हरियाणा के हिसार में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी(डीईईओ) कार्यालय ने सभी खंड शिक्षा अधिकारी(बीईओ) को आदेश दिया है कि आज 30 अगस्त को उनके कार्यालय में पार्टी चल रही है, इसलिए कोई भी कर्मचारी और अधिकारी कार्यालय में ना आए। यदि कोई अर्जेंट काम हो तो ही आए। वरना कार्यालय आकर दख़लंदाजी ना करें। कार्यालय में जगह नहीं है। इसलिए आदेश की अनुपालना करें। सभी बीईओ को यह लेटर 29 अगस्त का जारी किया गया। इस लेटर के जारी होते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इससे डीईईओ कार्यालय में हड़कंप मच गया है। हिसार प्रशासन ने इस लेटर बारे डीईईओ से जवाब तलब कर लिया है। बता दें कि डीईईओ के आदेश का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह आदेश डीईईओ कार्यालय के सुपरिटेंडेंट की तरफ से जारी हुआ है। इसमें कहा गया है कि आज 30 अगस्त को डीईईओ कार्यालय में रिटायरमेंट पार्टी है। इसलिए कार्यालय में ना आएं। डीईईओ के पत्र में यह लिखा डीईईओ कार्यालय की ओर से समस्त खंड शिक्षा अधिकारी को एक पत्र लिखा गया है। इस लेटर में लिखा गया है” सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेशित किया जाता है कि जगदीश राय असिस्टेंट 31 अगस्त 2024 को ऐच्छिक सेवानिवृत हो रहे हैं। इसके उपलक्ष में 30 अगस्त 2024 को डीईईओ कार्यालय में विदाई पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। इसलिए आप अपने अधीनस्त विद्यालयों से संबंधित कर्मचारियों/अधिकारियों को दिशा निर्देश देवे कि 30 अगस्त को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक यदि कोई अर्जेंट वर्क हो तो ही कार्यालय प्रवेश करे। अन्यथा कार्यालय में उपस्थित होकर विदाई पार्टी में दख़लंदाजी न करें। कार्यालय में जगह कम है इसलिए आप इसकी पालना करें। पहले भी विवादों में रहा है डीईईओ कार्यालय दरअसल 16 दिन पहले हिसार में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी (DEEO) को सस्पेंड करने के आदेश जारी हुए थे। DEEO निर्मल दहिया को 7 जुलाई को हिसार के लघु सचिवालय में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक के दौरान आई शिकायत के आधार पर निलंबित करने के आदेश ग्रीवेंस कमेटी के अध्यक्ष पब्लिक हेल्थ मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने दिए थे। इसके बाद सरकार की तरफ से 16 दिन पहले निलंबन ऑर्डर जारी कर दिए गए। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी पर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को डराने, धमकाने और बदतमीजी करने जैसे आरोप थे। मंत्री ने निर्मल दहिया का उसी समय ट्रांसफर करने के आदेश दे दिए थे। करीब 1 महीने बाद आज सरकार ने हरियाणा सिविल सर्विस रूल्स 5 नियम 2016 के तहत निलंबन ऑर्डर जारी किया है। हरियाणा के हिसार में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी(डीईईओ) कार्यालय ने सभी खंड शिक्षा अधिकारी(बीईओ) को आदेश दिया है कि आज 30 अगस्त को उनके कार्यालय में पार्टी चल रही है, इसलिए कोई भी कर्मचारी और अधिकारी कार्यालय में ना आए। यदि कोई अर्जेंट काम हो तो ही आए। वरना कार्यालय आकर दख़लंदाजी ना करें। कार्यालय में जगह नहीं है। इसलिए आदेश की अनुपालना करें। सभी बीईओ को यह लेटर 29 अगस्त का जारी किया गया। इस लेटर के जारी होते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इससे डीईईओ कार्यालय में हड़कंप मच गया है। हिसार प्रशासन ने इस लेटर बारे डीईईओ से जवाब तलब कर लिया है। बता दें कि डीईईओ के आदेश का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह आदेश डीईईओ कार्यालय के सुपरिटेंडेंट की तरफ से जारी हुआ है। इसमें कहा गया है कि आज 30 अगस्त को डीईईओ कार्यालय में रिटायरमेंट पार्टी है। इसलिए कार्यालय में ना आएं। डीईईओ के पत्र में यह लिखा डीईईओ कार्यालय की ओर से समस्त खंड शिक्षा अधिकारी को एक पत्र लिखा गया है। इस लेटर में लिखा गया है” सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेशित किया जाता है कि जगदीश राय असिस्टेंट 31 अगस्त 2024 को ऐच्छिक सेवानिवृत हो रहे हैं। इसके उपलक्ष में 30 अगस्त 2024 को डीईईओ कार्यालय में विदाई पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। इसलिए आप अपने अधीनस्त विद्यालयों से संबंधित कर्मचारियों/अधिकारियों को दिशा निर्देश देवे कि 30 अगस्त को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक यदि कोई अर्जेंट वर्क हो तो ही कार्यालय प्रवेश करे। अन्यथा कार्यालय में उपस्थित होकर विदाई पार्टी में दख़लंदाजी न करें। कार्यालय में जगह कम है इसलिए आप इसकी पालना करें। पहले भी विवादों में रहा है डीईईओ कार्यालय दरअसल 16 दिन पहले हिसार में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी (DEEO) को सस्पेंड करने के आदेश जारी हुए थे। DEEO निर्मल दहिया को 7 जुलाई को हिसार के लघु सचिवालय में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक के दौरान आई शिकायत के आधार पर निलंबित करने के आदेश ग्रीवेंस कमेटी के अध्यक्ष पब्लिक हेल्थ मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने दिए थे। इसके बाद सरकार की तरफ से 16 दिन पहले निलंबन ऑर्डर जारी कर दिए गए। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी पर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को डराने, धमकाने और बदतमीजी करने जैसे आरोप थे। मंत्री ने निर्मल दहिया का उसी समय ट्रांसफर करने के आदेश दे दिए थे। करीब 1 महीने बाद आज सरकार ने हरियाणा सिविल सर्विस रूल्स 5 नियम 2016 के तहत निलंबन ऑर्डर जारी किया है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
रेवाड़ी में तालाब में डूबने से युवक की मौत:गर्मी में नहाने गया था इकलौता बेटा; 2 घंटे की तलाश के बाद मिला शव
रेवाड़ी में तालाब में डूबने से युवक की मौत:गर्मी में नहाने गया था इकलौता बेटा; 2 घंटे की तलाश के बाद मिला शव हरियाणा के रेवाड़ी जिले में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए जोहड़ में नहाने उतरे एक युवक की गहने पानी में डूबने से मौत हो गई। युवक के जोहड़ में डूबने की सूचना के बाद ग्रामीणों ने गोताखोरों के साथ मिलकर उसकी तलाश की। करीब 2 घंटे बाद उसके शव को जोहड़ से निकाला गया। मिली जानकारी के अनुसार, गांव कसौला निवासी संदीप कुमार (17) अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। रोजाना की तरह अपने साथियों के साथ सुबह घूमने व दौड़ लगाने गया था। भीषण गर्मी को देखते हुए संदीप और उसके दोस्त जोहड़ में नहाने उतर गए। संदीप का नहाते समय अचानक पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबता चला गया। 2 घंटे बाद जोहड़ से निकाला उसके साथियों ने शोर मचाया और इसकी सूचना कसौला थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे जांचकर्ता अधिकारी धीरज कुमार ने गोताखारों की मदद से 2 घंटे की मेहनत के बाद संदीप को जोहड़ के गहरे पानी से बाहर निकाला। उसे अस्पताल ले जा गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके पिता मजदूरी करते हैं। इकलौते पुत्र की मौत से पूरा परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
हरियाणा से गुजरने वाली 16 ट्रेनों में कोच बढ़ाए गए:अलग-अलग श्रेणियों के 30 डिब्बों की बढ़ोतरी; अधिकतर लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल
हरियाणा से गुजरने वाली 16 ट्रेनों में कोच बढ़ाए गए:अलग-अलग श्रेणियों के 30 डिब्बों की बढ़ोतरी; अधिकतर लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल रेलवे ने हरियाणा से होकर चलने वाली 16 ट्रेनों में शीतकालीन अवकाश के दौरान अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 16 ट्रेनों में विभिन्न श्रेणियों के 30 कोच अस्थाई रूप से बढ़ाए हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इन ट्रेनों में दिसंबर से अगले साल जनवरी तक विभिन्न श्रेणियों के कोच लगाए गए हैं, ताकि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। इन ट्रेनों में बढ़ाए कोच 1. गाड़ी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 1 से 31 दिसंबर तक और दिल्ली सराय से 3 दिसंबर से 2 जनवरी तक 1 सेकेंड एसी व 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की है। 2. गाड़ी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय ट्रेन में दिल्ली सराय से 1 से 31 दिसंबर तक तथा उदयपुर सिटी से 2 दिसंबर से 1 जनवरी तक 1 सेकेंड एसी व 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की है। 3. गाड़ी संख्या 19613/19612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर ट्रेन में अजमेर से 2 से 30 दिसंबर तक तथा अमृतसर से 3 से 31 दिसंबर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। 4. गाड़ी संख्या 12065/12066, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जन शताब्दी ट्रेन में 2 से 31 दिसंबर तक 1 द्वितीय कुर्सीयान व 1 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की है। 5. गाड़ी संख्या 19701/19702, जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर ट्रेन में जयपुर 1 से 31 दिसंबर तक तथा दिल्ली कैंट से 3 दिसंबर से 2 जनवरी तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की है। 6. गाड़ी संख्या 20409/20410, दिल्ली कैंट-बठिंडा-दिल्ली कैंट ट्रेन में 2 दिसंबर से 1 जनवरी तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की है। 7. गाड़ी संख्या 12482/12481, श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन में श्रीगंगानगर से 1 से दिसंबर तक एवं दिल्ली से 2 दिसंबर से 1 जनवरी तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की है। 8. गाड़ी संख्या 14731/14732, दिल्ली-बठिंडा-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन में दिल्ली से 1 से 31 दिसंबर तक एवं बठिंडा से 2 दिसंबर से 1 जनवरी तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की है। 9. गाड़ी संख्या 14717/14718, बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 2 से 30 दिसंबर तक एवं हरिद्वार से 3 से 31 दिसंबर तक 1 थर्ड एसी व 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की है। 10. गाड़ी संख्या 14888/14887, बाडमेर-ऋषिकेश-बाड़मेर ट्रेन में बाडमेर से 1 से 31 दिसंबर तक एवं ऋषिकेश से 3 दिसंबर से 2 जनवरी तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की है। 11. गाड़ी संख्या 14816/14815, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर-ऋषिकेश ट्रेन में ऋषिकेश से 2 दिसंबर से 1 जनवरी तक एवं श्रीगंगानगर से 3 दिसंबर से 2 जनवरी तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की है। 12. गाड़ी संख्या 14735/14736, श्रीगंगानगर-अम्बाला-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन में 1 से 31 दिसंबर तक 5 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की है। 