भगदड़ के बीच पार्टी का सेफ गेम; सांसदों को संदेश- एक हद तक ही सुनवाई हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस 32 उम्मीदवारों की 2 लिस्ट जारी कर चुकी है। लिस्ट में 28 विधायकों को दोबारा टिकट दिया गया है। इसके अलावा, 2019 में विधानसभा चुनाव हारे प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान को होडल, जुलाना से पहलवान विनेश फोगाट, JJP के बागी विधायक रामकरण काला को शाहाबाद और निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर को नीलोखेड़ी से टिकट दिया गया है। कांग्रेस की लिस्ट जारी होने के बाद दावेदारों में खासी नाराजगी है। दावेदार अपनी नाराजगी दर्ज कराने के लिए दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पहुंच रहे हैं। यहां वह 2 बार कांग्रेस प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया का घेराव कर चुके हैं। इसके कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें कांग्रेस के दावेदारों ने बाबरिया का घेराव किया हुआ है। यहां टिकट दावेदारों का गुस्सा देखकर बाबरिया रोने लग गए। दीपक बाबरिया के 2 वायरल वीडियो में क्या… पहला वीडियो: दावेदार गुस्से में सवाल पूछ रहे
एक वीडियो में दीपक बाबरिया टिकट दावेदारों से घिरे हुए हैं। जिनकी टिकट कटी है, वह गुस्सा कर रहे हैं। दावेदारों का कहना है कि हम पिछले 5 सालों से अपने-अपने क्षेत्रों में एक्टिव हैं। तय शुल्क देकर हमने आवेदन भी किया, लेकिन टिकट उन लोगों को दे दी गई, जिन्होंने आवेदन तक नहीं किया। बाबरिया लोगों की तरफ देख तो रहे हैं, लेकिन वह चुप हैं। इसके बाद कुछ नेता बाबरिया को ऑफिस के अंदर लेकर गए, वहां उन्होंने दोबारा नेताओं से बातचीत की। दूसरा वीडियो – बाबरिया बोले- 10 लोगों की कमेटी
दूसरे वीडियो में दावेदारों के शोर करने पर एक व्यक्ति लोगों को चुप रहने की बात कहते हुए साहब (दीपक बाबरिया) की बात सुनने को कहता है। इसके बाद बाबरिया कहते हैं कि मैंने तो कोशिश की है कि आप सभी BCA से हैं या अन्य वर्कर हैं। हमारी सब कमेटी में छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी CM साहब हैं। मधुसूदन मिस्त्री हैं। स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अजय माकन हैं। यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी हैं। इसके अलावा हरियाणा अध्यक्ष उदयभान को मिलकर 10 लोगों की कमेटी है। मैं अपना काम बताता हूं। आप जो कुछ भी देते हैं, वह मैं माकन साहब के हाथों में दे देता हूं। अल्टीमेट डिसीजन कमेटी तय करती है। कमेटी का प्रोसीजर वह है, जो कमेटी मेंबर कहते हैं। वह उसी हिसाब से डिसीजन लेती है। उसमें किसने क्या कहा, क्या लिखा वह सब कंसीडर किया जाता है। इस बीच किसी के बोलने पर दीपक बाबरिया गुस्सा हो जाते हैं। वह तेज आवाज में कहते हैं कि किससे बात करनी है। लाेग बोले- आप हमारे हनुमान हो
बाबरिया ने कहा कि कल-परसों जब सूची आएगी, मैं जानता हूं तब आप में से लोग बहुत दुखी होंगे। आपसे क्षमा भी मांगता हूं। इस पर कुछ लोग बोलने लगते हैं, ऐसे मत बोले सर, आप हमारे बब्बर शेर हो। आपने बहुत लड़ाई लड़ी है हमारे लिए। ये जितने भी आदमी हैं, ये सब आपके लिए खड़े हैं। लोगों ने यहां तक कह दिया कि आप हमारे हनुमान हो सर। लोगों की ये बातें सुनकर बाबरिया भावुक हो गए और रोने लगे। लोगों ने पानी पिलाकर ढांडस बंधाया। लोगों ने कहा कि आज जो भी फैसला लेंगे वह हमें मान्य होगा। बाबरिया ने कहा- 2-3 दिन धैर्य रखना
बाबरिया ने लोगों ने निवेदन किया कि 2-3 दिन धैर्य रख लेना। हो सकता है कि मेरी राहुल जी से मुलाकात हो जाए, अगर मेरी सुन ली तो संभावना है कि दो-तीन लोगों का भला हो जाए। इस समय हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि सरकार बनानी है। आप में से कई विधायक भी बनेंगे, हो सकता है कि हम सब सेनापति बनकर लड़ाई करने के लिए भी जाएं। मैं यह जरूर कहूंगा कि यदि सरकार बनती है तो आप सबके सहयोग से ही बनेगी। नेताओं को प्रशस्ति पत्र जारी करेंगे
बाबरिया ने टिकट कटे दावेदारों से कहा कि आपने लोगों ने जो इंटरव्यू दिए हैं, उसके लिए मैं प्रशस्ति पत्र तैयार करवा रहा हूं। मैंने कई लेटर ऐसे देखे हैं, जिन्हें सोनिया जी ने लिखा है, प्रियंका जी ने लिखा है। कई लोगों के पास इंदिरा जी के लेटर भी रखे हुए हैं। मैं भी इस बार राहुल जी के सिग्नेचर के साथ आप लोगों के लिए ये लेटर बनवा रहा हूं। आप लोग उसे अपनी फाइल में संभाल कर रख सकते हैं, जिससे आने वाली पीढ़ी को आपके काम के बार में पता रहे। 78 नामों पर सहमति, फिर भी लिस्ट छोटी हुई
हरियाणा कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 78 नामों पर सहमति पर बन चुकी है। इसके बावजूद पहली लिस्ट में सिर्फ 32 नामों का ऐलान किया गया। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि कांग्रेस BJP की तरह बगावत से डर गई थी। कांग्रेस नेतृत्व यह नहीं चाहता था कि भाजपा की जंबो लिस्ट जारी होने के बाद बने हालात जैसी स्थिति कांग्रेस में भी बने। विवाद न हो, इसलिए पहली लिस्ट में सभी 28 विधायकों के नामों का ऐलान किया गया। इसके अलावा 3 वे नाम रहे, जिन्हें लेकर कोई विवाद की स्थिति नहीं बन सकती थी। इनमें सबसे बड़ा नाम रेसलर विनेश फोगाट का है। हरियाणा के नेता बने जिम्मेदार
कांग्रेस की लिस्ट छोटी करने की वजह सिर्फ हरियाणा के नेता रहे। उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व को भाजपा की लिस्ट को लेकर हो रहे विवाद की जानकारी दी। इनमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा और दीपक बाबरिया ने केंद्रीय नेतृत्व को फीडबैक दिया। इन नेताओं ने बताया कि ज्यादा नाम एक साथ जारी करने से विरोध ज्यादा होगा। हालांकि, फूंक-फूंक कर कदम रखने के बाद भी 32 सीटों में से 6 विधानसभाएं ऐसी हैं, जहां करीब 9 दावेदार जमकर विरोध कर रहे हैं। ये खबरें भी पढ़ें… हरियाणा में कांग्रेस की 2 लिस्ट जारी, 32 नाम:ED केस में फंसे-नूंह हिंसा आरोपी समेत 28 विधायकों को दोबारा टिकट; BJP बोली- क्राइम चैंपियनशिप हरियाणा चुनाव, कांग्रेस के 32 उम्मीदवारों की डिटेल प्रोफाइल:1 हारे-1 दलबदलू को टिकट, 80 साल के कादियान सबसे बुजुर्ग, विनेश सबसे युवा हरियाणा में कांग्रेस कैंडिडेट्स का पूरा एनालिसिस:BJP में मची भगदड़ के बीच पार्टी का सेफ गेम; सांसदों को संदेश- एक हद तक ही सुनवाई हरियाणा | दैनिक भास्कर