हरियाणा के कालका से कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप चौधरी के चुनावी काफिले पर हुई फायरिंग केस में गैंगवार एंगल की एंट्री हो गई है। अभी तक की जांच में इसकी पुष्टि भी हो चुकी है। इसकी वजह गोली लगने से घायल हुए गोल्डी के खिलाफ पंजाब में दर्ज केस हैं। सबसे अहम बात यह है कि गोल्डी का नाम इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई के साथ भी जुड़ चुका है। जांच में यह भी सामने आया है कि हमलावर गैंगस्टर भूप्पी राणा गैंग से जुड़े हैं। बताया जा रहा है कि गोल्डी का झगड़ा पंजाब मोहाली में भुप्पी राणा गैंग के कुछ गुर्गों से हुआ था, जिसके बाद उसके लोग गोल्डी की तलाश कर रहे थे। कालका में इन दिनों गोल्डी कांग्रेस उम्मीदवार के चुनाव प्रचार में लगा हुआ था, रेकी में जब इसकी लोकेशन कंफर्म हो गई, तब हमला प्लान किया गया। पुलिस बोली- काफिले में नहीं था गोल्डी पंचकूला पुलिस का कहना है कि कांग्रेस की रैली में शामिल गोल्डी हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ 29 मामलें अंबाला, यमुनानगर, पंचकूला, लालडू, मोहाली में कई केस दर्ज हैं। जिसका काफिले के साथ कोई सबंध नही था और काफिले से काफी दूरी पर था। प्रदीप चौधरी ने भी एक बयान दिया है कि वह रैली में शामिल नहीं था। कुछ लोगों का कहना है कि प्रदीप चौधरी इस बयान के बाद चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती गोल्डी से देर रात मिलने गए थे। गैंगस्टर एंगल के बाद STF ने शुरू की जांच पुलिस के मुताबिक फायरिंग करने वालों को पकड़ने के लिए पंचकूला पुलिस की 4 टीमें बना दी गई थीं। ये सभी टीमें इलाके में छानबीन कर रही हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। केस में गैंगस्टर एंगल आने के बाद अब जांच स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को सौंप दी गई है। पंचकूला की डीसीपी हिमाद्री कौशिक ने बताया कि मामले में गोल्डी से जुड़े कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में यह मामला पुरानी रंजिश का है। CCTV में दिखे हमलावर पंचकूला पुलिस की स्पेशल जांच टीम, क्राइम ब्रांच, लोकल थाना पुलिस और ACP क्राइम की टीमें हमलावरों की तलाश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वारदात के बाद आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच की गई। इस फुटेज में 3 हमलावर नजर आए हैं। जांच में पता चला कि बाइक से 2 हमलावर नीचे उतरे और फायरिंग के बाद मौके से फरार हो गए। अब यहां पढ़िए पूरा मामला हरियाणा में पंचकूला की कालका सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप चौधरी के काफिले पर शुक्रवार दोपहर बाद फायरिंग हो गई। प्रदीप चौधरी का काफिला उस वक्त रायपुर रानी के पास भरौली गांव पहुंचा था।फायरिंग करने वाले 3 बदमाश एक ही बाइक पर सवार होकर आए थे। उसमें से 2 बदमाशों ने चलती बाइक से ही काफिले में चल रही एक कार को टारगेट कर 3 गोलियां चलाई। इससे कार में बैठे गोल्डी खेड़ा के कंधे पर गोली लग गई। कार के ड्राइवर को भी छर्रा लगा। जिसके बाद काफिले में हड़कंप मच गया। फायरिंग के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। गोल्डी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। चश्मदीद के 3 बड़े दावे 1. कांग्रेस उम्मीदवार के काफिले में शामिल चश्मदीदों के मुताबिक हमलावरों ने अचानक काफिले पर हमला किया। प्रदीप चौधरी के काफिले में कुल 50 से 60 गाड़ियां थीं। आधे रास्ते में कार्यकर्ताओं की एक गाड़ी रुक कर काफिले का वीडियो बनाने लगी। जिस वजह से वे काफिले से पीछे रह गए। तभी बाइक पर आए 3 हमलावरों ने उनकी कार पर फायरिंग कर दी। 2. उनका दावा है कि हमलावरों ने 5 से 6 राउंड फायर किए हैं। इस हमले में गोल्डी के अलावा किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। हालांकि इसके बाद वहां तनाव का माहौल बन गया। फिर पुलिस वहां पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया। काफिले पर हमले को लेकर कांग्रेसी वर्करों ने सुरक्षा में कमी का हवाला देते हुए रोष जताया। गोल्डी को इलाज के लिए सेक्टर 6 के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 3. घटना के एक चश्मदीद नायब चौधरी ने बताया कि हम प्रचार के लिए रेती गांव में जा रहे थे। रेती गांव की एंट्री पर हमला हुआ। वहां पर गोल्डी नाम का लड़का हमारे काफिले की वीडियो बना रहा था। सभी साथी प्रचार में जा रहे थे। इसी दौरान फायरिंग की वजह से 2 लोगों को गोली लगी। हरियाणा के कालका से कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप चौधरी के चुनावी काफिले पर हुई फायरिंग केस में गैंगवार एंगल की एंट्री हो गई है। अभी तक की जांच में इसकी पुष्टि भी हो चुकी है। इसकी वजह गोली लगने से घायल हुए गोल्डी के खिलाफ पंजाब में दर्ज केस हैं। सबसे अहम बात यह है कि गोल्डी का नाम इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई के साथ भी जुड़ चुका है। जांच में यह भी सामने आया है कि हमलावर गैंगस्टर भूप्पी राणा गैंग से जुड़े हैं। बताया जा रहा है कि गोल्डी का झगड़ा पंजाब मोहाली में भुप्पी राणा गैंग के कुछ गुर्गों से हुआ था, जिसके बाद उसके लोग गोल्डी की तलाश कर रहे थे। कालका में इन दिनों गोल्डी कांग्रेस उम्मीदवार के चुनाव प्रचार में लगा हुआ था, रेकी में जब इसकी लोकेशन कंफर्म हो गई, तब हमला प्लान किया गया। पुलिस बोली- काफिले में नहीं था गोल्डी पंचकूला पुलिस का कहना है कि कांग्रेस की रैली में शामिल गोल्डी हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ 29 मामलें अंबाला, यमुनानगर, पंचकूला, लालडू, मोहाली में कई केस दर्ज हैं। जिसका काफिले के साथ कोई सबंध नही था और काफिले से काफी दूरी पर था। प्रदीप चौधरी ने भी एक बयान दिया है कि वह रैली में शामिल नहीं था। कुछ लोगों का कहना है कि प्रदीप चौधरी इस बयान के बाद चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती गोल्डी से देर रात मिलने गए थे। गैंगस्टर एंगल के बाद STF ने शुरू की जांच पुलिस के मुताबिक फायरिंग करने वालों को पकड़ने के लिए पंचकूला पुलिस की 4 टीमें बना दी गई थीं। ये सभी टीमें इलाके में छानबीन कर रही हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। केस में गैंगस्टर एंगल आने के बाद अब जांच स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को सौंप दी गई है। पंचकूला की डीसीपी हिमाद्री कौशिक ने बताया कि मामले में गोल्डी से जुड़े कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में यह मामला पुरानी रंजिश का है। CCTV में दिखे हमलावर पंचकूला पुलिस की स्पेशल जांच टीम, क्राइम ब्रांच, लोकल थाना पुलिस और ACP क्राइम की टीमें हमलावरों की तलाश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वारदात के बाद आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच की गई। इस फुटेज में 3 हमलावर नजर आए हैं। जांच में पता चला कि बाइक से 2 हमलावर नीचे उतरे और फायरिंग के बाद मौके से फरार हो गए। अब यहां पढ़िए पूरा मामला हरियाणा में पंचकूला की कालका सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप चौधरी के काफिले पर शुक्रवार दोपहर बाद फायरिंग हो गई। प्रदीप चौधरी का काफिला उस वक्त रायपुर रानी के पास भरौली गांव पहुंचा था।