हरियाणा के पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन:CM बोले- 5 शहरों के लिए फ्लाइटें उड़ेंगी, 3 राज्यों को फायदा; काले झंडे दिखाते बुजुर्ग को बाहर निकाला

हरियाणा के पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन:CM बोले- 5 शहरों के लिए फ्लाइटें उड़ेंगी, 3 राज्यों को फायदा; काले झंडे दिखाते बुजुर्ग को बाहर निकाला

हरियाणा के CM नायब सैनी ने बुधवार शाम को हिसार में प्रदेश के पहले एयरपोर्ट के दूसरे चरण का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में 339 करोड़ के काम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट से उड़ान के लिए एयरलाइंस कंपनी से MOU हो चुका है। जल्द ही हिसार के टर्मिनल से चंडीगढ़, जयपुर, अयोध्या, जम्मू और अहमदाबाद के लिए हवाई यात्रा शुरू होगी। इससे हरियाणा ही नहीं बल्कि पंजाब और राजस्थान को भी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि हिसार जिले के 28 कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ है। जिन पर 544 करोड़ रुपए की लागत आएगी। उन्होंने कांग्रेस नेताओं के हरियाणा विधानसभा भंग करने की मांग को लेकर गवर्नर से मुलाकात पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि हमारे पास पूरा बहुमत है। विपक्ष असुरक्षा का माहौल बना रहा है। सीएम के कार्यक्रम के दौरान विरोध के इनपुट को देखते हुए पुलिस ने किसी को काले कपड़े अंदर नहीं ले जाने दिए। इसके बावजूद एक बुजुर्ग ने अंदर काला झंडा दिखाया। जिसके बाद सादी वर्दी में तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे बाहर निकाला। इस कार्यक्रम में सिर्फ चुनिंदा भाजपा नेताओं को मंच पर एंट्री मिली। हिसार से लोकसभा चुनाव हारे भाजपा उम्मीदवार रणजीत चौटाला यहां नजर नहीं आए। हिसार में एयरपोर्ट उद्घाटन से जुड़े कार्यक्रम के अपडेट्स पढ़िए… हरियाणा के CM नायब सैनी ने बुधवार शाम को हिसार में प्रदेश के पहले एयरपोर्ट के दूसरे चरण का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में 339 करोड़ के काम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट से उड़ान के लिए एयरलाइंस कंपनी से MOU हो चुका है। जल्द ही हिसार के टर्मिनल से चंडीगढ़, जयपुर, अयोध्या, जम्मू और अहमदाबाद के लिए हवाई यात्रा शुरू होगी। इससे हरियाणा ही नहीं बल्कि पंजाब और राजस्थान को भी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि हिसार जिले के 28 कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ है। जिन पर 544 करोड़ रुपए की लागत आएगी। उन्होंने कांग्रेस नेताओं के हरियाणा विधानसभा भंग करने की मांग को लेकर गवर्नर से मुलाकात पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि हमारे पास पूरा बहुमत है। विपक्ष असुरक्षा का माहौल बना रहा है। सीएम के कार्यक्रम के दौरान विरोध के इनपुट को देखते हुए पुलिस ने किसी को काले कपड़े अंदर नहीं ले जाने दिए। इसके बावजूद एक बुजुर्ग ने अंदर काला झंडा दिखाया। जिसके बाद सादी वर्दी में तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे बाहर निकाला। इस कार्यक्रम में सिर्फ चुनिंदा भाजपा नेताओं को मंच पर एंट्री मिली। हिसार से लोकसभा चुनाव हारे भाजपा उम्मीदवार रणजीत चौटाला यहां नजर नहीं आए। हिसार में एयरपोर्ट उद्घाटन से जुड़े कार्यक्रम के अपडेट्स पढ़िए…   हरियाणा | दैनिक भास्कर