हरियाणा में पुलिस व बदमाशों से मुठभेड़:काका राणा गैंग के दो युवकों को लगी टांग पर गोली, तीन जगह की थी फायरिंग

हरियाणा में पुलिस व बदमाशों से मुठभेड़:काका राणा गैंग के दो युवकों को लगी टांग पर गोली, तीन जगह की थी फायरिंग

हरियाणा में करनाल के कैमला- गढ़ी मुल्तान रोड पर कुरुक्षेत्र सीआईए पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई हैं। मुठभेड़ में तीनों बदमाशों को पकड़ लिया गया हैं। तीनों काका राणा गैंग से जुड़े हुए हैं। काका राणा गैंग ने ही घरौंडा के JMD मोबाइल शो रूम, पीपली में अनाज मंडी व कुरुक्षेत्र के इमिग्रेशन सेंटर पर फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दिया था। सुबह 3 बजे की घटना शनिवार अगल सुबह करीब 3 बजे सीआईए कुरूक्षेत्र को कैमला-गढ़ी मुल्तान रोड पर तीन बदमाशों के होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई और मौके पर पहुंच गई। जहां पर पुलिस को एक बाइक पर तीन युवक नजर आये तीनों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया और भागते हुए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। बदमाशों से दो पिस्टल भी बरामद की गई। दो की टांग पर लगी गोली ​​​​​​​टीम के इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि इस मुठभेड़ में दो बदमाशों की टांग में गोली लगी हैं, जबकि एक घायल हुआ हैं। बदमाशों में दोनों का नाम संदीप हैं। जिनमे से एक हिसार का हैं और दूसरा फ़रीदाबाद का रहने वाला हैं। तीसरे बदमाश का नाम ऋतिक हैं, यह भिवानी का रहने वाला हैं। फिरौती मांगने का करते है काम ​​​​​​​मोहन लाल ने बताया कि अबतक पूछताछ में सामने आया है कि तीनों बदमाश काका राणा गैंग से जुड़े हुए हैं और तीनों का काम फिरौती मांगने का था। काका राणा विदेश में बैठकर अपना गैंग चला रहा हैं और विदेश से बैठकर ही देश में व्यापारियों को फिरौती के लिए कॉल करता हैं और उन्हें जान से मारने की धमकी देता हैं। मोहन लाल ने बताया कि दो बदमाशों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है जबकि तीसरे बदमाश से पूछताछ की जा रही है। हरियाणा में करनाल के कैमला- गढ़ी मुल्तान रोड पर कुरुक्षेत्र सीआईए पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई हैं। मुठभेड़ में तीनों बदमाशों को पकड़ लिया गया हैं। तीनों काका राणा गैंग से जुड़े हुए हैं। काका राणा गैंग ने ही घरौंडा के JMD मोबाइल शो रूम, पीपली में अनाज मंडी व कुरुक्षेत्र के इमिग्रेशन सेंटर पर फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दिया था। सुबह 3 बजे की घटना शनिवार अगल सुबह करीब 3 बजे सीआईए कुरूक्षेत्र को कैमला-गढ़ी मुल्तान रोड पर तीन बदमाशों के होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई और मौके पर पहुंच गई। जहां पर पुलिस को एक बाइक पर तीन युवक नजर आये तीनों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया और भागते हुए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। बदमाशों से दो पिस्टल भी बरामद की गई। दो की टांग पर लगी गोली ​​​​​​​टीम के इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि इस मुठभेड़ में दो बदमाशों की टांग में गोली लगी हैं, जबकि एक घायल हुआ हैं। बदमाशों में दोनों का नाम संदीप हैं। जिनमे से एक हिसार का हैं और दूसरा फ़रीदाबाद का रहने वाला हैं। तीसरे बदमाश का नाम ऋतिक हैं, यह भिवानी का रहने वाला हैं। फिरौती मांगने का करते है काम ​​​​​​​मोहन लाल ने बताया कि अबतक पूछताछ में सामने आया है कि तीनों बदमाश काका राणा गैंग से जुड़े हुए हैं और तीनों का काम फिरौती मांगने का था। काका राणा विदेश में बैठकर अपना गैंग चला रहा हैं और विदेश से बैठकर ही देश में व्यापारियों को फिरौती के लिए कॉल करता हैं और उन्हें जान से मारने की धमकी देता हैं। मोहन लाल ने बताया कि दो बदमाशों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है जबकि तीसरे बदमाश से पूछताछ की जा रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर