हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का आज (12 मार्च) चौथा दिन है। विधानसभा में 2 सिटिंग होंगी। पहली सुबह 10 बजे और दूसरी दोपहर ढ़ाई बजे शुरू होगी। पहली सिटिंग में ही प्रश्नकाल और शून्यकाल होंगे। जिसमें विधायक अपने सवाल पूछ सकेंगे। वहीं दूसरी दोपहर बाद सिर्फ गवर्नर के अभिभाषण पर ही चर्चा होगी। बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा। CM नायब सैनी 17 मार्च को बतौर वित्तमंत्री पहला बजट पेश करेंगे। जो करीब 1.95 लाख करोड़ का हो सकता है। वहीं पहले दिन गवर्नर के अभिभाषण के बाद सदन की 2 दिन की कार्यवाही में खूब हंगामा हो रहा है। पहले 3 मंत्री कांग्रेस विधायकों से भिड़ गए। वहीं मंगलवार को पहले मंत्री और कांग्रेस MLA आमने-सामने हुए। फिर सदन की कार्यवाही के अंत तक भाजपा के विधायक रामकुमार गौतम और BJP सरकार के ही मंत्री अरविंद शर्मा आपस में भिड़ गए। उनकी बहस गोहाना की जलेबी से शुरू होकर रुपए हड़पने तक पहुंच गई। मंगलवार को विधानसभा में हुए 3 बड़े मामले… 1. विनेश ने गर्ल्स कॉलेज मांगा, CM बोले- पहले खाली सीटें भरने में मदद करें
सदन की शुरुआत में कांग्रेस MLA विनेश फोगाट ने कहा- मेरी विधानसभा में लड़कियों के उच्च शिक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। सरकार को लड़कियों की इस समस्या को समझने की जरूरत है। पहले मंत्री महिपाल ढांडा ने इसका जवाब देते हुए कहा- हमारी सरकार ने हर 20 किमी पर गर्ल्स कॉलेज खोलने की व्यवस्था की है। एक किमी दूर पर कॉलेज है, वहां सीटें खाली हैं। विनेश ने फिर अपनी मांग दोहराई तो CM सैनी खड़े हो गए। उन्होंने कहा- 17 किलोमीटर दूर किनाना में इंडस इंटर कॉलेज में 400 सीटें खाली पड़ी हैं। वहीं 1 किमी दूर एक इंटर कॉलेज है, वहां भी सीटें खाली पड़ी हैं। पहले इन्हें भरने में सभी सदस्य मदद कराई, उसके बाद जो भी जरूरत होगी उसे पूरा किया जाएगा। 2. कांग्रेस MLA ने महिलाओं को 2100 मिलने की तारीख पूछी, मंत्री बेदी झल्लाए
मुलाना से कांग्रेस MLA- पूजा चौधरी ने सदन में महिलाओं को 2100 रुपए महीने का मामला उठाया। मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा- इस योजना का प्रस्ताव अभी विचाराधीन है, सरकार जल्द ही इस पर निर्णय लेगी। MLA पूजा ने फिर कहा- यह सरकार का वादा था, अब इसे मामला कहा जा रहा। मुझे तारीख बताओ। इस पर मंत्री बेदी झल्ला गए। उन्होंने कहा- हिमाचल प्रदेश में ढाई साल पहले वहां राहुल गांधी ने क्या कहा था- खटाखट खटाखट। ऐसे ही ये तेलंगाना में कहकर आए थे, कर्नाटक में कहकर आए थे। वैसे तो पूरे देश में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया था, हमने ये कह दिया कि मामला विचाराधीन है तो विचाराधीन है। 3. BJP विधायक मंत्री से भिड़े, जलेबी से गोबर और फिर रुपए हड़पने के आरोप लगाए
