हरियाणा का अरबपति BJP प्रत्याशी:देवेंद्र बबली दंपति के पास करोड़ों की संपत्ति, गुरुग्राम-दिल्ली में हैं कामर्शियल बिल्डिंग

हरियाणा का अरबपति BJP प्रत्याशी:देवेंद्र बबली दंपति के पास करोड़ों की संपत्ति, गुरुग्राम-दिल्ली में हैं कामर्शियल बिल्डिंग

,हरियाणा के फतेहाबाद जिले की टोहाना विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र बबली अरबपति हैं। उनकी संपत्ति करोड़ों में हैं। पति-पत्नी के पास सोना, चांद, जेवरात, जमीन, प्लांट और कामर्शियल प्लांट हैं। इसके अलावा लग्जरी गाड़ी, 3 तरह के हथियार और करोड़ों की कृषि योग्य जमीन है। देवेंद्र बबली ने आज टोहाना विधानसभा से अपना नामांकन भरा है। देवेंद्र बबली के नामांकन में दिए शपथ पत्र के अनुसार संपत्ति विधायक बनने के बाद बेहिसाब से बढ़ी है। बबली की जहां 2019 में सालान इनकम 8.93 लाख थी जो 5 साल में बढ़कर 51.10 लाख सालाना हो गई है। इसी तरह पत्नी की आय तीन गुना बढ़ी है। 2019 में 14.99 लाख थी जो अब 2024 में बढ़कर 42.72 लाख हो गई। देवेंद्र के पास 84 हजार कैश और पत्नी सुनीता देवी के पास 75 हजार कैश है। वहीं बबली के 4 और पत्नी के 2 बैंकों में खातें हैं। बबली के खातों में 81.96 लाख रुपए वहीं पत्नी के बैंक खातों में 26.42 लाख रुपए जमा हैं। शेयर होल्डर हैं पति-पत्नी
बबली के एसडी फ्रेश फ्रूट कंपनी के 5000, नेकाट्रेन लोजोस्टिक प्राईवेट लिमिटेड के 5000 शेयर हैं जिनकी कीमत 50-50 हजार रुपए है। इसके अलावा दो कंपनियों में शेयर हैं जिनकी कीमत भी 50-50 हजार रुपए है। इसके अलावा 47000 की कीमत के शेयर अलग से हैं। पत्नी के पास भी 20 हजार और 47 हजार के शेयर हैं। वहीं पति-पत्नी ने अलग-अलग 10-10 लाख की बीमा पालिसी भी ली हुई है जिसकी सिंगल प्रीमियम 69300 रुपए है। पत्नी के एलआईसी बीमे का सिंगल प्रीमियम 77331 हजार का है। वहीं जिस कंपनी के शेयर हैं उनसे बबली ने 1.40 करोड़ एडवांस वहीं पत्नी ने 69 लाख एडवांस लिया हुआ है। बबली के एक लग्जरी गाड़ी, पत्नी के पास नहीं
बबली के पास एक लग्जरी कार टोयटो फारच्यूनर है और दूसरी होंडा स्कूटी है जिसकी कीमत 70 हजार रुपए है। बबली के पास 30 तोला सोना है जिसकी कीमत 20 लाख रुपए और पत्नी के पास 80 तोला सोना जिसकी कीमत करीब 50 लाख है। इसके अलावा पत्नी के पास 20 कैरेट के डायमंड है जिसकी कीमत 10.50 लाख रुपए और 500 ग्राम चांदी है जिसकी कीमत करीब 40 हजार रुपए है। पति-पत्नी दोनों के पास हथियार
बबली के पास 12 बोर की गन है जिसकी कीमत 10 लाख, एक 50 हजार की पिस्टल है। वहीं पत्नी के बार एक राइफिल है जिसकी कीमत 10 लाख है। बबली की करीब 2.60 करोड़ की चल संपति और पत्नी के पास 3.66 करोड़ की चल संपत्ति है। बबली की अधिक कमाई जमीन-जायदाद से
बबली के पास 9.81 करोड़ की जमीन वहीं पत्नी के बाद 4.93 करोड़ की जमीन है। इसके अलावा बबली ने 20 करोड़ रुपए जमीन और डेवलपमेंट में इन्वेस्टमेंट किया हुआ। पत्नी ने भी 4.93 करोड़ इन्वेस्टमेंट किए हुए हैं। बबली के नरवाना में 3 एससीओ हैं जिनका मार्केट प्राइस 1.63 करोड़ रुपए है। बबली के पास गुरुग्राम के 31 सेक्टर में 2 बूथ, पत्नी के पास लीला टावर में अपार्टमैंट है। बबली के पास उदयपुर और टोहाना में भी कॉमर्शियल बिल्डिंग हैं वहीं पत्नी के नाम गुरुग्राम के सेक्टर 57 में नर्सरी स्कूल के लिए बिल्डिंग है। बबली के पास गुरुग्राम के सेक्टर 71 में सीएचडी फ्लैट, दिल्ली के पटेल नगर और डीएलएफ कैपिटल ग्रीन में भी कॉमर्शियल