हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज के पास कितनी संपत्ति? चुनावी हलफनामे में खुलासा हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज के पास कितनी संपत्ति? चुनावी हलफनामे में खुलासा हरियाणा भोपालवासी फटाफट भर दें बकाया बिजली बिल, 100 उपभोक्ताओं के बैंक खाते सीज, आगे होगा ये एक्शन
Related Posts
पानी की कमी से कोटा बूंदी क्षेत्र के 400 गांवों के किसान प्रभावित, दी आंदोलन की चेतावनी
पानी की कमी से कोटा बूंदी क्षेत्र के 400 गांवों के किसान प्रभावित, दी आंदोलन की चेतावनी <p style=”text-align: justify;”><strong>Kota Farmer News:</strong> कोटा बूंदी क्षेत्र के हजारों किसानों की लाखों बीघा कृषि भूमि इस समय पानी को तरस रही है. मंगलवार को किसानों ने धरना देकर प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि 1 जुलाई तक पानी नहरों में नहीं दिया तो आर पार की लड़ाई होगी, उग्र प्रदर्शन होगा और इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी. किसान नेता गिर्राज गौतम ने बताया कि लाखों हैक्टेयर भूमि किसानों की पानी के अभाव में सूखी पड़ी है, जबकी कोटा बैराज सहित अन्य बांधों में पानी भरपूर मात्रा में है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बरसात के बाद यह बांध वापस भर जाते हैं, लेकिन प्रशासन किसानों को पानी को तरसा देता है और जब बरसात होती है तब नहरों में पानी का प्रवाह छोडा जाता है जो किसी काम का नहीं रहता. किसानों ने दो टूक कहा कि पानी नहीं आया तो आंदोलन उग्र होगा चाहे डेम के गेट खोलने पड़े हम इस बार पानी लेकर रहेंगे, यह हमारा हक है, हम किसी से भीख नहीं मांग रहे हैं, खेतों के लिए पानी मांग रहे हैं.<br /> <br /><strong>सरकार को दो पहले अवगत करा दिया था</strong><br />किसान नेता गिर्राज गौतम ने कहा कि सरकार से हम लगातार दो माह से मांग कर रहे हैं कि खरीफ की फसल के लिए उन्हें नहरी पानी की आवश्यकता पडेगी, पहले भी फसले खेतों में खड़ी थी और पानी नहीं दिया था और फसले चौपट होने के कगार पर आ गई थी, उन्होंने कहा कि धान और सोयाबीन के लिए नहरी पानी की आवश्यकता है. लेकिन प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं हुई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>100 गांव के किसान पहुंचे प्रशासन के पास </strong><br />गौतम ने कहा कि करोडो रुपए का डीजल जल जाता है, बिजली तंत्र फेल हो चुका है. उन्होंने हाथ खडे कर दिए. वहीं किसान लाखों का डीजल कहां से लाएगा और पानी का जल स्तर भी नीचे चला जाएगा. प्रशासन को चाहिए की बांध भरे पड़े हैं उसका पानी नहरों में छोड़ा ताकी किसानों को लाभ हो, पशु भी पल सके और जल स्तर भी बढे, कुछ समय बाद जब बरसात होगी तो वापस से बांध भर जाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>400 गांव के किसान प्रभावित</strong><br />उन्होंने कहा कि हाडौती संभाग के कोटा बूंदी क्षेत्र में ही 400 गांव के किसान प्रभावित हो रहे हैं, दो लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचित किया जाता है. करीब 400 से 500 करोड़ का चक्र किसी ना किसी रूप से चलता है जिसमें व्यापारी और अन्य लोग शामिल हैं. उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि नहरों में 1 जुलाई से पानी नहीं छोड़ा गया तो इसका खामियाजा किसान को भुगतना पडेगा साथ कि प्रशासन को भी भुगतना पडेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Watch: ब्यावर पिंडवाड़ा हाईवे पर जन्मदिन की पार्टी, आतिशबाजी में बाल-बाल बचे वाहन सवार, देखें वीडियो” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/fireworks-were-fired-in-name-of-birthday-party-on-beawar-pindwara-fourlane-video-viral-ann-2717975″ target=”_self”>Watch: ब्यावर पिंडवाड़ा हाईवे पर जन्मदिन की पार्टी, आतिशबाजी में बाल-बाल बचे वाहन सवार, देखें वीडियो</a></strong></p>