फायरिंग करने वाले 3 बदमाश एक ही बाइक पर सवार होकर आए थे। उसमें से 2 बदमाशों ने चलती बाइक से ही काफिले में चल रही एक कार को टारगेट कर 3 गोलियां चलाई। इससे कार में बैठे गोल्डी खेड़ा के कंधे पर गोली लग गई। कार के ड्राइवर को भी छर्रा लगा। जिसके बाद काफिले में हड़कंप मच गया। फायरिंग के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। गोल्डी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। चश्मदीद के 3 बड़े दावे 1. कांग्रेस उम्मीदवार के काफिले में शामिल चश्मदीदों के मुताबिक हमलावरों ने अचानक काफिले पर हमला किया। प्रदीप चौधरी के काफिले में कुल 50 से 60 गाड़ियां थीं। आधे रास्ते में कार्यकर्ताओं की एक गाड़ी रुक कर काफिले का वीडियो बनाने लगी। जिस वजह से वे काफिले से पीछे रह गए। तभी बाइक पर आए 3 हमलावरों ने उनकी कार पर फायरिंग कर दी। 2. उनका दावा है कि हमलावरों ने 5 से 6 राउंड फायर किए हैं। इस हमले में गोल्डी के अलावा किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। हालांकि इसके बाद वहां तनाव का माहौल बन गया। फिर पुलिस वहां पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया। काफिले पर हमले को लेकर कांग्रेसी वर्करों ने सुरक्षा में कमी का हवाला देते हुए रोष जताया। गोल्डी को इलाज के लिए सेक्टर 6 के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 3. घटना के एक चश्मदीद नायब चौधरी ने बताया कि हम प्रचार के लिए रेती गांव में जा रहे थे। रेती गांव की एंट्री पर हमला हुआ। वहां पर गोल्डी नाम का लड़का हमारे काफिले की वीडियो बना रहा था। सभी साथी प्रचार में जा रहे थे। इसी दौरान फायरिंग की वजह से 2 लोगों को गोली लगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
बवानी खेड़ा में ट्यूबवेल से इंजन चोरी:हांसी-भिवानी रोड किनारे खेतों में लगा था; फसलों की सिंचाई प्रभावित, किसान दुखी
बवानी खेड़ा में ट्यूबवेल से इंजन चोरी:हांसी-भिवानी रोड किनारे खेतों में लगा था; फसलों की सिंचाई प्रभावित, किसान दुखी हरियाणा के भिवानी जिले के बवानी खेड़ा में सड़क किनारे खेत में लगा टयूबवेल का इंजन चोरी हो गया। किसान सुबह खेत में गया तो इंजन गायब था। खेत में चोरी की सूचना के बाद आसपास के किसानों की भीड़ लग गई। इसके बाद चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। क्षेत्र में खेतों में बढ़ती चोरी की वारदातों से किसान दुखी हैं। बवानी खेड़ा के वार्ड 5 निवासी किसान मनफूल ने बताया कि उसने हांसी-भिवानी मुख्य रोड पर रामबाग के पास इंजन से चलने वाला ट्यूबवेल लगाया हुआ था। इससे वह डीजल से इंजन को चलाकर खेतों में पानी से अपनी फसलों को सिंचाई करता था। बीती रात बुधवार लगभग 12 बजे तक ये ट्यूबवेल का इंजन वहीं मौजूद था। लेकिन सुबह 4 बजे देखा तो ये इंजन गायब था। अज्ञात के द्वारा इसकी चोरी की गई है। किसान मनफूल ने बताया कि चोरी किए गए इंजन की कीमत लगभग 45 हजार रुपए है। इसके अलावा चोरी करने वाले ने पाइप भी काट दिया। ब्लेड व चोरी करने वाले की चप्पल मौके पर ही पड़ी मिली हैं। किसान ने पुलिस में शिकायत देकर चोर को गिरफ्तार करे उसके खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगाई। किसान ने पुलिस ने कहा कहा कि उसके इंजन की तलाश कर उसे दिलाएं ताकि वह फसलों की सिंचाई कर सके।
