कुरुक्षेत्र के पिहोवा में पटियाला रोड पर बोधनी और जुरासी कलां गांव के बीच नहर की पुलिया टूट गई। इससे यातायात बाधित हो गया। चैत्र चौदस मेले को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की और PWD की मदद से रास्ते को ठीक कराया। फिलहाल रास्ते से वाहनों का आवाजाही शुरू हो गई है। बरसाती पानी की निकासी के लिए बनाई गई यह पुलिया 2 दिन पहले अचानक एक तरफ से बैठ गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना PWD को दी, जिसके बाद विभाग ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सुरक्षा बैरिकेडिंग लगाई। अगले दिन टूटी हुई पुलिया को हटा दिया गया और उसकी जगह 3 फीट चौड़ाई वाले पांच पत्थर के पाइप डालकर रास्ते को चालू कर दिया। सुरक्षा के लिए प्रशासन अलर्ट
यह पुलिया जुरासी कलां और बोधनी गांव के बीच नहर के पास स्थित है, जहां से होकर श्रद्धालु पिहोवा पहुंचते हैं। चैत्र चौदस मेले में पिंडदान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु, खासकर पंजाब से पिहोवा आते हैं। मेले को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने रास्ते काे जल्द दुरुस्त कराया ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। हरियाणा-पंजाब को जोड़ती है पुलिया
हरियाणा और पंजाब को जोड़ने वाली यह पुलिया महत्वपूर्ण है। गनीमत रही कि प्रशासन ने समय पर पुलिया को ठीक करने की कार्रवाई करवाई। अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि इस रास्ते से दिन-रात हजारों वाहन गुजरते हैं। साथ ही पुलिया कई गांवों को आपस में जोड़ती है। कुरुक्षेत्र के पिहोवा में पटियाला रोड पर बोधनी और जुरासी कलां गांव के बीच नहर की पुलिया टूट गई। इससे यातायात बाधित हो गया। चैत्र चौदस मेले को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की और PWD की मदद से रास्ते को ठीक कराया। फिलहाल रास्ते से वाहनों का आवाजाही शुरू हो गई है। बरसाती पानी की निकासी के लिए बनाई गई यह पुलिया 2 दिन पहले अचानक एक तरफ से बैठ गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना PWD को दी, जिसके बाद विभाग ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सुरक्षा बैरिकेडिंग लगाई। अगले दिन टूटी हुई पुलिया को हटा दिया गया और उसकी जगह 3 फीट चौड़ाई वाले पांच पत्थर के पाइप डालकर रास्ते को चालू कर दिया। सुरक्षा के लिए प्रशासन अलर्ट
यह पुलिया जुरासी कलां और बोधनी गांव के बीच नहर के पास स्थित है, जहां से होकर श्रद्धालु पिहोवा पहुंचते हैं। चैत्र चौदस मेले में पिंडदान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु, खासकर पंजाब से पिहोवा आते हैं। मेले को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने रास्ते काे जल्द दुरुस्त कराया ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। हरियाणा-पंजाब को जोड़ती है पुलिया
हरियाणा और पंजाब को जोड़ने वाली यह पुलिया महत्वपूर्ण है। गनीमत रही कि प्रशासन ने समय पर पुलिया को ठीक करने की कार्रवाई करवाई। अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि इस रास्ते से दिन-रात हजारों वाहन गुजरते हैं। साथ ही पुलिया कई गांवों को आपस में जोड़ती है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
