हरियाणा में किसानों को 100% MSP की गारंटी:CM सैनी बोले- नोटिफिकेशन जारी कर दिया; EVM को लेकर कांग्रेस पर किया पलटवार

हरियाणा में किसानों को 100% MSP की गारंटी:CM सैनी बोले- नोटिफिकेशन जारी कर दिया; EVM को लेकर कांग्रेस पर किया पलटवार

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने करनाल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस और उसके नेताओं पर तीखा हमला बोला। मुख्यमंत्री ने करण दलाल के ईवीएम वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी गलत नीतियों के कारण जनता ने उनका सफाया कर दिया है। सीएम ने कहा कि जहां कांग्रेस जीती है, वहां ईवीएम को सही बता रहे हैं, लेकिन जहां हारे हैं, वहां उसे खराब बता रहे हैं। करण दलाल की हालत खराब हो गई है, उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि वे कैसे हार गए। वे तो पहले से ही मानकर बैठे थे कि उनकी सरकार बन रही है, लेकिन जनता ने उन्हें उनकी जगह दिखा दी। एमएसपी पर कांग्रेस सरकारों को दी चुनौती एमएसपी पर 100 प्रतिशत गारंटी के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने किसानों की फसलों की एमएसपी पर खरीद सुनिश्चित करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उन्होंने कहा हमने हरियाणा के किसानों को 100 प्रतिशत एमएसपी की गारंटी दी है। अब पंजाब, दिल्ली, हिमाचल, कर्नाटक और तेलंगाना की कांग्रेस सरकारें भी अपने किसानों को ऐसी गारंटी दें। किसानों के हितों पर राजनीति बंद होनी चाहिए। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने करनाल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस और उसके नेताओं पर तीखा हमला बोला। मुख्यमंत्री ने करण दलाल के ईवीएम वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी गलत नीतियों के कारण जनता ने उनका सफाया कर दिया है। सीएम ने कहा कि जहां कांग्रेस जीती है, वहां ईवीएम को सही बता रहे हैं, लेकिन जहां हारे हैं, वहां उसे खराब बता रहे हैं। करण दलाल की हालत खराब हो गई है, उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि वे कैसे हार गए। वे तो पहले से ही मानकर बैठे थे कि उनकी सरकार बन रही है, लेकिन जनता ने उन्हें उनकी जगह दिखा दी। एमएसपी पर कांग्रेस सरकारों को दी चुनौती एमएसपी पर 100 प्रतिशत गारंटी के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने किसानों की फसलों की एमएसपी पर खरीद सुनिश्चित करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उन्होंने कहा हमने हरियाणा के किसानों को 100 प्रतिशत एमएसपी की गारंटी दी है। अब पंजाब, दिल्ली, हिमाचल, कर्नाटक और तेलंगाना की कांग्रेस सरकारें भी अपने किसानों को ऐसी गारंटी दें। किसानों के हितों पर राजनीति बंद होनी चाहिए।   हरियाणा | दैनिक भास्कर