हरियाणा के PWD मंत्री बोले-मेरा मैथ कमजोर:महाग्राम योजना के तहत एस्टीमेंट की राशि भूले, हिसार के गांव आर्यनगर पहुंचे थे रणबीर गंगवा

हरियाणा के PWD मंत्री बोले-मेरा मैथ कमजोर:महाग्राम योजना के तहत एस्टीमेंट की राशि भूले, हिसार के गांव आर्यनगर पहुंचे थे रणबीर गंगवा

हरियाणा के PWD मंत्री रणबीर गंगवा आज (9 फरवरी) को अपने पुराने हलके नलवा के गांव आर्यनगर में जनसमस्याएं सुनने पहुंचे। इस दौरान रणबीर गंगवा का नागरिक अभिनंदन किया। मंच से रणबीर गंगवा ने गांव आर्यनगर को महा ग्राम योजना में शामिल करने का ऐलान किया। इस दौरान मंत्री यहां होने वाले कामों की कुल राशि बताने लगे तो वह भूल गए और फिर कहा मेरा मैथ जरा कमजोर है शायद एस्टीमेट 60 करोड़ का है। दरअसल आर्यनगर नलवा हलके का सबसे बड़ा गांव है और इसको महा ग्राम योजना में शामिल किया गया है। यहां 25 करोड़ की लागत से सीवरेज और 33 करोड़ की लगता से शुद्ध पानी के लिए लाइन बिछाई जानी है। इस हिसाब से गांव में 58 करोड़ का काम होगा मगर मंत्री दोनों आंकड़ों को ठीक से नहीं जोड़ पाए और सही आंकड़ा भूल गए और कहा कि एस्टीमेट शायद 60 करोड़ का है। बता दें कि रणबीर गंगवा हरियाणा सरकार में PWD और पब्लिक हेल्थ के मंत्री हैं। वह आज अपने पैतृक हलके के गांव में जनसमस्या सुनने आए थे। गांव की पंचायत की ओर से था कार्यक्रम
दरअसल, आर्यनगर गांव में पंचायत की ओर से कार्यक्रम में जनसमस्या सुनने रणबीर गंगवा पहुंचे थे। यहां मंच से उन्होंने संबोधित किया और कहा कि हरियाणा में समान विकास हो रहा है। इसी तरह आर्यनगर गांव में भी विकास की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। गंगवा ने कहा कि आपने मुझे नलवा हलके से हमेशा जितवाया है। अबकी बार मैं बरवाला से चुनाव लड़ा मगर फिर भी मेरे कहने से भाजपा उम्मीदवार रणधीर पनिहार को मेरे कहने पर जितवाया इसके लिए मैं आभारी रहूंगा। जहां तक विकास की बात है तो गांव में फोरलेन रोड बन रहा है। गांव में सीवरेज व्यवस्था के लिए बात मेरे सामने आई है तो मैं बता देता हूं कि इस गांव को महा ग्राम योजना में शामिल करवाकर सीएम से 25 करोड़ और 35 करोड़ के एस्टीमेट मंजूर करवाए जाएंगे। महा ग्राम योजना की शुरुआत मेरे गांव गंगवा से हुई थी वहां एस्टीमेट पास हो गए हैं और टेंडर लगकर काम शुरू हो चुके हैं और जल्द ही वहां काम पूरे हो जाएंगे। हरियाणा के PWD मंत्री रणबीर गंगवा आज (9 फरवरी) को अपने पुराने हलके नलवा के गांव आर्यनगर में जनसमस्याएं सुनने पहुंचे। इस दौरान रणबीर गंगवा का नागरिक अभिनंदन किया। मंच से रणबीर गंगवा ने गांव आर्यनगर को महा ग्राम योजना में शामिल करने का ऐलान किया। इस दौरान मंत्री यहां होने वाले कामों की कुल राशि बताने लगे तो वह भूल गए और फिर कहा मेरा मैथ जरा कमजोर है शायद एस्टीमेट 60 करोड़ का है। दरअसल आर्यनगर नलवा हलके का सबसे बड़ा गांव है और इसको महा ग्राम योजना में शामिल किया गया है। यहां 25 करोड़ की लागत से सीवरेज और 33 करोड़ की लगता से शुद्ध पानी के लिए लाइन बिछाई जानी है। इस हिसाब से गांव में 58 करोड़ का काम होगा मगर मंत्री दोनों आंकड़ों को ठीक से नहीं जोड़ पाए और सही आंकड़ा भूल गए और कहा कि एस्टीमेट शायद 60 करोड़ का है। बता दें कि रणबीर गंगवा हरियाणा सरकार में PWD और पब्लिक हेल्थ के मंत्री हैं। वह आज अपने पैतृक हलके के गांव में जनसमस्या सुनने आए थे। गांव की पंचायत की ओर से था कार्यक्रम
दरअसल, आर्यनगर गांव में पंचायत की ओर से कार्यक्रम में जनसमस्या सुनने रणबीर गंगवा पहुंचे थे। यहां मंच से उन्होंने संबोधित किया और कहा कि हरियाणा में समान विकास हो रहा है। इसी तरह आर्यनगर गांव में भी विकास की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। गंगवा ने कहा कि आपने मुझे नलवा हलके से हमेशा जितवाया है। अबकी बार मैं बरवाला से चुनाव लड़ा मगर फिर भी मेरे कहने से भाजपा उम्मीदवार रणधीर पनिहार को मेरे कहने पर जितवाया इसके लिए मैं आभारी रहूंगा। जहां तक विकास की बात है तो गांव में फोरलेन रोड बन रहा है। गांव में सीवरेज व्यवस्था के लिए बात मेरे सामने आई है तो मैं बता देता हूं कि इस गांव को महा ग्राम योजना में शामिल करवाकर सीएम से 25 करोड़ और 35 करोड़ के एस्टीमेट मंजूर करवाए जाएंगे। महा ग्राम योजना की शुरुआत मेरे गांव गंगवा से हुई थी वहां एस्टीमेट पास हो गए हैं और टेंडर लगकर काम शुरू हो चुके हैं और जल्द ही वहां काम पूरे हो जाएंगे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर