फाजिल्का में एक युवक को सड़क पर हो रही दो पक्षों की लड़ाई देखनी उस वक्त महंगी पड़ गई। जब दोनों पक्षों में ईंट पत्थर चले, और एक पक्ष ने युवक को दूसरे पक्ष का व्यक्ति मान उसे पकड़ लिया और उसके साथ जमकर मारपीट कीl घल्लू गांव निवासी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि लोहे को रोड मार तीन जगह से उसका हाथ तोड़ दिया है, और तेजदार हथियार से हमला करके उसका सिर फोड़ दिया हैl जिसको लेकर पीड़ित युवक ने पुलिस से मामले की शिकायत करके इंसाफ की मांग की है। मेले में लड़ाई देख रहा था युवक मामले की जानकारी देते हुए घल्लू गांव के रहने वाले घायल युवक ने गुरप्रीत सिंह ने बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है। शतीरवाला गांव में अपनी बहन को लेने जा रहा थाl वह पहले आजमवाला गांव में मेले में चला गयाl जहां रास्ते में दो पक्षों के लड़ाई हो रही थीl भीड़ देख वह वहां रुक गया कि तभी दोनों पक्षों में ईंट पत्थर चलने लगेl उसे ईंट लगी तो वह भागने लगाl दूसरे पक्ष का मानकर की पिटाई ईंट लगने के बाद भाग रहे युवक को एक पक्ष ने दूसरे पक्ष का व्यक्ति मानकर उसे पकड़ लिया, और उसके साथ जमकर मारपीट कीl लोहे की राड से हमला करके उसके हाथ को 3 जगह से तोड़ दिया। पीड़ित ने बताया कि तेजदार हथियार से उसके सिर पर हमला करके सिर फोड़ दिया। पीड़ित का कहना है कि उसके सिर में करीब 11 टांके आए हैं l फिलहाल पीड़ित का फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। वहीं इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। फाजिल्का में एक युवक को सड़क पर हो रही दो पक्षों की लड़ाई देखनी उस वक्त महंगी पड़ गई। जब दोनों पक्षों में ईंट पत्थर चले, और एक पक्ष ने युवक को दूसरे पक्ष का व्यक्ति मान उसे पकड़ लिया और उसके साथ जमकर मारपीट कीl घल्लू गांव निवासी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि लोहे को रोड मार तीन जगह से उसका हाथ तोड़ दिया है, और तेजदार हथियार से हमला करके उसका सिर फोड़ दिया हैl जिसको लेकर पीड़ित युवक ने पुलिस से मामले की शिकायत करके इंसाफ की मांग की है। मेले में लड़ाई देख रहा था युवक मामले की जानकारी देते हुए घल्लू गांव के रहने वाले घायल युवक ने गुरप्रीत सिंह ने बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है। शतीरवाला गांव में अपनी बहन को लेने जा रहा थाl वह पहले आजमवाला गांव में मेले में चला गयाl जहां रास्ते में दो पक्षों के लड़ाई हो रही थीl भीड़ देख वह वहां रुक गया कि तभी दोनों पक्षों में ईंट पत्थर चलने लगेl उसे ईंट लगी तो वह भागने लगाl दूसरे पक्ष का मानकर की पिटाई ईंट लगने के बाद भाग रहे युवक को एक पक्ष ने दूसरे पक्ष का व्यक्ति मानकर उसे पकड़ लिया, और उसके साथ जमकर मारपीट कीl लोहे की राड से हमला करके उसके हाथ को 3 जगह से तोड़ दिया। पीड़ित ने बताया कि तेजदार हथियार से उसके सिर पर हमला करके सिर फोड़ दिया। पीड़ित का कहना है कि उसके सिर में करीब 11 टांके आए हैं l फिलहाल पीड़ित का फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। वहीं इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
डायबिटीज कैंप में 250 मरीजों ने करवाई जांच
डायबिटीज कैंप में 250 मरीजों ने करवाई जांच भास्कर न्यूज | जालंधर अपाहिज आश्रम स्थित लाला राम किशोर कपूर विकलांग सहायता ट्रस्ट अस्पताल में तरसेम कपूर संस्थापक अध्यक्ष की देख रेख में प्रो. संत सिंह की स्मृति में बने आंखों के विभाग में 6 दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच शिविर संपन्न हुआ। करीब 250 मरीजों ने निशुल्क नेत्र जांच करवाया। यह जानकारी डॉ. गगनदीप सिंह आई सर्जन (रेटिना स्पेशलिस्ट) ने दी है। उन्होंने बताया कि मरीजों का नेत्र जांच के साथ शुगर के कारण आंखों में होने वाली समस्याओं को भी अच्छे से जांचा गया। वहीं मरीजों का उपचार कर उनके आंखों की रोशनी को बचाया गया। सुनीता कपूर सह अध्यक्ष ने कहा कि 20 मरीजों की ओसीटी स्कैन, 10 की रेटिना लेसर सर्जरी,10 को रेटिना इंजेक्शन की सुविधा और 10 मरीजों की आंखों की निशुल्क एंजियोग्राफी की गई। जिससे शुगर की बीमारी के कारण आंखों में होने वाले छेद का सही से पता लगाकर उनकी लेज़र सर्जरी करके उन्हें अंधेपन से बचाया गया। संजय सभरवाल जरनल सेक्रेटरी और ललित भल्ला फाइनेंस सेक्रेटरी ने बताया इस दौरान मरीजों को डायबिटीज (शुगर) की बीमारी के प्रति मरीजों कोे जागरूक िकया ।
