फरीदाबाद में सभी वार्डों में सायरन लगाने की तैयारी:साढ़े 3 किलोमीटर दूर तक सुनेगी आवाज; निगम समेत सभी कार्यालयों पर लगेंगे

फरीदाबाद में सभी वार्डों में सायरन लगाने की तैयारी:साढ़े 3 किलोमीटर दूर तक सुनेगी आवाज; निगम समेत सभी कार्यालयों पर लगेंगे

फरीदाबाद नगर निगम शहर के सभी 46 वार्ड में इमरजेंसी हालात से निपटने के लिए सायरन लगाएगा। इनमें से चार खास स्थानों पर साढ़े तीन किलोमीटर तक आवाज पहुंचाने वाले बड़े सायरन लगाए जाएंगे। इसके अलावा 42 सायरन ढाई किलोमीटर तक आवाज पहुंचाने वाली क्षमता के लगाए जाएंगे साढ़े तीन किलोमीटर तक की क्षमता नगर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि फरीदाबाद एनआईटी-5 स्थित नगर निगम मुख्यालय, बल्लभगढ़ कार्यालय, ओल्ड फरीदाबाद कार्यालय और एक अन्य स्थान पर बड़े सायरन लगाए जाएंगे। इन बड़े सायरन की क्षमता साढ़े तीन किलोमीटर तक आवाज पहुंचाने की है। जिसकी कीमत करीब 40 हजार रुपए तक बताई जा रही है। ढाई किलोमीटर वाले 42 सायरन बड़े सायरन के अलावा शहर के वार्डों में 42 ऐसे सायरन लगाए जाएगे, जिनकी क्षमता ढाई किलोमीटर तक की है। ढाई किलोमीटर वाले इस एक सायरन की कीमत करीब 8 हजार रुपए बताई जा रही है। लोकेशन देखकर इनको इमारतों पर लगाया जाएगा। मंगलवार तक पूरा होगा काम शहर में सायरन लगाने का काम मंगलवार तक पूरा कर लिया जाएगा। इससे पहले प्रशासन की ओर से ब्लैक आउट और मॉकड्रिल किया गया था। लेकिन अधिकतर लोगों को इसके बारे में पता नही चला था, क्योंकि शहर में फायर बिग्रेड वाले सायरन लगे है । इन सायरन की आवाज ज्यादा दूर तक सुनाई नही देती। जिसके चलते अब नगर निगम फरीदाबाद ने ये फैसला लिया है। फरीदाबाद नगर निगम शहर के सभी 46 वार्ड में इमरजेंसी हालात से निपटने के लिए सायरन लगाएगा। इनमें से चार खास स्थानों पर साढ़े तीन किलोमीटर तक आवाज पहुंचाने वाले बड़े सायरन लगाए जाएंगे। इसके अलावा 42 सायरन ढाई किलोमीटर तक आवाज पहुंचाने वाली क्षमता के लगाए जाएंगे साढ़े तीन किलोमीटर तक की क्षमता नगर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि फरीदाबाद एनआईटी-5 स्थित नगर निगम मुख्यालय, बल्लभगढ़ कार्यालय, ओल्ड फरीदाबाद कार्यालय और एक अन्य स्थान पर बड़े सायरन लगाए जाएंगे। इन बड़े सायरन की क्षमता साढ़े तीन किलोमीटर तक आवाज पहुंचाने की है। जिसकी कीमत करीब 40 हजार रुपए तक बताई जा रही है। ढाई किलोमीटर वाले 42 सायरन बड़े सायरन के अलावा शहर के वार्डों में 42 ऐसे सायरन लगाए जाएगे, जिनकी क्षमता ढाई किलोमीटर तक की है। ढाई किलोमीटर वाले इस एक सायरन की कीमत करीब 8 हजार रुपए बताई जा रही है। लोकेशन देखकर इनको इमारतों पर लगाया जाएगा। मंगलवार तक पूरा होगा काम शहर में सायरन लगाने का काम मंगलवार तक पूरा कर लिया जाएगा। इससे पहले प्रशासन की ओर से ब्लैक आउट और मॉकड्रिल किया गया था। लेकिन अधिकतर लोगों को इसके बारे में पता नही चला था, क्योंकि शहर में फायर बिग्रेड वाले सायरन लगे है । इन सायरन की आवाज ज्यादा दूर तक सुनाई नही देती। जिसके चलते अब नगर निगम फरीदाबाद ने ये फैसला लिया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर