हरियाणा में बिचौलियों की करतूत:अंगूठी के चक्कर में 3 युवतियों की समलैंगिक से शादी कराई; 21 दूल्हे ब्याह रचा डंकी रूट से फरार

हरियाणा में बिचौलियों की करतूत:अंगूठी के चक्कर में 3 युवतियों की समलैंगिक से शादी कराई; 21 दूल्हे ब्याह रचा डंकी रूट से फरार

हरियाणा में बिचौलियों ने अंगूठी के चक्कर में 3 युवतियों की शादी समलैंगिकों से करवा दी। तीनों युवतियां अलग-अलग जगहों की रहने वाली हैं। युवतियों को इसका पता तब लगा, जब वह शादी करके ससुराल गईं। जब उन्होंने अपने पार्टनर से इसका विरोध किया तो उन्हें प्रताड़ित किया जाने लगा। युवतियों की शिकायत महिला आयोग के पास पहुंची तो इसका खुलासा हुआ। युवतियों ने महिला आयोग के सामने गुहार लगाकर छुटकारा दिलाने की मांग की है। इसके अलावा, महिला आयोग के पास 21 केस ऐसे हैं, जहां शादी करने के बाद दूल्हे विदेश भाग गए। उनकी पत्नियों ने उन्हें भारत डिपोर्ट करने की मांग की है। युवतियों का साथ छोड़ने के लिए तैयार नहीं समलैंगिक
महिला आयोग चेयरपर्सन का कहना है कि हैरानी की बात यह है कि इनमें 2 मामले ऐसे हैं, जिसमें समलैंगिक युवतियों का साथ छोड़ने के लिए भी तैयार नहीं हो रहे। पहले युवतियों ने अलग होने की पूरी कोशिश की, जब वह सफल नहीं हुई तो मामला महिला आयोग के सामने रखा गया। पलवल से जुड़ी शिकायत में युवती ने खुद के साथ हुई प्रताड़ना का भी जिक्र किया है। विदेश भागे 21 दूल्हों की आयोग को तलाश
महिला आयोग के पास पिछले एक माह में 21 ऐसे मामले पहुंचे हैं, जिनमें युवक, युवतियों से शादी करके डंकी सहित अन्य माध्यम से विदेश पहुंच गए हैं और अब वे वापस आने का नाम नहीं ले रहे। इन केसों में से कुछ केस ऐसे हैं, जिनमें युवतियां गर्भवती होने के बात बच्चों को जन्म भी दे चुकी हैं और कई-कई सालों से अपने पति के लौटने का इंतजार कर रही हैं। कई युवकों ने विदेश में सेटल होने की बात कहकर शादी की थी। हालांकि, इनमें 2 ऐसे मामले भी हैं, जिनमें विदेश भागे युवक चोरी छिपे भारत वापस आ गए हैं, अब आयोग इन युवकों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर तैयारी कर रहा है। विदेश में कर ली दूसरी शादी
21 केसों में युवतियों को शादी करके विदेश भागे युवकों की तरफ से परेशान किया जा रहा है। इनमें से 18 युवतियों और महिलाओं के पास 5 से 19 साल तक के बच्चे भी हैं। शिकायत में कहा गया है कि वे सास-ससुर की सेवा में नौकरियों की तरह जुटी रहती हैं और उनके पति विदेश में दूसरी महिला के साथ शादी करके रह रहे हैं। अमेरिका से हरियाणा के 33 लोग हुए थे डिपोर्ट
15 जनवरी को अमेरिका से भारत के 104 लोगों को डिपोर्ट किया गया था। इनमें हरियाणा के 33 लोग शामिल थे। सबसे ज्यादा कैथल जिले से हैं। वहीं 7 लोग ऐसे भी हैं, जिनकी उम्र 20 साल से कम है। इनमें 3 महिलाएं भी थीं। अमेरिकी सरकार का आरोप था कि ये लोग अवैध रूप से वहां रह रहे थे। इन्होंने डंकी रूट के माध्यम से अमेरिका में एंट्री ली थी। ******************* ये खबर भी पढ़ें :- हरियाणा के दंपती डंकी रूट से अमेरिका कैसे पहुंचे:डोंकरों ने पीटा, बच्चों को करंट लगाया, मैक्सिको बॉर्डर पर जबरन धकेला; ₹1.20 करोड़ गंवाए अमेरिका से जबरन भारत भेजे गए हरियाणा के दंपती ने डंकी रूट से जाने में 1.20 करोड़ रुपए गंवा दिए। इस चक्कर में उन्होंने अपना घर भी बेच दिया। अब वापस लौटकर किराए के मकान में रह रहे हैं। डोंकरों को जब और रुपए नहीं मिले तो पत्नी और 2 बच्चों को पीटा गया। उन्हें करंट लगाया गया। यही नहीं, जब अमेरिका में सख्ती देख