पंचकूला के हर्बल पार्क के नजदीक घग्घर नदी के किनारे एक युवक युवक पर चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना शुक्रवार देर रात की है। चंडी मंदिर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। जानकारी के अनुसार शराब पीते समय मामूली बहस हुई। जिसके बाद युवक पर चाकू से हमला कर आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर डॉग स्क्वाड, फोरेंसिक की टीम और आला अधिकारी मौके पर पहुंची। पंचकूला के हर्बल पार्क के नजदीक घग्घर नदी के किनारे एक युवक युवक पर चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना शुक्रवार देर रात की है। चंडी मंदिर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। जानकारी के अनुसार शराब पीते समय मामूली बहस हुई। जिसके बाद युवक पर चाकू से हमला कर आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर डॉग स्क्वाड, फोरेंसिक की टीम और आला अधिकारी मौके पर पहुंची। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
उचाना में कुछ देर बाद दुष्यंत चौटाला का नामांकन:JJP कार्यालय में उमड़ा हुजूम; रोड शो होगा, हवन में अजय-नैना-दिग्विजय पहुंचे
उचाना में कुछ देर बाद दुष्यंत चौटाला का नामांकन:JJP कार्यालय में उमड़ा हुजूम; रोड शो होगा, हवन में अजय-नैना-दिग्विजय पहुंचे हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आज जींद के उचाना हलके से चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन जमा करेंगे। वे उचाना के पार्टी कार्यालय में पहुंच गए हैं। यहां कार्यालय में वर्करों की भारी भीड़ उमड़ी है। जजपा सुप्रीमों डॉ अजय चौटाला, दिग्विजय चौटाला और बाढ़ड़ा से विधायक नैना चौटाला भी उचाना जेजेपी कार्यालय पहुंचे हैं। यहां पर हवन यज्ञ किया गया। इसके बाद दुष्यंत चौटाला का रोड शो होगा। वे इस दौरान उचाना में ही नामांकन दाखिल करेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह और दुष्यंत चाटाला परिवार का उचाना में चुनाव लड़ने को लेकर 36 का आंकड़ा है। पिछले विधानसभा चुनाव में दुष्यंत ने उचाना से रिकॉर्ड 47000 वोटों से प्रेम लता काे हराया था। अब माना जा रहा है कि इस चुनाव में उचाना कलां सीट से दुष्यंत और चौ. बीरेंद्र के बेटे पूर्व एमपी बृजेंद्र के बीच मुकाबला है। पूर्व डिप्टी सीएम व जजपा विधायक दुष्यंत चौटाला करीब एक बजे नामांकन दाखिल करने चुनाव अधिकारी के कार्यालय पहुंचेगे। उचाना के जेजेपी कार्यालय में लोगों का एक हुजूम उमड़ा है। नारे गूंज रहे हैं। कुछ देर बाद उचाना जजपा कार्यालय से उचाना शहर के बीचों बीच रोड शो करके दुष्यंत उचाना उपमंडल कार्यालय में नामांकन करने जाएंगे।
गुरुग्राम में बने 5204 नए वोट:नए वोटर्स बनने के 18 हजार आवेदन, 27 अगस्त को अंतिम सूची का प्रकाशन
गुरुग्राम में बने 5204 नए वोट:नए वोटर्स बनने के 18 हजार आवेदन, 27 अगस्त को अंतिम सूची का प्रकाशन गुरुग्राम जनपद में चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान आखिरी तारीख 16 अगस्त तक नागरिकों की ओर से वोट बनवाने के लिए 18013 ऑनलाइन और ऑफलाइन फार्म जमा करवाए गए हैं। इनमें से 5204 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में दर्ज कर लिए गए हैं तथा 269 आवेदन अस्वीकृत किए गए हैं। डीसी व जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने बताया कि पटौदी, बादशाहपुर, सोहना व गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र के एसडीएम एवं निर्वाचक पंजीयन अधिकारी पुनरीक्षण अभियान में आए दावे और आपत्तियों का निपटान कर रहे हैं। यह कार्य 26 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद 27 अगस्त को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 5 सितंबर से दाखिल हो सकेंगे नामांकन उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद केवल 1 सितंबर तक ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन देने वाले युवाओं के वोट बनवाए जाएंगे। अंतिम मतदाता सूची