हरियाणा में क्लासरूम में घुसा बंदर:छात्राओं पर हमला करने लगा; टीचरों ने बचने के लिए कमरे में बंद किया

हरियाणा में क्लासरूम में घुसा बंदर:छात्राओं पर हमला करने लगा; टीचरों ने बचने के लिए कमरे में बंद किया

हरियाणा में फतेहाबाद जिले के टोहाना में बुधवार (6 नवंबर) को सरकारी स्कूल में एक बंदर ने जमकर उत्पात मचाया। बंदर एक क्लासरूम में घुस गया और छात्राओं पर हमला करने की कोशिश की। क्लासरूम में छात्राओं ने शोर मचा दिया। इसके बाद छात्राएं और टीचर तुरंत बाहर आ गए और बंदर को क्लासरूम में ही बंद कर दिया। इसके बाद वन्य जीव रक्षक नवजोत ढिल्लों की टीम को सूचना दी गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बंदर को पिंजरे में पकड़ा। इसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया। डर का माहौल बना रहा
टोहाना की नेहरू मार्केट में स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल में आज दोपहर एक उत्पाती बंदर घुस आया। पहले वह प्रिंसिपल के कमरे में गया और वहां से वह टीचरों व छात्राओं का पीछा करते-करते एक क्लासरूम में घुस गया। इस तरह काफी देर तक वह एक के बाद एक क्लास में जाता रहा। स्कूल में छात्राओं में डर का माहौल बन गया। डरकर बिल्डिंगों में घुस रहे बंदर
बाद में वन्य जीव रक्षक टीम के नवजोत ढिल्लों अपनी टीम के साथ पिंजरा लेकर पहुंचे और कमरे को खोल कर बंदर की तलाश शुरू की। बंदर टीम से बचने के लिए बैंच के नीचे दौड़ता रहा। आखिरकार उसे काबू कर लिया गया और पिंजरे में डाला गया। नवजोत ढिल्लों ने बताया कि बंदर बहुत हट्टा कट्टा और बड़ा था, जो किसी को भी नुकसान पहुंचा सकता था। बंदर को चोट लगी हुई थी। टीम उसका इलाज करेगी। शहर में नगर पालिका ने बंदर पकड़ने का टेंडर दिया हुआ है। पकड़े जाने के डर से वह बिल्डिंगों में घुस रहे हैं। हरियाणा में फतेहाबाद जिले के टोहाना में बुधवार (6 नवंबर) को सरकारी स्कूल में एक बंदर ने जमकर उत्पात मचाया। बंदर एक क्लासरूम में घुस गया और छात्राओं पर हमला करने की कोशिश की। क्लासरूम में छात्राओं ने शोर मचा दिया। इसके बाद छात्राएं और टीचर तुरंत बाहर आ गए और बंदर को क्लासरूम में ही बंद कर दिया। इसके बाद वन्य जीव रक्षक नवजोत ढिल्लों की टीम को सूचना दी गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बंदर को पिंजरे में पकड़ा। इसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया। डर का माहौल बना रहा
टोहाना की नेहरू मार्केट में स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल में आज दोपहर एक उत्पाती बंदर घुस आया। पहले वह प्रिंसिपल के कमरे में गया और वहां से वह टीचरों व छात्राओं का पीछा करते-करते एक क्लासरूम में घुस गया। इस तरह काफी देर तक वह एक के बाद एक क्लास में जाता रहा। स्कूल में छात्राओं में डर का माहौल बन गया। डरकर बिल्डिंगों में घुस रहे बंदर
बाद में वन्य जीव रक्षक टीम के नवजोत ढिल्लों अपनी टीम के साथ पिंजरा लेकर पहुंचे और कमरे को खोल कर बंदर की तलाश शुरू की। बंदर टीम से बचने के लिए बैंच के नीचे दौड़ता रहा। आखिरकार उसे काबू कर लिया गया और पिंजरे में डाला गया। नवजोत ढिल्लों ने बताया कि बंदर बहुत हट्टा कट्टा और बड़ा था, जो किसी को भी नुकसान पहुंचा सकता था। बंदर को चोट लगी हुई थी। टीम उसका इलाज करेगी। शहर में नगर पालिका ने बंदर पकड़ने का टेंडर दिया हुआ है। पकड़े जाने के डर से वह बिल्डिंगों में घुस रहे हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर