हरियाणा के जींद में डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने दुकानदारों का सामान तोड़ने पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) के SDO को जमकर हड़काया। उन्होंने SDO को बाजू से पकड़कर मार्केट में घुमाया। इसके बाद कहा- दादागिरी दिखाने का शौक है क्या तेरे को। HSVP के नालायक अधिकारियों की वजह से ही गरीब की दुकानें टूटी हैं। उन्होंने अधिकारी को जमीन पर बैठाया और कहा कि बिना नोटिस दिए इस तरह की कार्रवाई गलत है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से पहले नोटिस दिया जाना चाहिए। भविष्य में अगर बगैर नोटिस के किसी भी गरीब की दुकान या वैकल्पिक व्यवस्था को उजाड़ा, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि बुधवार को जिस समय ये कार्रवाई की गई, तब वे यहां नहीं थे, नहीं तो जिम्मेदार अधिकारियों को अंजाम भुगतना पड़ता। सिलसिलेवार ढंग से पूरा मामला पढ़िए…. HSVP ने जेसीबी से हटाए थे खोखे
जींद के पालिका बाजार के साथ लगती दीवान खाना मार्केट में अतिक्रमण को लेकर HSVP के पास स्थानीय दुकानदारों की तरफ से शिकायत की गई थी। जिसमें अवैध टैक्सी स्टैंड को लेकर भी मुद्दा उठाया गया था। बुधवार को HSVP जेई अमित स्टाफ के साथ अतिक्रमण हटाने के लिए मार्केट में पहुंचे। जेसीबी से मार्केट में बने खोखे हटाए गए। वहीं तख्त (चारपाई) पर सामान रखकर बेचने वालों को भी हटाया गया। दुकानदार गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन कार्रवाई नहीं रोकी गई। इस कार्रवाई को रुकवाने के लिए दुकानदार डिप्टी स्पीकर के आवास पर भी पहुंचे थे। दुकानदारों ने कहा- बिना नोटिस दिए की कार्रवाई
दुकानदारों का आरोप है कि बिना नोटिस दिए कार्रवाई की है। उन्हें एक घंटे का भी समय नहीं दिया गया। अब वह अपने बच्चों को क्या खिलाएंगे। कैसे उनका पेट भरेंगे। प्रशासन उनके साथ नाइंसाफी कर रहा है। इस कार्रवाई के विरोध में वह गुरुवार को मार्केट में दिनभर भूखे बैठे रहे। मिड्ढा दुकानदार से मिलने पहुंचे, SDO पर भड़के
शाम को डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा उनसे मिलने मार्केट पहुंचे। इस दौरान दुकानदारों ने रोते हुए कहा कि उनकी दुकानें, तख्त और सामान तोड़ दिया। इस पर डॉ. कृष्ण मिड्ढा का पारा चढ़ गया। उन्होंने HSVP के SDO तरुण को मौके पर बुलाया और कहा कि इन गरीब लोगों का सामान तोड़ दिया, इसका क्या अधिकार है तेरे पास। कोई नोटिस जारी किया क्या तुमने। नोटिस दिखा कहां पर है, जो कार्रवाई से पहले देना चाहिए था। SDO से सारे पैसे दिलवाऊंगा
इसके बाद डिप्टी स्पीकर ने SDO के कंधे पर थपकी मारते हुए कहा- दिखा नोटिस कहां पर है, इनकी दुकानें तोड़ने का। डिप्टी स्पीकर ने रोते हुए लोगों से कहा कि सामान के पैसे मैं दूंगा, इससे दिलवाऊंगा। इस पर SDO ने कहा- मैंने वर्बली (मौखिक) बोला था। झूठ बोल रहा है तू, शर्म नहीं आती
डिप्टी स्पीकर ने कहा ये जो कार्रवाई तूने की है, ये वर्बली (मौखिक) है। ये तोड़फोड़ की है, ये वर्बली की है क्या। अधिकारी ने कहा- पहले बोला था सामान उठाने को। इस पर डिप्टी स्पीकर ने कहा झूठ बोल रहा है तू। शर्म नहीं आती। बेशर्म आदमी, देख तूने क्या हाल किया है, लोगों के सामान के साथ। दादागिरी दिखाने का शौक है क्या तेरे को
उन्होंने कहा गरीबों का दर्द नहीं समझता, राजा-रजवाड़ों के घर से है क्या तू। कितने करोड़पति घर से है तू। गरीब आदमी पर तरस नहीं आया। दादागिरी दिखाने का शौक है क्या तेरे को। शिकायत कहां की आई थी, वहां पर कार्रवाई की है क्या तुमने। गरीबों पर अफसरशाही दिखाएगा। अधिकारी को जमीन पर बैठाया, चेतावनी दी
