हरियाणा मानसून 2024 में अब तक 25% बारिश:16 जिलों में हालात बदतर, मौसम विशेषज्ञों ने कहा- अभी 4 दिन और होगी वर्षा

हरियाणा मानसून 2024 में अब तक 25% बारिश:16 जिलों में हालात बदतर, मौसम विशेषज्ञों ने कहा- अभी 4 दिन और होगी वर्षा

हरियाणा से इस बार मानसून रूठा हुआ है। यही वजह है कि आधा मानसून सीजन बीत जाने के बाद भी अभी तक महज 25 फीसदी बारिश ही हुई है। 1 जून से 27 जुलाई तक हरियाणा में 113.4 एमएम बारिश हुई है, जबकि औसत 184.9 एमएम है, यानी बारिश में 39 फीसदी की कमी आई है। राज्य में मानसून सीजन के दौरान 440 एमएम बारिश होती है, अभी तक 25 फीसदी बारिश हुई है। राज्य के 16 जिलों में हालात ज्यादा खराब हैं, यहां बारिश सामान्य से कम हुई है। हालांकि 4 दिन में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगस्त के पहले सप्ताह में होने वाली बारिश कुछ हद तक कमी को दूर करने में मदद कर सकती है। इस दौरान कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है। जुलाई में 35% कम बारिश जुलाई में राज्य में सामान्य से 35% कम बारिश हुई है। आमतौर पर इस दौरान राज्य में 130.2 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार 84.1 मिमी बारिश ही दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में जीटी बेल्ट के जिलों में बारिश हुई है। इनमें पानीपत में 23.6 मिमी, करनाल में 13.4 मिमी, कुरुक्षेत्र में 15.3 मिमी, कैथल में 13.9 मिमी, सोनीपत में 35 मिमी, अंबाला में 5.4 मिमी बारिश हुई। यमुनानगर में 13.0 मिमी, सिरसा में 3.1 मिमी, दादरी में केवल 3.0 मिमी, पलवल में 1.3 मिमी और पंचकूला में 1.4 मिमी, रोहतक में 1.6 मिमी बारिश हुई। आज इन जिलों में अलर्ट मौसम विभाग ने 3 शहरों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें कालका, पंचकूला और नारायणगढ़ शामिल हैं। यहां हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। हालांकि मौसम विभाग ने 31 जुलाई तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कुछ जिले ऐसे भी हैं जहां भारी बारिश के आसार हैं। ये है मौसम विशेषज्ञों का कहना चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (CCSHAU) के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ. मदन खीचड़ के अनुसार हरियाणा में 27 जुलाई से 30 जुलाई तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है। इस दौरान बीच-बीच में तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे दिन के तापमान में गिरावट आने की संभावना है। हरियाणा से इस बार मानसून रूठा हुआ है। यही वजह है कि आधा मानसून सीजन बीत जाने के बाद भी अभी तक महज 25 फीसदी बारिश ही हुई है। 1 जून से 27 जुलाई तक हरियाणा में 113.4 एमएम बारिश हुई है, जबकि औसत 184.9 एमएम है, यानी बारिश में 39 फीसदी की कमी आई है। राज्य में मानसून सीजन के दौरान 440 एमएम बारिश होती है, अभी तक 25 फीसदी बारिश हुई है। राज्य के 16 जिलों में हालात ज्यादा खराब हैं, यहां बारिश सामान्य से कम हुई है। हालांकि 4 दिन में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगस्त के पहले सप्ताह में होने वाली बारिश कुछ हद तक कमी को दूर करने में मदद कर सकती है। इस दौरान कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है। जुलाई में 35% कम बारिश जुलाई में राज्य में सामान्य से 35% कम बारिश हुई है। आमतौर पर इस दौरान राज्य में 130.2 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार 84.1 मिमी बारिश ही दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में जीटी बेल्ट के जिलों में बारिश हुई है। इनमें पानीपत में 23.6 मिमी, करनाल में 13.4 मिमी, कुरुक्षेत्र में 15.3 मिमी, कैथल में 13.9 मिमी, सोनीपत में 35 मिमी, अंबाला में 5.4 मिमी बारिश हुई। यमुनानगर में 13.0 मिमी, सिरसा में 3.1 मिमी, दादरी में केवल 3.0 मिमी, पलवल में 1.3 मिमी और पंचकूला में 1.4 मिमी, रोहतक में 1.6 मिमी बारिश हुई। आज इन जिलों में अलर्ट मौसम विभाग ने 3 शहरों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें कालका, पंचकूला और नारायणगढ़ शामिल हैं। यहां हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। हालांकि मौसम विभाग ने 31 जुलाई तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कुछ जिले ऐसे भी हैं जहां भारी बारिश के आसार हैं। ये है मौसम विशेषज्ञों का कहना चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (CCSHAU) के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ. मदन खीचड़ के अनुसार हरियाणा में 27 जुलाई से 30 जुलाई तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है। इस दौरान बीच-बीच में तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे दिन के तापमान में गिरावट आने की संभावना है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर