हरियाणा में आज 12 बोर्ड का पॉलिटिकल साइंस को पेपर होगा। इस पेपर में कुल 89907 परीक्षार्थी बैठेंगे। ये पेपर दोपहर साढ़े 12 बजे शुरू होगा, जो साढ़े 3 बजे तक चलेगा। मंगलवार को 10वीं बोर्ड के साइंस के पेपर में नकल के 37 मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ड्यूटी में कोताही बरतने पर 9 पर्यवेक्षक और 1 क्लर्क को हटाया गया। सोनीपत के पुगथला स्कूल में नकल करवाने का मामला सामने आया। तीन युवक स्कूल से 200 मीटर दूर गाड़ी में बैठकर पर्चियां बनाते दिखे। इनके पास मोबाइल में प्रश्न भेजे गए थे, जिन्हें देखकर ये आंसर की पर्चियां बना रहे थे। इन पर्चियों को एग्जाम सेंटर तक पहुंचाने के लिए 6 बाइक राइडर लगाए गए थे। ये स्कूल के चारों तरफ राउंड लगाकर मौका मिलते ही पर्चियां फेंक रहे थे। स्कूल प्रशासन ने कंटीले तार लगाए थे, लेकिन युवकों ने इन्हें प्लास से काट दिया था। फ्लाइंग टीम ने 4 युवक दबोचे
इसका खुलासा होते ही परीक्षा खत्म होने से करीब पांच मिनट पहले फ्लाइंग टीम ने छापा मारकर 4 युवकों को दबोच लिया। टीम को उनके पास से मोबाइल फोन, नकल सामग्री, पेपर कोड और एग्जाम में आए क्वेश्चन मिले। सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने भेज गया। कार को भी जब्त कर लिया गया। FIR दर्ज कर ली गई है। वहीं झज्जर में 5, पंचकूला में 3 और सोनीपत व रोहतक में नकल के 2 मामले सामने आए। हिसार में पकड़ा फर्जी परीक्षार्थी
हिसार में देवी भवन मंदिर स्थित स्कूल में बने परीक्षा केंद्र में एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा। इस पर बोर्ड फ्लाइंग ने शहर थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने भी खैरी निवासी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अब तक 381 नकलची पकड़े गए
बोर्ड सचिव के मुताबिक अब तक हुई 10वीं-12वीं की परीक्षाओं में कुल 381 नकलची पकड़े हैं। 38 पर्यवेक्षकों और एक क्लर्क को ड्यूटी में कोताही बरतने पर हटाया गया। अभी तक 9 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा रद्द की गई। हरियाणा में आज 12 बोर्ड का पॉलिटिकल साइंस को पेपर होगा। इस पेपर में कुल 89907 परीक्षार्थी बैठेंगे। ये पेपर दोपहर साढ़े 12 बजे शुरू होगा, जो साढ़े 3 बजे तक चलेगा। मंगलवार को 10वीं बोर्ड के साइंस के पेपर में नकल के 37 मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ड्यूटी में कोताही बरतने पर 9 पर्यवेक्षक और 1 क्लर्क को हटाया गया। सोनीपत के पुगथला स्कूल में नकल करवाने का मामला सामने आया। तीन युवक स्कूल से 200 मीटर दूर गाड़ी में बैठकर पर्चियां बनाते दिखे। इनके पास मोबाइल में प्रश्न भेजे गए थे, जिन्हें देखकर ये आंसर की पर्चियां बना रहे थे। इन पर्चियों को एग्जाम सेंटर तक पहुंचाने के लिए 6 बाइक राइडर लगाए गए थे। ये स्कूल के चारों तरफ राउंड लगाकर मौका मिलते ही पर्चियां फेंक रहे थे। स्कूल प्रशासन ने कंटीले तार लगाए थे, लेकिन युवकों ने इन्हें प्लास से काट दिया था। फ्लाइंग टीम ने 4 युवक दबोचे
इसका खुलासा होते ही परीक्षा खत्म होने से करीब पांच मिनट पहले फ्लाइंग टीम ने छापा मारकर 4 युवकों को दबोच लिया। टीम को उनके पास से मोबाइल फोन, नकल सामग्री, पेपर कोड और एग्जाम में आए क्वेश्चन मिले। सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने भेज गया। कार को भी जब्त कर लिया गया। FIR दर्ज कर ली गई है। वहीं झज्जर में 5, पंचकूला में 3 और सोनीपत व रोहतक में नकल के 2 मामले सामने आए। हिसार में पकड़ा फर्जी परीक्षार्थी
हिसार में देवी भवन मंदिर स्थित स्कूल में बने परीक्षा केंद्र में एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा। इस पर बोर्ड फ्लाइंग ने शहर थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने भी खैरी निवासी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अब तक 381 नकलची पकड़े गए
बोर्ड सचिव के मुताबिक अब तक हुई 10वीं-12वीं की परीक्षाओं में कुल 381 नकलची पकड़े हैं। 38 पर्यवेक्षकों और एक क्लर्क को ड्यूटी में कोताही बरतने पर हटाया गया। अभी तक 9 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा रद्द की गई। हरियाणा | दैनिक भास्कर
