हरियाणा के हिसार जिले के गांव बीड़ बबरान में एक पिता ने बेटे और बहू को गोली मार दी। घटना दोपहर सवा 1 बजे की है। बताया जा रहा है कि शराब पीने से रोकने पर गुस्से में आकर पिता ने अपने ही बेटे और उसकी पत्नी पर गोली चला दी। बेटे का नाम कंवलप्रीत है और उसकी पत्नी का नाम गुरप्रीत कौर है। दोनों घायलों को हिसार के सपरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों के परिजन अस्पताल में पहुंचना शुरू हो गए हैं। वहीं परिजनों का कहना है बंदूक ऊपर से नीचे गिर गई। जिसके कारण गोली चली। हालांकि परिवार के सदस्य अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है और वह कुछ बता नहीं रहे हैं। घायलों का इलाज सपरा अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है। पुलिस अभी थोड़ी देर में घायलों के बयान लेने अस्पताल में आएगी। । इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं हरियाणा के हिसार जिले के गांव बीड़ बबरान में एक पिता ने बेटे और बहू को गोली मार दी। घटना दोपहर सवा 1 बजे की है। बताया जा रहा है कि शराब पीने से रोकने पर गुस्से में आकर पिता ने अपने ही बेटे और उसकी पत्नी पर गोली चला दी। बेटे का नाम कंवलप्रीत है और उसकी पत्नी का नाम गुरप्रीत कौर है। दोनों घायलों को हिसार के सपरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों के परिजन अस्पताल में पहुंचना शुरू हो गए हैं। वहीं परिजनों का कहना है बंदूक ऊपर से नीचे गिर गई। जिसके कारण गोली चली। हालांकि परिवार के सदस्य अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है और वह कुछ बता नहीं रहे हैं। घायलों का इलाज सपरा अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है। पुलिस अभी थोड़ी देर में घायलों के बयान लेने अस्पताल में आएगी। । इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिसार में युवक को फिल्मी स्टाइल में पीटा:हाथ-पांव में फ्रैक्चर; कार के आगे-पीछे गाड़ी लगाकर घेरा, दुकान से घर जा रहा था
हिसार में युवक को फिल्मी स्टाइल में पीटा:हाथ-पांव में फ्रैक्चर; कार के आगे-पीछे गाड़ी लगाकर घेरा, दुकान से घर जा रहा था हिसार में धिंकताना-बहबलपुर रोड़ पर फिल्मी स्टाइल में किरमारा निवासी युवक की गाड़ी के आगे-पीछे गाड़ी लगाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस दौरान करीब 5-6 युवकों ने किरमारा निवासी सुनील के हाथ व पांव पर जमकर लाठी डंडे व रॉड मारे। इसके बाद वहां से चले गए। राहगीरों ने डायल 112 को सूचना दी। घायल सुनील को हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने घायल सुनील के बयान दर्ज कर लिए है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। दुकान से घर जा रहा था सुनील किरमारा निवासी 26 वर्षीय सुनील धांसू गांव में 3 सालों से वैल्डिंग की दुकान चलाता है। वह प्रतिदिन धांसू से अपनी कार में किरमारा जाता है। बीते दिन किसी कारण देर हो गई और रात 11 बजे वह कार से घर जा रहा था, जब सुनील धिंकताना – बहबलपुर रोड़ पर पहुंचा तो उसकी कार को आगे पीछे से कार लगाकर घेर लिया। घायल के परिजनों ने बताया कि इस दौरान करीब 6 युवकों ने सुनील को कार से बाहर निकाला और लाठी डंडो से जमकर पीटा। सुनील के हाथ-पांव पर जमकर डंडे मारे। इसके बाद हमलावर मौके से भाग गए। युवक के हाथ व पांव में आया फ्रैक्चर परिजनों ने बताया कि हमलावरों ने सुनील के हाथ व पांव पर चोट मारी है। पांव में तीन जगहों से फ्रैक्चर आया है।वही हाथ में भी फैक्चर है।हिसार में निजी अस्पताल में सुनील का पांव का अपरेशन हुआ है। रेकी कर हमला करने का शक परिजनों ने बताया कि जिस तरह से सुनील को घेरकर पीटा गया है। साफ लगता है कि सुनील की रेकी की गई है। सुनील की कार को आगे पीछे से घेरा गया है। सुनील की जेब से 13 हजार रूपए भी गायब मिले है फिलहाल पुलिस ने घायल के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट में 40 नाम:पूर्व CM भजनलाल और सुरजेवाला के बेटों को टिकट; राव इंद्रजीत के भाई का टिकट काटा
हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट में 40 नाम:पूर्व CM भजनलाल और सुरजेवाला के बेटों को टिकट; राव इंद्रजीत के भाई का टिकट काटा हरियाणा में कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 40 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। इनमें 29 सीटों पर नए चेहरों को टिकट दी गई है। कांग्रेस अब तक 90 में से 81 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। पहली लिस्ट में कांग्रेस ने 32 और दूसरी लिस्ट में 9 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। अभी 9 उम्मीदवार पेंडिंग हैं। नामांकन की कल आखिरी तारीख है। इस चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। वहीं 8 अक्टूबर को रिजल्ट आएंगे। लिस्ट की खास बातें…. उम्मीदवारों की लिस्ट… हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं… कांग्रेस कैंडिडेट्स से जुड़ीं ये खबरें भीं पढ़ें… हरियाणा में कांग्रेस की 2 लिस्ट जारी, 32 नाम:विनेश फोगाट जुलाना से लड़ेंगी; हुड्डा समेत सभी 28 विधायकों को दोबारा टिकट कांग्रेस के 32 उम्मीदवारों का एनालिसिस:हरियाणा में BJP जैसी बगावत-भगदड़ से बचने की कोशिश; सांसदों को दोटूक मैसेज- हाईकमान सबसे ऊपर कांग्रेस की पहली लिस्ट के 32 उम्मीदवारों की डिटेल प्रोफाइल:1 हारे-1 दलबदलू को टिकट, 80 साल के कादियान सबसे बुजुर्ग, विनेश सबसे यंग हरियाणा चुनाव, कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 9 उम्मीदवार घोषित:पार्टी ने अब तक 28 विधायकों समेत 41 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया कांग्रेस की दूसरी लिस्ट के 9 प्रत्याशियों की डिटेल प्रोफाइल:तोशाम में भाई-बहन का मुकाबला; 3 हारे चेहरों पर दांव, परमवीर सबसे उम्रदराज हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट का एनालिसिस:युवा-अनुभवी चेहरों का गुडमिक्स; हाईकमान ने सर छोटूराम और बंसीलाल की विरासत नहीं छोड़ी
हरियाणा के पहलवान बजरंग पूनिया डोपिंग एजेंसी पर भड़के:कहा- नहीं चाहते कि मैं कुश्ती जारी रखूं; एक्सपायर किट का जवाब क्यों नहीं देते
हरियाणा के पहलवान बजरंग पूनिया डोपिंग एजेंसी पर भड़के:कहा- नहीं चाहते कि मैं कुश्ती जारी रखूं; एक्सपायर किट का जवाब क्यों नहीं देते नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) ने पिछले दिनों पहलवान बजरंग पूनिया को दूसरी बार सस्पेंड कर दिया था। एजेंसी का बजरंग पूनिया पर आरोप है कि उन्होंने नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी के नियमों का उल्लंघन किया। दरअसल, बजरंग पूनिया ने मार्च में सोनीपत में हुए नेशनल ट्रायल के दौरान डोप टेस्ट के लिए अपना सैंपल नहीं दिया था, जिसके बाद NADA ने यह एक्शन लिया है। नोटिस के खिलाफ जवाब देने के लिए बजरंग पूनिया के पास 11 जुलाई तक का समय है। इससे पहले, 5 मई को भी NADA ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था। जब पिछली बार NADA ने बजरंग को निलंबित किया था, तो उनका निलंबन तीन हफ्ते बाद एंटी डोपिंग डिसिप्लिनरी पैनल ने रद्द कर दिया था, क्योंकि उन्हें नोटिस जारी नहीं किया गया था। अब NADA ने निलंबन के साथ-साथ बजरंग पूनिया को नोटिस भी जारी किया है। 10 मार्च को ओलिंपिक गेम्स में हिस्सा लेने के लिए हुए एशियन क्वालिफायर्स के नेशनल ट्रायल्स के दौरान NADA ने बजरंग से सैंपल देने के लिए कहा था। लेकिन, बजरंग ने सैंपल देने से इनकार कर दिया। बहरहाल, अब बजरंग पूनिया की प्रतिक्रिया आई है। भारतीय पहलवान ने एक्स (X) पर अपनी बात रखी है यह NADA द्वारा एक ही मामले में पहले निलंबन को निरस्त करने के बाद लगातार 2 महीनों में दूसरे निलंबन से संबंधित है। NADA ने उन्हें दिए गए सभी तथ्यों को स्पष्ट रूप से नजर अंदाज कर दिया और मुझे फिर से निलंबित कर दिया। यह दर्शाता है कि NADA मुझे कैसे निशाना बना रहा है, वे नहीं चाहते कि मैं किसी भी कीमत पर कुश्ती जारी रखूं। उनके पास कोई जवाब नहीं है और वे अपनी गलतियों की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते। वे सिर्फ अपने छुटकारे के लिए एथलीट को परेशान करना चाहते हैं। NADA नहीं चाहता कि कोई उनके गलत तरीकों पर सवाल उठाए और अगर कोई ऐसा करता है तो उसे निशाना बनाया जाता है ताकि वह अपना खेल जारी न रख सके। अगर नाडा अपने अहंकार के लिए पहलवानों के धैर्य और अपने अधिकारों के लिए खड़े होने के दृढ़ संकल्प को चुनौती देना चाहता है, तो उसे ऐसा करने दो। पहलवान यहीं है और अंत तक लड़ेगा। मेरे वकील समय पर अपना जवाब दाखिल करेंगे। बजरंग ने इन सवालों के मांगे जवाब
– NADA एक्सपायर हो चुकी किट के बारे में जवाब क्यों नहीं देता ?
– NADA इस बात का जवाब क्यों नहीं देता कि कैसे एक अंपजीकृत चैपरोन जिसका नाम मिशन ऑर्डर में नहीं था, सैंपल कलेक्शन के लिए मुझसे संपर्क किया और दबाव डाला ?
– NADA इस बात का जवाब क्यों नहीं देता कि दो मैचों के बीच सैंपल कलेक्शन के लिए मुझ पर दबाव दिया गया, जबकि उन्हें पता था कि मेरे पास अगली कुश्ती की तैयारी करने के लिए केवल 20 मिनट थे।