फाजिल्का में युवक को लड़ाई देखना पड़ा भारी:दूसरे पक्ष का समझकर की पिटाई, 3 जगहों से तोड़ा हाथ, फोड़ा सिर

फाजिल्का में युवक को लड़ाई देखना पड़ा भारी:दूसरे पक्ष का समझकर की पिटाई, 3 जगहों से तोड़ा हाथ, फोड़ा सिर

फाजिल्का में एक युवक को सड़क पर हो रही दो पक्षों की लड़ाई देखनी उस वक्त महंगी पड़ गई। जब दोनों पक्षों में ईंट पत्थर चले, और एक पक्ष ने युवक को दूसरे पक्ष का व्यक्ति मान उसे पकड़ लिया और उसके साथ जमकर मारपीट कीl घल्लू गांव निवासी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि लोहे को रोड मार तीन जगह से उसका हाथ तोड़ दिया है, और तेजदार हथियार से हमला करके उसका सिर फोड़ दिया हैl जिसको लेकर पीड़ित युवक ने पुलिस से मामले की शिकायत करके इंसाफ की मांग की है। मेले में लड़ाई देख रहा था युवक मामले की जानकारी देते हुए घल्लू गांव के रहने वाले घायल युवक ने गुरप्रीत सिंह ने बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है। शतीरवाला गांव में अपनी बहन को लेने जा रहा थाl वह पहले आजमवाला गांव में मेले में चला गयाl जहां रास्ते में दो पक्षों के लड़ाई हो रही थीl भीड़ देख वह वहां रुक गया कि तभी दोनों पक्षों में ईंट पत्थर चलने लगेl उसे ईंट लगी तो वह भागने लगाl दूसरे पक्ष का मानकर की पिटाई ईंट लगने के बाद भाग रहे युवक को एक पक्ष ने दूसरे पक्ष का व्यक्ति मानकर उसे पकड़ लिया, और उसके साथ जमकर मारपीट कीl लोहे की राड से हमला करके उसके हाथ को 3 जगह से तोड़ दिया। पीड़ित ने बताया कि तेजदार हथियार से उसके सिर पर हमला करके सिर फोड़ दिया। पीड़ित का कहना है कि उसके सिर में करीब 11 टांके आए हैं l फिलहाल पीड़ित का फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। वहीं इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। फाजिल्का में एक युवक को सड़क पर हो रही दो पक्षों की लड़ाई देखनी उस वक्त महंगी पड़ गई। जब दोनों पक्षों में ईंट पत्थर चले, और एक पक्ष ने युवक को दूसरे पक्ष का व्यक्ति मान उसे पकड़ लिया और उसके साथ जमकर मारपीट कीl घल्लू गांव निवासी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि लोहे को रोड मार तीन जगह से उसका हाथ तोड़ दिया है, और तेजदार हथियार से हमला करके उसका सिर फोड़ दिया हैl जिसको लेकर पीड़ित युवक ने पुलिस से मामले की शिकायत करके इंसाफ की मांग की है। मेले में लड़ाई देख रहा था युवक मामले की जानकारी देते हुए घल्लू गांव के रहने वाले घायल युवक ने गुरप्रीत सिंह ने बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है। शतीरवाला गांव में अपनी बहन को लेने जा रहा थाl वह पहले आजमवाला गांव में मेले में चला गयाl जहां रास्ते में दो पक्षों के लड़ाई हो रही थीl भीड़ देख वह वहां रुक गया कि तभी दोनों पक्षों में ईंट पत्थर चलने लगेl उसे ईंट लगी तो वह भागने लगाl दूसरे पक्ष का मानकर की पिटाई ईंट लगने के बाद भाग रहे युवक को एक पक्ष ने दूसरे पक्ष का व्यक्ति मानकर उसे पकड़ लिया, और उसके साथ जमकर मारपीट कीl लोहे की राड से हमला करके उसके हाथ को 3 जगह से तोड़ दिया। पीड़ित ने बताया कि तेजदार हथियार से उसके सिर पर हमला करके सिर फोड़ दिया। पीड़ित का कहना है कि उसके सिर में करीब 11 टांके आए हैं l फिलहाल पीड़ित का फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। वहीं इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई है।   पंजाब | दैनिक भास्कर