हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री दीपेंद्र हुड्डा, दीपक बावरिया, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान मौजूद रहे। इस दौरान कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया के बयान ने सबको चौंका दिया है। उन्होंने कहा कि जो विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रहे, वह भी कांग्रेस के सीएम फेस हो सकते हैं। स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग में हुई चर्चा के मुताबिक 2 या उससे ज्यादा बार हारे नेता को पार्टी टिकट नहीं देगी। इसके अलावा इस बार सांसदों को भी चुनाव नहीं लड़ाया जाएगा। किसी भी सांसद को टिकट नहीं दिया जाएगा। अगर कोई सांसद चुनाव लड़ना चाहता है तो पार्टी हाईकमान इसका फैसला करेगा। कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक अगले 2-3 दिनों तक जारी रहेगी। इसके बाद 2 सितंबर को कांग्रेस चुनाव समिति की मीटिंग बुला ली गई है। जिसमें उम्मीदवारों की सूची पर अंतिम मुहर लगेगी। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा था कि उम्मीदवारों की पहली सूची सितंबर के पहले हफ्ते में जारी कर दी जाएगी। बाबरिया बोले- 25 से 30 सीटों पर चर्चा हुई
मीडिया से बातचीत करते हुए प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि अभी तक प्रदेश की 60 सीटों पर चर्चा हो चुकी है। आज 25 से 30 सीटों पर बातचीत हुई। पार्टी की ओर से मजबूत प्रत्याशी उतारे जाएंगे। रालोद और भाजपा के बीच गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर बावरिया ने कहा कि वे जितने चाहें गठबंधन कर सकते हैं। लेकिन जो भी उनके साथ गठबंधन करता है, वह ठगा हुआ महसूस करता है। और कुछ ही दिनों में वे गठबंधन तोड़कर चले जाते हैं। चुनाव तैयारियों के बारे में प्रभारी बावरिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश में शीर्ष स्थान पर है। जिस तरह उन्होंने केंद्र में 400 प्लस के नारे को खत्म किया। उसी तरह वे हरियाणा में भी सरकार बनाने जा रहे हैं। बाबरिया बोले- भाजपा पार्टी डरी हुई
हरियाणा इंचार्ज बावरिया ने कहा कि हम चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। चुनाव की तारीख बदलने को लेकर हमारी चुनाव आयोग से कोई चर्चा नहीं हुई है। भाजपा पार्टी डरी हुई है। जिसके चलते वह चुनाव की तारीख बदलना चाहती है। कांग्रेस पार्टी चुनाव के लिए तैयार है। 2556 नेताओं ने मांगी टिकट
90 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के 2556 नेताओं ने टिकट के लिए आवेदन किया है। इसके मुताबिक एक-एक सीट पर कांग्रेस के करीब 28 नेताओं ने अपनी दावेदारी ठोकी है। कई ऐसी सीटें भी हैं, जिन पर दावेदारों की संख्या 40 से भी ज्यादा है। टिकट एक नेता को ही मिलना है। ऐसे में जिन्हें टिकट नहीं मिलेगी वह बागी हो सकते हैं। इसलिए लिस्ट जारी करने से पहले केसी वेणुगोपाल के साथ हरियाणा स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं। सितंबर के पहले हफ्ते जारी हो सकती है लिस्ट
हरियाणा में टिकटों को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग शुरू हो चुकी है। चार दिन मंथन के बाद आखिर में लिस्ट पर राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे दिल्ली में मंथन करेंगे। इसके बाद हरियाणा के नेताओं के साथ चर्चा के बाद लिस्ट जारी की जाएगी। संभावना है कि इस प्रक्रिया में अभी लगभग 5 दिन और लग जाएंगे। जिसके बाद सितंबर के पहले हफ्ते में कांग्रेस अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री दीपेंद्र हुड्डा, दीपक बावरिया, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान मौजूद रहे। इस दौरान कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया के बयान ने सबको चौंका दिया है। उन्होंने कहा कि जो विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रहे, वह भी कांग्रेस के सीएम फेस हो सकते हैं। स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग में हुई चर्चा के मुताबिक 2 या उससे ज्यादा बार हारे नेता को पार्टी टिकट नहीं देगी। इसके अलावा इस बार सांसदों को भी चुनाव नहीं लड़ाया जाएगा। किसी भी सांसद को टिकट नहीं दिया जाएगा। अगर कोई सांसद चुनाव लड़ना चाहता है तो पार्टी हाईकमान इसका फैसला करेगा। कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक अगले 2-3 दिनों तक जारी रहेगी। इसके बाद 2 सितंबर को कांग्रेस चुनाव समिति की मीटिंग बुला ली गई है। जिसमें उम्मीदवारों की सूची पर अंतिम मुहर लगेगी। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा था कि उम्मीदवारों की पहली सूची सितंबर के पहले हफ्ते में जारी कर दी जाएगी। बाबरिया बोले- 25 से 30 सीटों पर चर्चा हुई
मीडिया से बातचीत करते हुए प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि अभी तक प्रदेश की 60 सीटों पर चर्चा हो चुकी है। आज 25 से 30 सीटों पर बातचीत हुई। पार्टी की ओर से मजबूत प्रत्याशी उतारे जाएंगे। रालोद और भाजपा के बीच गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर बावरिया ने कहा कि वे जितने चाहें गठबंधन कर सकते हैं। लेकिन जो भी उनके साथ गठबंधन करता है, वह ठगा हुआ महसूस करता है। और कुछ ही दिनों में वे गठबंधन तोड़कर चले जाते हैं। चुनाव तैयारियों के बारे में प्रभारी बावरिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश में शीर्ष स्थान पर है। जिस तरह उन्होंने केंद्र में 400 प्लस के नारे को खत्म किया। उसी तरह वे हरियाणा में भी सरकार बनाने जा रहे हैं। बाबरिया बोले- भाजपा पार्टी डरी हुई
हरियाणा इंचार्ज बावरिया ने कहा कि हम चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। चुनाव की तारीख बदलने को लेकर हमारी चुनाव आयोग से कोई चर्चा नहीं हुई है। भाजपा पार्टी डरी हुई है। जिसके चलते वह चुनाव की तारीख बदलना चाहती है। कांग्रेस पार्टी चुनाव के लिए तैयार है। 2556 नेताओं ने मांगी टिकट
90 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के 2556 नेताओं ने टिकट के लिए आवेदन किया है। इसके मुताबिक एक-एक सीट पर कांग्रेस के करीब 28 नेताओं ने अपनी दावेदारी ठोकी है। कई ऐसी सीटें भी हैं, जिन पर दावेदारों की संख्या 40 से भी ज्यादा है। टिकट एक नेता को ही मिलना है। ऐसे में जिन्हें टिकट नहीं मिलेगी वह बागी हो सकते हैं। इसलिए लिस्ट जारी करने से पहले केसी वेणुगोपाल के साथ हरियाणा स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं। सितंबर के पहले हफ्ते जारी हो सकती है लिस्ट
हरियाणा में टिकटों को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग शुरू हो चुकी है। चार दिन मंथन के बाद आखिर में लिस्ट पर राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे दिल्ली में मंथन करेंगे। इसके बाद हरियाणा के नेताओं के साथ चर्चा के बाद लिस्ट जारी की जाएगी। संभावना है कि इस प्रक्रिया में अभी लगभग 5 दिन और लग जाएंगे। जिसके बाद सितंबर के पहले हफ्ते में कांग्रेस अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है। हरियाणा | दैनिक भास्कर