भजन मंडली ने मतदाताओं को लोक शैली में अधिक मतदान करने का किया आह्वान

भास्कर न्यूज | भिवानी सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन पार्टी ने सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता अभियान के तहत विधानसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सब्जी मंडी के पास मतदाताओं को लोक शैली के माध्यम से पांच अक्टूबर को अधिक से अधिक मतदान करने को प्रेरित किया। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी संजीव सैनी ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक के मार्गदर्शन में भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार विधानसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला में स्वीप अभियान चलाया जा रहा है। स्वीप अभियान गतिविधियों के तहत विभाग की प्रचार-प्रसार टीम द्वारा गांव-गांव व शहरी क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं को लोक-गीतों, भजनों व आम बोलचाल की भाषा में पांच अक्टूबर को मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डालने के लिए जागरूक किया जा रहा है। भजन मंडली ने भजनों के माध्यम से लोगों को पांच अक्टूबर को अपने मत का प्रयोग करने की अपील करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। जागरूकता रैली निकाली दूसरी ओर नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में राजकीय माध्यमिक विद्यालय कालुवास के विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को वोट डालने की अपील की। इस दौरान विद्यार्थियों ने मेरा वोट मेरा भविष्य आदि के स्लोगन के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। भास्कर न्यूज | भिवानी सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन पार्टी ने सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता अभियान के तहत विधानसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सब्जी मंडी के पास मतदाताओं को लोक शैली के माध्यम से पांच अक्टूबर को अधिक से अधिक मतदान करने को प्रेरित किया। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी संजीव सैनी ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक के मार्गदर्शन में भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार विधानसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला में स्वीप अभियान चलाया जा रहा है। स्वीप अभियान गतिविधियों के तहत विभाग की प्रचार-प्रसार टीम द्वारा गांव-गांव व शहरी क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं को लोक-गीतों, भजनों व आम बोलचाल की भाषा में पांच अक्टूबर को मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डालने के लिए जागरूक किया जा रहा है। भजन मंडली ने भजनों के माध्यम से लोगों को पांच अक्टूबर को अपने मत का प्रयोग करने की अपील करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। जागरूकता रैली निकाली दूसरी ओर नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में राजकीय माध्यमिक विद्यालय कालुवास के विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को वोट डालने की अपील की। इस दौरान विद्यार्थियों ने मेरा वोट मेरा भविष्य आदि के स्लोगन के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।   हरियाणा | दैनिक भास्कर