की अनुपूरक सूची 12 सितंबर को जारी की जाएगी। विधानसभा चुनाव के लिए 5 सितंबर से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आरंभ होगी। गुरुग्राम में 1863 नए वोटर बने डीसी ने बताया कि 3 अगस्त से 16 अगस्त तक गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र में नए वोट बनवाने के लिए निर्वाचक पंजीयन अधिकारी को 6 हजार 146 आवेदन प्राप्त हुए थे, इनमें से 47 आवेदन अस्वीकृत कर दिए गए हैं और 1863 का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ दिया गया है। यहां 4236 आवेदन का निपटारा किया जाना बाकी है। उन्होंने बताया कि इसी अवधि में बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 6 हजार 169 फार्म नंबर 6 प्राप्त किए गए थे। इनमें से 85 आवेदनों को पात्रता पूरी ना होने के कारण नामंजूर कर दिया गया है। 2 हजार 223 आवेदकों का नाम हलके की वोटर लिस्ट में दर्ज कर लिया गया है तथा 3861 आवेदन लंबित हैं। सोहना में 2688 आवेदन लंबित जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सोहना विधानसभा क्षेत्र में 3 अगस्त से 16 अगस्त तक 2711 आवेदन वोट बनवाने के लिए आए हैं। इनमें 23 का नाम जोड़ दिया गया है और 2688 आवेदन लंबित हैं। पटौदी में आए 2977 आवेदन पटौदी विधानसभा क्षेत्र में इसी अवधि में 2977 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 137 रिजेक्ट हुए तथा 1095 का नाम दर्ज हो चुका है। पटौदी में 1745 आवेदनों का निपटारा किया जाना बाकी है। उन्होंने बताया कि गुरूग्राम जिला में 3 से 16 अगस्त तक कुल 18 हजार 13 आवेदन फार्म 6 के प्राप्त हुए, इनमें 269 अस्वीकृत किए गए हैं। पांच हजार 204 आवेदकों का नाम सूची में दर्ज हो गया है और 12 हजार 540 अभी लंबित हैं। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि लंबित आवेदनों का निपटान 26 अगस्त तक किया जाना सुनिश्चित करें, जिससे कि अंतिम मतदाता सूची तैयार हो सके।
पलवल में समाज कल्याण विभाग में सीएम फ्लाईंग की रेड़:निरीक्षण में 2219 आवेदन तसदीक के लिए मिले लंबित, 132 शिकायतें पैंडिंग
पलवल में समाज कल्याण विभाग में सीएम फ्लाईंग की रेड़:निरीक्षण में 2219 आवेदन तसदीक के लिए मिले लंबित, 132 शिकायतें पैंडिंग हरियाणा के पलवल जिला में जिला समाज कल्याण विभाग कार्यालय में बुढापा व अन्य पेंशन बनाने के कार्य में लेट लतीफी की शिकायतें मिलने पर सीएम फ्लाईंग ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। डीएसपी सीएम फ्लाईंग राजदीप मोर के नेतृत्व में सीएम फ्लाईंग की टीम ने जिला समाज कल्याण विभाग कार्यालय के क्लर्क महावीर की हाजरी में औचक निरीक्षण किया गया। डीएसडब्लूओं का पद वर्तमान समय में रिक्त निरीक्षण के दौरान पाया कि डीएसडब्लूओं का पद वर्तमान समय में रिक्त है। इसके अतिरिक्त इस कार्यालय में कुल 11 कर्मचारी तैनात होने पाए गए, सभी हाजिर मिले। निरीक्षण के दौरान डीएसडब्लूओ कार्यालय में बुढापा पेंशन व अन्य के 2219 आवेदन तसदीक के लिए लंबित मिले। इसके अलावा बुढापा पेंशन व अन्य आवेदन पत्रों की तसदीक के लिए सीआरआईडी नामक संस्था जो एडीसी कार्यालय के अधीन काम करती है, को भी अधिकृत किया हुआ है। जिसके पास 1663 आवेदन पत्र तसदीक के लिए लंबित पाए गए। सीएम पोर्टल पर मिली 1590 शिकायतें निरीक्षण के दौरान सीएम पोर्टल पर 1590 शिकायतें प्राप्त होनी पाई गई। जिनमें से 1458 का निपटारा किया जा चुका है व 132 शिकायतें लंबित हैं। जिनमें से 125 शिकायतें ओवड्र्यू लंबित होनी पाई गई एवं 2 शिकायतें जन संवाद कार्यक्रम में प्राप्त हुई, दोनों ओवर ड्यू पाई गई। निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं के संबंध में रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाएगी। सीएम फ्लाईंग को गुप्त सूचना मिली कि जिला समाज कल्याण विभाग कार्यालय में बुढापा व अन्य पेंशन बनाने के कार्य में लेट लतीफी की जा रही है। यदि इस कार्यालय का अचानक निरीक्षण किया जाए, तो अन्य अनियमितताए सामने आ सकती हैं।