BJP नेता सतपाल का बेटा राजनीति में करेगा एंट्री:दादरी से चुनाव लड़ने की अटकलें, जेल सुपरिटेंडेंट पद से सुनील ने दिया इस्तीफा
BJP नेता सतपाल का बेटा राजनीति में करेगा एंट्री:दादरी से चुनाव लड़ने की अटकलें, जेल सुपरिटेंडेंट पद से सुनील ने दिया इस्तीफा हरियाणा में 2 महीने पहले कांग्रेस छोड़कर BJP में शामिल हुए पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के बेटे सुनील सांगवान ने भौंडसी (गुरुग्राम) जेल सुपरिटेंडेंट पद से इस्तीफा दे दिया है। सुनील सांगवान चरखी दादरी सीट से भाजपा की टिकट से चुनाव लड़ सकते हैं। सुनील सांगवान ने गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को वीआरएस के लिए पत्र भेजा है। सुनील सांगवान करीब साढ़े 22 साल से सरकारी सेवा में हैं। सुनील के पिता सतपाल सांगवान ने भी टेलीकॉम डिपार्टमेंट में एसडीओ के पद से इस्तीफा देकर राजनीति में कदम रखा था और चरखी दादरी से बंसीलाल की पार्टी हरियाणा विकास पार्टी से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। सतपाल सांगवान ने दो महीने पहले लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा जॉइन की थी। सुनील सांगवान के दो बच्चे हैं और दोनों ही आर्मी में कैप्टन हैं। सतपाल सांगवान ने 1996 में लड़ा था चुनाव
पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी बंसीलाल को अपना राजनीतिक गुरू मानते हैं और वे उनके करीबी भी रहे हैं। बंसीलाल का परिवार अब भाजपा में हैं। उनकी राजनीति विरासत संभाल रही किरण चौधरी भाजपा से राज्यसभा सदस्य हैं। सतपाल सांगवान 1996 में हरियाणा विकास पार्टी के टिकट पर पहली बार चरखी दादरी के विधायक बने थे और बाद में कई चुनाव लड़े। 2009 में वे हरियाणा जनहित पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीते और विधायक बने। उसके बाद भूपेंद्र हुड्डा सरकार में सहकारिता मंत्री बने। 2014 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर उन्हें हार झेलनी पड़ी थी। वहीं 2019 के चुनाव में कांग्रेस की टिकट कटने पर जजपा में शामिल हो गए थे और विधानसभा का चुनाव लड़ा। इस चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी सोमबीर सांगवान से उन्हें मात दी थी और सतपाल सांगवान दूसरे स्थान पर रहे थे। बबीता फोगाट की राजनीति को झटका
सुनील सांगवान की एंट्री से बबीता फोगाट को झटका लग सकता है। बबीता फोगाट भी चरखी दादरी से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। 2019 में बबीता चुनाव में तीसरे नंबर पर रही थी। भाजपा ने सोमबीर सांगवान का टिकट काटकर बबीता को चुनाव लड़वाया था। सोमबीर सांगवान निर्दलीय खड़े हो गए थे और जीत हासिल की थी।
हनीप्रीत ने डेरामुखी को बताया अपना हीरो:फादर डे पर किया याद, गुरमीत को बताया अपने जीवन का आधार और पसंदीदा व्यक्ति
हनीप्रीत ने डेरामुखी को बताया अपना हीरो:फादर डे पर किया याद, गुरमीत को बताया अपने जीवन का आधार और पसंदीदा व्यक्ति बलात्कार और हत्या मामले में सजा काट रहे डेरामुखी राम रहीम को उसकी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत उर्फ प्रियंका तनेजा ने फादर डे पर विश किया है। हनीप्रीत ने अपने X अकाउंट से एक पोस्ट की है। इस पोस्ट में उनके अपनी और गुरमीत की फोटो के साथ एक कार्ड शेयर किया है। इस कार्ड पर हनीप्रीत ने लिखा है ” गमों को अपने हिस्से लेकर खुशियां देने का नाम हैं पापा, हमेशा महफूज हैं रखते, मेरे जीवन का आधार हैं पापा”। राम रहीम की मुंह बोली बोली हनीप्रीत ने इतना ही नहीं X पोस्ट पर कार्ड पोस्ट के दौरान गुरमीत के प्रति अपने भावनाएं भी प्रकट की हैं और लिखा है कि “बड़े सुनहरे दिल, दिव्य ज्ञान और अंतहीन समर्थन वाले मेरे पसंदीदा व्यक्ति- मेरे गुरु पापा। मैं हमेशा आपको गौरवान्वित करने का प्रयास करूंगी और अपना दिल और आत्मा मानवता की सेवा में लगाऊंगी, एक शांतिपूर्ण, खुशहाल और दयालु दुनिया को बढ़ावा देने का प्रयास करूंगी। आपके साथ, सब कुछ संभव है। मेरे सदाबहार हीरो, मेरे गुरु पापा को हैप्पी फादर्स डे”। कार्ड पर सुनहरी पट्टी लगाकर आप मेरे सब कुछ इतना ही नहीं हनीप्रीत जितनी भावनाएं गुरमीत के लिए व्यक्त करना चाहती थी उसने वह सब लिखी। गुरमीत के लिए बनाए कार्ड पर हनीप्रीत ने गोल्डन कलर के रिबन भी लगाए हैं। इस रिबन पर हनीप्रीत ने गुरमीत को खास मैसेज देने की कोशिश की है। इसमें लिखा है” मेरी ताकत बनने के लिए धन्यवाद, मेरे पक्के दोस्त, मेरे सबकुछ मेरे गुरु पापा”। फादर- डे पर जेल से बाहर आना चाहता था गुरमीत बता दें कि सिरसा डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम इस समय रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है। राम रहीम को साध्वी दुष्कर्म मामले में उम्रकैद हुई है। गुरमीत राम रहीम ने अभी हाल ही में कोर्ट में पेरोल के लिए याचिका लगाई थी। गुरमीत ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट से 21 दिन की फरलो देने की मांग की थी। गुरमीत जेल से बाहर आकर परमार्थ के काम करना चाहता है। याचिका में उसने “सेवादार श्रद्धांजलि भंडारा” कार्यक्रम का हवाला दिया, जो हर दो साल में जून माह में ही होता है। इस पर हाईकोर्ट के जस्टिस विनोद एस भारद्वाज पर आधारित बेंच ने सुनवाई करते हुए कहा कि आप अपना कार्यक्रम स्थगित कर लो, आप पहले कार्यक्रम रख लेते हो फिर बाद में कोर्ट आकर इसमें शामिल होने का दबाव डालते हो। कोर्ट ने कहा कि चीफ जस्टिस की बेंच ही अब इस अर्जी पर जुलाई में सुनवाई करेगी क्योंकि उसी बेंच में यह मामला विचाराधीन है। डेरामुखी की गैरमौजूदगी में हनीप्रीत संभाल रही काम लोकसभा चुनाव के चलते राजनीतिक दलों ने सिरसा डेरा सच्चा सौदा की ओर रूख कर लिया था। भाजपा सहित तमाम दलों ने डेरे का समर्थन हासिल करने के प्रयास शुरू कर दिए थे। भाजपा नेताओं ने डेरे में जाकर हनीप्रीत उर्फ प्रियंका तनेजा से मुलाकात की थी। हनीप्रीत को ही डेरा के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जाता रहा है। डेरा में हनीप्रीत का अलग ही रूतबा और कद है। हनीप्रीत को वह सब सुविधा व सुख हासिल है जो गुरमीत को मिला करते हैं। कौन है हनीप्रीत, गुरमीत से क्या है रिश्ता राम रहीम के रेप केस में जेल जाने के बाद से सबसे ज्यादा सुर्खियों में हनीप्रीत ही रहीं। हनीप्रीत इन्सां एक अभिनेत्री एवं बाबा गुरमीत राम रहीम की मुंह बोली बेटी है। 2017 में बाबा राम रहीम को साध्वी यौन शोषण मामले में जेल होने के बाद से हनीप्रीत का नाम जमकर सुर्खियों में था। हरियाणा पुलिस की टीम ने उसे देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी तलाश था। हालांकि उसने सरेंडर कर दिया था और 2019 में जेल से बाहर आ गई। जिसके बाद से वो ही राम रहीम की सत्ता संभाल रही हैं। 1990 से गद्दी पर विराजमान है गुरमीत राम रहीम शाह सतनाम सिंह ने 23 सितंबर 1990 को डेरा सच्चा सौदा में औपचारिक समारोह में गुरमीत सिंह राम रहीम को अपना उत्तराधिकारी घोषित करके गद्दी सौंप दी। तब से लेकर अब तक राम रहीम गद्दी पर विराजमान है। उसकी परम शिष्य हनीप्रीत है, जिसे गुरु-शिष्य की परंपरा का निर्वाह करते हुए डेरा सच्चा सौदा की गद्दी सौंपने की तैयारी की जा चुकी है, जिसकी घोषणा होना बाकी है।