हरियाणा में चंडीगढ़ जा रही रोडवेज बस के ब्रेक फेल:बेकाबू होकर खदान में उतरी, गैरेज से टकराई; बस में बैठी थी 45 सवारियां

हरियाणा में चंडीगढ़ जा रही रोडवेज बस के ब्रेक फेल:बेकाबू होकर खदान में उतरी, गैरेज से टकराई; बस में बैठी थी 45 सवारियां

हरियाणा के कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में जीटी रोड पर गांव रतनगढ़ के पास हरियाणा रोडवेज की बस का अचानक ब्रेक फेल हो गया। ब्रेक फेल होने के कारण बस खदान में उतर गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। बस में 40 से ज्यादा सवारी थी। हादसे में कुछ सवारियों को मामूली चोटें आईं हैं। घटना सुबह 7 बजे के आसपास की बताई जा रही है। पिपली से चंडीगढ़ जा रही थी बस
कुरूक्षेत्र डिपो की बस पिपली से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई थी। इसमें 40 से 45 सवारियां बैठी थीं। बस शाहाबाद के गांव रतनगढ़ के पास पहुंची तो ड्राइवर ने बस को शाहबाद की तरफ मोड़ा था। उसने बस आगे बढ़ाई तो बस के ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया। इसके बाद बस सड़क से नीचे खदान में उतर गई। बस एक कार गैरेज से टकरा गई। इससे गैरेज में खड़ी कार व दुकान का शेड टूट गया। ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसा
ब्रेक फेल होने पर ड्राइवर से सूझबूझ से काम लेते हुए बस को सड़क से नीचे खदानों में उतार दिया। अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि कुछ सवारियों को चोटें आईं हैं, मगर कोई गंभीर नहीं है। सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची थी। वहीं रोडवेज विभाग मामले की जांच में जुटा है। बस कंडक्टर विक्की ने बताया कि सवारियों को दूसरी बस की व्यवस्था करके चंडीगढ़ भेजा गया। एक सप्ताह में दूसरा हादसा
बता दें गत सप्ताह जीटी रोड पर समानी के निकट रोडवेज की बस ट्रक से टकराकर पुल के नीचे लटक गई थी। इस हादसे में बस ड्राइवर मुकेश की मौत हो गई थी, जबकि परिचालक समेत 18 सवारियों को चोटें आईं थी। हरियाणा के कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में जीटी रोड पर गांव रतनगढ़ के पास हरियाणा रोडवेज की बस का अचानक ब्रेक फेल हो गया। ब्रेक फेल होने के कारण बस खदान में उतर गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। बस में 40 से ज्यादा सवारी थी। हादसे में कुछ सवारियों को मामूली चोटें आईं हैं। घटना सुबह 7 बजे के आसपास की बताई जा रही है। पिपली से चंडीगढ़ जा रही थी बस
कुरूक्षेत्र डिपो की बस पिपली से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई थी। इसमें 40 से 45 सवारियां बैठी थीं। बस शाहाबाद के गांव रतनगढ़ के पास पहुंची तो ड्राइवर ने बस को शाहबाद की तरफ मोड़ा था। उसने बस आगे बढ़ाई तो बस के ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया। इसके बाद बस सड़क से नीचे खदान में उतर गई। बस एक कार गैरेज से टकरा गई। इससे गैरेज में खड़ी कार व दुकान का शेड टूट गया। ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसा
ब्रेक फेल होने पर ड्राइवर से सूझबूझ से काम लेते हुए बस को सड़क से नीचे खदानों में उतार दिया। अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि कुछ सवारियों को चोटें आईं हैं, मगर कोई गंभीर नहीं है। सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची थी। वहीं रोडवेज विभाग मामले की जांच में जुटा है। बस कंडक्टर विक्की ने बताया कि सवारियों को दूसरी बस की व्यवस्था करके चंडीगढ़ भेजा गया। एक सप्ताह में दूसरा हादसा
बता दें गत सप्ताह जीटी रोड पर समानी के निकट रोडवेज की बस ट्रक से टकराकर पुल के नीचे लटक गई थी। इस हादसे में बस ड्राइवर मुकेश की मौत हो गई थी, जबकि परिचालक समेत 18 सवारियों को चोटें आईं थी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर