हरियाणा के महेंद्रगढ़ के सतनाली खंड के एक गांव स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कक्षा नौवीं व दसवीं की छात्राओं के साथ कंप्यूटर शिक्षक द्वारा बैड टच करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित छात्राओं द्वारा शिकायत देने के बाद कक्षा नौवीं व दसवीं की दूसरी अनेक छात्राओं ने भी मोर्चा खोल दिया। छात्राओं ने शिक्षक पर क्लास रूम में बैड टच के आरोप लगाए। मौके पर कंप्यूटर शिक्षक को बुलाया गया परंतु वह नहीं आया। बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक छात्राओं की शिकायत के बाद से ही स्कूल से गायब चल रहा है। ऐसे में हंगामेदार स्थिति हो गई और ग्रामीणों ने स्कूल पर ताला जड़ कर धरना देने की बात कही। इसके बाद सतनाली पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद प्राचार्य ने भी कंप्यूटर शिक्षक के विरुद्ध लगे आरोपों की जांच के लिए थाना प्रभारी को शिकायत दी। कक्षा नौवीं व दसवीं की दर्जनों छात्राओं ने अपनी शिकायत में बताया कि जब वे कंप्यूटर क्लास लेते हैं तो कंप्यूटर शिक्षक लड़कों को क्लास से बाहर निकाल देता है और छात्राओं को बैड टच करता है। छात्राओं ने बताया कि गलत तरीके से कमर व हाथ पर छू कर गंदी हरकतें करता है। आरोप है कि क्लास के दौरान टीचर अन्य छात्राओं को आंख बंद करने के लिए कहता है। नौवीं कक्षा की छात्राओं द्वारा इसकी शिकायत देने के बाद दसवीं कक्षा की छात्राएं भी कंप्यूटर शिक्षक के विरुद्ध मुखर हो गई। उन्होंने भी अभिभावकों को अवगत करवाते हुए प्राचार्य को शिकायत दी। वहीं सोमवार को ग्रामीणों द्वारा मामले में हंगामे के बाद पहुंची पुलिस के समक्ष प्राचार्य ने भी कंप्यूटर शिक्षक के विरुद्ध शिकायत दी। शिकायत में प्राचार्य ने बताया कि गत 26 जुलाई को नौंवी कक्षा के इंचार्ज पीजीटी शिक्षक धूप सिंह ने उन्हें बताया कि एक छात्रा कंप्यूटर शिक्षक के विरुद्ध बैड टच की शिकायत कर रही है। इस दौरान पीडित छात्रा ने बताया कि कंप्यूटर शिक्षक उसके साथ बैड टच करता है तथा उसके बाएं हाथ की बाजू को पकड़कर दो तीन बार दबाया। जब उसने इसका विरोध जताया तो उसने हाथ छोड़ दिया तथा उसने घर से अभिभावक को बुलाकर लाने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने कहा कि आज उक्त शिक्षक छुट्टी पर है और जब कल वह स्कूल में आएगा तो जांच कमेटी बनाकर पूछताछ की जाएगी। उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा। छात्रा द्वारा हिम्मत जुटाने के बाद अन्य छात्राओं ने भी शिक्षक के विरुद्ध अपना मुंह खोल दिया तथा शिकायत दी। इसके बाद 27 जुलाई को ग्राम पंचायत के ग्रामीण तथा बीडीसी चेयरमैन प्रतिनिधि स्कूल में आए तथा अवगत कराया कि कंप्यूटर शिक्षक सुमेर सिंह छात्राओं के साथ बैड टच करता है तथा इसके विरुद्ध शिकायतों की जांच की जाए। उक्त शिक्षक ने उस दिन भी विद्यालय की ईमेल व वॉट्सऐप के माध्यम से अपनी छुट्टी भेज दी तथा अगले दिन रविवार होने के कारण उसे सोमवार को ग्रामीणों के समक्ष स्कूल में जांच के लिए बुलाया गया। इस बारे उसे फोन द्वारा भी सूचित किया गया। परंतु