13. गाड़ी संख्या 12985/12986, जयपुर-दिल्ली सराय-जयपुर 1 से 31 दिसंबर तक 1 एक्सीक्यूटिव वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की है। 14. गाड़ी संख्या 14714/14713, दिल्ली सराय-सीकर-दिल्ली सराय ट्रेन में 4 से 27 दिसंबर तक 1 थर्ड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की है। 15. गाड़ी संख्या 22464/22463, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 3 से 29 दिसंबर तक एवं दिल्ली सराय से 6 से 27 दिसंबर तक 1 थर्ड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की है। 16. गाड़ी संख्या 12463/12464, दिल्ली सराय-जोधपुर-दिल्ली सराय ट्रेन में दिल्ली सराय से 4 से 25 दिसंबर तक एवं जोधपुर से 5 से 26 दिसंबर तक 1 थर्ड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की है।
पूर्व मंत्री अनिल विज का कांग्रेस पर अटैक:बोले- हिसाब मांगने निकले, कारनामें इनके सामने आए; बापू-बेटे को हिंद महासागर में फेंकेगी लहर
पूर्व मंत्री अनिल विज का कांग्रेस पर अटैक:बोले- हिसाब मांगने निकले, कारनामें इनके सामने आए; बापू-बेटे को हिंद महासागर में फेंकेगी लहर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री एवं विधायक अनिल विज ने रविवार को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को घेरा। मजाकिया लहजे में तंज कसते हुए विज ने कहा कि “कांग्रेस के बापू-बेटे (भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा) को एक लहर महसूस हो रही है, जो इनको उड़ाकर हिंद महासागर में फेंक देगी”। विज ने कहा कि “कांग्रेस बाहर निकली है भाजपा का हिसाब मांगने, लेकिन सामने आ रहा है कांग्रेस का हिसाब, जो उन्होंने किया है”। इसी प्रकार, उन्होंने कहा कि “आम आदमी पार्टी अब जमानत जब्त पार्टी हो चुकी है। हर प्रदेश में जाकर लोगों को लालच देते हैं, लेकिन लोगों ने इन्हें ठुकरा दिया है”। अनिल विज आज अंबाला में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। आप द्वारा सभी 90 विधानसभा सीटों पर अकेले लड़ने और सुनीता केजरीवाल द्वारा 24 घंटे मुफ्त बिजली और हर महिला को 1 हजार रुपए सहित केजरीवाल की 5 गारंटी पर अनिल विज ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि आप अब जमानत जब्त पार्टी हो गई है और इनके लालच देने वाले फार्मूले को अब जनता ने ठुकरा दिया है। दिल्ली में ये पूरी तरह साफ हो गई और पंजाब में भी उन्हें सफलता नहीं मिली है। पूरे देश में जहां जहां भी इन्होंने अपने उम्मीदवार खड़े किए थे, उनकी जमानतें जब्त हुई हैं। अब इस पार्टी का कोई किरदार नहीं रह गया क्योंकि जो बातें करके ये सत्ता में आए थे उससे ये यू टर्न हो गए हैं। सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को ईडी द्वारा गिरफ्तार करने पर पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने अपने ही अंदाज में गीत गुनगुनाकर तंज कसते हुए कहा कि “सरकता जा रहा कांग्रेस के चेहरे से नकाब आहिस्ता आहिस्ता, सामने आ रहा है कांग्रेस की लूट का हिसाब आहिस्ता आहिस्ता”। कांग्रेस बाहर निकली है, भाजपा का हिसाब मांगने, लेकिन सामने आ रहा है कांग्रेस का हिसाब। इनके कई लोग अंदर जा चुके हैं। उनसे करोड़ों की अर्जित की हुई संपत्ति सामने आई है। ईडी द्वारा कांग्रेस विधायक पर की गई कार्यवाही पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा था कि कांग्रेस की एक लहर चल रही है, जिससे भाजपा डर रही है और ईडी का उपयोग कर रही है। इस पर तंज कसते हुए विज ने कहा कि “हां एक लहर चल रही है जो कांग्रेस के बापू बेटे को उड़ा कर हिंद महासागर में फेंक देगी, वो आंधी और तूफान चल रहा हैं, जो इनको यहां से उखाड़ के फेंक देगी”।