फतेहाबाद में भाखड़ा में नहाते समय युवक बहा:2 दोस्तों के साथ नहर में नहा रहा था, तलाश में जुटी पुलिस
फतेहाबाद में भाखड़ा में नहाते समय युवक बहा:2 दोस्तों के साथ नहर में नहा रहा था, तलाश में जुटी पुलिस फतेहाबाद जिले के जाखल क्षेत्र में देर शाम नहर पर नहाने गए 3 युवकों में से एक युवक भाखड़ा नहर में बह गया। फिलहाल ग्रामीण और पुलिस की टीम मौके पर युवक की तलाश में जुटी है। लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है। नहर में आए थे नहाने जानकारी के अनुसार चांदपुरा गांव निवासी 20 वर्षीय शंटी अपने दोस्त लाडी और जश्न के साथ शाम को 4 बजे बाद गांव से भाखड़ा नहर में नहाने के लिए निकले थे। तीनों चांदपुरा के पास नयागांव पुल पर नहर में नहाने लगे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान तीनों तेज बहाव में बहने लगे तो जश्न वह लाडी किसी तरीके से नहर से बाहर आ गए। जबकि शंटी तेज बहाव में आगे बह गया। इसके बाद गांव में इसकी जानकारी दी गई। जिसके बाद काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी सूचना दी। फिलहाल युवक की तलाश की जा रही है।
‘ये भ्रष्ट दरोगा सपा सरकार की देन…’, अखिलेश यादव पर बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह का तंज
‘ये भ्रष्ट दरोगा सपा सरकार की देन…’, अखिलेश यादव पर बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह का तंज <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> लखनऊ के सरोजनीनगर विधायक राजेश्वर सिंह ने समाजवादी पार्टी के मुखिया और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव के थाने की दीवार कूदने वाले भ्रष्ट दरोगा वाले ट्वीट पर पलटवार किया है. बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने कहा कि थाने की दीवार कूदने वाला ये भ्रष्ट दरोगा, 2005 की भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी सपा सरकार की देन है, जिसके बारे में आप लंबा चौड़ा ट्वीट कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, बरेली के फरीदपुर थाने में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर रामसेवक के घर पर कल छापा पड़ा था, इंस्पेक्टर को जैसे ही इस बात की जानकारी हुई थी तो वो थाने की दीवार कूदकर भाग गया था. जिस पर सपा चीफ अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार को घेरा था. अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, ”अभी तो बस दीवार कूदी है, यदि भ्रष्टाचार का ओलंपिक होता तो भाजपा राज में ऐसी विशेष्य योग्यता रखने वाले कुछ कृपा प्राप्त पुलिसवाले ‘हाई जंग’ में प्लेटिनम मेडल ले आते.” [tw]</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>2005 से 2007 तक समाजवादी पार्टी की सरकार ने पैसा और भाई-भतीजावाद की फ़ेहरिस्त बना कर भ्रष्टाचार की जो पौध यूपी पुलिस में भर्ती कर उगाई, वो अब वटवृक्ष बन गई है। योगी सरकार को अब इन रख़्तबीजों का संहार करना मजबूरी है।<br /><br />थाने की दीवार कूदने वाला ये भ्रष्ट दरोग़ा, 2005 की भ्रष्टाचार… <a href=”https://t.co/8i1uA8mU13″>pic.twitter.com/8i1uA8mU13</a></p>
— Rajeshwar Singh (@RajeshwarS73) <a href=”https://twitter.com/RajeshwarS73/status/1826921765353701805?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 23, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राजेश्वर</strong> <strong>सिंह</strong> <strong>का</strong> <strong>सपा</strong> <strong>चीफ</strong> <strong>अखिलेश</strong> <strong>यादव</strong> <strong>पर</strong> <strong>पलटवार</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”> </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>लखनऊ के सरोजनीनगर विधायक राजेश्वर सिंह ने अब अखिलेश यादव के ट्वीट पलटवार किया है. राजेश्वर सिंह ने एक्स पर लिखा-“2005 से 2007 तक समाजवादी पार्टी की सरकार ने पैसा और भाई-भतीजावाद की फेहरिस्त बना कर भ्रष्टाचार की जो पौध यूपी पुलिस में भर्ती कर उगाई, वो अब वटवृक्ष बन गई है। योगी सरकार को अब इन रख़्तबीजों का संहार करना मजबूरी है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>राजेश्वर सिंह ने कहा, ”थाने की दीवार कूदने वाला ये भ्रष्ट दरोगा, 2005 की भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी सपा सरकार की देन है, जिसके बारे में आप लंबा चौड़ा ट्वीट कर रहे हैं. अब जब बात भ्रष्टाचार की चली ही है तो सपा सरकार की भ्रष्टाचार की लंबी फेहरिस्त तो प्रदेश की जनता को भी याद है. सपा पर तंज कसते हुए कहा कि पिछली सभी सपा सरकारों में कोई डिपार्टमेंट बचा नहीं है, जिसमें स्कैम नहीं हुआ है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सपा</strong> <strong>पर</strong> <strong>लगाया</strong> <strong>गंभीर</strong> <strong>आरोप</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”> </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने कहा, ”सरकारी योजनाओं के नाम पर ₹97,000 करोड़ की भारी लूट की गई, जिसका पर्दाफाश देश की प्रमुख ऑडिट एजेंसी, CAG की 2018 की रिपोर्ट में हुआ. तो जब खुद के घर में घोटालों की फसल लहलहा रही हो, तो दूसरों को नैतिकता की उपदेश देना हास्यास्पद है. पुलिस भर्ती में लुटेरों को वर्दी पहनाना, और अपने ही लोगों को पदों पर बैठाना, सपा सरकार का तो असली ‘विकास’ मॉडल ही यही था.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>राजेश्वर सिंह ने आगे कहा, ”यूपीपीएससी भर्ती घोटाले में 86 चयनित उम्मीदवारों में से 50 एक ही जाति के थे. आपराधिक पृष्ठभूमि वालों भी सिपाही बना दिया गया था, जिन पर छेड़खानी, दहेज हत्या, मारपीट, लूट और चोरी जैसे गंभीर आरोप में मुकदमें दर्ज थे. आपकी सरकार में हुई 600 से अधिक भर्तियों को रद्द करवाने और जांच की मांग को लेकर करीब 700 से अधिक याचिकाएं हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई थी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या</strong> <strong>है</strong> <strong>पूरा</strong> <strong>मामला</strong><strong>?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य को पता चला की फरीदपुर थाने में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर रामसेवक पर स्मैक तस्करों को रिश्वत लेकर छोड़ने का काम किया है तो उन्होंने एसपी साउथ से इंस्पेक्टर के आवास पर छापा पाड़वाया. इस दौरान इंस्पेक्टर के बेड से 9 लाख 96 हजार रुपये नगद मिले. इसकी खबर जैसे ही इंस्पेक्टर को लगी तो वह थाने की दीवार कूदकर भाग निकला था.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/lucknow-delivery-boy-hostage-beaten-and-alcohol-thrown-on-his-face-due-to-food-late-ann-2767439″><strong>खाना</strong> <strong>लेट</strong> <strong>पहुंचा</strong> <strong>तो</strong> <strong>डिलीवरी</strong> <strong>बॉय</strong> <strong>को</strong> <strong>युवकों</strong> <strong>ने</strong> <strong>बंधक</strong> <strong>बनाकर</strong> <strong>पीटा</strong><strong>, </strong><strong>मुंह</strong> <strong>पर</strong> <strong>फेंकी</strong> <strong>शराब</strong></a></p>