हरियाणा नहर में मिला दिल्ली की व्लॉगर का शव:पानीपत में लिविंग पार्टनर संग कूदी थी; युवक निकल आया था बाहर, केस दर्ज

हरियाणा नहर में मिला दिल्ली की व्लॉगर का शव:पानीपत में लिविंग पार्टनर संग कूदी थी; युवक निकल आया था बाहर, केस दर्ज

हरियाणा के पानीपत में नहर में कूदी दिल्ली की व्लॉगर 25 वर्षीय श्रुतिका की डेड बॉडी सोनीपत के खुबड़ू झाल में मिली है। युवती ने झगड़े के बाद अपने लिविंग पार्टनर के साथ नहर में छलांग लगाई थी। लेकिन युवक तुरंत ही बाहर निकल आया था और युवती पानी में डूब गई थी। युवती बुधवार यानी 5 फरवरी की रात को पानीपत के जाटल रोड स्थित एक होटल में लिव इन में रहने वाले पार्टनर से मिलने आई थी। उसके पार्टनर ने उसे बचाने के लिए नहर में छलांग लगाने की सफाई पुलिस के सामने दी है। वे दोनों सात माह से दिल्ली में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। मामले की शिकायत युवती की मां ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ BNS की धारा 108 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
बहन ने अपने तौर पर इस तरह किया पता
थाना मॉडल टाउन में दी शिकायत में दिल्ली निवासी शालिनी ने बताया कि बेटी श्रुतिका 6-7 महीने से मोर माजरा के संजीत मान के साथ लिव इन में थी। दोनों शादी करना चाहते थे। श्रुतिका 5 फरवरी को संजीत से मिलने की बात कहकर घर से निकली थी। उसी रात करीब 11 बजे श्रुतिका ने परिजनों से मोबाइल पर चैट की। जिसमें लिखा कि संजीत के साथ दो अन्य लड़के भी हैं। संजीत के साथ कहासुनी हो रही है। संजीत ने उसकी दी रिंग बेच दी है। 6 फरवरी को श्रुतिका ने जो खाना ऑर्डर किया था, उस नंबर पर फोन किया तो एक होटल पर संपर्क हुआ। जहां एक आदमी ने बताया कि आपकी लड़की नहर में कूद गई है। उसके बाद परिजनों को पुलिस से भी सूचना मिली। परिजन बोले-साथी ने पहले दिल्ली में हाथापाई की थी
मां शालिनी ने आरोप लगाया है कि बेटी श्रुतिका को संजीत मान मानसिक रूप से परेशान करता था। 13 जनवरी को दिल्ली में भी हाथापाई की थी। संजीत से तंग आकर ही श्रुतिका नहर में कूदने के लिए निकली थी। जिसमें होटल कर्मचारियों ने उसे रोका।। । फिर संजीत भी मौके पर आया। बाद में दोनों नहर में गिरे तो संजीत बाहर आ गया और श्रुतिका नहीं निकल पाई। हरियाणा के पानीपत में नहर में कूदी दिल्ली की व्लॉगर 25 वर्षीय श्रुतिका की डेड बॉडी सोनीपत के खुबड़ू झाल में मिली है। युवती ने झगड़े के बाद अपने लिविंग पार्टनर के साथ नहर में छलांग लगाई थी। लेकिन युवक तुरंत ही बाहर निकल आया था और युवती पानी में डूब गई थी। युवती बुधवार यानी 5 फरवरी की रात को पानीपत के जाटल रोड स्थित एक होटल में लिव इन में रहने वाले पार्टनर से मिलने आई थी। उसके पार्टनर ने उसे बचाने के लिए नहर में छलांग लगाने की सफाई पुलिस के सामने दी है। वे दोनों सात माह से दिल्ली में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। मामले की शिकायत युवती की मां ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ BNS की धारा 108 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
बहन ने अपने तौर पर इस तरह किया पता
थाना मॉडल टाउन में दी शिकायत में दिल्ली निवासी शालिनी ने बताया कि बेटी श्रुतिका 6-7 महीने से मोर माजरा के संजीत मान के साथ लिव इन में थी। दोनों शादी करना चाहते थे। श्रुतिका 5 फरवरी को संजीत से मिलने की बात कहकर घर से निकली थी। उसी रात करीब 11 बजे श्रुतिका ने परिजनों से मोबाइल पर चैट की। जिसमें लिखा कि संजीत के साथ दो अन्य लड़के भी हैं। संजीत के साथ कहासुनी हो रही है। संजीत ने उसकी दी रिंग बेच दी है। 6 फरवरी को श्रुतिका ने जो खाना ऑर्डर किया था, उस नंबर पर फोन किया तो एक होटल पर संपर्क हुआ। जहां एक आदमी ने बताया कि आपकी लड़की नहर में कूद गई है। उसके बाद परिजनों को पुलिस से भी सूचना मिली। परिजन बोले-साथी ने पहले दिल्ली में हाथापाई की थी
मां शालिनी ने आरोप लगाया है कि बेटी श्रुतिका को संजीत मान मानसिक रूप से परेशान करता था। 13 जनवरी को दिल्ली में भी हाथापाई की थी। संजीत से तंग आकर ही श्रुतिका नहर में कूदने के लिए निकली थी। जिसमें होटल कर्मचारियों ने उसे रोका।। । फिर संजीत भी मौके पर आया। बाद में दोनों नहर में गिरे तो संजीत बाहर आ गया और श्रुतिका नहीं निकल पाई।   हरियाणा | दैनिक भास्कर