हरियाणा के पलवल में भतीजों ने चंडीगढ़ पुलिस के ASI पर हमला कर दिया। आरोपियों ने ASI फूफा और उसकी पत्नी को जबरन गाड़ी से नीचे खींचा। फिर लाठी-डंडों से जमकर पीटा। कुल्हाड़ी से हमला कर उनकी कार के शीशे भी तोड़ दिए। घायल ASI और उसकी पत्नी को पलवल के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चांदहट थाना पुलिस ने घायल एएसआई (फूफा) की शिकायत पर 4 नामजद सहित 6 लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। चांदहट थाना प्रभारी दलबीर सिंह के अनुसार, बंचारी गांव निवासी भूपेंद्र सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह चंड़ीगढ़ पुलिस में बतौर एएसआई कार्यरत है। फिलहाल उसकी ड्यूटी चंडीगढ सेक्टर-19 थाना में चल रही है। साल 2021 में उसने अपने साले धर्मपाल व सतबीर से अपनी पत्नी सत्यवती के नाम 2 एकड़ जमीन का पारिवारिक हस्तांतरण कराया था। अब दोनों की नीयत खराब हो गई है। कोर्ट तारीख को लेकर पलवल आया था ASI
उन्होंने जमीन वापस लेने तथा हस्तांतरण को रद्द कराने के लिए कोर्ट में केस किया हुआ है। बीती 7 मई को उसे इस बारे में नोटिस प्राप्त हुआ। नोटिस में 9 जुलाई को जवाब दाखिल करना था। सात जुलाई को पांच दिन छुट्टी लेकर पलवल आ गया। नौ जुलाई को जवाब दायर करने पर 11 जुलाई की तारीख लगा दी गई। उसने बताया कि 11 जुलाई को वकीलों की हड़ताल होने के कारण 2 अगस्त की तारीख लग गई। स्विफ्ट कार आगे लगा गाड़ी रोकी
इसके बाद वह शाम के करीब छह बजे अपनी पत्नी सत्यवती के साथ कार में छज्जूनगर में खेतों को देखने चला गया। वापस लौटते समय गांव छज्जूनगर के अड्डे पर एक स्विफ्ट कार ने उनका रास्ता रोक लिया। कार से चार युवक उतरे। उनमें साले सतवीर का बेटा पालेंद्र व धर्मपाल का बेटा आकाश व दो नकाबपोश युवक शामिल थे। कुल्हाड़ी से हमला किया, पत्नी को बाहर खींचकर पिटाई की
उन्होंने आते ही कुल्हाड़ी से कार से शीशे पर वार किया। उसके बाद उसकी पत्नी को कार से बाहर खींचकर डंडों से पिटाई शुरू दी। उन्होंने उसे भी कार से खींच कर सड़क पर गिरा लिया और जमकर पीटा। आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। उसके बाद सतवीर व धर्मपाल आए और उन्हें घायल अवस्था देखकर वापस लौट गए। सतवीर व धर्मपाल ने षडयंत्र के तहत उन पर हमला करवाया है। हरियाणा के पलवल में भतीजों ने चंडीगढ़ पुलिस के ASI पर हमला कर दिया। आरोपियों ने ASI फूफा और उसकी पत्नी को जबरन गाड़ी से नीचे खींचा। फिर लाठी-डंडों से जमकर पीटा। कुल्हाड़ी से हमला कर उनकी कार के शीशे भी तोड़ दिए। घायल ASI और उसकी पत्नी को पलवल के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चांदहट थाना पुलिस ने घायल एएसआई (फूफा) की शिकायत पर 4 नामजद सहित 6 लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। चांदहट थाना प्रभारी दलबीर सिंह के अनुसार, बंचारी गांव निवासी भूपेंद्र सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह चंड़ीगढ़ पुलिस में बतौर एएसआई कार्यरत है। फिलहाल उसकी ड्यूटी चंडीगढ सेक्टर-19 थाना में चल रही है। साल 2021 में उसने अपने साले धर्मपाल व सतबीर से अपनी पत्नी सत्यवती के नाम 2 एकड़ जमीन का पारिवारिक हस्तांतरण कराया था। अब दोनों की नीयत खराब हो गई है। कोर्ट तारीख को लेकर पलवल आया था ASI
उन्होंने जमीन वापस लेने तथा हस्तांतरण को रद्द कराने के लिए कोर्ट में केस किया हुआ है। बीती 7 मई को उसे इस बारे में नोटिस प्राप्त हुआ। नोटिस में 9 जुलाई को जवाब दाखिल करना था। सात जुलाई को पांच दिन छुट्टी लेकर पलवल आ गया। नौ जुलाई को जवाब दायर करने पर 11 जुलाई की तारीख लगा दी गई। उसने बताया कि 11 जुलाई को वकीलों की हड़ताल होने के कारण 2 अगस्त की तारीख लग गई। स्विफ्ट कार आगे लगा गाड़ी रोकी
इसके बाद वह शाम के करीब छह बजे अपनी पत्नी सत्यवती के साथ कार में छज्जूनगर में खेतों को देखने चला गया। वापस लौटते समय गांव छज्जूनगर के अड्डे पर एक स्विफ्ट कार ने उनका रास्ता रोक लिया। कार से चार युवक उतरे। उनमें साले सतवीर का बेटा पालेंद्र व धर्मपाल का बेटा आकाश व दो नकाबपोश युवक शामिल थे। कुल्हाड़ी से हमला किया, पत्नी को बाहर खींचकर पिटाई की
उन्होंने आते ही कुल्हाड़ी से कार से शीशे पर वार किया। उसके बाद उसकी पत्नी को कार से बाहर खींचकर डंडों से पिटाई शुरू दी। उन्होंने उसे भी कार से खींच कर सड़क पर गिरा लिया और जमकर पीटा। आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। उसके बाद सतवीर व धर्मपाल आए और उन्हें घायल अवस्था देखकर वापस लौट गए। सतवीर व धर्मपाल ने षडयंत्र के तहत उन पर हमला करवाया है। हरियाणा | दैनिक भास्कर