उन्होंने एंट्री से मना किया तो मैक्सिको बॉर्डर पर बनी दीवार से उन्हें जबरन अमेरिका में धकेल दिया गया। पढ़ें पूरी खबर हरियाणा में बिचौलियों ने अंगूठी के चक्कर में 3 युवतियों की शादी समलैंगिकों से करवा दी। तीनों युवतियां अलग-अलग जगहों की रहने वाली हैं। युवतियों को इसका पता तब लगा, जब वह शादी करके ससुराल गईं। जब उन्होंने अपने पार्टनर से इसका विरोध किया तो उन्हें प्रताड़ित किया जाने लगा। युवतियों की शिकायत महिला आयोग के पास पहुंची तो इसका खुलासा हुआ। युवतियों ने महिला आयोग के सामने गुहार लगाकर छुटकारा दिलाने की मांग की है। इसके अलावा, महिला आयोग के पास 21 केस ऐसे हैं, जहां शादी करने के बाद दूल्हे विदेश भाग गए। उनकी पत्नियों ने उन्हें भारत डिपोर्ट करने की मांग की है। युवतियों का साथ छोड़ने के लिए तैयार नहीं समलैंगिक
महिला आयोग चेयरपर्सन का कहना है कि हैरानी की बात यह है कि इनमें 2 मामले ऐसे हैं, जिसमें समलैंगिक युवतियों का साथ छोड़ने के लिए भी तैयार नहीं हो रहे। पहले युवतियों ने अलग होने की पूरी कोशिश की, जब वह सफल नहीं हुई तो मामला महिला आयोग के सामने रखा गया। पलवल से जुड़ी शिकायत में युवती ने खुद के साथ हुई प्रताड़ना का भी जिक्र किया है। विदेश भागे 21 दूल्हों की आयोग को तलाश
महिला आयोग के पास पिछले एक माह में 21 ऐसे मामले पहुंचे हैं, जिनमें युवक, युवतियों से शादी करके डंकी सहित अन्य माध्यम से विदेश पहुंच गए हैं और अब वे वापस आने का नाम नहीं ले रहे। इन केसों में से कुछ केस ऐसे हैं, जिनमें युवतियां गर्भवती होने के बात बच्चों को जन्म भी दे चुकी हैं और कई-कई सालों से अपने पति के लौटने का इंतजार कर रही हैं। कई युवकों ने विदेश में सेटल होने की बात कहकर शादी की थी। हालांकि, इनमें 2 ऐसे मामले भी हैं, जिनमें विदेश भागे युवक चोरी छिपे भारत वापस आ गए हैं, अब आयोग इन युवकों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर तैयारी कर रहा है। विदेश में कर ली दूसरी शादी
21 केसों में युवतियों को शादी करके विदेश भागे युवकों की तरफ से परेशान किया जा रहा है। इनमें से 18 युवतियों और महिलाओं के पास 5 से 19 साल तक के बच्चे भी हैं। शिकायत में कहा गया है कि वे सास-ससुर की सेवा में नौकरियों की तरह जुटी रहती हैं और उनके पति विदेश में दूसरी महिला के साथ शादी करके रह रहे हैं। अमेरिका से हरियाणा के 33 लोग हुए थे डिपोर्ट
15 जनवरी को अमेरिका से भारत के 104 लोगों को डिपोर्ट किया गया था। इनमें हरियाणा के 33 लोग शामिल थे। सबसे ज्यादा कैथल जिले से हैं। वहीं 7 लोग ऐसे भी हैं, जिनकी उम्र 20 साल से कम है। इनमें 3 महिलाएं भी थीं। अमेरिकी सरकार का आरोप था कि ये लोग अवैध रूप से वहां रह रहे थे। इन्होंने डंकी रूट के माध्यम से अमेरिका में एंट्री ली थी। ******************* ये खबर भी पढ़ें :- हरियाणा के दंपती डंकी रूट से अमेरिका कैसे पहुंचे:डोंकरों ने पीटा, बच्चों को करंट लगाया, मैक्सिको बॉर्डर पर जबरन धकेला; ₹1.20 करोड़ गंवाए अमेरिका से जबरन भारत भेजे गए हरियाणा के दंपती ने डंकी रूट से जाने में 1.20 करोड़ रुपए गंवा दिए। इस चक्कर में उन्होंने अपना घर भी बेच दिया। अब वापस लौटकर किराए के मकान में रह रहे हैं। डोंकरों को जब और रुपए नहीं मिले तो पत्नी और 2 बच्चों को पीटा गया। उन्हें करंट लगाया गया। यही नहीं, जब अमेरिका में सख्ती देख उन्होंने एंट्री से मना किया तो मैक्सिको बॉर्डर पर बनी दीवार से उन्हें जबरन अमेरिका में धकेल दिया गया। पढ़ें पूरी खबर   हरियाणा | दैनिक भास्कर