हरियाणा के जींद में पुलिस ने फर्जी महिला SHO और उसके 4 साथियों को गिरफ्तार किया है। महिला ने SHO बनकर कारोबारी से 19 लाख रुपए की फिरौती मांगी। डराने के लिए उसे रेप केस में फंसाने की धमकी दी। पूरी प्लानिंग में कारोबारी की जानकार महिला भी शामिल रही। इन्होंने मिलकर कारोबारी को किडनैप कर लिया और मारपीट कर उससे रुपए हड़प लिए। आरोपियों की पहचान हांसी निवासी मंजीत ढिल्लों, दनौदा निवासी रीना, शामदो निवासी सुखविंद्र उर्फ कीड़ू, खरल निवासी संदीप और अनिल उर्फ नील के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से 19 लाख कैश और गाड़ी को बरामद कर लिया है। सिलसिलेवार ढंग से पूरा मामला जानिए…. जानकार के साथ बाइक पर आ रहा था
DSP अमित भाटिया के मुताबिक, बडनपुर गांव निवासी अनूप कुमार ने 16 अप्रैल को नरवाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि मेरी हरिनगर में कूलर की फैक्ट्री है। मेरी जान-पहचान दनौदा खुर्द गांव निवासी रीना के साथ है। 15 अप्रैल को मैं रीना के साथ बाइक पर बेलरखां गांव से नरवाना शहर की तरफ आ रहा था। जब मैं नरवाना रेलवे ओवरब्रिज के पास पहुंचा तो बाइक के आगे सफेद रंग की गाड़ी आकर रुकी। एक महिला ने खुद को SHO बताया
गाड़ी से उतरे लोगों ने मुझे और रीना को जबरन गाड़ी में बैठा लिया और एक व्यक्ति ने मेरी बाइक ले ली। गाड़ी में 2 व्यक्ति और एक महिला बैठी हुई थी। यहां से मुझे वे अंबरसर रोड पर नहर साइड ले गए। यहां मेरा फोन छीन लिया और कहा कि हमारे पास 2 महिलाएं हैं और तुझे रेप केस में फंसा देंगे। अगर बचना चाहता है तो 20 लाख रुपए दे दे। उनमें से एक महिला (मंजीत ढिल्लों) ने खुद को SHO बताया। नहर में डुबोकर मारने की धमकी दी
जब मैंने पैसे देने से मना किया तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। फिर उन्होंने कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो नहर में डुबोकर मार देंगे। उनमें से एक व्यक्ति ने कहा कि फिरौती मांगने के लिए हमने तेरा अपहरण किया है। उनमें से एक व्यक्ति रीना को अपने साथ बाइक पर बैठाकर ले गया। फिर मेरी आंख पर पट्टी बांध दी और एक घर में ले जाकर बंद कर दिया। जानकार आढ़ती से पैसे मांगे
16 अप्रैल को फिर मेरे पास कुछ व्यक्ति आए और गाड़ी में बैठाकर नहर पर ले गए। यहां फिर उन्होंने नहर में डुबोकर मारने की धमकी दी। मैंने बचने के लिए उन्हें कहा कि मेरा फोन दे दो मैं अपने जानकार आढ़ती रामधारी से फोन कर पैसे मांग लूंगा। मैंने आढ़ती को फोन कर कहा कि मैंने जमीन खरीदी है और मुझे अभी 20 लाख रुपए की जरूरत है। पैसे देने के बाद छोड़कर फरार हुए
आढ़ती ने ऑनलाइन मेरे खाते में पैसे डलवा दिए। बैंक चार्ज लगने की वजह से 19 लाख मैंने आरोपियों को दे दिए। इसके बाद वे मुझे अपोलो चौक पर छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद मैंने परिजनों को घटना की सूचना दी। वे उसे इलाज के लिए अस्पताल में ले गए। बाद में नरवाना शहर थाना में शिकायत दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर स्पेशल टीम का गठन किया था। 2 आरोपियों पर पहले भी केस दर्ज
CIA टीम ने आरोपियों की कार को ट्रेस करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने सारी वारदात को कबूल कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 19 लाख रुपए भी बरामद कर लिए।