इसके बाद उन्होंने अधिकारी को जमीन पर बैठाया और चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि आगे बिना किसी नोटिस के दुकान को तोड़ा गया तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हरियाणा के जींद में डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने दुकानदारों का सामान तोड़ने पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) के SDO को जमकर हड़काया। उन्होंने SDO को बाजू से पकड़कर मार्केट में घुमाया। इसके बाद कहा- दादागिरी दिखाने का शौक है क्या तेरे को। HSVP के नालायक अधिकारियों की वजह से ही गरीब की दुकानें टूटी हैं। उन्होंने अधिकारी को जमीन पर बैठाया और कहा कि बिना नोटिस दिए इस तरह की कार्रवाई गलत है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से पहले नोटिस दिया जाना चाहिए। भविष्य में अगर बगैर नोटिस के किसी भी गरीब की दुकान या वैकल्पिक व्यवस्था को उजाड़ा, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि बुधवार को जिस समय ये कार्रवाई की गई, तब वे यहां नहीं थे, नहीं तो जिम्मेदार अधिकारियों को अंजाम भुगतना पड़ता। सिलसिलेवार ढंग से पूरा मामला पढ़िए…. HSVP ने जेसीबी से हटाए थे खोखे
जींद के पालिका बाजार के साथ लगती दीवान खाना मार्केट में अतिक्रमण को लेकर HSVP के पास स्थानीय दुकानदारों की तरफ से शिकायत की गई थी। जिसमें अवैध टैक्सी स्टैंड को लेकर भी मुद्दा उठाया गया था। बुधवार को HSVP जेई अमित स्टाफ के साथ अतिक्रमण हटाने के लिए मार्केट में पहुंचे। जेसीबी से मार्केट में बने खोखे हटाए गए। वहीं तख्त (चारपाई) पर सामान रखकर बेचने वालों को भी हटाया गया। दुकानदार गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन कार्रवाई नहीं रोकी गई। इस कार्रवाई को रुकवाने के लिए दुकानदार डिप्टी स्पीकर के आवास पर भी पहुंचे थे। दुकानदारों ने कहा- बिना नोटिस दिए की कार्रवाई
दुकानदारों का आरोप है कि बिना नोटिस दिए कार्रवाई की है। उन्हें एक घंटे का भी समय नहीं दिया गया। अब वह अपने बच्चों को क्या खिलाएंगे। कैसे उनका पेट भरेंगे। प्रशासन उनके साथ नाइंसाफी कर रहा है। इस कार्रवाई के विरोध में वह गुरुवार को मार्केट में दिनभर भूखे बैठे रहे। मिड्ढा दुकानदार से मिलने पहुंचे, SDO पर भड़के
शाम को डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा उनसे मिलने मार्केट पहुंचे। इस दौरान दुकानदारों ने रोते हुए कहा कि उनकी दुकानें, तख्त और सामान तोड़ दिया। इस पर डॉ. कृष्ण मिड्ढा का पारा चढ़ गया। उन्होंने HSVP के SDO तरुण को मौके पर बुलाया और कहा कि इन गरीब लोगों का सामान तोड़ दिया, इसका क्या अधिकार है तेरे पास। कोई नोटिस जारी किया क्या तुमने। नोटिस दिखा कहां पर है, जो कार्रवाई से पहले देना चाहिए था। SDO से सारे पैसे दिलवाऊंगा
इसके बाद डिप्टी स्पीकर ने SDO के कंधे पर थपकी मारते हुए कहा- दिखा नोटिस कहां पर है, इनकी दुकानें तोड़ने का। डिप्टी स्पीकर ने रोते हुए लोगों से कहा कि सामान के पैसे मैं दूंगा, इससे दिलवाऊंगा। इस पर SDO ने कहा- मैंने वर्बली (मौखिक) बोला था। झूठ बोल रहा है तू, शर्म नहीं आती
डिप्टी स्पीकर ने कहा ये जो कार्रवाई तूने की है, ये वर्बली (मौखिक) है। ये तोड़फोड़ की है, ये वर्बली की है क्या। अधिकारी ने कहा- पहले बोला था सामान उठाने को। इस पर डिप्टी स्पीकर ने कहा झूठ बोल रहा है तू। शर्म नहीं आती। बेशर्म आदमी, देख तूने क्या हाल किया है, लोगों के सामान के साथ। दादागिरी दिखाने का शौक है क्या तेरे को
उन्होंने कहा गरीबों का दर्द नहीं समझता, राजा-रजवाड़ों के घर से है क्या तू। कितने करोड़पति घर से है तू। गरीब आदमी पर तरस नहीं आया। दादागिरी दिखाने का शौक है क्या तेरे को। शिकायत कहां की आई थी, वहां पर कार्रवाई की है क्या तुमने। गरीबों पर अफसरशाही दिखाएगा। अधिकारी को जमीन पर बैठाया, चेतावनी दी
इसके बाद उन्होंने अधिकारी को जमीन पर बैठाया और चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि आगे बिना किसी नोटिस के दुकान को तोड़ा गया तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
