हरियाणा में तांत्रिक ने महिला से कपड़े उतारने को कहा:बोला- तुम्हारी बेटी में बड़े भूत-प्रेत हैं; रात को पूजा करवाऊंगा, नंगे होकर साथ बैठना

हरियाणा में तांत्रिक ने महिला से कपड़े उतारने को कहा:बोला- तुम्हारी बेटी में बड़े भूत-प्रेत हैं; रात को पूजा करवाऊंगा, नंगे होकर साथ बैठना

हरियाणा के भिवानी में एक आंगनबाड़ी महिला वर्कर को तांत्रिक ने निर्वस्त्र होकर उसके साथ पूजा करने के लिए कहा। महिला ने इससे जुड़ी घटना सोमवार को राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल के सामने बताई। घटना को लेकर आयोग ने डीएसपी आर्यन चौधरी को मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। भिवानी के DRDA सभागार में सोमवार को हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल ने महिला अपराध मामलों की सुनवाई की। इस दौरान भिवानी निवासी एक आंगनबाड़ी महिला वर्कर ने एक व्यक्ति को तांत्रिक बताते हुए संगीन आरोप लगाए। पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है। सिलसिलेवार तरीके से पढ़िए पूरा मामला..
रात को सपने में डर जाती है बेटी
महिला ने बताया कि उसकी बेटी काफी समय से बीमार है। उसने बताया कि उसी के साथ काम करने वाली एक अन्य महिला वर्कर ने उसको बीटीएम कालोनी में रहने वाले एक तांत्रिक से मिलवाया था। वह काफी समय से उस तांत्रिक पास आती जाती रही। उसने तांत्रिक बाबा को कहा कि उसकी बेटी रात को सपने में डर जाती है। तांत्रिक ने उसे कहा तुम्हारी बेटी के अंदर जिन्न बड़ा भूत प्रेत है। इसलिए मैं रात को पूजा करवाऊंगा। उसमें तुम्हें निर्वस्त्र होकर मेरे साथ बैठना होगा। तांत्रिक-महिला भक्तों को लताड़ा
महिला आयोग उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर मौजूद आरोपी तांत्रिक बाबा व उसके साथ आए उसके अन्य महिला भक्तों को लताड़ लगाई। साथ ही सुनवाई के दौरान मौजूद भिवानी डीएसपी आर्यन चौधरी को पूरे मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए है। 5 मामलों में हुई सुनवाई
इसके अलावा इस दौरान 5 मामलों की सुनवाई कर उन पर संज्ञान लिया गया। महिला आयोग उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल ने कहा कि महिलाएं तांत्रिक व पाखंडों से दूर रहें। उन्होंने कहा कि ऐसे बाबा महिलाओं की असम्मत से खिलवाड़ करते हैं। महिलाओं को खुद भी सचेत रहने की आवश्यकता है। ……………………………….. हरियाणा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… हरियाणा की महिला ने राजस्थान पुलिस दौड़ाई, 20 रुपए की कोल्ड ड्रिंक खरीदी, 500 रुपए के छुट्‌टे के लिए रेस्टोरेंट कर्मचारी से भिड़ी​​​​​​​ ​​​​​​​राजस्थान के सालासर धाम की यात्रा करने गई हरियाणा की एक महिला ने चूरू में NH-52 पर स्थित एक रेस्टोरेंट में जमकर हंगामा किया। वह 20 रुपए का सामान खरीदने के बाद छुट्‌टे रुपए न मिलने से भड़की थी। मामला इतना बढ़ गया था कि राजस्थान पुलिस को भी दौड़ना पड़ गया।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ें हरियाणा के भिवानी में एक आंगनबाड़ी महिला वर्कर को तांत्रिक ने निर्वस्त्र होकर उसके साथ पूजा करने के लिए कहा। महिला ने इससे जुड़ी घटना सोमवार को राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल के सामने बताई। घटना को लेकर आयोग ने डीएसपी आर्यन चौधरी को मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। भिवानी के DRDA सभागार में सोमवार को हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल ने महिला अपराध मामलों की सुनवाई की। इस दौरान भिवानी निवासी एक आंगनबाड़ी महिला वर्कर ने एक व्यक्ति को तांत्रिक बताते हुए संगीन आरोप लगाए। पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है। सिलसिलेवार तरीके से पढ़िए पूरा मामला..
रात को सपने में डर जाती है बेटी
महिला ने बताया कि उसकी बेटी काफी समय से बीमार है। उसने बताया कि उसी के साथ काम करने वाली एक अन्य महिला वर्कर ने उसको बीटीएम कालोनी में रहने वाले एक तांत्रिक से मिलवाया था। वह काफी समय से उस तांत्रिक पास आती जाती रही। उसने तांत्रिक बाबा को कहा कि उसकी बेटी रात को सपने में डर जाती है। तांत्रिक ने उसे कहा तुम्हारी बेटी के अंदर जिन्न बड़ा भूत प्रेत है। इसलिए मैं रात को पूजा करवाऊंगा। उसमें तुम्हें निर्वस्त्र होकर मेरे साथ बैठना होगा। तांत्रिक-महिला भक्तों को लताड़ा
महिला आयोग उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर मौजूद आरोपी तांत्रिक बाबा व उसके साथ आए उसके अन्य महिला भक्तों को लताड़ लगाई। साथ ही सुनवाई के दौरान मौजूद भिवानी डीएसपी आर्यन चौधरी को पूरे मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए है। 5 मामलों में हुई सुनवाई
इसके अलावा इस दौरान 5 मामलों की सुनवाई कर उन पर संज्ञान लिया गया। महिला आयोग उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल ने कहा कि महिलाएं तांत्रिक व पाखंडों से दूर रहें। उन्होंने कहा कि ऐसे बाबा महिलाओं की असम्मत से खिलवाड़ करते हैं। महिलाओं को खुद भी सचेत रहने की आवश्यकता है। ……………………………….. हरियाणा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… हरियाणा की महिला ने राजस्थान पुलिस दौड़ाई, 20 रुपए की कोल्ड ड्रिंक खरीदी, 500 रुपए के छुट्‌टे के लिए रेस्टोरेंट कर्मचारी से भिड़ी​​​​​​​ ​​​​​​​राजस्थान के सालासर धाम की यात्रा करने गई हरियाणा की एक महिला ने चूरू में NH-52 पर स्थित एक रेस्टोरेंट में जमकर हंगामा किया। वह 20 रुपए का सामान खरीदने के बाद छुट्‌टे रुपए न मिलने से भड़की थी। मामला इतना बढ़ गया था कि राजस्थान पुलिस को भी दौड़ना पड़ गया।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ें   हरियाणा | दैनिक भास्कर