हरियाणा के 46 लाख परिवारों को 500 में मिलेगा सिलेंडर:CM सैनी ने की घोषणा; समूह सखी का मानदेय 500 किया, पहले 150 मिलता था

हरियाणा के 46 लाख परिवारों को 500 में मिलेगा सिलेंडर:CM सैनी ने की घोषणा; समूह सखी का मानदेय 500 किया, पहले 150 मिलता था

हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 1.80 लाख वार्षिक आय वाले 40 लाख परिवारों को बड़ी राहत दी है। सीएम सैनी ने घोषणा की है कि इन परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। इसके अलावा 5105 बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए 20 करोड़ 28 लाख रुपए का श्रण भी सरकार देगी। सीएम सैनी ने यह घोषणा जींद में हरियाणा तीज पर आयोजित एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में की। सीएम ने सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं का रिवॉल्विंग फंड 20000 से बढ़ाकर 30000 किया। साथ ही सेल्फ हेल्प ग्रुप की समूह सखी का मानदेय 150 से बढ़ाकर 500 रुपए किए जाने का सीएम ने ऐलान किया। उन्होंने इस मौके पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि आप सब यहां इस कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं। मैं आज आप सभी की कोथली देकर बहुत आनंदित महसूस कर रहा हूं। कोथली की परंपरा हरियाणा में बहुत पुरानी है, जो बरसों से चली आ रही है। हरियाणा में फर्स्ट फेज में बनेगी 62 हजार लखपति दीदी सीएम ने कहा कि प्रथम चरण में हमारा लक्ष्य 62 हजार लखपति दीदी बनाने का है। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले 10 सालों में 32 कन्या महाविद्यालय खोले, ताकि बेटियों को उच्च शिक्षा की सुविधा मिल सके। आइटीआइ में पढ़ने वाली बेटियों को 500 रुपये प्रति माह स्कालरशिप की जा रही है। बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। राजनीति के क्षेत्र में भी महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ी है। CM ने ये भी घोषणाएं की – सीएम सैनी द्वारा 100 करोड़ की धनराशि स्वयं सहायता समूह को आवंटित की गई – 10 सबसे कम लिंगनुपात वाले जिलों में जागरूकता के लिए मोबाइल वैन की शुरुआत – 1.80 लाख रुपए वार्षिक आय वाले परिवार की लड़कियों को स्नातक तक फ्री शिक्षा – स्वयं सहायता समूह कि महिलाओं को बस अड्डा परिसर में शॉप आवंटन – ⁠1581 गरीब विधवाओं को 9 करोड़ 38 लाख ब्याज रहित ऋण देने का भरोसा – 487 महिला उद्यमियों को 8 करोड़ 70 लाख का ऋण 7% ब्याज पर दिया – मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना में 41000 से बढ़ाकर 71000 तक – महिला पुलिस कर्मियों कि संख्या 15% तक बढ़ाने का फैसला – ⁠PM मातृत्व योजना में 8 लाख 45000 गर्भवतियों को 346 करोड़ रुपए की सहायता राशि – मुख्यमंत्री डूंगर उपहार योजना में 10 लाख बच्चों को फॉर्टफाइड दूध – 3 लाख महिला एवं किशोरी योजना में छात्राओं को सैनेटरी पैड देगी सरकार – मिशन इंद्रधनुष अभियान में 3 लाख 33000 महिलाएं टीकाकरण करने का काम करेंगी हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 1.80 लाख वार्षिक आय वाले 40 लाख परिवारों को बड़ी राहत दी है। सीएम सैनी ने घोषणा की है कि इन परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। इसके अलावा 5105 बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए 20 करोड़ 28 लाख रुपए का श्रण भी सरकार देगी। सीएम सैनी ने यह घोषणा जींद में हरियाणा तीज पर आयोजित एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में की। सीएम ने सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं का रिवॉल्विंग फंड 20000 से बढ़ाकर 30000 किया। साथ ही सेल्फ हेल्प ग्रुप की समूह सखी का मानदेय 150 से बढ़ाकर 500 रुपए किए जाने का सीएम ने ऐलान किया। उन्होंने इस मौके पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि आप सब यहां इस कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं। मैं आज आप सभी की कोथली देकर बहुत आनंदित महसूस कर रहा हूं। कोथली की परंपरा हरियाणा में बहुत पुरानी है, जो बरसों से चली आ रही है। हरियाणा में फर्स्ट फेज में बनेगी 62 हजार लखपति दीदी सीएम ने कहा कि प्रथम चरण में हमारा लक्ष्य 62 हजार लखपति दीदी बनाने का है। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले 10 सालों में 32 कन्या महाविद्यालय खोले, ताकि बेटियों को उच्च शिक्षा की सुविधा मिल सके। आइटीआइ में पढ़ने वाली बेटियों को 500 रुपये प्रति माह स्कालरशिप की जा रही है। बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। राजनीति के क्षेत्र में भी महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ी है। CM ने ये भी घोषणाएं की – सीएम सैनी द्वारा 100 करोड़ की धनराशि स्वयं सहायता समूह को आवंटित की गई – 10 सबसे कम लिंगनुपात वाले जिलों में जागरूकता के लिए मोबाइल वैन की शुरुआत – 1.80 लाख रुपए वार्षिक आय वाले परिवार की लड़कियों को स्नातक तक फ्री शिक्षा – स्वयं सहायता समूह कि महिलाओं को बस अड्डा परिसर में शॉप आवंटन – ⁠1581 गरीब विधवाओं को 9 करोड़ 38 लाख ब्याज रहित ऋण देने का भरोसा – 487 महिला उद्यमियों को 8 करोड़ 70 लाख का ऋण 7% ब्याज पर दिया – मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना में 41000 से बढ़ाकर 71000 तक – महिला पुलिस कर्मियों कि संख्या 15% तक बढ़ाने का फैसला – ⁠PM मातृत्व योजना में 8 लाख 45000 गर्भवतियों को 346 करोड़ रुपए की सहायता राशि – मुख्यमंत्री डूंगर उपहार योजना में 10 लाख बच्चों को फॉर्टफाइड दूध – 3 लाख महिला एवं किशोरी योजना में छात्राओं को सैनेटरी पैड देगी सरकार – मिशन इंद्रधनुष अभियान में 3 लाख 33000 महिलाएं टीकाकरण करने का काम करेंगी   हरियाणा | दैनिक भास्कर