बिल्डिंग है। बबली के नाम करीब 28.11 करोड़ और पत्नी के नाम करीब 20 करोड़ की कॉमर्शियल प्रॉपर्टी है। ,हरियाणा के फतेहाबाद जिले की टोहाना विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र बबली अरबपति हैं। उनकी संपत्ति करोड़ों में हैं। पति-पत्नी के पास सोना, चांद, जेवरात, जमीन, प्लांट और कामर्शियल प्लांट हैं। इसके अलावा लग्जरी गाड़ी, 3 तरह के हथियार और करोड़ों की कृषि योग्य जमीन है। देवेंद्र बबली ने आज टोहाना विधानसभा से अपना नामांकन भरा है। देवेंद्र बबली के नामांकन में दिए शपथ पत्र के अनुसार संपत्ति विधायक बनने के बाद बेहिसाब से बढ़ी है। बबली की जहां 2019 में सालान इनकम 8.93 लाख थी जो 5 साल में बढ़कर 51.10 लाख सालाना हो गई है। इसी तरह पत्नी की आय तीन गुना बढ़ी है। 2019 में 14.99 लाख थी जो अब 2024 में बढ़कर 42.72 लाख हो गई। देवेंद्र के पास 84 हजार कैश और पत्नी सुनीता देवी के पास 75 हजार कैश है। वहीं बबली के 4 और पत्नी के 2 बैंकों में खातें हैं। बबली के खातों में 81.96 लाख रुपए वहीं पत्नी के बैंक खातों में 26.42 लाख रुपए जमा हैं। शेयर होल्डर हैं पति-पत्नी
बबली के एसडी फ्रेश फ्रूट कंपनी के 5000, नेकाट्रेन लोजोस्टिक प्राईवेट लिमिटेड के 5000 शेयर हैं जिनकी कीमत 50-50 हजार रुपए है। इसके अलावा दो कंपनियों में शेयर हैं जिनकी कीमत भी 50-50 हजार रुपए है। इसके अलावा 47000 की कीमत के शेयर अलग से हैं। पत्नी के पास भी 20 हजार और 47 हजार के शेयर हैं। वहीं पति-पत्नी ने अलग-अलग 10-10 लाख की बीमा पालिसी भी ली हुई है जिसकी सिंगल प्रीमियम 69300 रुपए है। पत्नी के एलआईसी बीमे का सिंगल प्रीमियम 77331 हजार का है। वहीं जिस कंपनी के शेयर हैं उनसे बबली ने 1.40 करोड़ एडवांस वहीं पत्नी ने 69 लाख एडवांस लिया हुआ है। बबली के एक लग्जरी गाड़ी, पत्नी के पास नहीं
बबली के पास एक लग्जरी कार टोयटो फारच्यूनर है और दूसरी होंडा स्कूटी है जिसकी कीमत 70 हजार रुपए है। बबली के पास 30 तोला सोना है जिसकी कीमत 20 लाख रुपए और पत्नी के पास 80 तोला सोना जिसकी कीमत करीब 50 लाख है। इसके अलावा पत्नी के पास 20 कैरेट के डायमंड है जिसकी कीमत 10.50 लाख रुपए और 500 ग्राम चांदी है जिसकी कीमत करीब 40 हजार रुपए है। पति-पत्नी दोनों के पास हथियार
बबली के पास 12 बोर की गन है जिसकी कीमत 10 लाख, एक 50 हजार की पिस्टल है। वहीं पत्नी के बार एक राइफिल है जिसकी कीमत 10 लाख है। बबली की करीब 2.60 करोड़ की चल संपति और पत्नी के पास 3.66 करोड़ की चल संपत्ति है। बबली की अधिक कमाई जमीन-जायदाद से
बबली के पास 9.81 करोड़ की जमीन वहीं पत्नी के बाद 4.93 करोड़ की जमीन है। इसके अलावा बबली ने 20 करोड़ रुपए जमीन और डेवलपमेंट में इन्वेस्टमेंट किया हुआ। पत्नी ने भी 4.93 करोड़ इन्वेस्टमेंट किए हुए हैं। बबली के नरवाना में 3 एससीओ हैं जिनका मार्केट प्राइस 1.63 करोड़ रुपए है। बबली के पास गुरुग्राम के 31 सेक्टर में 2 बूथ, पत्नी के पास लीला टावर में अपार्टमैंट है। बबली के पास उदयपुर और टोहाना में भी कॉमर्शियल बिल्डिंग हैं वहीं पत्नी के नाम गुरुग्राम के सेक्टर 57 में नर्सरी स्कूल के लिए बिल्डिंग है। बबली के पास गुरुग्राम के सेक्टर 71 में सीएचडी फ्लैट, दिल्ली के पटेल नगर और डीएलएफ कैपिटल ग्रीन में भी कॉमर्शियल बिल्डिंग है। बबली के नाम करीब 28.11 करोड़ और पत्नी के नाम करीब 20 करोड़ की कॉमर्शियल प्रॉपर्टी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर