<p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana News:</strong> कांग्रेस महासचिव और सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर परोक्ष रूप से निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अगर आलाकमान को उचित फीडबैक दिया गया होता और स्वार्थ की राजनीति नहीं की गई होती तो पार्टी हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल कर सकती थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कुमारी सैलजा ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘हरियाणा की जनता का जो मूड था, अगर आलाकमान को उचित फीडबैक दिया गया होता और स्वार्थ की राजनीति नहीं की गई होती, अगर टिकटों का मूल्यांकन योग्यता के आधार पर किया गया होता तो मुझे यकीन है कि हम सभी 10 सीटों पर जीत हासिल कर लेते.’’</p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस सांसद ने करनाल में भी मीडिया को संबोधित किया. कुमारी सैलजा ने कहा, ‘जब तक ‘मैं और मेरा’ की मानसिकता रहेगी, तब तक पार्टी कार्यकर्ताओं को नुकसान होगा, राज्य को नुकसान होगा.”</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana News:</strong> कांग्रेस महासचिव और सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर परोक्ष रूप से निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अगर आलाकमान को उचित फीडबैक दिया गया होता और स्वार्थ की राजनीति नहीं की गई होती तो पार्टी हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल कर सकती थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कुमारी सैलजा ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘हरियाणा की जनता का जो मूड था, अगर आलाकमान को उचित फीडबैक दिया गया होता और स्वार्थ की राजनीति नहीं की गई होती, अगर टिकटों का मूल्यांकन योग्यता के आधार पर किया गया होता तो मुझे यकीन है कि हम सभी 10 सीटों पर जीत हासिल कर लेते.’’</p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस सांसद ने करनाल में भी मीडिया को संबोधित किया. कुमारी सैलजा ने कहा, ‘जब तक ‘मैं और मेरा’ की मानसिकता रहेगी, तब तक पार्टी कार्यकर्ताओं को नुकसान होगा, राज्य को नुकसान होगा.”</p> पंजाब यूपी पुलिस में इन पदों पर अब संविदा पर होगी भर्ती! अफसरों को लिखी ये चिट्ठी
Related Posts
प्रेमानंद के लिए घर छोड़ने वाले बच्चे की कहानी:45 दिन तक VIDEO देखे, 500 रुपए लेकर वृंदावन पहुंचा; 2 बार महाराज से मिला
प्रेमानंद के लिए घर छोड़ने वाले बच्चे की कहानी:45 दिन तक VIDEO देखे, 500 रुपए लेकर वृंदावन पहुंचा; 2 बार महाराज से मिला ‘सांसारिक मोह-माया छोड़ दीजिए। अपने हृदय को मजबूत करिए। भगवान यूं ही नहीं मिलते, घर त्यागना पड़ता है।’ वीडियो में प्रेमानंद महाराज के विचारों को सुनकर 16 साल का शिवम शर्मा आगरा से वृंदावन पहुंच गया। 48 घंटे में 2 बार प्रेमानंद से मिला। आश्रम में ही रहने लगा। इधर आगरा में परेशान परिवार ने पुलिस की मदद बच्चे को ढूंढ निकाला। वापस लौटे शिवम में काफी बदलाव आ चुका है। उसका झुकाव अध्यात्म की तरफ है। शनिवार को दैनिक भास्कर टीम शिवम के घर पहुंची। उसने कहा – मैं अब माता-पिता की सेवा करना चाहता हूं। NDA करके पैसा कमाऊंगा। 1 होटल खोलना चाहता हूं। मगर संकेत दिया कि बंधन मुक्त होते ही प्रेमानंद महाराज के बताए रास्ते पर फिर चल पड़ेगा। पहले परिवार के बारे में जानते हैं… पिता की दुकान में मदद करता है शिवम