पकड़े गए आरोपी सुखविंद्र पर अलेवा में जानलेवा हमला, आर्म्स एक्ट, धमकी, मारपीट के तीन केस दर्ज हैं। आरोपी संदीप के खिलाफ गढ़ी थाना में हत्या का प्रयास समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज है। वहीं गढ़ी में ही मारपीट, धमकी, एससी-एसटी और मानव तस्करी के केस दर्ज हैं। हरियाणा के जींद में पुलिस ने फर्जी महिला SHO और उसके 4 साथियों को गिरफ्तार किया है। महिला ने SHO बनकर कारोबारी से 19 लाख रुपए की फिरौती मांगी। डराने के लिए उसे रेप केस में फंसाने की धमकी दी। पूरी प्लानिंग में कारोबारी की जानकार महिला भी शामिल रही। इन्होंने मिलकर कारोबारी को किडनैप कर लिया और मारपीट कर उससे रुपए हड़प लिए। आरोपियों की पहचान हांसी निवासी मंजीत ढिल्लों, दनौदा निवासी रीना, शामदो निवासी सुखविंद्र उर्फ कीड़ू, खरल निवासी संदीप और अनिल उर्फ नील के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से 19 लाख कैश और गाड़ी को बरामद कर लिया है। सिलसिलेवार ढंग से पूरा मामला जानिए…. जानकार के साथ बाइक पर आ रहा था
DSP अमित भाटिया के मुताबिक, बडनपुर गांव निवासी अनूप कुमार ने 16 अप्रैल को नरवाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि मेरी हरिनगर में कूलर की फैक्ट्री है। मेरी जान-पहचान दनौदा खुर्द गांव निवासी रीना के साथ है। 15 अप्रैल को मैं रीना के साथ बाइक पर बेलरखां गांव से नरवाना शहर की तरफ आ रहा था। जब मैं नरवाना रेलवे ओवरब्रिज के पास पहुंचा तो बाइक के आगे सफेद रंग की गाड़ी आकर रुकी। एक महिला ने खुद को SHO बताया
गाड़ी से उतरे लोगों ने मुझे और रीना को जबरन गाड़ी में बैठा लिया और एक व्यक्ति ने मेरी बाइक ले ली। गाड़ी में 2 व्यक्ति और एक महिला बैठी हुई थी। यहां से मुझे वे अंबरसर रोड पर नहर साइड ले गए। यहां मेरा फोन छीन लिया और कहा कि हमारे पास 2 महिलाएं हैं और तुझे रेप केस में फंसा देंगे। अगर बचना चाहता है तो 20 लाख रुपए दे दे। उनमें से एक महिला (मंजीत ढिल्लों) ने खुद को SHO बताया। नहर में डुबोकर मारने की धमकी दी
जब मैंने पैसे देने से मना किया तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। फिर उन्होंने कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो नहर में डुबोकर मार देंगे। उनमें से एक व्यक्ति ने कहा कि फिरौती मांगने के लिए हमने तेरा अपहरण किया है। उनमें से एक व्यक्ति रीना को अपने साथ बाइक पर बैठाकर ले गया। फिर मेरी आंख पर पट्टी बांध दी और एक घर में ले जाकर बंद कर दिया। जानकार आढ़ती से पैसे मांगे
16 अप्रैल को फिर मेरे पास कुछ व्यक्ति आए और गाड़ी में बैठाकर नहर पर ले गए। यहां फिर उन्होंने नहर में डुबोकर मारने की धमकी दी। मैंने बचने के लिए उन्हें कहा कि मेरा फोन दे दो मैं अपने जानकार आढ़ती रामधारी से फोन कर पैसे मांग लूंगा। मैंने आढ़ती को फोन कर कहा कि मैंने जमीन खरीदी है और मुझे अभी 20 लाख रुपए की जरूरत है। पैसे देने के बाद छोड़कर फरार हुए
आढ़ती ने ऑनलाइन मेरे खाते में पैसे डलवा दिए। बैंक चार्ज लगने की वजह से 19 लाख मैंने आरोपियों को दे दिए। इसके बाद वे मुझे अपोलो चौक पर छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद मैंने परिजनों को घटना की सूचना दी। वे उसे इलाज के लिए अस्पताल में ले गए। बाद में नरवाना शहर थाना में शिकायत दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर स्पेशल टीम का गठन किया था। 2 आरोपियों पर पहले भी केस दर्ज
CIA टीम ने आरोपियों की कार को ट्रेस करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने सारी वारदात को कबूल कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 19 लाख रुपए भी बरामद कर लिए।
पकड़े गए आरोपी सुखविंद्र पर अलेवा में जानलेवा हमला, आर्म्स एक्ट, धमकी, मारपीट के तीन केस दर्ज हैं। आरोपी संदीप के खिलाफ गढ़ी थाना में हत्या का प्रयास समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज है। वहीं गढ़ी में ही मारपीट, धमकी, एससी-एसटी और मानव तस्करी के केस दर्ज हैं। हरियाणा | दैनिक भास्कर
