हरियाणा में ​​​​​​​नवीन-जयप्रकाश को ​​​​​​​एक-दूसरे के गढ़ से वोटिंग:कलायत से नवीन और हिसार शहर से जयप्रकाश को उम्मीद से ज्यादा वोट मिले

हरियाणा में ​​​​​​​नवीन-जयप्रकाश को ​​​​​​​एक-दूसरे के गढ़ से वोटिंग:कलायत से नवीन और हिसार शहर से जयप्रकाश को उम्मीद से ज्यादा वोट मिले

राजनीति में न कोई दुश्मन होता है और न ही कोई दोस्त। कोई नहीं कह सकता कि किसकी कहां जरूरत पड़ जाए। राजनीति का यही सिद्धांत हरियाणा लोकसभा चुनाव में देखने को मिला। अगर कुरुक्षेत्र और हिसार लोकसभा चुनाव की बात करें तो दोनों लोकसभा में एक बात कॉमन रही कि दोनों क्षेत्रों के जीतने वाले उम्मीदवार एक दूसरे की जगह से चुनाव लड़ रहे थे। हिसार के नवीन जिंदल कुरुक्षेत्र लोकसभा और कुरुक्षेत्र लोकसभा के कलायत विधानसभा के जयप्रकाश हिसार से लोकसभा उम्मीदवार रहे और दोनों ने ही नजदीकी मुकाबले में जीत हासिल की। सबसे खास बात यह है कि दोनों के हलकों में एक दूसरे को उम्मीद से अधिक वोट मिले जिससे उनकी जीत की राह आसान हो गई। कुरुक्षेत्र से भाजपा के नवीन जिंदल को 542175 वोट मिले और वह 29021 वोट से जीते।वहीं कांग्रेस के जयप्रकाश को हिसार से 570424 वोट मिले और वह करीब 63381 वोटों से जीते। कलायत में नवीन को उम्मीद से ज्यादा वोट मिले हिसार से लोकसभा चुनाव जीते जयप्रकाश कैथल जिले की कलायत विधानसभा के रहने वाले हैं और यहां के पूर्व विधायक रह चुके हैं। कलायत में जयप्रकाश का अच्छा प्रभाव है। हालांकि भाजपा की कमलेश ढांडा यहां से विधायक है मगर वह अपने बूथ से नवीन जिंदल को नहीं जितवा पाई। नवीन जिंदल को ऐसे में कलायत से उम्मीद से ज्यादा वोट मिले। हालांकि वह कलायत में 14 हजार से अधिक वोटों से हार गए मगर यह मार्जिन उनके लिए सुखद रहा। कलायत से नवीन जिंदल को 49622 और गठबंधन के नेता सुशील गुप्ता को 64059 वोट मिले। हिसार में दोगुने वोट ले गए जयप्रकाश भाजपा के रणजीत चौटाला की हार में सबसे बड़ा योगदान हिसार विधानसभा का रहा। यहां से रणजीत को उम्मीद की कि वह 70 हजार वोट से लीड करेंगे मगर ऐसा हुआ नहीं। नवीन जिंदल के गढ़ माने वाले हिसार से जयप्रकाश को बंपर वोट मिले। यह वोट 2019 के मुकाबले दोगुने थे जब भव्य बिश्नोई कांग्रेस के उम्मीदवार थे। हिसार विधानसभा में जयप्रकाश को 33966 वोट मिले वहीं भाजपा के रणजीत चौटाला को 70571 वोट मिले। जयप्रकाश हिसार से 36605 वोट से हार गए मगर यहां लीड का मार्जिन उनके लिए अच्छा रहा। हिसार में पंजाबी और बनिया बेल्ट में जेपी को वोट पड़े हिसार में जिंदल परिवार को अच्छा होल्ड माना जाता है। हालांकि दो बार से जिंदल परिवार यहां की राजनीति से बाहर है मगर उनका रसूख फिर भी हिसार में है। जयप्रकाश को जहां हिसार में बूथों पर बैठने के लिए एजेंट भी नहीं मिल रहे थे ऐसे में उनका हिसार से 33966 वोट ले जाने से भाजपा भी हैरान है। जयप्रकाश को उन बूथों से बराबरी के वोट मिले हैं जहां से भाजपा को एक तरफा वोट की उम्मीद थी। यह बूथ पंजाबी और बनिया बेल्ट में हैं। नवीन सुरजेवाला के गढ़ में जीते, जयप्रकाश आदमपुर से जीते यहां भी दो जगह कॉमन चीज है। कुरुक्षेत्र की कैथल विधानसभा जहां कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला का प्रभाव है वहां से नवीन जिंदल अच्छे वोटों से जीते हैं। कैथल में नवीन जिंदल गठबंधन प्रत्याशी से 16 हजार से अधिक वोटों से जीते। इसी तरह आदमपुर में जयप्रकाश को 59540 वोट मिले जबकि रणजीत चौटाला 53156 मत मिले। जयप्रकाश यहां से 6384 वोट से जीते। राजनीति में न कोई दुश्मन होता है और न ही कोई दोस्त। कोई नहीं कह सकता कि किसकी कहां जरूरत पड़ जाए। राजनीति का यही सिद्धांत हरियाणा लोकसभा चुनाव में देखने को मिला। अगर कुरुक्षेत्र और हिसार लोकसभा चुनाव की बात करें तो दोनों लोकसभा में एक बात कॉमन रही कि दोनों क्षेत्रों के जीतने वाले उम्मीदवार एक दूसरे की जगह से चुनाव लड़ रहे थे। हिसार के नवीन जिंदल कुरुक्षेत्र लोकसभा और कुरुक्षेत्र लोकसभा के कलायत विधानसभा के जयप्रकाश हिसार से लोकसभा उम्मीदवार रहे और दोनों ने ही नजदीकी मुकाबले में जीत हासिल की। सबसे खास बात यह है कि दोनों के हलकों में एक दूसरे को उम्मीद से अधिक वोट मिले जिससे उनकी जीत की राह आसान हो गई। कुरुक्षेत्र से भाजपा के नवीन जिंदल को 542175 वोट मिले और वह 29021 वोट से जीते।वहीं कांग्रेस के जयप्रकाश को हिसार से 570424 वोट मिले और वह करीब 63381 वोटों से जीते। कलायत में नवीन को उम्मीद से ज्यादा वोट मिले हिसार से लोकसभा चुनाव जीते जयप्रकाश कैथल जिले की कलायत विधानसभा के रहने वाले हैं और यहां के पूर्व विधायक रह चुके हैं। कलायत में जयप्रकाश का अच्छा प्रभाव है। हालांकि भाजपा की कमलेश ढांडा यहां से विधायक है मगर वह अपने बूथ से नवीन जिंदल को नहीं जितवा पाई। नवीन जिंदल को ऐसे में कलायत से उम्मीद से ज्यादा वोट मिले। हालांकि वह कलायत में 14 हजार से अधिक वोटों से हार गए मगर यह मार्जिन उनके लिए सुखद रहा। कलायत से नवीन जिंदल को 49622 और गठबंधन के नेता सुशील गुप्ता को 64059 वोट मिले। हिसार में दोगुने वोट ले गए जयप्रकाश भाजपा के रणजीत चौटाला की हार में सबसे बड़ा योगदान हिसार विधानसभा का रहा। यहां से रणजीत को उम्मीद की कि वह 70 हजार वोट से लीड करेंगे मगर ऐसा हुआ नहीं। नवीन जिंदल के गढ़ माने वाले हिसार से जयप्रकाश को बंपर वोट मिले। यह वोट 2019 के मुकाबले दोगुने थे जब भव्य बिश्नोई कांग्रेस के उम्मीदवार थे। हिसार विधानसभा में जयप्रकाश को 33966 वोट मिले वहीं भाजपा के रणजीत चौटाला को 70571 वोट मिले। जयप्रकाश हिसार से 36605 वोट से हार गए मगर यहां लीड का मार्जिन उनके लिए अच्छा रहा। हिसार में पंजाबी और बनिया बेल्ट में जेपी को वोट पड़े हिसार में जिंदल परिवार को अच्छा होल्ड माना जाता है। हालांकि दो बार से जिंदल परिवार यहां की राजनीति से बाहर है मगर उनका रसूख फिर भी हिसार में है। जयप्रकाश को जहां हिसार में बूथों पर बैठने के लिए एजेंट भी नहीं मिल रहे थे ऐसे में उनका हिसार से 33966 वोट ले जाने से भाजपा भी हैरान है। जयप्रकाश को उन बूथों से बराबरी के वोट मिले हैं जहां से भाजपा को एक तरफा वोट की उम्मीद थी। यह बूथ पंजाबी और बनिया बेल्ट में हैं। नवीन सुरजेवाला के गढ़ में जीते, जयप्रकाश आदमपुर से जीते यहां भी दो जगह कॉमन चीज है। कुरुक्षेत्र की कैथल विधानसभा जहां कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला का प्रभाव है वहां से नवीन जिंदल अच्छे वोटों से जीते हैं। कैथल में नवीन जिंदल गठबंधन प्रत्याशी से 16 हजार से अधिक वोटों से जीते। इसी तरह आदमपुर में जयप्रकाश को 59540 वोट मिले जबकि रणजीत चौटाला 53156 मत मिले। जयप्रकाश यहां से 6384 वोट से जीते।   हरियाणा | दैनिक भास्कर