मंत्री अरविंद शर्मा ने गवर्नर के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कहा- हरियाणा के चुनाव में गोहाना की जलेबी का भी जिक्र हुआ, यह यहां ही नहीं रुका। ये चर्चा महाराष्ट्र पहुंची, फिर दिल्ली पहुंची और अभी ये रुकी नहीं है, ये चलती रहेगी। इस जलेबी से ऐसा माहौल बना है कि कोई दिल्ली की जलेबी खिला रहा है, यूपी की खिला रहा है, ये जलेबी का भाईचारा है, न जाने कहां जाकर रूकेगी। यह सुनकर सफीदों से भाजपा के ही विधायक रामकुमार गौतम ने गोहाना की जलेबी की शुद्धता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा- गोहाना की अब जलेबी शुद्ध नहीं रहीं। अब देसी घी में नहीं डालडा में बनाई जाती हैं। इस पर मंत्री नाराज हो गए और बोले- ये पता नहीं किस किस दुकान पर चले जाते हैं। ये तो दस किलो गोबर तक पी गए थे। इससे गौतम भी नाराज हो गए और बोले- ये शर्मा न जाने कितनों के पैसे लेकर मार गया, मेरे रिश्तेदार के भी डेयरी फॉर्म के 10 लाख रुपए लिए थे, लेकिन वह नहीं दिए। इस पर अरविंद शर्मा ने कहा- अगर गौतम लेन-देन की एक भी बात सिद्ध कर दें तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। इससे पहले मंत्री-कांग्रेस MLA भिड़े, CM सैनी और हुड्डा भी कूदे 10 मार्च को सदन की कार्यवाही के दूसरे दिन भाजपा सरकार के मंत्री और कांग्रेस के विधायक आपस में भिड़ गए थे। विरोधियों के भारी पड़ने पर सीएम नायब सैनी और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा भी बहस में कूदे। इसकी शुरुआत रोहतक से कांग्रेस MLA बीबी बत्रा के सवाल पर हुई। उन्होंने कहा कि मेरी विधानसभा में माफिया ने तालाब कब्जा लिया। ढांडा ने जवाब दिया तो हुड्डा बोले कि सही जवाब दो। इस पर CM नायब सैनी खड़े हो गए। उन्होंने कहा- ये वक्फ बोर्ड की जमीन है। यह साल 2003 में आवंटित की गई थी। इस पर स्पीकर ने टोकते हुए मंत्री और विधायक से लिखित रूप में जवाब देने को कहा। ढांडा ने कहा कि ये सदन को गुमराह कर रहे हैं। इसके अलावा कांग्रेस विधायक रघुवीर कादियान ने हरियाणा BJP अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली पर गैंगरेप के आरोप पर नोटिस की बात कही। इसको लेकर सदन में सत्तापक्ष व विपक्ष के बीच हंगामा शुरू हो गया। मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि कृष्ण हुड्डा आज दुनिया में नहीं हैं, लेकिन कांग्रेस के नेता का भतीजा MLA होटल में ड्रग्स बेचता पकड़ा था। इस पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा सदन में जो मौजूद न हो, उसके बारे में चर्चा न हो तो बेहतर है। स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने भूपेन्द्र हुड्डा की बातों का समर्थन किया। जिस पर मामला ठंडा पड़ गया। ************************** ये खबर भी पढ़ें :- हरियाणा विधानसभा में CM-विनेश फोगाट आमने-सामने:MLA बोलीं- महिलाओं को ₹2100 देने की तारीख बताओ, बेदी बोले- कांग्रेस सरकार में खटाखट आए क्या? हरियाणा में एक दिन पहले मंगलवार को बजट सत्र के तीसरे दिन लाडो लक्ष्मी योजना और गोहाना की जलेबी को लेकर हंगामा हो गया था। कांग्रेस विधायक पूजा चौधरी ने पूछा कि महिलाओं को 2100 रुपए कब मिलेंगे? इस पर कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि पहले वे बताएं कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, वहां खटाखट मिले क्या? पढ़ें पूरी खबर हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का आज (12 मार्च) चौथा दिन है। विधानसभा में 2 सिटिंग होंगी। पहली सुबह 10 बजे और दूसरी दोपहर ढ़ाई बजे शुरू होगी। पहली सिटिंग में ही प्रश्नकाल और शून्यकाल होंगे। जिसमें विधायक अपने सवाल पूछ सकेंगे। वहीं दूसरी दोपहर बाद सिर्फ गवर्नर के अभिभाषण पर ही चर्चा होगी। बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा। CM नायब सैनी 17 मार्च को बतौर वित्तमंत्री पहला बजट पेश करेंगे। जो करीब 1.95 लाख करोड़ का हो सकता है। वहीं पहले दिन गवर्नर के अभिभाषण के बाद सदन की 2 दिन की कार्यवाही में खूब हंगामा हो रहा है। पहले 3 मंत्री कांग्रेस विधायकों से भिड़ गए। वहीं मंगलवार को पहले मंत्री और कांग्रेस MLA आमने-सामने हुए। फिर सदन की कार्यवाही के अंत तक भाजपा के विधायक रामकुमार गौतम और BJP सरकार के ही मंत्री अरविंद शर्मा आपस में भिड़ गए। उनकी बहस गोहाना की जलेबी से शुरू होकर रुपए हड़पने तक पहुंच गई। मंगलवार को विधानसभा में हुए 3 बड़े मामले… 1. विनेश ने गर्ल्स कॉलेज मांगा, CM बोले- पहले खाली सीटें भरने में मदद करें
सदन की शुरुआत में कांग्रेस MLA विनेश फोगाट ने कहा- मेरी विधानसभा में लड़कियों के उच्च शिक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। सरकार को लड़कियों की इस समस्या को समझने की जरूरत है। पहले मंत्री महिपाल ढांडा ने इसका जवाब देते हुए कहा- हमारी सरकार ने हर 20 किमी पर गर्ल्स कॉलेज खोलने की व्यवस्था की है। एक किमी दूर पर कॉलेज है, वहां सीटें खाली हैं। विनेश ने फिर अपनी मांग दोहराई तो CM सैनी खड़े हो गए। उन्होंने कहा- 17 किलोमीटर दूर किनाना में इंडस इंटर कॉलेज में 400 सीटें खाली पड़ी हैं। वहीं 1 किमी दूर एक इंटर कॉलेज है, वहां भी सीटें खाली पड़ी हैं। पहले इन्हें भरने में सभी सदस्य मदद कराई, उसके बाद जो भी जरूरत होगी उसे पूरा किया जाएगा। 2. कांग्रेस MLA ने महिलाओं को 2100 मिलने की तारीख पूछी, मंत्री बेदी झल्लाए
मुलाना से कांग्रेस MLA- पूजा चौधरी ने सदन में महिलाओं को 2100 रुपए महीने का मामला उठाया। मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा- इस योजना का प्रस्ताव अभी विचाराधीन है, सरकार जल्द ही इस पर निर्णय लेगी। MLA पूजा ने फिर कहा- यह सरकार का वादा था, अब इसे मामला कहा जा रहा। मुझे तारीख बताओ। इस पर मंत्री बेदी झल्ला गए। उन्होंने कहा- हिमाचल प्रदेश में ढाई साल पहले वहां राहुल गांधी ने क्या कहा था- खटाखट खटाखट। ऐसे ही ये तेलंगाना में कहकर आए थे, कर्नाटक में कहकर आए थे। वैसे तो पूरे देश में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया था, हमने ये कह दिया कि मामला विचाराधीन है तो विचाराधीन है। 3. BJP विधायक मंत्री से भिड़े, जलेबी से गोबर और फिर रुपए हड़पने के आरोप लगाए
मंत्री अरविंद शर्मा ने गवर्नर के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कहा- हरियाणा के चुनाव में गोहाना की जलेबी का भी जिक्र हुआ, यह यहां ही नहीं रुका। ये चर्चा महाराष्ट्र पहुंची, फिर दिल्ली पहुंची और अभी ये रुकी नहीं है, ये चलती रहेगी। इस जलेबी से ऐसा माहौल बना है कि कोई दिल्ली की जलेबी खिला रहा है, यूपी की खिला रहा है, ये जलेबी का भाईचारा है, न जाने कहां जाकर रूकेगी। यह सुनकर सफीदों से भाजपा के ही विधायक रामकुमार गौतम ने गोहाना की जलेबी की शुद्धता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा- गोहाना की अब जलेबी शुद्ध नहीं रहीं। अब देसी घी में नहीं डालडा में बनाई जाती हैं। इस पर मंत्री नाराज हो गए और बोले- ये पता नहीं किस किस दुकान पर चले जाते हैं। ये तो दस किलो गोबर तक पी गए थे। इससे गौतम भी नाराज हो गए और बोले- ये शर्मा न जाने कितनों के पैसे लेकर मार गया, मेरे रिश्तेदार के भी डेयरी फॉर्म के 10 लाख रुपए लिए थे, लेकिन वह नहीं दिए। इस पर अरविंद शर्मा ने कहा- अगर गौतम लेन-देन की एक भी बात सिद्ध कर दें तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। इससे पहले मंत्री-कांग्रेस MLA भिड़े, CM सैनी और हुड्डा भी कूदे 10 मार्च को सदन की कार्यवाही के दूसरे दिन भाजपा सरकार के मंत्री और कांग्रेस के विधायक आपस में भिड़ गए थे। विरोधियों के भारी पड़ने पर सीएम नायब सैनी और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा भी बहस में कूदे। इसकी शुरुआत रोहतक से कांग्रेस MLA बीबी बत्रा के सवाल पर हुई। उन्होंने कहा कि मेरी विधानसभा में माफिया ने तालाब कब्जा लिया। ढांडा ने जवाब दिया तो हुड्डा बोले कि सही जवाब दो। इस पर CM नायब सैनी खड़े हो गए। उन्होंने कहा- ये वक्फ बोर्ड की जमीन है। यह साल 2003 में आवंटित की गई थी। इस पर स्पीकर ने टोकते हुए मंत्री और विधायक से लिखित रूप में जवाब देने को कहा। ढांडा ने कहा कि ये सदन को गुमराह कर रहे हैं। इसके अलावा कांग्रेस विधायक रघुवीर कादियान ने हरियाणा BJP अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली पर गैंगरेप के आरोप पर नोटिस की बात कही। इसको लेकर सदन में सत्तापक्ष व विपक्ष के बीच हंगामा शुरू हो गया। मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि कृष्ण हुड्डा आज दुनिया में नहीं हैं, लेकिन कांग्रेस के नेता का भतीजा MLA होटल में ड्रग्स बेचता पकड़ा था। इस पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा सदन में जो मौजूद न हो, उसके बारे में चर्चा न हो तो बेहतर है। स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने भूपेन्द्र हुड्डा की बातों का समर्थन किया। जिस पर मामला ठंडा पड़ गया। ************************** ये खबर भी पढ़ें :- हरियाणा विधानसभा में CM-विनेश फोगाट आमने-सामने:MLA बोलीं- महिलाओं को ₹2100 देने की तारीख बताओ, बेदी बोले- कांग्रेस सरकार में खटाखट आए क्या? हरियाणा में एक दिन पहले मंगलवार को बजट सत्र के तीसरे दिन लाडो लक्ष्मी योजना और गोहाना की जलेबी को लेकर हंगामा हो गया था। कांग्रेस विधायक पूजा चौधरी ने पूछा कि महिलाओं को 2100 रुपए कब मिलेंगे? इस पर कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि पहले वे बताएं कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, वहां खटाखट मिले क्या? पढ़ें पूरी खबर हरियाणा | दैनिक भास्कर