सोमवार को भी उक्त शिक्षक स्कूल में नहीं आया जिस पर ग्रामीणों को गुस्सा भडक़ गया तथा उन्होंने विद्यालय में जाकर हंगामा कर दिया। वहीं नौंवी कक्षा की छात्राओं ने उक्त शिक्षक के विरुद्ध एक अन्य शिकायत सोमवार को स्कूल की शिकायत पेटी में डाली थी परंतु आरोप है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने शिकायत पेटी का ताला तोड़ दिया व शिकायत भी वहां से गायब कर दी। आरोप है कि कंप्यूटर शिक्षक ने ही अपने कृत्यों को छिपाने के लिए अपने किसी जानकार से ऐसा करवाया है। शिकायत पेटी से शिकायत गायब मिलने पर ग्रामीणों का गुस्सा और भड़क गया तथा उन्होंने स्कूल को ताला जड़ने की चेतावनी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामलें को शांत करवाया तथा थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि आरोपों की जांच की जाएगी तथा दोषी पाए जाने पर संबंधित विभाग व पुलिस की ओर से कार्रवाई की जाएगी। वहीं ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि कंप्यूटर शिक्षक पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वे मजबूरन वे स्कूल को ताला जड़ धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे। वहीं बताया जा रहा है कि मामले को तूल पकड़ता देख सोमवार सांय कंप्यूटर शिक्षक ने मामले में अपने गांव की पंचायत के साथ सतनाली पहुंचकर कुछ लोगों की मध्यस्थता के साथ पथरवा व जवाहर नगर गांव के लोगों व छात्राओं के परिजन से बातचीत के प्रयास शुरू कर दिए थे। कंप्यूटर शिक्षक सुमेर सिंह से जब उनका पक्ष जानना चाहा तो अनेक प्रयासों के बाद उभी उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया तथा बाद में उन्होंने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया। इस बारे में स्कूल प्राचार्य उमेद सिंह ने बताया कि मामले में छात्राओं व ग्रामीणों की और से बैड टच की शिकायत मिली है। इसकी जांच की जा रही है। इस बारे में उच्चाधिकारियों को भी अवगत करवाया गया है और पुलिस को भी जांच के लिए लिखा गया है। वहीं थाना प्रभारी सज्जन शर्मा ने बताया कि उन्हें स्कूल प्राचार्य की ओर से शिकायत मिली है। दोनों पक्षों को जांच के लिए बुलाया गया है। जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हरियाणा के महेंद्रगढ़ के सतनाली खंड के एक गांव स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कक्षा नौवीं व दसवीं की छात्राओं के साथ कंप्यूटर शिक्षक द्वारा बैड टच करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित छात्राओं द्वारा शिकायत देने के बाद कक्षा नौवीं व दसवीं की दूसरी अनेक छात्राओं ने भी मोर्चा खोल दिया। छात्राओं ने शिक्षक पर क्लास रूम में बैड टच के आरोप लगाए। मौके पर कंप्यूटर शिक्षक को बुलाया गया परंतु वह नहीं आया। बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक छात्राओं की शिकायत के बाद से ही स्कूल से गायब चल रहा है। ऐसे में हंगामेदार स्थिति हो गई और ग्रामीणों ने स्कूल पर ताला जड़ कर धरना देने की बात कही। इसके बाद सतनाली पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद प्राचार्य ने भी कंप्यूटर शिक्षक के विरुद्ध लगे आरोपों की जांच के लिए थाना प्रभारी को शिकायत दी। कक्षा नौवीं व दसवीं की दर्जनों छात्राओं ने अपनी शिकायत में बताया कि जब वे कंप्यूटर क्लास लेते हैं तो कंप्यूटर शिक्षक लड़कों को क्लास से बाहर निकाल देता है और छात्राओं को बैड टच करता है। छात्राओं ने बताया कि गलत तरीके से कमर व हाथ पर छू कर गंदी हरकतें करता है। आरोप है कि क्लास के दौरान टीचर अन्य छात्राओं को आंख बंद करने के लिए कहता है। नौवीं कक्षा की छात्राओं द्वारा इसकी शिकायत देने के बाद दसवीं कक्षा की छात्राएं भी कंप्यूटर शिक्षक के विरुद्ध मुखर हो गई। उन्होंने भी अभिभावकों को अवगत करवाते हुए प्राचार्य को शिकायत दी। वहीं सोमवार को ग्रामीणों द्वारा मामले में हंगामे के बाद पहुंची पुलिस के समक्ष प्राचार्य ने भी कंप्यूटर शिक्षक के विरुद्ध शिकायत दी। शिकायत में प्राचार्य ने बताया कि गत 26 जुलाई को नौंवी कक्षा के इंचार्ज पीजीटी शिक्षक धूप सिंह ने उन्हें बताया कि एक छात्रा कंप्यूटर शिक्षक के विरुद्ध बैड टच की शिकायत कर रही है। इस दौरान पीडित छात्रा ने बताया कि कंप्यूटर शिक्षक उसके साथ बैड टच करता है तथा उसके बाएं हाथ की बाजू को पकड़कर दो तीन बार दबाया। जब उसने इसका विरोध जताया तो उसने हाथ छोड़ दिया तथा उसने घर से अभिभावक को बुलाकर लाने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने कहा कि आज उक्त शिक्षक छुट्टी पर है और जब कल वह स्कूल में आएगा तो जांच कमेटी बनाकर पूछताछ की जाएगी। उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा। छात्रा द्वारा हिम्मत जुटाने के बाद अन्य छात्राओं ने भी शिक्षक के विरुद्ध अपना मुंह खोल दिया तथा शिकायत दी। इसके बाद 27 जुलाई को ग्राम पंचायत के ग्रामीण तथा बीडीसी चेयरमैन प्रतिनिधि स्कूल में आए तथा अवगत कराया कि कंप्यूटर शिक्षक सुमेर सिंह छात्राओं के साथ बैड टच करता है तथा इसके विरुद्ध शिकायतों की जांच की जाए। उक्त शिक्षक ने उस दिन भी विद्यालय की ईमेल व वॉट्सऐप के माध्यम से अपनी छुट्टी भेज दी तथा अगले दिन रविवार होने के कारण उसे सोमवार को ग्रामीणों के समक्ष स्कूल में जांच के लिए बुलाया गया। इस बारे उसे फोन द्वारा भी सूचित किया गया। परंतु सोमवार को भी उक्त शिक्षक स्कूल में नहीं आया जिस पर ग्रामीणों को गुस्सा भडक़ गया तथा उन्होंने विद्यालय में जाकर हंगामा कर दिया। वहीं नौंवी कक्षा की छात्राओं ने उक्त शिक्षक के विरुद्ध एक अन्य शिकायत सोमवार को स्कूल की शिकायत पेटी में डाली थी परंतु आरोप है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने शिकायत पेटी का ताला तोड़ दिया व शिकायत भी वहां से गायब कर दी। आरोप है कि कंप्यूटर शिक्षक ने ही अपने कृत्यों को छिपाने के लिए अपने किसी जानकार से ऐसा करवाया है। शिकायत पेटी से शिकायत गायब मिलने पर ग्रामीणों का गुस्सा और भड़क गया तथा उन्होंने स्कूल को ताला जड़ने की चेतावनी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामलें को शांत करवाया तथा थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि आरोपों की जांच की जाएगी तथा दोषी पाए जाने पर संबंधित विभाग व पुलिस की ओर से कार्रवाई की जाएगी। वहीं ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि कंप्यूटर शिक्षक पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वे मजबूरन वे स्कूल को ताला जड़ धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे। वहीं बताया जा रहा है कि मामले को तूल पकड़ता देख सोमवार सांय कंप्यूटर शिक्षक ने मामले में अपने गांव की पंचायत के साथ सतनाली पहुंचकर कुछ लोगों की मध्यस्थता के साथ पथरवा व जवाहर नगर गांव के लोगों व छात्राओं के परिजन से बातचीत के प्रयास शुरू कर दिए थे। कंप्यूटर शिक्षक सुमेर सिंह से जब उनका पक्ष जानना चाहा तो अनेक प्रयासों के बाद उभी उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया तथा बाद में उन्होंने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया। इस बारे में स्कूल प्राचार्य उमेद सिंह ने बताया कि मामले में छात्राओं व ग्रामीणों की और से बैड टच की शिकायत मिली है। इसकी जांच की जा रही है। इस बारे में उच्चाधिकारियों को भी अवगत करवाया गया है और पुलिस को भी जांच के लिए लिखा गया है। वहीं थाना प्रभारी सज्जन शर्मा ने बताया कि उन्हें स्कूल प्राचार्य की ओर से शिकायत मिली है। दोनों पक्षों को जांच के लिए बुलाया गया है। जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
खेल पुरस्कार पाने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों की कहानी:मनु भाकर बॉक्सर थी, शूटर बनीं; स्वीटी कबड्डी ट्रायल देने गई थी लेकिन बॉक्सर बनकर लौटी
खेल पुरस्कार पाने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों की कहानी:मनु भाकर बॉक्सर थी, शूटर बनीं; स्वीटी कबड्डी ट्रायल देने गई थी लेकिन बॉक्सर बनकर लौटी हरियाणा के 9 खिलाड़ियों को आज खेल पुरस्कार मिलेगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सुबह 11 बजे इन्हें पुरस्कार देंगी। इनमें पेरिस ओलिंपिक की डबल मेडलिस्ट मनु भाकर को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड मिलेगा। इसके अलावा नीतू घनघस, स्वीटी बूरा, संजय कालीरावण, सरबजोत सिंह और अमन सहरावत को अर्जुन अवॉर्ड मिलेगा। अर्जुन अवॉर्ड पाने वालों में पैरा एथलीट अभिषेक नैन, धर्मबीर नैन और नवदीप भी शामिल हैं। हॉकी कोच संदीप सांगवान को द्रोणाचार्य अवॉर्ड मिलेगा। पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों की खेल की शुरुआत बहुत रोचक रही। जैसे मनु भाकर बॉक्सर थी, लेकिन शूटर बन गई। स्वीटी बूरा कबड्डी ट्रायल देने गई और बॉक्सर बनकर लौटीं। अमन सहरावत जैसे खिलाड़ियों ने तंगी के बावजूद ओलिंपिक में मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। इन खिलाड़ियों की कहानी पढ़ें…. मनु भाकर: पंच लगने से बॉक्सिंग छोड़ी, 4 अन्य खेल के बाद शूटिंग रास आई
मनु भाकर पेरिस ओलिंपिक की डबल मेडलिस्ट हैं। ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय महिला शूटर हैं। झज्जर की रहने वाली मनु के पिता रामकिशन उसे बॉक्सर बनाना चाहते थे। मनु ने बॉक्सिंग में नेशनल मेडल भी जीते, लेकिन आंख पर पंच लगने से बॉक्सिंग छोड़ दी। मनु ने फिर मार्शल आर्ट्स, आर्चरी, टेनिस, स्केटिंग में हाथ आजमा मेडल भी जीते। मगर, अंत में वह शूटिंग करने लगी और इसी को करियर बना लिया। हालांकि 2021 के टोक्यो ओलिंपिक के बाद एक वक्त ऐसा आया, जब मनु शूटिंग भी छोड़ने वाली थी। यहां वह पिस्टल खराब होने से क्वालिफाई राउंड से बाहर हो गईं। वह इतनी उदास हुईं कि मां को पिस्टल तक छिपानी पड़ी। हालांकि उसने फिर शूटिंग शुरू की और नेशनल चैंपियनशिप में वर्ल्ड नंबर वन शूटर हीना सिद्धू को हरा दिया। जिसके बाद वह ओलिंपिक तक पहुंचीं। स्वीटी बूरा: कोच ने कहा- कबड्डी नहीं तुम बॉक्सिंग करो
हिसार की स्वीटी बूरा गांव में कबड्डी खेलती थीं। पिता उसे ट्रायल के लिए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) ले गए। कोच ने उसकी फिजिक देखी और बॉक्सिंग करने को कहा। कोच से बॉक्सिंग नियम और डिफेंड की टेक्नीक सीख स्वीटी ने उन लड़कियों को हरा दिया, जो 2 साल से ट्रेनिंग कर रहीं थी। फिर स्वीटी ने वहां बॉक्सिंग की ट्रेनिंग ली। 2023 में उन्होंने चीन की बॉक्सर को हरा दिया और वर्ल्ड चैंपियन बन गई। ऐसा करने वाली वह 7वीं बॉक्सर थीं। उन्होंने रोहतक के रहने वाले इंडियन कबड्डी टीम के कैप्टन रहे दीपक निवास हुड्डा से शादी की है। संजय कालीरावण: हॉकी खरीदने के पैसे नहीं थे
हिसार के संजय कालीरावण पेरिस ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडलिस्ट टीम में थे। संजय ने 7 साल की उम्र में हॉकी थामी। संजय के पिता नेकीराम खेतीबाड़ी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। इस वजह से आर्थिक तंगी इतनी थी कि वे हॉकी नहीं खरीद सके थे। एक माह तक अपने सीनियर्स की हॉकी लेकर उन्होंने प्रैक्टिस की। इसके बाद कोच राजेंद्र सिहाग ने हॉकी दिलाई। वह इंडिया की स्कूल हॉकी टीम के कैप्टन रह चुके हैं। इसके अलावा जूनियर, सब-जूनियर चंडीगढ़ टीम की कप्तानी की है। उन्होंने नेशनल से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 30 से अधिक मेडल हासिल किए हैं। अमन सहरावत: जिस पहलवान से प्रेरणा ली, उसी को हराया
झज्जर के अमन 11 साल के थे, जब उनकी मां का निधन हुआ। बेटा डिप्रेशन में न जाए, इसलिए पिता ने कुश्ती में डाल दिया। 6 महीने बाद पिता का भी निधन हो गया। अमन के पिता का सपना था कि घर में कोई न कोई पहलवानी करे और भारत के लिए मेडल जीते। अमन ने कहा था पिता का सपना जरूर पूरा करूंगा। अमन टोक्यो ओलिंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट रवि दहिया को अपनी इंस्पिरेशन मानते हैं। दहिया को ही हराकर अमन ने ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई भी किया। अमन ने अपने कमरे में गोल्ड मेडल की फोटो टांग लिखा था-‘आसान होता तो हर कोई कर लेता।’ पेरिस ओलिंपिक में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता। नीतू घनघस: विजेंदर को देख बॉक्सिंग शुरू की, पिता ने बिना वेतन की छुट्टी ली
भिवानी की नीतू घनघस को बॉक्सिंग का शौक 2008 में शुरू हुआ, जब बीजिंग ओलिंपिक में बॉक्सर विजेंदर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। हालांकि बेटी को बॉक्सिंग में डालना सरकारी कर्मचारी पिता जयभगवान के लिए आसान नहीं था। वह हरियाणा विधानसभा से 4 साल तक बिना वेतन के छुट्टी पर रहे। फिर नीतू को रोजाना 20 किमी गांव से भिवानी बॉक्सिंग क्लब लेकर जाते थे। नीतू तब सुर्खियों में आई, जब वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के पहले ही राउंड में उसका मुकाबला रोमानिया की स्टेलुटा से हुआ। स्टेलुटा ने महान बॉक्सर एमसी मैरी कॉम को हराया था। नीतू ने उसे हरा दिया। नीतू का लक्ष्य 2028 ओलिंपिक में देश के लिए मेडल जीतना है। नवदीप: एक यूट्यूब वीडियो में नीरज चोपड़ा को देख प्रेरणा ली
2024 के पेरालिंपिक के जेवलिन थ्रो इवेंट के गोल्ड मेडलिस्ट नवदीप की कहानी भी संघर्ष भरी रही। पानीपत में जन्मे नवदीप की 2 साल की उम्र में माता-पिता को पता चला कि उनकी हाइट नहीं बढ़ेगी। नवदीप पहलवानी करते थे लेकिन पीठ पर चोट लगी और इसे छोड़ना पड़ा। फिर एक दिन यूट्यूब पर ‘पानीपत के लड़के ने कमाल कर दिया, वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया’ लिखा वीडियो देखा। उसमें ओलिंपिक में गोल्ड जीत चुके नीरज चोपड़ा का वीडियो था। जिसमें उन्होंने 2016 में जूनियर लेवल पर रिकॉर्ड बनाया था। यहीं से नवदीप ने भी जेवलिन थ्रो की ठान ली। जिसके बाद पैरा एशियाई खेलों, टोक्यो पैरालिंपिक और विश्व चैँपियनशिप से होते हुए वे गोल्ड मेडल तक पहुंचे।
हरियाणा के हिंदू नेता से 5 करोड़ फिरौती मांगी:जान से मारने की धमकी भी दी, पंजाब पुलिस बोली- आरोपी पाकिस्तान से, सुरक्षा बढ़ाई
हरियाणा के हिंदू नेता से 5 करोड़ फिरौती मांगी:जान से मारने की धमकी भी दी, पंजाब पुलिस बोली- आरोपी पाकिस्तान से, सुरक्षा बढ़ाई हरियाणा के हिंदू नेता वीरेश शांडिल्य को जान से मारने की धमकी मिली हैं। यहीं नहीं उनसे 5 करोड़ की फिरौती भी मांगी गई है। ये धमकी उन्हें जसवीर चौधरी नाम के आतंकी ने दी। उसने सुरक्षा टाइट रखते हुए अंबाला से बाहर न निकलने की बात कही है। वीरेश शांडिल्य विश्व हिंदू तख्त के प्रमुख हैं। उन्होंने बताया कि 30 जनवरी को उन्हें धमकी मिली थी। उन्होंने उसी दिन पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन मामला दर्ज नहीं हुआ। फिर 23 अप्रैल को पंजाब पुलिस ने अंबाला पुलिस को पत्र भेज बताया कि जिस जसवीर चौधरी ने शांडिल्य को धमकी दी है, वह पाकिस्तान से संबंध रखता है और हथियारों का तस्कर है। तब बलदेव नगर थाना पुलिस ने 11 जून को मुकदमा दर्ज किया। घर के बाहर सुरक्षा बढ़ाई
अंबाला पुलिस ने शांडिल्य की सुरक्षा बढ़ा दी है। शांडिल्य ने कहा कि 13 अप्रैल को रोपड़ में भी हिंदू नेता की हत्या हो चुकी है। वह खालिस्तान, बब्बर खालसा के आतंकवादियों और जरनैल सिंह भिंडरावाला की मुहिम सहित पाकिस्तानी आतंकवाद के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ रहे हैं। एक साले पहले भी मिली थी धमकी
वीरेश शांडिल्य को करीब एख साल पहले भी जान से मारने की धमकी मिली थी। शांडिल्य ने तुरंत इसकी सूचना अंबाला के SP को दी थी। पुलिस ने धमकी देने वाले के खिलाफ अंबाला शहर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। तब उन्होंने अमृतसर में अजनाला हिंसा को लेकर अमृतपाल सिंह को लेकर बयान दिया था। शांडिल्य ने था कि पंजाब में आग लगा रहे अमृतपाल का इलाज सिर्फ गोली है। उन्होंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से मांग की थी कि पंजाब को भारतीय सेना के हवाले किया जाए। शांडिल्य ने अमृतपाल पर आरोप लगाया था कि वह दो धर्मों के लोगों को आपस में लड़वाने की साजिश रच रहा है।
चौधरी भजनलाल की 13वीं पुण्यतिथि:हिसार में कुलदीप बिश्नोई ने प्रतिमा के छुए पैर, कहा- आपके लिए क्या लिखूं, आपने तो खुद मुझे लिखा
चौधरी भजनलाल की 13वीं पुण्यतिथि:हिसार में कुलदीप बिश्नोई ने प्रतिमा के छुए पैर, कहा- आपके लिए क्या लिखूं, आपने तो खुद मुझे लिखा हिसार के बिश्नोई मंदिर में स्व. चौधरी भजनलाल की 13वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई पहुंचे और पिता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इतना ही नहीं कुलदीप बिश्नोई ने अपने पिता की प्रतिमा के पैर भी छुए। इसके बाद कुलदीप बिश्नोई आदमपुर पहुंचे और पिता की समाधि स्थल जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। हर साल कुलदीप बिश्नोई पिता की पुण्यतिथि पर बिश्नोई मंदिर में पहुंचते हैं। यहां वह सबसे पहले बिश्नोई मंदिर में पहुंचकर हवन यज्ञ में आहुति डालते हैं और प्रतिमा पर फूल चढ़ाते हैं। इसके बाद वह आदमपुर में चौधरी भजनलाल की समाधि पर जाकर पुष्प अर्पित करते हैं। कुलदीप ने पिता को याद कर x पर की पोस्ट वहीं कुलदीप बिश्नोई ने इससे पहले X पर पिता भजनलाल को याद करते हुए भावुक पोस्ट लिखी। कुलदीप बिश्नोई ने लिखा ” आपके लिए क्या लिखूं, आपने तो खुद मुझे लिखा है। मेरे पिता जी, मेरे भगवान”। वहीं भव्य बिश्नोई ने भी अपने दादा को याद करते हुए उनके राजनीतिक जीवन का परिचय करवाते हुए श्रद्धांजलि दी। भव्य ने लिखा “हरियाणा के 3 बार मुख्यमंत्री रहे, भारत सरकार में कृषि एवं पर्यावरण मंत्री रहे, 9 बार विधायक रहे, 3 बार लोक सभा सदस्य और राज्य सभा सदस्य रहे, आधुनिक हरियाणा के निर्माता, 36 बिरादरी के हृदय में बसने वाले, युगपुरुष “बिश्नोई रत्न ” स्व. चौ. भजन लाल जी के महान व्यक्तित्व और स्वर्णिम काल को हम आज भी याद करते हैं। उनकी 13वीं पुण्यतिथि पर उनके चरणों में कोटि-कोटि नमन”। मनोहर लाल ने किया था प्रतिमा का अनावरण पिछले साल जन्माष्टमी महोत्सव पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हिसार के बिश्नोई मंदिर में आयोजित गुरु जंभेश्वर महाराज के 573वें अवतार दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की थी। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भजनलाल की प्रतिमा का अनावरण किया था। वहीं पिछले साल ही राजस्थान के जांभा में भी भजनलाल की मूर्ति का अनावरण किया गया था। इस मूर्ति अनावरण समारोह में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। जांभा राजस्थान के जोधपुर जिले में स्थित है और यह बिश्नोई समाज का तीर्थ स्थान है।