लुधियाना में रेलवे स्टेशन के बाहर हंगामा:शराब के नशे में वेंडर पर हमला,जेबकतरे ने पेट में घोंपा चाकू,पीजीआई रेफर
लुधियाना में रेलवे स्टेशन के बाहर हंगामा:शराब के नशे में वेंडर पर हमला,जेबकतरे ने पेट में घोंपा चाकू,पीजीआई रेफर लुधियाना में बीती रात रेलवे स्टेशन के बाहर जमकर हंगामा हुआ। ट्रेनों में सामान बेचने वाले एक वेंडर के पेट में जेबकतरा ने चाकू घोंप दिया। खून से लथपथ व्यक्ति को चिल्लाता देख तुरंत आस-पास के लोगों ने हमलावर को दबोच लिया। लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को सिविल अस्पताल लाया गया। वहीं आरोपी जेबकतरे को भी लोग अस्पताल लेकर आए। घायल का नाम हैदर अली है। हैदर अली की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया। 2 से 3 इंच चाकू पेट में घुसा जानकारी देते हुए हैदर अली ने बताया कि वह स्टेशन पर चाय बेचने का काम करता है। वह स्टेशन के बाहर अपने साथियों के साथ चाय पी रहा था। उसी समय शराब के नशे में एक जेब कतरा आया। उसने छीना झपटी की कोशिश की। वह जेब कतरा ट्रेनों में अवैध रूप से वेडिंग का काम भी करता है। हैदर मुताबिक जेबकतरे का जब उसने विरोध किया तो उसने उसके पेट में चाकू मार दिया। करीब 2 से 3 इंच चाकू पेट में घुस गया। अकेला देख बदमाश ने हैदर को घेरा सिविल अस्पताल पहुंचे गौरव ने कहा कि पावर कैबिन के बाहर इलायची नाम के व्यक्ति की कैंटीन है। हैदर अली हमारे साथ चाय पी रहा था। तभी कुछ दूरी पर जेब कतरा सतविंदर खड़ा था। हैदर जब अकेला घर जाने लगा तो उसने हैदर के चाकू मार दिया। हैदर के चिल्लाने की आवाज सुनकर सभी इक्ट्ठे हो गए। बदमाश को मौके पर काबू कर लिया। जेब कतरे से चाकू भी बरामद कर लिया। फिलहाल इसे थाना कोतवाली की पुलिस के सुपुर्द करने जा रहे है।
जगराओं में हरी पगड़ी-दुपट्टा पहनकर धरना:बायोगैस फैक्ट्री निर्माण का विरोध, 11 जून से डीसी दफ्तर पर रोष प्रदर्शन, हर घर से एक व्यक्ति
जगराओं में हरी पगड़ी-दुपट्टा पहनकर धरना:बायोगैस फैक्ट्री निर्माण का विरोध, 11 जून से डीसी दफ्तर पर रोष प्रदर्शन, हर घर से एक व्यक्ति जगराओं में बायोगैस फैक्ट्री बंद करवाने को लेकर पिछले 40 दिनों से चल रहे धरने में शनिवार को पूरा गांव हरे रंग में रंगा हुआ दिखा। चारों तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आ रही थी, यह हरियाली धरने में शामिल हुए लोगो के सिर पर थी। किसी ने हरे रंग की पगड़ी तो किसी ने हरे रंग का दुपट्टा ले रखा था। जानकारी के अनुसार अखाड़ा गांव में बायोगैस फैक्ट्री के निर्माण के खिलाफ दिन-रात चल रहे धरने में गांव के सैकड़ों पुरुष, महिलाएं, युवा और बच्चे पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए। इस दौरान हरी पगड़ी और हरी चुन्नियों की हरियाली से पंडाल सजा हुआ था। भारतीय किसान यूनियन डकौंदा की ग्रामीण इकाइयों के कार्यकर्ता ब्लॉक अध्यक्ष तरसेम सिंह बसुवाल के नेतृत्व में शामिल हुए। खेती बचाने के लिए होना होगा एकजुट : मंजीत सिंह इस दौरान विशाल सभा को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह धनेर ने कहा कि अखाड़े के लोगों ने पर्यावरण के मुद्दे को एक गंभीर एजेंडा बनाया है। और वास्तव में जीवन, पृथ्वी, वायु और पानी को बचाने के लिए गुरु शब्दों की रक्षा की है। उन्होंने अखाड़ावासियों को इस एकता के लिये बधाई देते कहा कि खेती को बचाने के लिए पूरी पंजाब को एकजुट होना पड़ेगा। नशे के खिलाफ नाटक का मंचन रिवोल्यूशनरी सेंटर पंजाब के नेता कंवलजीत खन्ना ने अखाड़े के लोगों को बधाई दी। कहा कि अखाड़ा, घुंघराली राजपूतों, भुंदडी, मुश्काबाद में जो अद्भुत एकता बनी है, उसे विस्तारित और मजबूत करने की जरूरत है। लोक कला मंच मुल्लापुर के कलाकारों ने सुरिंदर शर्मा के नेतृत्व में नशे के खिलाफ नाटक का मंचन किया। संघर्ष कमेटी के नेता गुरतेज सिंह तेज ने कहा कि 11 जून को चारों संघर्ष मोर्चों की तालमेल कमेटी के निमंत्रण पर डीसी दफ्तर के आसपास के हर घर से एक-एक व्यक्ति शामिल होगा। जगतार सिंह, जसपाल सिंह, जीता समरा, जसवीर सिंह खालसा, हरप्रीत सिंह प्रीतपाल सिंह, अमृतपाल सिंह, बलविंदर सिंह, भगवंत सिंह, सुख समरा, दर्शन सिंह, मनिंदर सिंह बलजीत कौर, नसीब कौर, स्वर्णजीत कौर, जसविंदर कौर, रछपिंदर कौर आदि मौजूद थे।