धूलियागंज के रहने वाले शिवम शर्मा के पिता चाय की दुकान चलाते हैं। उनका बड़ा बेटा शिवम 16 साल का है, 10वीं का छात्र है। छोटा बेटा 14 साल का है, जोकि 8वीं का छात्र है। पत्नी चांदनी शर्मा गृहिणी हैं। जॉइंट फैमिली है, इसमें बड़े भाई का परिवार भी साथ ही रहता है। शिवम आम बच्चों की तरह ही नटखट है। पिता की दुकान चलाने में मदद करता है। सामान लाने के लिए शिवम अपने भाई के साथ बाजार जाता है। 45 दिन पहले प्रेमानंद महाराज के वीडियो देखना शुरू किया
शिवम पिछले 45 दिन से प्रेमानंद महाराज के वीडियो-रील्स देख रहा था। वह अपने पिता सुरेश चंद का मोबाइल पढ़ाई के लिए लेता था। परिवार में लोग यही समझते थे कि वह क्लास वर्क के लिए मोबाइल चला रहा है। मगर वह कई घंटे प्रेमानंद का वीडियो देखता रहता था। इससे प्रभावित होकर 9 अक्टूबर को शिवम ने घर छोड़ दिया। अब आगरा से वृंदावन पहुंचने की कहानी घर छोड़ना है, ये कब सोचा? शिवम ने कहा- मैंने प्रभु में रमने का मन बनाया। 8 अक्टूबर को एक अंकल से मथुरा-वृंदावन जाने का रास्ता समझा। बस का किराया भी उन्होंने बताया। इसके बाद मुझसे 1 गलती हुई। मैंने वृंदावन जाने के लिए पापा के काउंटर से 1 हजार रुपए निकाले। 500 रुपए किसी का उधार था, वो चुका दिया। वृंदावन कैसे पहुंचे? 9 अक्टूबर की सुबह 5.15 बजे घर से निकल गया। बेलनगंज से रामबाग तक ऑटो से गया, फिर आईएसबीटी से बस में बैठकर मथुरा बस स्टैंड पर पहुंचा। वहां से गोवर्धन पहुंचकर, परिक्रमा की। इसमें शाम के 6 बज गए। किसी से पूछा कि वृंदावन कैसे जाऊं। प्रेमानंद महाराज के आश्रम का पता पूछा। राधा केली कुंज पहुंचा। तब तक रात के 8 बज गए थे। पूरा दिन सिर्फ 2 केले खाए और गन्ने का रस पिया। प्रेमानंद महाराज से कैसे मिले? प्रेमानंद महाराज जिस रास्ते से निकलते हैं, उसी पर रात में सो गया। वहीं एक जगह 2 पराठे खाए। सुबह लगभग 3:30 बजे प्रेमानंद महाराज अपने आश्रम से निकले। उनको देखा और भावुक हो गया। लगा कि अब जीवन यही है। इससे पहले गोवर्धन परिक्रमा के दौरान भी प्रेमानंद महाराज को देखा था। 10 अक्टूबर की सुबह 7 बजे वृंदावन की सुदामा कोटी के पास ओम नम: शिवाय आश्रम पहुंचा। वहां के व्यवस्थापक को अपनी पूरी कहानी बताई। व्यवस्थापक ने कहा कि यहीं रुको। खाना खाओ। भगवान का नाम जपो और सेवा करो। उस दिन वहीं रुका। 11 अक्टूबर को सुबह पापा को फोन किया। कहा कि मुझे ढूंढना नहीं। मैं जहां भी हूं, खुश हूं। बहुत पूछने पर भी पता नहीं बताया कि कहां हूं। फिर मम्मी ने उस नंबर पर फोन किया। फोन आश्रम के व्यवस्थापक ने उठाया। लेकिन पता नहीं बताया। इस पर मम्मी ने कहा कि आपको आपके भगवान की कसम है। मेरा बेटा कहां है, बस पता बता दो। उसके बाद उन्होंने पता बता दिया। फिर पुलिस मुझे लेकर वापस आगरा पहुंच गई। मां ने कहा- शिवम अचानक गायब हो गया
मां चांदनी ने कहा- सुबह दोनों भाई अपने आप तैयार होकर स्कूल निकल जाते हैं। 9 अक्टूबर की सुबह छोटा बेटा प्रिंस 7 बजे टहलकर लौटा तो मैंने पूछा कि शिवम कहां है? उसने कहा कि भैया स्कूल चले गए होंगे। दोपहर में शिवम का दोस्त घर आया और पूछा कि वह कहां है? तब मैंने बताया कि वो तो स्कूल गया था। दोस्त ने कहा कि वो स्कूल नहीं आया। छोटे बेटे से पूछा कि भाई स्कूल में मिला था क्या? उसने भी मना किया। खोजने के बाद हमने शाम को पुलिस को बताया। पिता बोले- पड़ोसी ने बताया था कि मथुरा जा सकता है शिवम
शिवम के पिता सुरेश चंद ने कहा- हमें पड़ोसी ने बताया कि शिवम ने प्रेमानंद महाराज और मथुरा के बारे में पूछा था। हो सकता है कि वहां गया हो। इसके बाद परिवार 10 अक्टूबर को शिवम को ढूंढने मथुरा गया। लेकिन शिवम का पता नहीं चला। 10 अक्टूबर को हम लोग लौट आए। पुलिस से संपर्क किया। अब पढ़िए पुलिस ने शिवम का पता कैसे निकाला CCTV से ट्रेस करती मथुरा तक पहुंची
पुलिस ने पहले धूलियागंज के CCTV चेक किए। इसमें शिवम सुबह घर से निकलता और बेलनगंज जाता हुआ दिखाई दिया। बाद में पुलिस ने स्मार्ट सिटी कैमरों की मदद ली। इसमें शिवम बेलनगंज से रामबाग और रामबाग से आईएसबीटी जाता दिखा। आईएसबीटी के कैमरे चेक किए गए, जिसमें वह मथुरा की बस में बैठता दिखाई दिया। बस के कंडक्टर की फोटो ली गई। पूछताछ में पता चला कि शिवम मथुरा गया है। शिवम के परिजनों के साथ पुलिस 11 अक्टूबर को मथुरा पहुंची। इसी बीच ही शिवम ने अपने पिता को फोन किया था। अब हमने शिवम से बातचीत की… वीडियो में सुना, प्रेमानंद ने 11 साल की उम्र में घर छोड़ा
शिवम ने कहा- एक वीडियो में सुना कि प्रेमानंद महाराज ने 11 साल की उम्र में भगवान की प्राप्ति के लिए घर छोड़ दिया। तभी से उसके मन में ख्याल आया कि भगवान को पाना है। इसके लिए घर छोड़ना होगा। प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि भगवान को पाने के लिए जो उचित लगे वो करो। इसलिए मैंने वहीं किया। बदल गया शिवम का व्यवहार
48 घंटे घर से बाहर रहने के बाद घर लौटे शिवम की भाषा में बदलाव आ गया है। मां चांदनी कहती हैं- पहले वो ‘हम’ या ‘हमारे’ करके बातें नहीं करता था। लेकिन अब कहने लगा है। अब वो कहता है कि बंधनमुक्त होने पर प्रेमानंद महाराज के बताए रास्ते पर चलूंगा। पहले आपकी सेवा करूंगा। मां का कहना है कि जब से लौटा है, तब से अब तक एक बार भी मेरे साथ मस्ती नहीं की। पहले आते-जाते कपड़े खींचता था, लेकिन अब शांत है। पता नहीं क्या सोचता रहता है। पिता बोले- 15 दिन से दिखने लगा था बदलाव
पिता सुरेश चंद बताते हैं- शिवम के व्यवहार में 15 दिन से बदलाव दिख रहा था। मेरे पैर सुबह-शाम छूने लग गया था। अपने छोटे भाई को भी कहता था कि माता-पिता के पैर छुआ करो। शैतानी मत करो। सबका आदर करो। मुझसे कहता था कि ज्यादा चिंता मत किया करो। अब जीवन में आगे क्या करना चाहते हो? उसने कहा- फिलहाल पढ़ाई पूरी करूंगा। 12वीं तक पढ़ूंगा। माता-पिता की सेवा करूंगा। पिता की दुकान संभालूंगा। शादी भी करूंगा। पूरी जिम्मेदारी निभाऊंगा। छोटे भाई का परिवार भी बसाऊंगा। जब सब जिम्मेदारी निभा लूंगा और बंधन मुक्त हो जाऊंगा तो भगवान की प्राप्ति के लिए निकलूंगा। NDA में जाऊंगा, फिर होटल खोलूंगा
शिवम ने बताया कि वो एनडीए में जाना चाहता था। पैसा कमाकर अपनी ताऊ की बेटी के साथ एक होटल खोलना चाहता था। एक बड़ा घर लेना चाहता था, जिसमें दोनों परिवार एक साथ रहें। माता-पिता, भाई-बहन, ताऊ-ताई एक साथ सुखी जीवन जिएं। अब सोचा नहीं है कि NDA में जाऊंगा या नहीं। शिवम पढ़ाई में अच्छा है। अब आश्रम क्या कहता है, ये भी पढ़िए… यहां परिवार की सहमति से दीक्षा देते हैं
इस पूरे मामले में प्रेमानंद महाराज आश्रम के नवल नागरी दास महाराज ने बताया- हम उस बच्चे को नहीं जानते हैं। बच्चा बाहर से आया, बाहर से ही चला गया। मुलाकात नहीं हुई। हम देखते हैं कि माता-पिता की इच्छा के बिना बच्चे को दीक्षा भी न दी जाए। हम उसमें घर वालों से साइन करवाते हैं कि दीक्षा देनी है। संत बनने की बात बहुत दूर की है। यहां आश्रम में ऐसे ही कोई नहीं रह सकता। ————————————————————— अब प्रेमानंद महाराज कौन है, यह इस खबर में पढ़िए… प्रेमानंद महाराज, जिनकी नाराजगी पर नाक रगड़ने पहुंचे प्रदीप मिश्रा:17 साल से डायलिसिस पर, किडनी का नाम राधा-कृष्ण; विराट-अनुष्का भी हैं फॉलोअर्स मध्यप्रदेश के ओंकारेश्वर में विवादित बयान देने के 20 दिन बाद पं प्रदीप मिश्रा बरसाना पहुंचे। उन्होंने राधा-रानी के जन्म और विवाह से जुड़े अपने बयान पर माफी मांगी। मंदिर में नाक रगड़ी। उनके बरसाना तक आने के पीछे की वजह सिर्फ लोगों की नाराजगी ही नहीं, बल्कि प्रेमानंद हैं। पढ़िए पूरी खबर…
