हरियाणा में किसानों ने टोल फ्री कराया:बोले- किसान यूनियन के झंडे-कार्ड वाली गाड़ियां फ्री निकालो; टोलकर्मी पंचायत में आकर माफी मांगें

हरियाणा में किसानों ने टोल फ्री कराया:बोले- किसान यूनियन के झंडे-कार्ड वाली गाड़ियां फ्री निकालो; टोलकर्मी पंचायत में आकर माफी मांगें

हरियाणा के जींद में किसानों ने उनकी गाड़ियों से टैक्स वसूली करने पर दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे (NH-352) पर बने टोल प्लाजा बंद करा दिया। यह टोल नेशनल हाईवे पर गांव खटकड़ के पास है। किसान यहां दरी बिछाकर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि जब तक टोल वाले हमारी गाड़ियों को फ्री नहीं निकालते, तब तक टोल अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेगा। भारतीय किसान यूनियन की प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका खरकरा ने कहा कि टोल वाले लगातार आम जनता एवं किसान नेताओं के साथ गुंडागर्दी कर रहे हैं। प्रदर्शन करने वाले किसानों का कहना है कि उनकी यूनियन की झंडे और आईकार्ड वाली गाड़ियों को टोल से फ्री निकाला जाए। टोल वाले कार्ड को फर्जी बताकर किसानों को परेशान करते हैं। हम टकराव नहीं चाहते लेकिन कार्ड-झंडे वाली गाड़ियों को टोल टैक्स के लिए नहीं रोका जाना चाहिए। इस खटकड़ टोल पर कार के एक तरफ के लिए 120 रुपए और कॉमर्शियल गाड़ी के लिए 595 रुपए वसूले जाते हैं। किसानों के टोल फ्री करने के बाद टोल मैनेजर के साथ उनकी मीटिंग हुई। हालांकि इसका कोई हल नहीं निकला। किसान नेता रवि आजाद ने कहा कि किसानों का धरना जारी रहेगा। गडकरी के ऐलान के मुताबिक 41 अवैध टोल हटाएं
भाकियू प्रवक्ता प्रिंयका खरकरा ने कहा कि परिवहन मंत्री ने कहा था कि हरियाणा में 41 अवैध टोल हैं, उन्हें हटाया जाना चाहिए। सरकार के संज्ञान में भी यह बात है लेकिन फिर भी जनता की जेब काटी जा रही है। हरियाणा की भाजपा सरकार नितिन गडकरी के 60 किलोमीटर के दायरे में एक ही टोल वाले बयान के आधार पर कार्रवाई करे। 20 किमी दायरे में टोल वसूली बंद करें
किसान नेताओं ने कहा कि टोल टैक्स वाले 20 किलोमीटर के दायरे में टोल टैक्स की वसूली बंद करें। उन्होंने कहा कि टोल के आसपास वाले गांवों से भी टोल टैक्स वसूला जा रहा है। इसके अलावा किसानों से बदसलूकी करने वाले टोल कर्मी धरने पर आकर उनकी पंचायत के सामने माफी मांगें। रवि आजाद बोले- टोल फ्री और माफी न मांगने तक धरना चलेगा
रवि आजाद ने बताया है कि जब तक 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांव का टोल फ्री नहीं होगा और टोल कर्मी आकर माफी नहीं मांगेंगे और समस्या का समाधान नहीं करेंगे तब तक यह धरना यही पर चलता रहेगा हरियाणा के जींद में किसानों ने उनकी गाड़ियों से टैक्स वसूली करने पर दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे (NH-352) पर बने टोल प्लाजा बंद करा दिया। यह टोल नेशनल हाईवे पर गांव खटकड़ के पास है। किसान यहां दरी बिछाकर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि जब तक टोल वाले हमारी गाड़ियों को फ्री नहीं निकालते, तब तक टोल अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेगा। भारतीय किसान यूनियन की प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका खरकरा ने कहा कि टोल वाले लगातार आम जनता एवं किसान नेताओं के साथ गुंडागर्दी कर रहे हैं। प्रदर्शन करने वाले किसानों का कहना है कि उनकी यूनियन की झंडे और आईकार्ड वाली गाड़ियों को टोल से फ्री निकाला जाए। टोल वाले कार्ड को फर्जी बताकर किसानों को परेशान करते हैं। हम टकराव नहीं चाहते लेकिन कार्ड-झंडे वाली गाड़ियों को टोल टैक्स के लिए नहीं रोका जाना चाहिए। इस खटकड़ टोल पर कार के एक तरफ के लिए 120 रुपए और कॉमर्शियल गाड़ी के लिए 595 रुपए वसूले जाते हैं। किसानों के टोल फ्री करने के बाद टोल मैनेजर के साथ उनकी मीटिंग हुई। हालांकि इसका कोई हल नहीं निकला। किसान नेता रवि आजाद ने कहा कि किसानों का धरना जारी रहेगा। गडकरी के ऐलान के मुताबिक 41 अवैध टोल हटाएं
भाकियू प्रवक्ता प्रिंयका खरकरा ने कहा कि परिवहन मंत्री ने कहा था कि हरियाणा में 41 अवैध टोल हैं, उन्हें हटाया जाना चाहिए। सरकार के संज्ञान में भी यह बात है लेकिन फिर भी जनता की जेब काटी जा रही है। हरियाणा की भाजपा सरकार नितिन गडकरी के 60 किलोमीटर के दायरे में एक ही टोल वाले बयान के आधार पर कार्रवाई करे। 20 किमी दायरे में टोल वसूली बंद करें
किसान नेताओं ने कहा कि टोल टैक्स वाले 20 किलोमीटर के दायरे में टोल टैक्स की वसूली बंद करें। उन्होंने कहा कि टोल के आसपास वाले गांवों से भी टोल टैक्स वसूला जा रहा है। इसके अलावा किसानों से बदसलूकी करने वाले टोल कर्मी धरने पर आकर उनकी पंचायत के सामने माफी मांगें। रवि आजाद बोले- टोल फ्री और माफी न मांगने तक धरना चलेगा
रवि आजाद ने बताया है कि जब तक 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांव का टोल फ्री नहीं होगा और टोल कर्मी आकर माफी नहीं मांगेंगे और समस्या का समाधान नहीं करेंगे तब तक यह धरना यही पर चलता रहेगा   हरियाणा | दैनिक भास्कर