UP की बड़ी खबरें:सहारनपुर में साढ़े 3 करोड़ की लूट निकली फर्जी; मेरठ के ज्वेलरी कारोबारी के स्टाफ ने रची थी साजिश
UP की बड़ी खबरें:सहारनपुर में साढ़े 3 करोड़ की लूट निकली फर्जी; मेरठ के ज्वेलरी कारोबारी के स्टाफ ने रची थी साजिश सहारनपुर में गुरुवार देर रात मेरठ के ज्वैलरी कारोबारी के स्टाफ से साढ़े 3 करोड़ की लूट की वारदात फर्जी निकली। डायमंड कारोबारी के स्टाफ ने ही पूरी लूट की योजना बनाई थी। पुलिस ने लूट में शामिल 5 आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर मेरठ से लूट की गई ज्वेलरी बरामद कर ली है। पढ़ें पूरी खबर संभल में इंटर कॉलेज की शिक्षिका ने किया सुसाइड, बाजार से लौटकर लगाई फांसी संभल में इंटर कॉलेज की शिक्षिका ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। साथी शिक्षिका ने शव देखा तो मकान मालिक को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव फंदे से उतरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। शिक्षिका ने अभी 2 महीने पहले ही किराए पर कमरा लिया था। कॉलेज से आने के बाद वह बाजार गई थी, उसके बाद घर आकर उसने फांसी लगा ली।
पढ़ें पूरी खबर लखनऊ में ढाई साल की बच्ची को कार ने रौंदा;अलीगंज में अपनी नानी के घर आई थी लखनऊ के अलीगंज इलाके में ढाई साल की मासूम को कार सवार ने रौंद दिया। बच्चे मोहल्ले में खड़ी कार के पास खेल रहे थे। तभी ड्राइवर ने कार आगे बढ़ा दी। जिसके नीचे मासूम आ गई। परिजनों ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पढ़ें पूरी खबर 2025 में UP करेगा MOTO GP रेस की मेजबानी, इन्वेस्ट यूपी और डोर्ना स्पोर्ट्स के बीच समझौता यूपी में MOTO GP रेस के आयोजन के लिए ‘इन्वेस्ट यूपी’ की ओर से मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह व डोर्ना स्पोर्ट्स एसएल की ओर से कार्मेलो एज़पेलेटा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। यानी इस बार भी यूपी मोटोजीपी रेस की मेजबानी करेगा। पढ़ें पूरी खबर उन्नाव में दो नाबालिग सगी बहन का अपहरण; परिजनों ने पुलिस से की शिकायत उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र के गंगा कटरी स्थित एक गांव से दो नाबालिग सगी बहन लापता हो गई। पिता सियाराम यादव की सूचना पर पुलिस ने सर्विलांस की मदद से तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने गांव के दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। एसपी के आदेश पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ किशोरी के अपहरण का केस दर्ज कर किया गया। थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू की है। पढ़ें पूरी खबर 25 हजार के इनामी सिसौली के पूर्व चेयरमैन गिरफ्तार, मुज़फ्फरनगर में हत्या के मामले में 10 साल से था फरार मुजफ्फरनगर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने 2014 से हत्या के मामले में फरार सिसौली के पूर्व चेयरमैन यशपाल बंजी को उसके सिसौली स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध कोर्ट ने 2019 में स्थायी वारंट जारी किया था। पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। पढ़ें पूरी खबर मेरठ में रिटायर्ड जज की मौत में हत्या का केस दर्ज, जानी थाना पुलिस अब नए सिरे से करेगी केस की जांच मेरठ में किशोर न्यायालय के पूर्व जज कर रवि कुमार मल्होत्रा की मौत के मामले की अब नए सिरे से जांच होगी। मामले में जानी थाना पुलिस ने हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया है। हत्या के एंगल पर जांच शुरू हो चुकी है। पढ़ें पूरी खबर
‘यह काम तो सालों से बीजेपी का है’, PM मोदी ने कांग्रेस को घेरा तो बोले सपा नेता अबू आजमी
‘यह काम तो सालों से बीजेपी का है’, PM मोदी ने कांग्रेस को घेरा तो बोले सपा नेता अबू आजमी <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Assembly Elections:</strong> महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और मुस्लिम नेता अबू आजमी (Abu Azmi) ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी पर कैसे इल्जाम लगा सकते हैं कि कांग्रेस मुसलमानों में भय पैदा कर रही है. यह काम तो सालों से बीजेपी का है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एसपी नेता अबू आजमी ने कहा, ”मुसलमान के लिए बीजेपी क्या सोचती है, यह समय-समय पर देखने को मिलता रहता है. बीजेपी हरदम मुसलमान के खिलाफ रही है. वह हिंदुओं को एकजुट करने की बात कर रहे हैं आखिर वह एकजुट किसके लिए कर रहे हैं, इसका भी जवाब दें. महाराष्ट्र के चुनाव परिणाम क्या होंगे इस पर मैं अभी नहीं बोल सकता.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस मुसलमानों में डर पैदा करती है- पीएम मोदी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुधवार (9 अक्टूबर) को महाराष्ट्र में 7,600 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली अलग-अलग विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और महाराष्ट्र स्थित 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने महाविकास अघाड़ी में शामिल घटक दलों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ”कांग्रेस मुसलमानों में डर पैदा करती है और उन्हें अपना वोट बैंक बनाती है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस एक गैरजिम्मेदार पार्टी- पीएम मोदी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा, ”कांग्रेस एक गैरजिम्मेदार पार्टी है, यह नफरत फैलाने की फैक्ट्री है. महाराष्ट्र में पहले कभी इतनी तेजी से परियोजनाओं का विकास नहीं हुआ, कांग्रेस के शासन में भ्रष्टाचार में तेजी देखी गई थी. विपक्षी महाविकास आघाडी गठबंधन सत्ता हासिल करने के लिए महाराष्ट्र को कमजोर करना चाहता है लेकिन सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन राज्य को मजबूत करेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पीएम ने कहा कि हमारा लक्ष्य गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं का विकास करने के साथ विकसित भारत बनाने का है. हरियाणा के चुनाव में बीजेपी को मिली ऐतिहासिक जीत देश के मूड को दर्शाती है. हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की है इसी तरह महाराष्ट्र में भी हमें और बड़ी जीत हासिल करनी है.” </p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग की ओर से जल्द ही इसे लेकर कार्यक्रमों की घोषणा की जा सकती है. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: </strong><strong><a title=”महाराष्ट्र में कितनी सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस? नाना पटोले ने MVA के सामने रख दी अपनी ‘मांग'” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-assembly-election-2024-nana-patole-said-haryana-results-will-not-affect-congress-contest-on-115-seats-mva-2800359″ target=”_self”>महाराष्ट्र में कितनी सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस? नाना पटोले ने MVA के सामने रख दी अपनी ‘मांग'</a></strong></p>